वो ख़ुद को मेरे अंदर ढूँढता है | अमीन अशरफ़

वो ख़ुद को मेरे अंदर ढूँढता है वो सूरत है ये सूरत-आश्‍ना है मगर ये अपने अपने दाएरे हैं कोई नग़मा कोई नग़मा-सरा है

वो ख़ुद को मेरे अंदर ढूँढता है

वो सूरत है ये सूरत-आश्‍ना है


मगर ये अपने अपने दाएरे हैं

कोई नग़मा कोई नग़मा-सरा है


वो बादल है तो क्यूँ है जू-ए-कम-आब

समंदर है तो क्यूँ पर तौलता है


नदी के दरमियाँ सीधी सड़क है

नदी के पार कच्चा रास्ता है


वो ना-मौजूद हर शय में है मौजूद

ये आलम भी अजब हैरत-फ़ज़ा है


न जाने क्या सर-ए-नज्ज़ारा होगा

उसे देखा नहीं दिल मुब्तिला है

calender
27 August 2022, 06:26 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो