CG-Mizoram Election 2023 Live: शाम 5 बजे तक मिजोरम में वोटिंग का आंकड़ा 75% व छत्तीसगढ़ में 71 फीसदी मतदान
CG-Mizoram Election 2023 Live: छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के पहले चरण की
CG-Mizoram Election 2023 Live: छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के पहले चरण की 20 सीटों के लिए मंगलवार को मतदान होगा. इनमें बस्तर संभाग की सभी 12 और दुर्ग संभाग की आठ सीटें शामिल हैं. छत्तीसगढ़ के साथ साथ आज मिज़ोरम में भी मतदान होगा. छत्तीसगढ़ में 10 सीटों पर 7 बजे, और 10 सीटों पर 8 बजे से मतदान शुरू होगा.
17:47 PM (1 year ago )
छत्तीसगढ़ में 5 बजे तक 71 % मतदान
चुनाव आयोग के मुताबित छत्तीसगढ़ में शाम 5 बजे के वोटिंग आंकड़ो के अनुसार 70.87 प्रतिशत मतदान हुआ है. ये आंकड़े अभी बदल सकतें है अभी वोटिंग जारी है.
16:10 PM (1 year ago )
मिजोरम में 3 बजे करीब 70 फीसदी वोटिंग
चुनाव आयोग के मतुबिक, मिजोरम में रिकॉर्ड मतदान जारी है. चुनाव आयोग के आकंड़ों की बात करें तो करीब 70 फीसदी वोटिंह हुई है.
16:03 PM (1 year ago )
3 बजे तक छत्तीसगढ़ में 59.19 फीसदी वोटिंग
चुनाव आयोग के मुताबिक, छत्तीसगढ़ में 59.19 प्रतिशत हुआ. दोपहर 3 बजे तक के ताजा आंकड़ो में काफी उछाल दर्ज किया गया है.
LIVE: Chhattisgarh registers 59.19 per cent voter turnout till 3 pm
— ANI Digital (@ani_digital) November 7, 2023
Read @ANI | https://t.co/qDjShUAfLM#ChhattisgarhElection2023 #AssemblyElection2023 #BJP #Congress pic.twitter.com/79QTfXIRi9
13:51 PM (1 year ago )
1 बजे तक छत्तीसगढ़ में 44.55 प्रतिशत वोटिंग
CG-Mizoram Election 2023 Live: चुनाव आयोग की वोटर टर्नआउट ऐप के अनुसार, 1 बजे तक छत्तीसगढ़ में 44.55 फीसदी वोटिंग दर्ज की गई.
13:50 PM (1 year ago )
मिजोरम में 1 बजे तक 51.71 फीसदी वोटिंग
CG-Mizoram Election 2023 Live: चुनाव आयोग की वोटर टर्नआउट ऐप के अनुसार, 1 बजे तक मिजोरम में वोटिंग के सारे रिकॉर्ड टूट गए हैं. 1 बजे तक मिजोरम में 51.71 फीसदी वोटिंग हुई है.
13:40 PM (1 year ago )
भूपेश बघेल ने साधा बीजेपी पर निशाना
CG-Mizoram Election 2023 Live: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि 'जैसे ही अजित पवार बीजेपी में शामिल हुए, उनका नाम ईडी से हटा दिया गया. हिमंत बिस्वा सरमा अभी सीएम हैं, उनका नाम सारदा चिटफंड भ्रष्टाचार में था. ऐसे कई उदाहरण हैं, जो 'मोदी वॉशिंग पाउडर' में धुलने के बाद सारे दाग साफ हो जाते हैं.'
#WATCH रायपुर: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा, "जैसे ही अजित पवार बीजेपी में शामिल हुए, उनका नाम ईडी से हटा दिया गया... हिमंत बिस्वा सरमा अभी सीएम हैं, उनका नाम सारदा चिटफंड भ्रष्टाचार में था... ऐसे कई उदाहरण हैं, जो 'मोदी वॉशिंग पाउडर' में धुलने के बाद सारे दाग साफ… pic.twitter.com/QYBF6Qliy6
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 7, 2023
12:59 PM (1 year ago )
मिज़ोरम में वोटिंग का आंकड़ा 30 प्रतिशत के पार
CG-Mizoram Election 2023 Live: चुनाव आयोग के वोटर टर्नआउट ऐप के मुताबिक, मिजोरम में सुबह 11 बजे तक रिकॉर्डतोड़ वोटिंग दर्ज की गई है. मिजोरम में सुबह 11 बजे तक 31.03 फीसदी वोटिंग हुई. यहां मतदान को लेकर लोगों में उत्साह साफ नजर आ रहा है.
12:58 PM (1 year ago )
11 बजे तक करीब 23 फीसदी वोटिंग
CG-Mizoram Election 2023 Live: चुनाव आयोग के वोटर टर्नआउट ऐप के मुताबिक, सुबह 11 बजे तक छत्तीसगढ़ में 22.97 फीसदी वोटिंग दर्ज की गई है. छत्तीसगढ़ की 20 सीटों पर मतदान को लेकर लोगों में उत्साह है. हालांकि, राज्य की 10 नक्सल प्रभावित सीटों पर दोपहर 3 बजे तक ही वोटिंग होगी. बाकी 10 सीटों पर शाम 5 बजे तक वोटिंग होगी.
12:55 PM (1 year ago )
मतदान प्रतिशत अच्छा है- भूपेश बघेल
CG-Mizoram Election 2023 Live: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा, 'मतदान प्रतिशत अच्छा है, हमने जो ऋृण माफी की है, 200 यूनिट मुफ्त बिजली देने की बात की है इत्यादि इन मुद्दे से लोग प्रभावित हैं इसलिए मतदान प्रतिशत भी बढ़ेगा और वोटर भी बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं. हमें 18 या 19 सीट मिलेगी और 1 सीट धोखे से बीजेपी को मिल सकती है.'
#WATCH | Chhattisgarh CM Bhupesh Baghel says, "As Ajit Pawar joined the BJP, his name was removed from the ED... Himanta Biswa Sarma is CM now, his name was in Saradha Chit Fund corruption... There are many examples like this where, after being washed in 'Modi Washing Powder',… pic.twitter.com/HFafCn1rh8
— ANI (@ANI) November 7, 2023
12:50 PM (1 year ago )
सबसे बड़ा वादा भ्रष्टाचार मुक्त सरकार- लालनघिंगलोवा हमार
CG-Mizoram Election 2023 Live: ZPM (ज़ोरम पीपुल्स मूवमेंट) के उम्मीदवार लालनघिंगलोवा हमार कहते हैं, 'अगर सभी वादों में से सबसे बड़ा वादा पूरा हो जाता है तो बाकी वादे भी पूरे हो जाएंगे. हमारी ओर से सबसे बड़ा वादा भ्रष्टाचार मुक्त सरकार का है.
#WATCH | Mizoram Elections | ZPM (Zoram People's Movement) candidate Lalnghinglova Hmar says, "If the biggest of all the promises is fulfilled then the rest will fall in line. The biggest promise from our side is that of a corruption-free government... pic.twitter.com/MEM9l3OjJg
— ANI (@ANI) November 7, 2023
11:12 AM (1 year ago )
हमें भारी जीत मिलेगी- ज़ोरमथंगा
CG-Mizoram Election 2023 Live: सीएम ज़ोरमथंगा का कहना है, 'मैंने अपना वोट डाल दिया है और अपने निर्वाचन क्षेत्र के आधे हिस्से का दौरा किया है. मुझे विश्वास है कि हम सरकार बनाने में सक्षम होंगे और अपने निर्वाचन क्षेत्र में हमें उम्मीद है कि हमें भारी जीत मिलेगी.'
#WATCH | Mizoram Elections | CM Zoramthanga says, "I have cast my vote and visited half of my constituency. I believe that we shall be able to form the government and in my constituency we hope we shall get an overwhelming victory." https://t.co/uUAkukqGB8 pic.twitter.com/ONLQR2x7Uo
— ANI (@ANI) November 7, 2023
11:04 AM (1 year ago )
सीएम और एमएनएफ अध्यक्ष ज़ोरमथांगा ने डाला वोट
CG-Mizoram Election 2023 Live: सीएम और एमएनएफ अध्यक्ष ज़ोरमथांगा ने आइजोल उत्तर-द्वितीय विधानसभा क्षेत्र के तहत एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाल. सुबह मशीन में तकनीकी खराबी के कारण वह मतदान नहीं कर सके थे.
#WATCH | Mizoram Elections | CM and MNF president Zoramthanga casts his vote at a polling station under Aizawl North-II assembly constituency.
— ANI (@ANI) November 7, 2023
He could not vote earlier in the morning due to a technical glitch in the machine. pic.twitter.com/YDPri8o6wM
10:57 AM (1 year ago )
बस्तर रेंज के IG की अपील
CG-Mizoram Election 2023 Live: बस्तर रेंज के IG सुंदरराज पी. ने कहा, 'आज सुबह से मतदान प्रक्रिया शुरु हो गई है. इसके मद्देनजर सभी इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. सुरक्षित वातावरण में मतदान कराने के लिए पुख्ता व्यवस्था की गई है. सभी लोगों से अपील करते हैं कि मतदान करने जरूर आएं.'
#WATCH छत्तीसगढ़: बस्तर रेंज के IG सुंदरराज पी. ने कहा, "आज सुबह से मतदान प्रक्रिया शुरु हो गई है। इसके मद्देनजर सभी इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुख्ता इंतजाम किए गए हैं... सुरक्षित वातावरण में मतदान कराने के लिए पुख्ता व्यवस्था की गई है...सभी लोगों से अपील करते हैं कि… pic.twitter.com/ClUbmvNV92
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 7, 2023
10:10 AM (1 year ago )
कांग्रेस आम लोगों के कल्याण के लिए खड़ी रही- भूपेश बघेल
CG-Mizoram Election 2023 Live: छत्तीसगढ़ के सीएम और कांग्रेस नेता भूपेश बघेल राज्य के लिए चुनावी गारंटी पर बोले, उन्होंने कहा 'कांग्रेस के घोषणापत्र में इन सबका जिक्र है...छत्तीसगढ़ कांग्रेस हमेशा आम लोगों के कल्याण के लिए खड़ी रही है.'
#WATCH | Chhattisgarh Elections | CM and Congress leader Bhupesh Baghel speaks on poll guarantees for the state; says, "...Congress manifesto mentions all of these...Chhattisgarh Congress has always stood for the welfare of common people..." pic.twitter.com/kYITUheWNy
— ANI (@ANI) November 7, 2023
10:05 AM (1 year ago )
साढ़े 9 बजे तक छत्तीसगढ़ में वोटिंग प्रतिशत
CG-Mizoram Election 2023 Live: साढ़े 9 बजे तक छत्तीसगढ़ में वोटिंग प्रतिशत
कुल 9.93 प्रतिशत वोटिंग
कवर्धा - 13%
पंडरिया - 12%
राजनांदगांव - 5%
डोंगरगांव - 12.40%
डोंगरगढ़ - 9%
खुज्जी - 7%
मोहला मानपुर - 9%
खैरागढ़ - 6%
09:58 AM (1 year ago )
भाजपा पूर्ण बहुमत से सरकार बनाएगी- पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह
CG-Mizoram Election 2023 Live: छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने कहा 'भाजपा कम से कम 14 सीट पर जीतकर प्रथम चरण में आ रही है. फेज 1 भी अच्छा रहेगा, फेज 2 भी अच्छा रहेगा और भाजपा पूर्ण बहुमत से सरकार बनाएगी. भूपेश बघेल को ईडी का डर इसलिए है क्योंकि अपराध किया है. अगर आपने भ्रष्टाचार नहीं किया है तो फिर क्यों डरना?'
09:56 AM (1 year ago )
चुनाव से पहले नेता रमन सिंह ने की पूजा
CG-Mizoram Election 2023 Live: छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम और बीजेपी नेता रमन सिंह ने छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए वोट डालने से पहले अपने आवास पर पूजा की.
#WATCH राजनांदगांव: छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम और बीजेपी नेता रमन सिंह ने छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए वोट डालने से पहले अपने आवास पर पूजा की। pic.twitter.com/7Tn09MYcG4
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 7, 2023
09:51 AM (1 year ago )
छत्तीसगढ़ में 9.93% और मिजोरम में 12.80% मतदान
CG-Mizoram Election 2023 Live: सुबह 9 बजे तक छत्तीसगढ़ में 9.93% और मिजोरम में 12.80% मतदान हुआ.
9.93% voter turnout recorded till 9 am in Chhattisgarh and 12.80% in Mizoram. #ChhattisgarhElections2023 #MizoramElection2023 pic.twitter.com/XkG5JYHGpp
— ANI (@ANI) November 7, 2023
09:32 AM (1 year ago )
छत्तीसगढ़ में कड़ी सुरक्षा के बीच शेष 10 सीटों के लिए मतदान शुरू
Chhattisgarh polls: Voting for remaining 10 seats begins amid tight security
— ANI Digital (@ani_digital) November 7, 2023
Read @ANI Story | https://t.co/PWcjbmnRnc#Chhattisgarh #ChhattisgarhElections2023 #Chhattisgarhpolls pic.twitter.com/PqO6h7JKZg
09:12 AM (1 year ago )
कारीगुंडम इलाके में 23 साल बाद हो रहा मतदान
CG-Mizoram Election 2023 Live: सुकमा में नक्सल प्रभावित कारीगुंडम इलाके में 23 साल बाद हो रहा मतदान. मतदान प्रक्रिया सीआरपीएफ 150 बटालियन और जिला बल के सुरक्षा घेरे में हो रही है.
#WATCH | Chhattisgarh Elections | Sukma: Voting being held in naxal-affected Karigundam area after 23 years. The polling process is being held under the security cover by CRPF 150 Battalion and District Force.
— ANI (@ANI) November 7, 2023
(Video Source: CRPF 150 Battalion) pic.twitter.com/pk2tfpUs86
09:08 AM (1 year ago )
यह सरकार दोबारा नहीं आएगी- जेडपीएम के कार्यकारी अध्यक्ष के सपडांगा
CG-Mizoram Election 2023 Live: (मिजोरम) जेडपीएम के कार्यकारी अध्यक्ष के सपडांगा ने कहा कि वह (सीएम ज़ोरमथांगा) अपना सपना (सत्ता में वापस आने का) दिखा रहे हैं. लेकिन मुझे ऐसा नहीं लगता कि वो दोबारा आएंगे. लोगों के आंदोलन से ऐसा लगता है कि वही सरकार दोबारा नहीं आएगी क्योंकि इस समय सत्ता विरोधी लहर बहुत ज्यादा है.'
#WATCH | Mizoram Elections | ZPM working president K Sapdanga says, "...He (CM Zoramthanga) is showing his dream (of coming back to power). But I don't think so. He will not come again. It seems from the movement of the people that the same government will not come again because… https://t.co/9pOA1g80r9 pic.twitter.com/E55JE7dByT
— ANI (@ANI) November 7, 2023
09:06 AM (1 year ago )
101 वर्षीय बुजुर्ग ने डाला वोट
CG-Mizoram Election 2023 Live: 101 वर्षीय पु रुआल्हनुडाला और 86 वर्षीय उनकी पत्नी पी थंगलेइथलुआई ने 24-चम्फाई दक्षिण विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत 24/18 रुआंटलांग पीएस पर अपना बहुमूल्य वोट डाला.
Mizoram Assembly Elections | Pu Rualhnudala, 101 years old and his wife Pi Thanghleithluaii, 86 years old cast their valuable votes at 24/18 Ruantlang PS under 24-Champhai South Assembly Constituency. pic.twitter.com/Wkm2pLA3FC
— ANI (@ANI) November 7, 2023
08:45 AM (1 year ago )
मतदान करें और चुनाव में भाग लें- मिजोरम के राज्यपाल हरि बाबू कंभमपति
CG-Mizoram Election 2023 Live: मिजोरम के राज्यपाल हरि बाबू कंभमपति ने वोट डालने के बाद जनता से अपील करते हुए कहा कि' मैं मिजोरम के सभी लोगों से अपील करता हूं कि वे मतदान करें और चुनाव में भाग लें और लोकतंत्र को मजबूत करें. मुझे लगता है कि मिजोरम में लोग अपने अधिकारों के बारे में अच्छी तरह से जानते हैं.'
#WATCH मिजोरम के राज्यपाल हरि बाबू कंभमपति ने कहा, "मैं मिजोरम के सभी लोगों से अपील करता हूं कि वे मतदान करें और चुनाव में भाग लें और लोकतंत्र को मजबूत करें...मुझे लगता है कि मिजोरम में लोग अपने अधिकारों के बारे में अच्छी तरह से जानते हैं..." https://t.co/lXOcFlGbYW pic.twitter.com/LZRtzuBmUg
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 7, 2023
08:42 AM (1 year ago )
कांग्रेस उम्मीदवार कवासी लखमा ने डाला वोट
CG-Mizoram Election 2023 Live: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 के लिए पहले चरण का मतदान में छत्तीसगढ़ के मंत्री और कांग्रेस उम्मीदवार कवासी लखमा ने वोट डाला.
#WATCH सुकमा: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 के लिए पहले चरण का मतदान शुरू हो गया है। छत्तीसगढ़ के मंत्री और कांग्रेस उम्मीदवार कवासी लखमा ने वोट डाला। pic.twitter.com/zmXW8p61vx
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 7, 2023
08:22 AM (1 year ago )
मिजोरम के राज्यपाल ने डाला वोट
CG-Mizoram Election 2023 Live: मिजोरम के राज्यपाल हरि बाबू कंभमपति ने आइजोल दक्षिण-II में एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला.
#WATCH | Mizoram Governor Hari Babu Kambhampati casts his vote at a polling booth in Aizawl South - II. #MizoramElections2023 pic.twitter.com/wDjBQVlLRt
— ANI (@ANI) November 7, 2023
08:05 AM (1 year ago )
मिजोरम कांग्रेस प्रमुख लालसावता ने डाला वोट
CG-Mizoram Election 2023 Live: मिजोरम कांग्रेस प्रमुख लालसावता ने आइजोल के मिशन वेंगथलांग में एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला.
#WATCH | Mizoram Congress chief Lalsawta casts his vote at a polling station in Mission Vengthlang of Aizawl. #MizoramElections2023 pic.twitter.com/2H8lhHwLnz
— ANI (@ANI) November 7, 2023
08:02 AM (1 year ago )
बड़ी संख्या में पहुंच रहे मतदाता
CG-Mizoram Election 2023 Live: मिशन वेंगथलांग में मतदान केंद्र 27 पर बड़ी संख्या में मतदाता वोट डालने पहुंचे.
#WATCH | Mizoram elections | Voters arrive at polling station 27 in Mission Vengthlang in large numbers to cast their vote. pic.twitter.com/xOaNcuwFef
— ANI (@ANI) November 7, 2023
07:57 AM (1 year ago )
बीजेपी छत्तीसगढ़ में कांग्रेस से मुकाबला नहीं कर सकती- कांग्रेस उम्मीदवार मोहन मरकाम
CG-Mizoram Election 2023 Live: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए वोट डालने के बाद कोंडागांव से कांग्रेस उम्मीदवार मोहन मरकाम ने कहा कि "मुझे विश्वास है कि मैं कोंडागांव से तीसरी बार जीतूंगा. बीजेपी छत्तीसगढ़ में कांग्रेस से मुकाबला नहीं कर सकती, इसलिए वे ईडी का इस्तेमाल कर रहे हैं...
#WATCH | After casting his vote for the Chhattisgarh Assembly elections, Congress candidate Mohan Markam from Kondagaon says "I am confident that I will win for the third time from Kondagaon. BJP cannot compete with Congress in Chhattisgarh, that is why they are using ED...."… pic.twitter.com/e7AQXAqXLK
— ANI (@ANI) November 7, 2023
07:45 AM (1 year ago )
25 या उससे ज़्यादा सीटें जीतेंगे- ज़ोरमथांगा
CG-Mizoram Election 2023 Live: मिजोरम के सीएम और एमएनएफ अध्यक्ष ज़ोरमथांगा कहते हैं, 'सरकार बनाने के लिए 21 सीटों की ज़रूरत है. हमें उम्मीद है कि हम इससे ज़्यादा, शायद 25 या उससे ज़्यादा सीटें हासिल कर पाएंगे. मेरा मानना है कि हमारे पास आरामदायक बहुमत होगा.'
#WATCH | Mizoram elections | CM and MNF president Zoramthanga says, "In order to form the Government, 21 seats are needed. We hope that we will be able to get more than that, maybe 25 or more. I believe that we will have a comofortable majority." pic.twitter.com/PozWwno2v5
— ANI (@ANI) November 7, 2023
07:41 AM (1 year ago )
कांग्रेस ने लगातार भ्रष्टाचार किया- केदार कश्यप
CG-Mizoram Election 2023 Live: नारायणपुर (छत्तीसगढ़) से भाजपा उम्मीदवार केदार कश्यप ने मतदान करने के बाद कहा कि 'प्रदेश के 20 विधानसभा में लोकतंत्र का महापर्व चल रहा है और लगातार सुबह से मतदाताओं की भीड़ साबित करती है छत्तीसगढ़ से कांग्रेस की सरकार को हटाना है. जिन उद्देश्यों के साथ छत्तीसगढ़ को बनाया गया था, उन उद्देश्यों की पूर्ति नहीं हो पा रही है. कांग्रेस ने लगातार भ्रष्टाचार किया है.'
#WATCH नारायणपुर से भाजपा उम्मीदवार केदार कश्यप ने कहा, "प्रदेश के 20 विधानसभा में लोकतंत्र का महापर्व चल रहा है और लगातार सुबह से मतदाताओं की भीड़ साबित करती है छत्तीसगढ़ से कांग्रेस की सरकार को हटाना है। जिन उद्देश्यों के साथ छत्तीसगढ़ को बनाया गया था, उन उद्देश्यों की पूर्ति… https://t.co/pucbWQ89qw pic.twitter.com/lypBKOGfFz
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 7, 2023
07:36 AM (1 year ago )
ज़ोरमथांगा नहीं डाल सके वोट
CG-Mizoram Election 2023 Live: सीएम और एमएनएफ अध्यक्ष ज़ोरमथांगा वोट नहीं डाल सके; उन्होंने कहा कि 'मशीन काम नहीं कर रही थी. इसलिए मैंने कहा कि मैं अपने निर्वाचन क्षेत्र का दौरा करूंगा और सुबह की बैठक के बाद मतदान करूंगा.'
#WATCH | Mizoram elections | CM and MNF president Zoramthanga could not cast a vote; he says, "Because the machine was not working. I was voting for some time. But since the machine could not work I said that I will visit my constituency and vote after the morning meet." https://t.co/ytRdh7OpKe pic.twitter.com/f8uJdUUUrL
— ANI (@ANI) November 7, 2023
07:32 AM (1 year ago )
मुद्दों के आधार पर एनडीए का समर्थन करते हैं- ज़ोरमथांगा
CG-Mizoram Election 2023 Live: सीएम और एमएनएफ अध्यक्ष ज़ोरमथांगा ने वोट डालने के बात मीडिया से बात की जिसमें उन्होंने कहा कि "यह त्रिशंकु विधानसभा नहीं होगी. यह एमएनएफ सरकार होगी. मुझे इस पर पूरा भरोसा है.' उन्होंने कहा, "बीजेपी गठबंधन सहयोगी नहीं है, केंद्र में एनडीए है. यहां राज्य में, हमारा बीजेपी या किसी अन्य पार्टी के साथ कोई गठबंधन नहीं है. हम यहां केवल केंद्र में एनडीए के सहयोगी हैं.' राज्य में हम मुद्दों के आधार पर एनडीए का समर्थन करते हैं.'
#WATCH | Mizoram elections | CM and MNF president Zoramthanga says, "It will not be a hung Assembly. It will be MNF Government. I have full confidence in that."
— ANI (@ANI) November 7, 2023
"BJP is not an alliance partner. NDA is there in the Centre. Here in the state, we don't have any alliance with BJP or… pic.twitter.com/BX297Gymin
07:26 AM (1 year ago )
भाजपा उम्मीदवार केदार कश्यप ने डाला वोट
CG-Mizoram Election 2023 Live: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 के लिए पहले चरण का मतदान शुरू हो गया है. नारायणपुर से भाजपा उम्मीदवार केदार कश्यप ने अपना मतदान किया.
#WATCH बस्तर: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 के लिए पहले चरण का मतदान शुरू हो गया है। नारायणपुर से भाजपा उम्मीदवार केदार कश्यप ने अपना मतदान किया। pic.twitter.com/qiHqIePN85
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 7, 2023
07:24 AM (1 year ago )
मतदान केंद्र के बाहर लगने लगी लाइनें
CG-Mizoram Election 2023 Live: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 के लिए वोट डालने के बाद बाहर निकलता एक बुजुर्ग व्यक्ति, भनपुरी विधानसभा क्षेत्र के चुनाव में वोट डालने के लिए मतदान केंद्र के बाहर लाइनें लगनी शुरू हो गई हैं.
#WATCH | An elderly man leaves after casting his vote for the Chhattisgarh Assembly Elections 2023; voters standing in a queue outside a polling booth in Bhanpuri Assembly Constituency Election to cast their votes. pic.twitter.com/jKPLDWI09i
— ANI (@ANI) November 7, 2023
07:22 AM (1 year ago )
सुकमा के टोंडामरका इलाके में नक्सलियों ने किया आईईडी ब्लास्ट
CG-Mizoram Election 2023 Live: छत्तीसगढ़ में मतदान शुरू हो गया है, इसी बीच छत्तीसगढ़ के सुकमा के टोंडामरका इलाके में नक्सलियों द्वारा किए गए आईईडी ब्लास्ट हुआ है, जिसमें सीआरपीएफ कोबरा बटालियन का एक जवान घायल हो गया. जवान को चुनाव ड्यूटी में तैनात किया गया था.
Chhattisgarh | One jawan of CRPF CoBRA Battalion injured in an IED blast triggered by naxals in Tondamarka area of Sukma. The jawan was deployed for election duty: Sukma SP Kiran Chavan
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) November 7, 2023
07:14 AM (1 year ago )
वोट डालने पहुंचे ज़ोरमथांगा
CG-Mizoram Election 2023 Live: मिजोरम के मुख्यमंत्री ज़ोरमथांगा ने मिजोरम विधानसभा चुनाव 2023 के लिए आइजोल उत्तर-द्वितीय विधानसभा क्षेत्र के तहत 19-आइजोल वेंगलाई-I वाईएमए हॉल मतदान केंद्र पर पहुंचे.
#WATCH | Chief Minister of Mizoram Zoramthanga casts his vote for the Mizoram Assembly Elections 2023 at 19-Aizawl Venglai-I YMA Hall polling station under Aizawl North-II assembly constituency. pic.twitter.com/w3MdGFLWme
— ANI (@ANI) November 7, 2023
07:10 AM (1 year ago )
मिजोरम में मतदान शुरू
CG-Mizoram Election 2023 Live: मिजोरम विधानसभा चुनाव 2023 के लिए मतदान शुरू.
Voting for Mizoram Assembly Elections 2023 begins. pic.twitter.com/qufBy3nlal
— ANI (@ANI) November 7, 2023
07:09 AM (1 year ago )
मतदान से पहले मॉक पोल शुरू
CG-Mizoram Election 2023 Live: मिजोरम विधानसभा चुनाव 2023 के लिए मतदान से पहले मॉक पोल शुरू हो गया है.
#WATCH | Mizoram Assembly Elections 2023 | Mock poll begins ahead of voting for the Assembly polls. pic.twitter.com/zniqeI8gFq
— ANI (@ANI) November 7, 2023
07:07 AM (1 year ago )
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 के पहले चरण का मतदान शुरू
CG-Mizoram Election 2023 Live: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 के पहले चरण का मतदान शुरू हो गया है. पहले चरण के चुनाव में 90 विधानसभा सीटों में से 20 सीटों पर मतदान होगा. पहले चरण में 40 लाख से अधिक मतदाता 5,304 मतदान केंद्रों पर मतदान करेंगे.
Voting for the first phase of Chhattisgarh Assembly Elections 2023 begins.
— ANI (@ANI) November 7, 2023
Twenty of the 90 assembly seats will be voting in the first phase of polls. Over 40 lakh electors will vote across 5,304 polling stations in the first phase. pic.twitter.com/HTHM9J39nj
07:05 AM (1 year ago )
कांग्रेस को वोट दें- राहुल गांधी
CG-Mizoram Election 2023 Live: राहुल गांधी ने मिजोरम के लोगों से वोटिंग करने की अपील करते हुए कहा 'मिजोरम के मेरे भाइयों और बहनों, जब आप वोट देने जाएं तो कांग्रेस को वोट दें. हम आपकी संस्कृति, भाषा और परंपराओं की रक्षा करेंगे - यह मेरी गारंटी है.
To my brothers and sisters of Mizoram, when you go out to vote tomorrow, vote for Congress.
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) November 6, 2023
We will protect your culture, language and traditions - That is my guarantee. pic.twitter.com/KuIt6oHdVn
06:53 AM (1 year ago )
पुलिस बल की 50 कंपनियां की गईं तैनात
CG-Mizoram Election 2023 Live: मिजोरम में चुनाव को देखते हुए केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (CAPF) की 50 कंपनियां तैनात की गई हैं. म्यांमार के साथ 510 किलोमीटर और बांग्लादेश के साथ 318 किलोमीटर की सीमा और अंतरराज्यीय सीमाएं सील कर दी गई हैं.
06:51 AM (1 year ago )
सबकी निगाहें आइजोल ईस्ट-1 सीट पर
CG-Mizoram Election 2023 Live: मिज़ोरम राज्य की सबसे अहम सीट आइजोल ईस्ट-1 पर सबकी नजरें टिकी हुई हैं. इस सीट से मुख्यमंत्री ज़ोरमथंगा चुनाव लड़ रहे हैं. इस बार ज़ोरमथांगा का मुकाबला कांग्रेस के लालसांगलुरा राल्ते और जेडपीएम के लालथानसांगा से है.
06:48 AM (1 year ago )
ट्रांसजेंडर वोट डालेंगे
CG-Mizoram Election 2023 Live: ट्रांसजेंडर कांस्टेबल सीमा प्रधान ने कहा कि जैसा कि नाम से पता चलता है, रेनबो रंबिरंगी कलर है, और इसे विशेष रूप से तीसरे लिंग के लोगों के लिए बनाया गया है. इंद्रधनुष मतदान केंद्र बनाया गया है, यहां महिला-पुरुष भी वोट डालेंगे. हमारी 69 बहनों को पहले चरण में मतदान करना है और पखांजूर में, जहां मैं ड्यूटी पर हूं, यहां ट्रांसजेंडर मतदान करेगा.
#WATCH | Chhattisgarh: "As the name suggests, the Rainbow is colourful and was specially made for third-gender people, but men and women will also vote for it. Our 69 sisters have to vote in the first phase and in Pakhanjoor, where I am on duty, the eighth transgender person will… pic.twitter.com/b9O8O6o30O
— ANI (@ANI) November 7, 2023
06:40 AM (1 year ago )
मिज़ोरम में विधानसभा की सीटें?
CG-Mizoram Election 2023 Live: मिजोरम में विधानसभा की कुल सीटें 40 हैं. यहां पर जिसको भी 21 सीटें मिली उस पार्टी बहुमत मिल जाएगा. आपको बता दें कि मिजोरम में वोटिंग आज होगी इसके साथ ही नतीजों का ऐलान 3 दिसंबर को किया जाएगा.
06:37 AM (1 year ago )
पोलिंग बूथ पर तैयारियां और मॉक पोलिंग
CG-Mizoram Election 2023 Live: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 के पहले चरण का मतदान आज 7 बजे से शुरू होने वाला है. सुकमा के कोंटा विधानसभा क्षेत्र में एक पोलिंग बूथ पर तैयारियां और मॉक पोलिंग चल रही है.
#WATCH छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 के पहले चरण का मतदान आज 7 बजे से शुरू होगा। सुकमा के कोंटा विधानसभा क्षेत्र में एक पोलिंग बूथ पर तैयारियां और मॉक पोलिंग चल रही है। pic.twitter.com/fBfsl5wAlC
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 7, 2023
06:28 AM (1 year ago )
8 बजे से शुरू होगी वोटिंग
CG-Mizoram Election 2023 Live: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 के लिए राजनांदगांव में मतदान आज सुबह 8 बजे से शुरू होंगे.
#WATCH राजनांदगांव: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 के लिए राजनांदगांव में मतदान आज सुबह 8 बजे से शुरू होंगे। वीडियो राजनांदगांव के एक पोलिंग बूथ पर चल रही तैयारियों का है। pic.twitter.com/MV7On61JXR
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 7, 2023
06:21 AM (1 year ago )
मिज़ोरम में विधानसभा चुनाव में 16 महिलाएं
CG-Mizoram Election 2023 Live: मिज़ोरम में इस बार विधानसभा चुनाव में 16 महिलाएं भी चुनाव लड़ रही हैं. राज्य भर में 1,275 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. सभी राजनीतिक दल और उम्मीदवार अपनी-अपनी जीत का दावा कर रहे हैं.
06:20 AM (1 year ago )
बस्तर संभाग में वोटिंग पर एक नज़र
CG-Mizoram Election 2023 Live: वर्ष 2018 में बस्तर संभाग में 76 प्रतिशत तक मतदान हुआ. इस बार लक्ष्य 85 प्रतिशत से अधिक मतदान का है. आपको बता दें कि पहले चरण के चुनाव के लिए 21,059 ईवीएम का इस्तेमाल किया जा रहा है.
06:14 AM (1 year ago )
नक्सल बहुल इलाके में 60 हजार जवान तैनात
CG-Mizoram Election 2023 Live: बस्तर संभाग में हर बार की तरह इस बार भी चुनाव चुनौतियों भरा होगा. हालांकि, नक्सली प्रभुत्व के कारण यहां करीब 60 हजार सुरक्षा बलों को तैनात किया गया है. इस बार सुदूर जंगली इलाकों में भी 126 नए बूथ बनाए गए हैं, ताकि ग्रामीणों को वोट देने के लिए लंबी दूरी तय न करनी पड़े.
06:09 AM (1 year ago )
मिजोरम में सुबह 7 बजे से वोटिंग
CG-Mizoram Election 2023 Live: मिजोरम विधानसभा चुनाव 2023 के लिए मतदान आज सुबह 7 बजे से शुरू होगा, शाम 7 बजे तक वोट डाले जाएंगे.
#WATCH आइजोल: मिजोरम विधानसभा चुनाव 2023 के लिए मतदान आज सुबह 7 बजे से शुरू होगा। वीडियो आइजोल उत्तर-2 विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत 19-आइजोल वेंगलाई-1 वाईएमए हॉल मतदान केंद्र से है। pic.twitter.com/ufFsmU1pEL
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 7, 2023
06:08 AM (1 year ago )
पांच राज्यों में होना है मतदान
CG-Mizoram Election Live: मंगलवार (7 नवंबर, 2023) से पांच राज्यों- मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, तेलंगाना और मिजोरम में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान शुरू हो रहा है. आज से छत्तीसगढ़ और मिजोरम में वोटिंग शुरू होने वाली है. छत्तीसगढ़ में दो चरणों में मतदान होना है, पहले चरण का मतदान आज और दूसरे चरण का मतदान 17 नवंबर को होगा.