Urdu Sher on EID: ईद और चांद रात के मौके पर काम आएंगे ये बेहतरीन शेर, लगाइए स्टेटस

EID Mubarak: ईद के मौके पर लोग एक दूसरे को मुबारकबाद और बधाई देने के लिए हम आपको कुछ चुनिंदा शेर दे रहे हैं. पढ़िए

calender

EID Best Wished and Status: रमजान का पवित्र महीना लगभग खत्म हो चुका है और अब लोग ईद के चांद का इंतेजार कर रहे हैं. जैसे ही चांद नजर आएगो लोग एक दूसरे को मुबारकबाद पेश करने लग जाएंगे. साथ ही सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर स्टेटस या स्टोरी भी लगाएंगे. ऐसे मौके पर कुछ लोग इंटरनेट पर सर्च करते हैं कि EId Mubarak Photos, Eid Shayari, Eid Best Wishes, EID Mubarak Sher, Urdu Poetry on Sher, Sher on Chand, Eid Moon, Poetry on Chand वगैरह वगैरह. लेकिन हम आपके लिए उर्दू शायरी के बेहतरीन खजाने से चुनिंदा शेर लेकर आए हैं. जो ईद या फिर चांद रात के मौके पर आपके काम आ सकते हैं.

उस के चेहरे की चमक के सामने सादा लगा
आसमाँ पे चाँद पूरा था मगर आधा लगा
इफ़्तिख़ार नसीम

ऐ सनम जिस ने तुझे चाँद सी सूरत दी है
उसी अल्लाह ने मुझ को भी मोहब्बत दी है
हैदर अली आतिश

सौ चाँद भी चमकेंगे तो क्या बात बनेगी
तुम आए तो इस रात की औक़ात बनेगी
जाँ निसार अख़्तर

हम ने तुझे देखा नहीं क्या ईद मनाएँ 
जिस ने तुझे देखा हो उसे ईद मुबारक 
लियाक़त अली आसिम

हमें गले से लगा लो कि ईद आई है
हमारी बात ना टालो कि ईद आई है

उधर ईद का ऐळान होगा
इधर दिल हमारा हल्कान हो
वैसे तो मर्जी है आपकी
अगर आ जाएं तो एहसान होगा

हर एक दर्द की शिद्दत छुपाई जाएगी
ईद तो ईद है आखिर मनाई जाएगी

देखा हिलाल-ए-ईद तो आया तेरा ख़याल 
वो आसमाँ का चाँद है तू मेरा चाँद है 

हम-सफ़र हो तो कोई अपना-सा 
चाँद के साथ चलोगे कब तक 
शोहरत बुख़ारी

चाँद का हुस्न भी ज़मीन से है 
चाँद पर चाँदनी नहीं होती 
इब्न-ए-सफ़ी First Updated : Tuesday, 09 April 2024

Topics :