91 साल की उम्र में अमीन सयानी का हुआ निधन, दिल का दौरा पड़ने से गवाई जान
मंगलवार की रात अमीन सयानी ने एक अस्पताल में अपनी अंतिम सांस ली. इस खबर की पुष्टि उनके बेटे राजिल सयानी ने की है. जानकारी देते हुए उन्होंने बताया हार्ट अटैक से उनकी मौत हो गई है.
Ameen Sayani Death: रेडियो की दुनिया के बादशाह अमीन सयानी मंगलवार रात को निधन हो गया. 91 साल की उम्र में उन्होंने अंतिम सांस ली है. उनके मौत की वजह हार्ट अटैक बताया गया है. उनकी मौत के बाद परिवार सहित उनके फैंस भी सदमे में हैं.
दुख में परिवार
अमीन सयानी ने अस्पतान में अंतिम सांस ली है. इस खबर की पुष्टि उनके बेटे राजिल सयानी ने की है. उन्होंने जानकारी देते हुए बताया की उनके पिता की मौक हार्ट अटैक आया था. वहीं अंतिम संस्कार को लेकर उनके बेटे ने राजिल ने बताया कि वो इस पर जल्द अपडेट देंगे. इस खबर को सुनकर उनके फैंस सदमे में हैं.
रेडियो के बादशाह
अमीन सयानी का जन्म 21 दिसंबर, 1932 में हुआ था. रेडियो को पहचान दिलाने में उनका बड़ा योगदान दिया था. उनके लोकप्रिय कार्यक्रम की बात करें तो ‘गीत माला’ उनमे से एक है. इस शो को खूब सारी पॉपुलैरिटी दिलाई है. आकर्षक अंदाज और आवाज के लिए वो देशभर में जाने जाते हैं. उनके रेडिया के करियर में उन्होंने 50 हजार से भी ज्यादा शोज किए है.