सच है। सूर्यकांत त्रिपाठी "निराला"

तुमने जो दिया दान दान वह, हिन्दी के हित का अभिमान वह, जनता का जन-ताका ज्ञान वह, सच्चा कल्याण वह अथच है--

Sagar Dwivedi
Edited By: Sagar Dwivedi

तुमने जो दिया दान दान वह,

हिन्दी के हित का अभिमान वह,

जनता का जन-ताका ज्ञान वह,

सच्चा कल्याण वह अथच है--

यह सच है!

 

बार बार हार हार मैं गया,

खोजा जो हार क्षार में नया,

उड़ी धूल, तन सारा भर गया,

नहीं फूल, जीवन अविकच है--

यह सच है!

calender
05 August 2022, 07:56 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो