'सजा हम जिस्म को नहीं रूह को देते हैं' डायलॉग्स से सजी हीरामंडी

संजय लीला भंसाली की वेब सीरीज हीरामंडी: द डायमंड बाजार ओटीटी पर खूब धूम मचा रही है. सीरीज की कहानी लोगों को खूब पसंद आ रही है.

Dimple Kumari
Edited By: Dimple Kumari

संजय लीला भंसाली  की वेब सीरीज हीरामंडी: द डायमंड बाजार ओटीटी पर खूब धूम मचा रही है. सीरीज की कहानी लोगों को खूब पसंद आ रही है. इस सीरीज में एक्ट्रेस मनीषा कोइराला, सोनाक्षी सिन्हा, ऋृचा चड्ढा, अदिति राव हैदरी, शर्मिन सहगल, संजीदा शेख, शेखर सुमन और इंद्रेश मलिक जैसे कलाकारों ने अहम भूमिका निभाई है. संजय लीला भंसाली की वेब सीरीज ‘हीरामंडी: द डायमंड बाज़ार’ना सिर्फ मल्टीस्टारर है बल्कि इस सीरीज में एक से बढ़कर एक शानदार डायलॉग्स भी  हैं. 
 

डायलॉग्स से सजी सीरीज

  1. सजा हम जिस्म को नहीं रूह को देते हैं.
  2. सिर्फ घुंघरू पहनने से औरत तवायफ नहीं बनती, दिन और रात के सारे हुनर सीखने पड़ते हैं.
  3. मोहब्बत और बगावत के बीच कोई लकीर नहीं होती, इश्क और इंकलाब के बीच कोई फर्क नहीं होता.
  4. पुरानी दीवार पार नहीं की जाती गिरा दी जाती है.
  5. मुजरे वाली नहीं मुल्क वाली बनकर सोचों.
  6. शराफत हमने छोड़ दी मोहब्बत ने हमें छोड़ दिया.
  7. किसी के हुस्न पर हीरे लुटाए जाते हैं, तो किसी के हुस्न पर जान.
  8. हम कहे तो दिन हम कहे तो रात, किस पर होंगे मेहरबान और किसकी होगी मौत.
calender
09 May 2024, 05:15 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो