Would Environment Day: पर्यावरण प्रदूषण किस तरह से पहुंचा रहा है आपके शरीर को गंभीर नुकसान, जाने क्या हैं सबसे बड़े कारण

Would Environment Day: पिछले कई सालों में लगातार पर्यावरण प्रदूषण बढ़ रहा है जिसके चलते आज भी कई लोगों को प्रदूषण की समस्या से लड़ना पड़ रहा है। इस तरह की समस्या न केवल बच्चों में हो सकती है बल्कि इसका प्रभाव बड़े बुजुर्गों में भी पड़ सकता है।

Shweta Bharti
Edited By: Shweta Bharti

हाइलाइट

  • पिछले कई सालों में लगातार पर्यावरण प्रदूषण बढ़ रहा है जिसके चलते आज भी कई लोगों को प्रदूषण की समस्या से लड़ना पड़ रहा है।

Would Environment Day: जिस तरह से पर्यावरण दूषित हो रहा है इससे न केवल वर्तमान में इस तरह की समस्याएं देखी जा सकती है बल्कि भविष्य में ऐसी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। शोधकर्ताओं का कहना है कि पर्यावरणीय चुनौतियां हमारे स्वास्थ्य पर काफी गंभीर असर डाल सकती हैं। आज के समय में पर्यावरण की समस्या काफी तेजी के साथ देखी जा रही है।ऐसे में लोगों को संभलकर रहना चाहिए।

आप ने देखा होगा कि अधिकतर ऐसे लोग होते है जो कि इस समस्या का लगातार सामना करते हैं। ऐसी समस्या बुजुर्ग व बच्चों को जल्दी अपना शिकार बना लेती हैं।

जिससे उन्हें अनेक प्रकार की बीमारियां हो जाती है। प्रदूषण बढ़ने के कई कारण हो सकते हैं जो कि आपके शरीर पर गंभीर असर डाल सकते हैं, आइए जानते हैं।

वायु प्रदूषण का खतरा

पेडों की लगातार कटाई और बढ़ते कार्बन उत्सर्जन के कारण पर्यावरण तेजी प्रदूषित हो रहा है।वायु प्रदूषण बढ़ने का सबसे बड़ा कारण ठोस-सूक्ष्म कणों और गैसों का हवा में मिल जाना होता है।

इस तरह के कण गैंस व अनेक प्रकार के वाहनों व कारखानों से निकलने वाला खतरनाक धुंआ जिससे वायु में फैलकर कई तरह की गंभीर बीमारियां लोगों के शरीर में आ सकती हैं।

जल प्रदूषण का खतरा

ये तो सभी जानते है कि जल हमारे लिए कितना जरूरी होता है। साथ ही ये भी जानते है कि यदि जल हमारे शरीर में नहीं पहुंच पाया तो हम जीवित नहीं रह सकते हैं।

जहरीले घरेलू औद्योगिक और कृषि कचरे को सीधे जल धाराओं में छोड़ने, जनसंख्या वृद्धि, कीटनाशकों व आदि के प्रयोग के कारण जल दूषित हो जाता है।प्रदूषित जल के चलते हैजा, दस्त, पेचिश, हेपेटाइटिस-ए व आदि प्रकार की गंभीर बीमारियां हो सकती हैं।

calender
05 June 2023, 02:49 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो