PM Modi Live: 2-2 इकोनॉमिक कॉरिडोर बदलेंगे छत्तीसगढ़ का भाग्य: रायपुर में बोले PM मोदी
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को छत्तीसगढ़ की
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर पहुंचे. पीएम मोदी आज यहां कई परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे, छत्तीसगढ़ के रायपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रायपुर में आयोजित करीब 7500 करोड़ रुपए की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास कार्यक्रम में हिस्सा लिया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज छत्तीसगढ़ के रायपुर पहुंचे. राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन और सीएम भूपेश बघेल ने उनका स्वागत किया.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रायपुर में रायपुर-विशाखापट्टनम कॉरिडोर, 4 लेन रायपुर-कोड़ेबोड़े खंड सहित विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा. रायपुर-विशाखापट्टनम कॉरिडोर छत्तीसगढ़ के विकास का निश्चित रूप से ग्रोथ इंजन होगा. इससे रायपुर से विशाखापट्टनम की दूरी 130 किमी कम हो जाएगी और ये अंतर केवल 4 घंटे में पूरी होगी. इसके साथ और विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास हो रहा है जिससे पिछड़े हुए क्षेत्र में रोजगार निर्माण होगा और छत्तीसगढ़ की विकास की गति और तेज होगी. "
12:15 PM (1 year ago )
कांग्रेस पार्टी के लिए छत्तीसगढ़ एक ATM की तरह है: बोले PM मोदी
रायपुर के पीएम मोदी ने कहा, "छत्तीसगढ़ से 36 वादे जो कांग्रेस ने किए थे, उसमें एक ये था कि राज्य में शराब बंदी की जाएगी. 5 वर्ष बीत गए, लेकिन सच ये है कि कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ में हजारों करोड़ का शराब घोटाला कर दिया है और इसकी पूरी जानकारी अखबारों में भरी पड़ी है. साथ ही उन्होंने आगे कहा, गंगा जी की झूठी कसम खाने का पाप कांग्रेस ही कर सकती है. गंगा जी की कसम खाकर इन्होंने एक घोषणा-पत्र जारी किया था और उसमें बड़ी-बड़ी बातें की थी. लेकिन आज उस घोषणा-पत्र की याद दिलाते ही कांग्रेस की याददाश्त ही चली जाती है."
12:11 PM (1 year ago )
ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर बोले PM मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अंतागढ़ से रायपुर चलने वाली नई ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "आज छत्तीसगढ़ को 7,000 करोड़ रुपए से अधिक परियोजनाओं का उपहार मिल रहा है. ये उपहार इंफ्रास्ट्रक्चर, कनेक्टिविटी और यहां के लोगों का जीवन आसान बनाने तथा यहां की स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए है. भारत सरकार के इन प्रोजेक्ट्स से यहां रोजगार के अनेकों नए अवसर भी बनेंगे. यहां के धान किसानों, खनिज संपदा से जुड़े उद्यमियों और टूरिज्म को भी इन प्रोजेक्ट्स से बहुत लाभ मिलेगा। सबसे बड़ी बात यह है कि इनसे आदिवासी क्षेत्रों में सुविधा और विकास की नई यात्रा शुरू होगी.