Lok Sabha Election 2024: कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव के लिए जारी किया घोषणापत्र, चिंदबरम होंगे इसके अध्यक्ष

Lok Sabha Election 2024: कांग्रेस ने एक अहम फैसला लिया है. जिसमें अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर एक घोषणा पत्र जारी किया है. जिसमें चिंदबरम को अध्यक्ष बनाया गया है.

Shweta Bharti
Edited By: Shweta Bharti

हाइलाइट

  • क्यों मांग रहे हैं लोंगो से डोनेशन?
  • शुरू किया चंदा अभियान.

Lok Sabha Election 2024: कांग्रेस ने अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए अहम फैसला लिया है. जहां उन्होंने शुक्रवार को घोषणा पत्र समिति का गठन किया और चिंदबरम को इसका अध्यक्ष बनाने का फैसला किया. इसमें महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा समेत कई वरिष्ठ नेताओं को शामिल किया गया है. इतना ही नहीं छत्तीसगढ़ के पूर्व उपमुख्यमंत्री टी एस सिंहदेव को इस 16 सदस्यीय समिति का संयोजक बनाया गया है. कमेटी आगामी लोकसभा चुनाव के लिए घोषणा पंत्र तय करेगी.

शुरू किया चंदा अभियान

हिंदी पट्टी के तीन राज्यों में मिल हार के बाद कांग्रेस ने 2024 के लोकसभा चुनावों के लिए तैयारियां तेज कर दी हैं. हाल ही में कांग्रेस ने 2024 के लोकसभा चुनावों से पहले पार्टी के लिए संसाधन जुटाने के लिए क्राउडफंडिग अभियान डोनेट फॉर देश शुरू किया था. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने 1.38 लाख रुपये का चंदा देकर पार्टी के ऑनलाइन क्राउडफंडिंग कार्यक्रम की शुरुआत की थी.

पार्टी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल की ओर से जारी बयान के अनुसार कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने लोकसभा चुनाव के लिए घोषणा पत्र समिति का गठन किया है इस समिति में चिंदबरम और सिंहदेव के अलावा कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्दरमैया, पार्टी महासचिव जयराम रमेश, वरिष्ठ नेता शशि थरुर, आनंद शर्मा, गैखनगम, गौरव गोगोई, प्रवीण चक्रवर्ती, इमरान प्रतापगढ़ी, के राजू, ओमकार सिंह मरकाम, रंजीत रंजन, दिग्नेश मेवानी और गुरदीप सप्पल इन सभी को शामिल किया गया है .

क्यों मांग रहे हैं लोंगो से डोनेशन?

मल्लिकार्जुन खड़गे ने कांग्रेस समर्थकों से अपील की थी. कि वे बेहतर भारत के निर्माण के प्रयासों में सहयोग दें. खड़गे ने इस मौके पर कहा था कि यह पहली बार है, जब कांग्रेस लोगो से देश के लिए चंदा मांग रही है इससे पहले कांग्रेस ने कभी चंदा नहीं मांगा है. यदि आप केवल अमीर लोगों पर निर्भर होकर काम करते हैं तो आपको उनकी नीतियों का पालन करना चाहिए.

calender
23 December 2023, 09:10 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो