बड़ौदा के महाराजा का अनूठा शौक, सोने के कपड़े पहनना, कारीगरों को मिलती थी ऐसी सजा

Maharaja of Baroda: बड़ौदा के महाराजा के बारे में बताया जाता है कि, उनके महल के संग्रहालय में ऐसा हीरा मौजूद था, जिसको फ्रांस का सबसे महंगे हीरे में उस वक्त गिना जाता था.

Rupa Kumari
Edited By: Rupa Kumari

हाइलाइट

  • बड़ौदा के महाराजा के महल में हीरे-जवाहरात का एक संग्रह हुआ करता था.
  • मोतियों के परदे, सोने के बूट, लाल-हरे जवाहरात संग्रह में हुआ करते थे.

Maharaja of Baroda: भारत में आजादी के वक्त पांच सौ से अधिक देसी रियासतें मौजूद थी. सारे राज्य के अपने राजा और महाराजा हुआ करते थे. जिनके पास दौलत की कमी नहीं होती थी. वहीं इन राजाओं के कई प्रकार के शौक होते थे, मगर आज हम बात कर रहे हैं बड़ौदा के महाराजा की. जिनके पास अधिक संपत्ति थी, इतना ही नहीं वह दिन-रात सोने हीरे की पूजा करना पसंद करते थे. जबकि महाराजा का एक अनोखा शौक था. जिसे सुनने के बाद आप भी अचंभित होने वाले हैं.

बड़ौदा के महाराजा को था सोने के कपड़े पहनने का शौक

दरअसल बड़ौदा के महाराजा केवल सोने के कपड़े पहनते थे. इस बात का पता इतिहासकार डोमिनिक लापियर व लैरी कॉलिन्स की किताब पढ़ने के बाद लगी. इनकी पुस्तक "फ्रीडम एट मिडनाइट" में साफ तरीके से लिखा गया है कि, महाराजा बड़ौदा अपने दरबार में जो पोशाक पहनकर आया करते थे, वह सोने के तार की बुनी होती थी. जिसको बहुत बारीकी से बनाया जाता था. यहां तक की उसको बनाने में कई महीनों का समय लगता था. 

आखिर सोने के कपड़े का कौन करता था निर्माण?

बड़ौदा रियासत में केवल एक ही परिवार के लोगों को राजा की पोशाक बनाने की इजाजत थी. इनकी कई पीढ़ियां ये काम करते आ रही थी, सोने के तार के कपड़े बनाना इस परिवार के अलावा कोई नहीं जानता था. डोमिनिक लापियर व लैरी कॉलिन्स किताब में लिखते हैं कि जो परिवार महाराजा बड़ौदा की पोशाक का निर्माण करता था. उस परिवार के प्रत्येक व्यक्ति के नाखून कई सेंटीमीटर लंबे हुआ करते थे. वहीं उन नाखूनों को बहुत बेरहमी से काटा जाता था.

महाराजा के पास थे बहुत सारे हीरे-जवाहरात

आपको बता दें कि, बड़ौदा के महाराजा के महल में हीरे-जवाहरात का एक संग्रह हुआ करता था. जिसके अंदर दुनिया का सातवां सबसे बड़ा हीरा सितार-ए-दक्खन मौजूद था. इस हीरे के बारे में बताया जाता है कि, फ्रांस के सम्राट नेपोलियन तृतीय ने अपनी प्रेयसी यूजीन को इसी हीरे की जेवरात उपहार में दी थी. इसके बावजूद मोतियों के परदे, सोने के बूट, लाल-हरे जवाहरात संग्रह में हुआ करते थे.

calender
18 February 2024, 01:39 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो