Munawwar Rana Passes Away: रविवार देर रात मशहूर शायर मुनव्वर राणा का निधन हो गया है. मुनव्वर राणा बीते कुछ समय से बीमारियों से जूझ रहे थे. उन्होंने लखनऊ के पीजीआई में अंतिम सांस ली है. उनके निधन की खबर की पुष्टि उनके बेटे ने की है. मुनव्वर 9 जनवरी को तबीयत बिगडऩे के बाद लखनऊ के पीजीआई में आईसीयू में भर्ती किया गए थे.
जानकारी के आनुसार, शायर क्रोनिक किडनी बीमारी की समस्या से जूझ रहे थे और हफ्ते में तीन बार उन्हें डायलसिस से गुजरना पड़ता था. बीते दिनों उन्हें निमोनिया भी हुआ था.
मुनव्वर राना का जन्म 26 नवंबर 1952 को उत्तर प्रदेश के रायबरेली में हुआ था. वह उर्दू भाषा के साहित्यकार हैं. इनके द्वारा रचित एक कविता शाहदाबा के लिये उन्हें साल 2014 में साहित्य अकादमी पुरस्कार से सम्मानित किया गया.
मुनव्वर राणा के भारत-पाकिस्तान बंटवारे के समय उनके बहुत सारे नजदीकी रिश्तेदार और पारिवारिक सदस्य देश छोड़कर पाकिस्तान चले गए. लेकिन उनके पिता साम्प्रदायिक तनाव के बावजूद भी भारत में रहना पसंद किया था. ऐसे मुनव्वर राणा की प्रारंभिक शिक्षा कोलकाता में हुई. First Updated : Sunday, 14 January 2024