शादी के सीजन में बाजारों में रौनक देखने को मिल ही जाती हैं. खूबसूरत डिजाइनर आउटफिट्स और ज्वेलरी हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींचते हैं, लेकिन उन्हें खरीदना हमेशा बजट में नहीं होता. ऐसे में किराए पर शादी के कपड़े और गहने लेना एक स्मार्ट और किफायती ऑप्शन है. दिल्ली में ऐसे कई बाजार हैं, जहां आपको बढ़िया डिजाइनर आउटफिट्स और ज्वेलरी किराए पर मिल सकती हैं. ऐसे में आइए जानते हैं इन बाजारों के बारे में.
चांदनी चौक शादी की खरीदारी के लिए सबसे काफी मशहूर बाजार है. यहां आपको ब्राइडल लहंगे, साड़ियां और ज्वेलरी रेंट पर मिलेंगी.
रेंट पर लहंगे की कीमत: ₹2,000 से ₹10,000
साड़ी की कीमत: ₹1,500 से ₹5,000
ज्वेलरी की कीमत: ₹500 से ₹3,000
अगर आप यहां जा रहे हैं तो बुकिंग पहले से कराना बेहतर रहेगा. आपको सिक्योरिटी मनी जमा करनी होगी, जो सामान लौटाने पर वापस मिल जाती है.
यह बाजार खासतौर पर पंजाबी फैशन के लिए मशहूर है. यहां आपको बॉलीवुड से प्रेरित आउटफिट्स और भारी ज्वेलरी का बेहतरीन कलेक्शन मिलेगा
रेंट पर लहंगे की कीमत: ₹3,000 से ₹15,000
साड़ी की कीमत: ₹2,000 से ₹7,000
ज्वेलरी की कीमत: ₹800 से ₹5,000
यहां ब्राइड्समेड्स और गेस्ट के लिए भी बेहतरीन विकल्प मिलते हैं.
यह बाजार ब्राइडल और पार्टी वियर के लिए जाना जाता है. यहां आपको एक ही डिजाइन के कई ऑप्शन मिलते हैं.
रेंट पर लहंगे की कीमत: ₹2,500 से ₹12,000
साड़ी की कीमत: ₹1,800 से ₹6,000
ज्वेलरी की कीमत: ₹700 से ₹4,000
यहां कम सिक्योरिटी मनी के साथ सस्ती और बेहतरीन क्वालिटी का सामान मिलता है.
यह बाजार खासतौर पर कम बजट में अच्छी क्वालिटी के कपड़े और ज्वेलरी के लिए जाना जाता है
रेंट पर लहंगे की कीमत: ₹2,000 से ₹8,000
साड़ी की कीमत: ₹1,500 से ₹5,000
ज्वेलरी की कीमत: ₹500 से ₹3,000
यहां के लोकल डिजाइनर और कारीगरों के डिजाइनर आउटफिट्स आपको किफायती दामों पर आपको मिल जाएंगे.
लाजपत नगर शादी के कपड़ों और एक्सेसरीज के लिए सबसे लोकप्रिय बाजार है. यहां हर बजट के लिए बेहतरीन विकल्प उपलब्ध हैं.
रेंट पर लहंगे की कीमत: ₹3,000 से ₹20,000
साड़ी की कीमत: ₹2,000 से ₹8,000
ज्वेलरी की कीमत: ₹1,000 से ₹6,000
यहां से आप ट्रेडिशनल और लेटेस्ट ट्रेंड वाले आउटफिट्स आसानी से रेंट पर ले सकते हैं.
First Updated : Tuesday, 14 January 2025