Bypolls Result 2023 Live: घोसी में जीत की ओर सपा, त्रिपुरा की दोनों सीटों पर बीजेपी ने मारी बाजी
Assembly Bypolls Result 2023 Live: छह राज्यों की सात विधानसभा सीटों पर 5 सितंबर को

Assembly Bypolls Result 2023 Live: छह राज्यों की सात विधानसभा सीटों पर 5 सितंबर को हुए उपचुनाव के आज घोषित किए जाएंगे. शुक्रवार सुबह आठ बजे से मतगणना शुरू होगी. इस उपचुनाव को इंडिया गठबंधन के लिए परीक्षा के तौर पर देखा जा रहा है. मंगलवार को हुए उपचुनाव में त्रिपुरा की धनपुर सीट पर 89.20 प्रतिशत और बॉक्सानगर में 83.92 फीसदी मतदान हुआ था. पश्चिम बंगाल के धूपगुड़ी में लगभग 76 प्रतिशत और पुथुपल्ली में 73 फीसदी मतदान दर्ज किया गया था.
यूपी के घोसी विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में 50.30 प्रतिशत मतदान हुआ. यहां सपा और भाजपा में कांटे की टक्कर है. सपा को इंडिया गठबंधन का समर्थन है. इसके अलावा झारखंड के डुमरी में 64.84 फीसदी और उत्तराखंड की बागेश्वर सीट पर 55.44 प्रतिशत वोटिंग दर्ज की गई.
14:35 PM (2 years ago )
घोसी में जीत की ओर बढ़ती सपा
Ghosi By Election: घोसी उपचुनाव में 13वें राउंड की मतगणना के बाद सपा प्रत्याशी सुधाकर सिंह 19444 वोट से आगे चल रहे हैं. वोटों के अंतर को देखकर लग रहा है कि वह ये चुनाव जीत सकते हैं.
सपा- 51844
भाजपा- 32400
12:11 PM (2 years ago )
घोसी में सपा उम्मीदवार आगे
Ghosi By Election Result: घोसी उपचुनाव के तीसरे राउंड में भी सपा उम्मीदवार सुधाकर सिंह ने अपनी बढ़त बनाई हुई है. सुधाकर सिंह 1992 वोटों से आगे चल रहे हैं. बीजेपी के दारा सिंह चौहान 8342 मतों के साथ दूसरे नंबर पर हैं.
12:08 PM (2 years ago )
धानपुर और बोक्सानगर सीट पर बीजेपी की जीत
Dhanpur By Election: बीजेपी ने त्रिपुरा की धानपुर और बोक्सानगर सीट पर जीत दर्ज की है. चुनाव आयोग ने इसकी घोषणा कर दी है.
10:05 AM (2 years ago )
बागेश्वर सीट पर कांग्रेस आगे
Bypolls Result 2023 Live: बागेश्वर विधानसभा सीट पर कांग्रेस और बीजेपी के बीच कांटे की टक्कर चल रही है. कांग्रेस के बसंत कुमार को पहले राउंड में 4554 मत मिले हैं, जबकि बीजेपी के पार्वती दास 4359 वोट मिल है.
10:05 AM (2 years ago )
घोसी में सपा आगे
Bypolls Result 2023 Live: घोसी में पहले दौर की मतगणना पूरी हो गई है. सपा प्रत्याशी सुधाकर सिंह ने 178 मतों की लीड हासिल कर बीजेपी के दारा सिंह चौहान को पीछे छोड़ दिया है. सपा को 3381 वोट मिले हैं, जबकि बीजेपी को 3203 मत मिले है.
10:04 AM (2 years ago )
6 राज्यों की 7 सीटों पर मतगणना जारी
Bypolls Result 2023 Live: उत्तराखंड के बागेश्वर, उत्तर प्रदेश के घोसी, केरल के पुथुपल्ली, पश्चिम बंगाल के धूपगुड़ी, झारखंड के डुमरी और त्रिपुरा के बॉक्सनगर और धनपुर विधानसभा सीटों के मतगणना जारी है.
07:42 AM (2 years ago )
घोसी सीट पर कांटे की टक्कर
Ghosi Bypoll Result 2023: घोसी विधानसभा सपा और बीजेपी में कांटे की टक्कर है. बीजेपी ने दारा चौहान को अपना उम्मीदवार बनाया है. समाजवादी पार्टी के विधायक दारा सिंह चौहान के इस्तीफे के बाद ये सीट खाली हो गई थी. इसके बाद दारा सिंह ने सपा का दामन छोड़ बीजेपी का हाथ पकड़ लिया था. सत्तारूढ़ दल बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए से दारा सिंह चौहान चुनाव मैदान में है, जबकि सपा से सुधाकर सिंह चुनाव को चुनाव में उतारा गया है. उन्हें कांग्रेस समेत अन्य दलों ने समर्थन दिया है. घोसी सीट का उपचुनाव विपक्षी गठबंधन इंडिया के लिए परीक्षा के तौर पर देखा जा रहा है.