G20 Summit 2023 Live Update: अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन पहुंचे दिल्ली, थोड़ी देर में PM मोदी के साथ करेंगे द्विपक्षीय बैठक
G20 Summit 2023: 9 से 10 सितंबर तक होने वाले जी-20 सम्मेलन की तैयारियां हो
G20 Summit 2023: 9 से 10 सितंबर तक होने वाले जी-20 सम्मेलन की तैयारियां हो चुकी हैं. शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए कई देशों के नेता दिल्ली पहुंच रहे हैं.
19:04 PM (1 year ago )
PM मोदी और शेख हसीना ने इतर द्विपक्षीय बैठक की
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना ने दिल्ली में जी 20 शिखर सम्मेलन से इतर द्विपक्षीय बैठक की.
16:56 PM (1 year ago )
हर्ष वर्धन श्रृंगला ने तैयारी को लेकर बताई बात
G-20 के मुख्य समन्वयक हर्ष वर्धन श्रृंगला ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि, "ठीक है, जैसा कि मैंने कहा, तैयारी में न केवल सरकारी स्तर पर, उच्चतम स्तर पर मार्गदर्शन शामिल है, बल्कि राज्यों, नगर पालिकाओं, जिला प्रशासनों तक जमीनी स्तर तक जाना भी शामिल है. हम हमारे कई शहरों में बैठकों की मेजबानी की गई, जहां अंतरराष्ट्रीय घटनाओं का कोई अनुभव नहीं था, और ऐसा करने की क्षमता भी सीमित थी.
मुझे लगता है कि इसका परिणाम यह हुआ कि हमने वहां क्षमता बनाई है जहां कोई नहीं था। हमने वहां ढांचागत और शहरी परिवर्तन प्रदान किए हैं जहां वे थे अस्तित्व में नहीं था... जैसा कि मैंने कहा, जैसा कि प्रधान मंत्री मोदी ने बताया है, भारत का मानव-केंद्रित विकास मॉडल वह है जिसे हम बाकी दुनिया के साथ साझा करने में प्रसन्न हैं."
#WATCH | G 20 in India | G 20 Chief Coordinator Harsh Vardhan Shringla says, "Well, preparation, as I said, involved not only guidance at the government level, at the highest levels but also going down to the grassroots levels, to the states, municipalities, district… pic.twitter.com/Lb0bhk6njk
— ANI (@ANI) September 8, 2023
16:21 PM (1 year ago )
ओमान के PM पहुंचे दिल्ली
G-20 Summit Delhi ओमान के प्रधानमंत्री और सुल्तान हैथम बिन तारिक अल सईद G 20 शिखर सम्मेलन के लिए दिल्ली पहुंचे.
16:10 PM (1 year ago )
दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामाफोसा पहुंचे दिल्ली
दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामाफोसा G-20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए दिल्ली पहुंचे. रेलवे, कोयला और खान राज्य मंत्री रावसाहेब पाटिल दानवे ने उनका स्वागत किया
16:09 PM (1 year ago )
फुमियो किशिदा पहुंचे दिल्ली
जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा G-20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए दिल्ली पहुंचे.
14:23 PM (1 year ago )
रात्रिभोज का निमंत्रण मल्लिकार्जुन को नहीं मिलने पर बोले CM भूपेश बघेल
G20 Summit 2023 Live Update: G 20 शिखर सम्मेलन के रात्रिभोज का निमंत्रण राज्यसभा के नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन को नहीं बुलाए जाने पर छत्तीसगढ़ CM भूपेश बघेल ने कहा, 'यह दुर्भाग्यजनक बात है, असहमति का सम्मान होना चाहिए. लोकतंत्र में विपक्ष की महत्वपूर्ण भूमिका रहती है. ऐसे में विपक्ष को नहीं बुलाना सीधे-सीधे लोकतंत्र पर हमला है.
#WATCH G 20 शिखर सम्मेलन के रात्रिभोज का निमंत्रण राज्यसभा के नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन को नहीं बुलाए जाने पर छत्तीसगढ़ CM भूपेश बघेल ने कहा, "यह दुर्भाग्यजनक बात है, असहमति का सम्मान होना चाहिए। लोकतंत्र में विपक्ष की महत्वपूर्ण भूमिका रहती है। ऐसे में विपक्ष को नहीं बुलाना… pic.twitter.com/pn2Cv5r8Hw
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 8, 2023
14:16 PM (1 year ago )
ऋषि सुनक पहुंचे भारत
G20 Summit 2023 Live Update: यूनाइटेड किंगडम के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक जी 20 शिखर सम्मेलन के लिए दिल्ली पहुंचे।
#WATCH | भारत में जी 20 शिखर सम्मेलन | यूनाइटेड किंगडम के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक जी 20 शिखर सम्मेलन के लिए दिल्ली पहुंचे। pic.twitter.com/NKOMuuhV54
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 8, 2023
13:50 PM (1 year ago )
मॉरीशस के प्रधानमंत्री से मिले जयशंकर
G20 Summit 2023 Live Update: विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने आज दिल्ली में मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद कुमार जुगनॉथ से मुलाकात की है.
#WATCH | भारत में G 20 शिखर सम्मेलन | विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने आज दिल्ली में मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद कुमार जुगनॉथ से मुलाकात की। pic.twitter.com/MNCH0ri95n
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 8, 2023
13:49 PM (1 year ago )
'रूट्स टू रूट्स' नाम की होगी प्रदर्शनी
G20 Summit 2023 Live Update: विदेश राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी ने बताया कि '9 सितंबर को वे (G 20 नेताओं के पति और पत्नी) भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान का दौरा करेंगे. वे कुछ महिला किसानों से मिलेंगे और कुछ शीर्ष प्रयोगशालाएं भी देखेंगे. उनका पहला अनुभव बाजरा के बारे में होगा, जो हमारा पारंपरिक आहार है. दूसरे भाग में, 'रूट्स टू रूट्स' नामक एक प्रदर्शनी होगी. जहां हम दुनिया के सबसे पुराने रथ का प्रदर्शन करेंगे'
13:46 PM (1 year ago )
शेख हसीना का दिल्ली में जोरदार स्वागत
G20 Summit 2023 Live Update: बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना G 20 शिखर सम्मेलन के लिए दिल्ली पहुंच गई हैं. उनका स्वागत रेलवे और कपड़ा राज्य मंत्री दर्शना जरदोश ने किया.
#WATCH | भारत में G 20 शिखर सम्मेलन | बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना G 20 शिखर सम्मेलन के लिए दिल्ली पहुंचीं।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 8, 2023
उनका स्वागत रेलवे और कपड़ा राज्य मंत्री दर्शना जरदोश ने किया। pic.twitter.com/S77WN6a8vB
13:18 PM (1 year ago )
प्रधानमंत्री आज शाम करेंगे मीटिंग
G20 Summit 2023 Live Update: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद कुमार जुगनॉथ, बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन के साथ द्विपक्षीय बैठकें करेंगे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद कुमार जुगनॉथ, बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन के साथ द्विपक्षीय बैठकें करेंगे। pic.twitter.com/x4X9Y7oexM
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 8, 2023
12:29 PM (1 year ago )
अज़ाली असौमानी G 20 के लिए पहुंचे दिल्ली
G20 Summit 2023 Live Update: कोमोरोस संघ के राष्ट्रपति और अफ्रीकी संघ (AU) के अध्यक्ष अज़ाली असौमानी G 20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए दिल्ली पहुंचे.
#WATCH भारत में G 20 शिखर सम्मेलन | कोमोरोस संघ के राष्ट्रपति और अफ्रीकी संघ (AU) के अध्यक्ष अज़ाली असौमानी G 20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए दिल्ली पहुंचे। pic.twitter.com/S8kHoLnozN
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 8, 2023
12:26 PM (1 year ago )
शी जिनपिंग पर बोले जर्मनी के राजदूत फिलिप एकरमैन
G20 Summit 2023 Live Update: रूसी राष्ट्रपति और चीनी राष्ट्रपति के जी 20 शिखर सम्मेलन में शामिल नहीं होने पर भारत में जर्मनी के राजदूत फिलिप एकरमैन ने कहा, "राष्ट्रपति पुतिन पिछले शिखर सम्मेलन में भी शामिल नहीं हुए थे. हम चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग की गैर-उपस्थिति से थोड़ा हैरान थे, लेकिन मैं स्पष्ट रूप से कहना चाहता हूं कि यह जी 20 प्लस बैठक है...किसी एक राष्ट्रपति की गैर-उपस्थिति का असर इस शिखर सम्मेलन पर नहीं पड़ने देना चाहिए.'
11:36 AM (1 year ago )
उर्सुला वॉन डेर पहुंची दिल्ली
G20 Summit 2023 Live Update: यूरोपीय की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन जी20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए नई दिल्ली पहुंच गई हैं. उनका स्वागत केंद्रीय राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल ने किया.
11:02 AM (1 year ago )
इटली की पीएम पहुंची दिल्ली
G20 Summit 2023 Live Update: दिल्ली में समिट में हिस्सा लेने के लिए मेहमानों का आना जारी है. इसी बीच इटली की पीएम Giorgia Meloni भारत पहुंची हैं.
#WATCH | भारत में G 20 शिखर सम्मेलन | इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी G 20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए दिल्ली हवाई अड्डे पहुंचीं।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 8, 2023
उनका स्वागत कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री शोभा करंदलाजे ने किया।#G20SummitDelhi pic.twitter.com/ctn4adSMWO
10:38 AM (1 year ago )
अमेरिका-भारत संबंधों को आगे बढ़ाना हमारी प्राथमिकता- अमेरिकी ट्रेजरी सचिव
G20 Summit 2023 Live Update: अमेरिकी ट्रेजरी सचिव जेनेट एल. येलेन ने भारत और अमेरिका के संबंधों को आगे लेकर बयान दिया है. उन्होंने कहा कि अमेरिका-भारत संबंधों को आगे बढ़ाना हमारी प्राथमिकता होगी. हम भारत के साथ अपने द्विपक्षीय संबंधों को अत्यधिक महत्व देते हैं. संयुक्त राज्य अमेरिका एशिया के बाहर सबसे ज्यादा भारतीय प्रवासियों का निवास स्थान है, और भारत का सबसे बड़ा निर्यात बाजार है.
10:28 AM (1 year ago )
15 से ज़्यादा द्विपक्षीय बैठकें करेंगे पीएम
G20 Summit 2023 Live Update: जानकारी के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दुनिया भर नेताओं के साथ 15 से ज़्यादा द्विपक्षीय बैठकें करेंगे. 8 सितंबर को पीएम मोदी मॉरीशस, बांग्लादेश और अमेरिका के नेताओं के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगे. वहीं 9 सितंबर को जी20 बैठकों के अलावा पीएम मोदी यूके, जापान, जर्मनी और इटली के साथ द्विपक्षीय बैठकें करेंगे और 10 सितंबर को पीएम मोदी फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन के साथ वर्किंग लंच मीटिंग करेंगे. इसके साथ ही वह कनाडा के साथ एक अलग बैठक करेंगे और कोमोरोस, तुर्किये, संयुक्त अरब अमीरात, दक्षिण कोरिया, EU/EC, ब्राजील और नाइजीरिया के साथ द्विपक्षीय बैठकें करेंगे.
09:01 AM (1 year ago )
राष्ट्रपति अल्बर्टो फर्नांडीज पहुंचे दिल्ली
G20 Summit 2023 Live Update: अलग अलग देशों से मेहमानों के आने का सिलसिला जारी है. आज अर्जेंटीना के राष्ट्रपति अल्बर्टो फर्नांडीज जी 20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए दिल्ली पहुंचे.
#WATCH अर्जेंटीना के राष्ट्रपति अल्बर्टो फर्नांडीज जी 20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए दिल्ली पहुंचे। pic.twitter.com/DH2H1YjVj0
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 8, 2023
08:29 AM (1 year ago )
रात्रिभोज में मनमोहन सिंह हो सकते हैं शामिल
G20 Summit 2023 Live Update: पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और पूर्व प्रधानमंत्री एच.डी. देवेगौड़ा को जी20 शिखर सम्मेलन के रात्रिभोज में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया है: सूत्र
08:17 AM (1 year ago )
भारत और ओमान के बीच संबंध और बेहतर होने जा रहे- ओमान शेरपा पंकज खिमजी
G20 Summit 2023 Live Update: जी20 शिखर सम्मेलन पर ओमान शेरपा पंकज खिमजी ने कहा, 'भारत और ओमान के बीच संबंध और बेहतर होने जा रहे हैं. हमने बहुत सारे विचारों का आदान-प्रदान किया है. हम 5,000 से अधिक वर्षों से सामाजिक और सांस्कृतिक रूप से और 2,000 से अधिक वर्षों से आर्थिक रूप से एक साथ बंधे हुए हैं. ऐसा लगता है कि भारत डिजिटल परिवर्तन की दौड़ में अग्रणी है.'
#WATCH गुरुग्राम, हरियाणा: जी20 शिखर सम्मेलन पर ओमान शेरपा पंकज खिमजी ने कहा, "भारत और ओमान के बीच संबंध और बेहतर होने जा रहे हैं... हमने बहुत सारे विचारों का आदान-प्रदान किया है... हम 5,000 से अधिक वर्षों से सामाजिक और सांस्कृतिक रूप से और 2,000 से अधिक वर्षों से आर्थिक रूप से… pic.twitter.com/tvWVMPhBGp
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 8, 2023
07:16 AM (1 year ago )
जी20 शिखर सम्मेलन की सफलता के लिए पूजा
G20 Summit 2023 Live Update: राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने जी20 शिखर सम्मेलन की सफलता और हिंसा मुक्त, भ्रष्टाचार मुक्त पश्चिम बंगाल के लिए प्रार्थना की. ये पूजा कोलकाता के ग्वालियर घाट (बाबू घाट) पर की गई.
06:53 AM (1 year ago )
यूरोपीय परिषद के अध्यक्ष पहुंचे दिल्ली
Delhi G20 Summit 2023 Live Update: यूरोपीय परिषद के अध्यक्ष चार्ल्स मिशेल जी20 शिखर सम्मेलन के लिए दिल्ली पहुंचे। इस दौरान केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद पटेल ने चार्ल्स मिशेल का स्वागत किया.
#WATCH दिल्ली: यूरोपीय परिषद के अध्यक्ष चार्ल्स मिशेल जी20 शिखर सम्मेलन के लिए दिल्ली पहुंचे। इस दौरान केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद पटेल ने चार्ल्स मिशेल का स्वागत किया। pic.twitter.com/waMS1vBhtM
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 7, 2023
06:51 AM (1 year ago )
विश्व व्यापार संगठन (WTO) की महानिदेशक
Delhi G20 Summit 2023 Live Update: विश्व व्यापार संगठन (WTO) की महानिदेशक नगोजी ओकोन्जो-इवेला जी20 शिखर सम्मेलन के लिए दिल्ली पहुंचीं.
#WATCH विश्व व्यापार संगठन (WTO) की महानिदेशक नगोजी ओकोन्जो-इवेला जी20 शिखर सम्मेलन के लिए दिल्ली पहुंचीं। pic.twitter.com/ru43icXEQD
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 7, 2023
06:50 AM (1 year ago )
भारत के लिए रवाना हुए बाइडेन
Delhi G20 Summit 2023 Live Update: अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन जी20 शिखर सम्मेलन 2023 में हिस्सा लेने के लिए भारत के लिए रवाना हो गए हैं.
#WATCH वाशिंगटन डीसी (यूएसए): अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन जी20 शिखर सम्मेलन 2023 में हिस्सा लेने के लिए भारत के लिए रवाना हुए।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 7, 2023
(सोर्स: रॉयटर्स) pic.twitter.com/5JCJbKOrAe
06:49 AM (1 year ago )
राजधानी में सिक्योरिटी के सख्त इंतज़ाम
Delhi G20 Summit 2023 Live Update: राष्ट्रीय राजधानी में 9 से 10 सितंबर को होने वाले जी20 शिखर सम्मेलन के मद्देनजर दिल्ली पुलिसकर्मी वाहनों की जांच कर रहे हैं.
06:48 AM (1 year ago )
आज इस समय आएंगे सभी नेता
Delhi G20 Summit 2023 Live Update: नाइजीरिया के राष्ट्रपति बोला अहमद टीनुबू और मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रवीण कुमार जगन्नाथ भारत पहुंच चुके हैं. इसके अलावा 8 सितंबर 2023 को इटली की पीएम जियोर्जिया मेलोनी सुबह 8.50 बजे, द.अफ्रीका के राष्ट्रपति रामफोसा सुबह 11.45, बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना दोपहर 12.30 बजे, ब्रिटेन के PM ऋषि सुनक दोपहर 1.40 बजे, जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा दोपहर 2.15 बजे दिल्ली पहुंचेंगे, सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस और प्रधानमंत्री मोहम्मद बिन सलमान शाम 4.50 बजे, ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज शाम 6.15 बजे, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन शाम 6.55 बजे, कनाडा के PM जस्टिन ट्रूडो शाम 7 बजे, चीन के PM ली कियांग शाम 7.45 बजे, UAE के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान रात 8 बजे, ब्राजील के राष्ट्रपति लुइज इंसियो लूला डा सिल्वा रात 8.45 बजे, इंडोनेशिया के राष्ट्रपति जोको विडोडो रात 9.15 बजे और तुर्किए के राष्ट्रपति एर्दोगन रात 10.15 बजे दिल्ली पहुंचेंगे.
06:46 AM (1 year ago )
पुतिन और शी जिनपिंग नहीं होंगे शामिल
Delhi G20 Summit 2023 Live Update: समिट में रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग शामिल नहीं हो रहे हैं. उनकी जगह पर रूस और चीन अपने प्रतिनिधि भेज रहा है. शिखर सम्मेलन में शामिल होने वाले नेता अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन, फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों, ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज, जर्मनी के चांसलर ओलाफ शोल्ज, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक, जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा और ब्राजील के राष्ट्रपति लुइज इनासियो लूला दा सिल्वा के अलावा अन्य देशों के नेता शामिल हैं.
06:44 AM (1 year ago )
9 और 10 सितंबर को होगा सम्मेलन
Delhi G20 Summit 2023 Live Update: देश में 9 और 10 सितंबर को होने वाले जी-20 शिखर सम्मेलन की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं और धीरे-धीरे मेहमानों का आना शुरू हो गया है. कुछ मेहमान गुरुवार (07 सितंबर) को पहुंचे तो कुछ आज शुक्रवार (08 सिंतबर) को पहुंच जाएंगे. अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन के कार्यक्रम के बारे में व्हाइट हाउस ने जानकारी शेयर करते हुए कहा कि वो शुक्रवार, 8 सिंतबर 2023 को करीब 7 बजे नई दिल्ली पहुंच रहे हैं.