वाक़िफ़ कहाँ ज़माना हमारी उड़ान से ... 'हिम्मत' बढ़ाते हैं शायरों के लिखे ये शेर

Motivational Quotes: कहते हैं कि, जब इंसान पर मुशीबत आती है तो एक साथ आती है. कई लोग हैं जो मुश्किलों का सामना डट कर करते हैं लेकिन कई ऐसे भी होते हैं जो परिस्थियों के आगे अपनी हार मान लेते हैं. आज हम आपके सामने कुछ दिग्गज शायरों की शेर पेश करने जा रहे हैं जो मुश्किल समय में आपकी हिम्मत बढ़ाएगी.

JBT Desk
JBT Desk

Motivational Shayari: एक लेखक ने कलम को तलवार से भी ज़्यादा शक्तिशाली बताया है. कलम में वो ताकत है जो एक तेजधारी वाली तलवार को भी मात दे सकती है. उस लेखक का नाम बुलवर लिटन है जिन्होंने कहा है कि, कलम आकार में भले ही छोटी हो, लेकिन यह तलवार से ज़्यादा काम कर सकती है. उन्होंने कहा है कि, तलवार या कलम अपने आप काम नहीं करती है हम ही हैं जो उन्हें चलाते हैं. हम ही हैं जो यह तय कर सकते हैं कि लड़ना है या लिखना है. 

संकट के समय प्रेरणा देने वाली बातें, शेर, कविताएं पढ़ते हैं तो हमें हिम्मत मिलती है. जीवन के मुश्किल लम्हों में हिम्मत देने वाली बातों को अपने से बांधकर रख लेना चाहिए क्योंकि उस समय यही इंसान का एकमात्र सहारा होता है. आज हम आपको  दिग्गज शायरों के लिखे कुछ बेहतरीन शेर पेश करने जा रहे हैं जो मुश्किल से मुश्किल घड़ियों में आपको हिम्मत देगी और साहस भी बढ़ाएगा.

पेश हैं हिम्मत देने वाली बेहतरीन शेर

ख़ुदी को कर बुलंद इतना कि हर तक़दीर से पहले
ख़ुदा बंदे से ख़ुद पूछे बता तेरी रज़ा क्या है

मैं अकेला ही चला था जानिब-ए-मंज़िल मगर
लोग साथ आते गए और कारवाँ बनता गया

जहाँ रहेगा वहीं रौशनी लुटाएगा
किसी चराग़ का अपना मकाँ नहीं होता

दुश्मनी जम कर करो लेकिन ये गुंजाइश रहे
जब कभी हम दोस्त हो जाएँ तो शर्मिंदा न हों

न हम-सफ़र न किसी हम-नशीं से निकलेगा
हमारे पाँव का काँटा हमीं से निकलेगा

मिरे जुनूँ का नतीजा ज़रूर निकलेगा 
इसी सियाह समुंदर से नूर निकलेगा 

साहिल के सुकूँ से किसे इंकार है लेकिन 
तूफ़ान से लड़ने में मज़ा और ही कुछ है 

जो तूफ़ानों में पलते जा रहे हैं 
वही दुनिया बदलते जा रहे हैं 
 

calender
02 August 2024, 12:22 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो