ताकि फिर न रोए बुद्ध। चन्द्र प्रकाश श्रीवास्तव

प्रथम रुदन नहीं यह, इससे पहले भी कई बार रोया बुद्ध, कलिंग का बुद्ध हिरोशिमा का बुद्ध, पोखरन का बुद्ध फिलीस्तीन का बुद्ध ,अयोध्या का बुद्ध ,गोधरा-अक्षरधाम का बुद्ध, न्यूयार्क- बामियान का बुद्ध

Sagar Dwivedi
Edited By: Sagar Dwivedi

प्रथम रुदन नहीं यह

इससे पहले भी कई बार रोया बुद्ध

कलिंग का बुद्ध हिरोशिमा का बुद्ध

पोखरन का बुद्ध फिलीस्तीन का बुद्ध

अयोध्या का बुद्ध

गोधरा-अक्षरधाम का बुद्ध

न्यूयार्क- बामियान का बुद्ध

 

पहली बार जब रोया था बुद्ध

अंकित हो गए थे एक सम्राट के आँसू

स्तम्भों और शिलालेखों में

शिलालेख संकल्पों के

शिलालेख एक विजेता के प्रायश्चित के

 

ये शिलालेख नहीं, प्रेम कविताएँ हैं

जिन्हे हर किसी को पढ़ना चाहिए

ताकि

फिर न रोए कोई बुद्ध गाँधी या जीसस क्राइस्ट

calender
14 August 2022, 06:48 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag