वो तो ख़ुश-बू है हवाओं में बिखर जाएगा...पढ़ें इश्क पर लिखे परवीन शाकिर के शेर...

Best Sher On Love: मोहब्बत का नाम आते ही शेर और शायरी का जिक्र ना ऐसा कहना गलत होगा, क्योंकि शेर-शायरी ही किसी को मोहब्बत में बांधे रहने का एक जरिया है. हर प्रेमी या प्रेमिका अपने इश्क का इजहार करने के लिए या अपने प्यार को और बढ़ाने के लिए इन शेर-शायरी का सहारा लेते हैं. तो आइए ऐसे में पेश है परवीन शाकिर के लिखे बेहतरीन शेर.

JBT Desk
Edited By: JBT Desk

Best Sher On  Love: आज कल ऐसा ही कोई होगा जिसे किसी से मोहब्बत ना हो.  मोहब्बत का नाम आते ही शेर और शायरी  का जिक्र ना ऐसा कहना गलत होगा, क्योंकि शेर-शायरी ही किसी को मोहब्बत में बांधे रहने का एक जरिया है. हर प्रेमी या प्रेमिका अपने इश्क का इजहार करने के लिए या अपने प्यार को और बढ़ाने के लिए इन शेर-शायरी का सहारा लेते हैं. तो आइए ऐसे में पेश है परवीन शाकिर के लिखे बेहतरीन शेर...

मिलते हुए दिलों के बीच और था फैसला कोई

उसने मगर बिछड़ते वक़्त और सवाल कर दिया

मुमकिना फ़ैसलों में एक हिज्र का फ़ैसला भी था
हम ने तो एक बात की उस ने कमाल कर दिया

दुश्मनों के साथ मेरे दोस्त भी आज़ाद हैं
देखना ये है खेंचता है मुझपे पहला तीर कौन 

तेरी ख़ुशबू का पता करती है
मुझपे एहसान हवा करती है

दिल को उस राह पे चलना ही नहीं
जो मुझे तुझसे जुदा करती है

शाम पड़ते ही किसी शख़्स की  याद
कूचा-ए-जां में सदा करती है

वो कहीं भी गया लौटा तो मेरे पास आया
बस यही बात है अच्छी मेरे हरजाई की

यूँ बिछड़ना भी बहुत आसाँ न था उस से मगर
जाते जाते उस का वो मुड़ कर दोबारा देखना

आइने की आँख ही कुछ कम न थी मेरे लिए
जाने अब क्या क्या दिखाएगा तुम्हारा देखना

calender
25 July 2024, 08:38 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो