New Year पर है घूमने का प्लान, तो इन जगहों पर सस्ते में मना सकते हैं नया साल
New Year Celebration: क्रिसमस खत्म होते ही लोग न्यू ईयर प्लान करने की तैयार करने लगेंगे, एक दूसरे से यही पूछने लग जाते जाएंगे कि न्यू ईयर का क्या प्लान है?

New Year 2024
क्रिसमस खत्म होते ही लोग न्यू ईयर प्लान करने की तैयारी में लगेंगे, एक दूसरे से यही पूछने लग जाते जाएंगे कि न्यू ईयर का क्या प्लान है?

Goa
इससे मजेदार बात और क्या होगी कि आप गोवा में न्यू ईयर सेलिब्रेट कर रहे हैं. यहां घूमने का प्रति व्यक्ति कीमत 5 हजार से 7 हजार पड़ेगी. सिर्फ यहां की नाइटलाइफ़ का मजा लेने के लिए ही लोग यहां घूमने के लिए आते हैं.

Kasol
क्या आप भी बेस्ट न्यू ईयर पार्टी की तलाश में हैं? तो आप कसोल जा सकते हैं. यहां आप खीरगंगा ट्रैक के लिए जा सकते हैं, मलाणा गांव घूम सकते हैं. प्रति व्यक्ति यहां घूमने का खर्चा 3 हजार से 5 हजार के आसपास पड़ता है.

Pondicherry
समुद्र तटों पर बाइक चलाने से लेकर रूफटॉप कैफे में घूमने तक, पांडिचेरी में करने के लिए कई चीजें इसे एक ड्रीम डेस्टिनेशन बनाती हैं. पांडिचेरी भारत में नए साल का जश्न मनाने के लिए सबसे अच्छी जगहों में से एक है. यहां प्रति व्यक्ति खर्चा लगभग 3 हजार से 5 हजार के आसपास पड़ेगा.

Jaipur
जयपुर भारत में सबसे अच्छा न्यू ईयर पार्टी डेस्टिनेशन है. इस रंगीन और चहल-पहल वाले शहर के साथ आप 2023 को अलविदा कह सकते हैं. यहां के कुछ बेहतरीन उत्सव स्थलों में लोहागढ़ किला रिज़ॉर्ट, और नाहरगढ़ किला शामिल है. जयपुर ट्रिप आपको प्रति व्यक्ति 6 हजार से 8 हजार के बीच पड़ता है.

Manali
न्यू ईयर मनाने की बात आए और मनाली का जिक्र न हो, ऐसे कैसे हो सकता है! तिब्बती मठ, वन विहार, वशिष्ठ मंदिर, आदि मनाली की रौनक को बढ़ा देते हैं. यहां के पहाड़ों पर मौजूद डीजे नाइट बेहद ही शानदार लगती है. मनाली ट्रिप प्रति व्यक्ति 4 हजार से 5 हजार के बीच आपको पड़ेगा.

Udaipur
झीलों की नगरी, उदयपुर में अगर आप न्यू ईयर प्लान करते हैं, तो समझ लीजिए आपका ये नया साल का सेलिब्रेशन यादगार बन जाएगा. जगमगाती झील और सूर्यास्त का खूबसूरत नजारा, साथ ही सुहावना मौसम लोगों का दिन बना देता है. उदयपुर घूमने का खर्चा आपको 6 हजार से 10 हजार के आसपास आएगा.