Elections 2023 Date Live: चुनाव की तारीखों का ऐलान होते ही सभी पार्टियों ने भरा दम, नड्डा बोले-सभी राज्यों में बहुमत से बनाएंगे सरकार
Election Commission Assembly Election 2023 Dates Live: मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, तेलंगाना
Election Commission Assembly Election 2023 Dates Live: मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, तेलंगाना और मिजोरम में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव का ऐलान हो गया है. सोमवार को दिल्ली के आकाशवाणी भवन में चुनाव आयोग ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में चुनाव की तारीखों की घोषणा की है.
चुनाव आयोग ने अनुसार, छत्तीसगढ़ में दो 7 और 17 नवंबर को मतदान कराया जाएगा. जबकि, मध्यप्रदेश में 17, राजस्थान में 23, तेलंगाना में 30 और मिजोरम में 7 नवंबर को वोटिंग होगी. वहीं, तीन दिसंबर को चुनाव के नतीजे घोषित किए जाएंगे. दरअसल, मिजोरम विधानसभा का कार्यकाल इसी साल 17 दिसंबर में खत्म हो रहा है. जबकि मध्य प्रदेश विधानसभा, राजस्थान विधानसभा, तेलंगाना विधानसभा और छत्तीसगढ़ विधानसभा का कार्यकाल जनवरी, 2023 में खत्म होगा.
देखिए चुनाव आयोग की लाइव प्रेस कांफ्रेंस
13:52 PM (2 years ago )
हमारी पूरी तैयारी हैं- CM केजरीवाल
Assembly Election 2023: पांच राज्यों में चुनाव की घोषणा होने पर दिल्ली मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, "हमारी तैयारी है हम राजस्थान, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में पूरी ताकत के साथ लड़ेंगे."
#WATCH पांच राज्यों में चुनाव की घोषणा पर दिल्ली CM अरविंद केजरीवाल ने कहा, "हमारी तैयारी है हम राजस्थान, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में पूरी ताकत के साथ लड़ेंगे।" pic.twitter.com/3mEDKW3gey
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 9, 2023
13:51 PM (2 years ago )
बीजेपी फिर से चुनाव जीतेगी-वीडी शर्मा
Assembly Election 2023: मध्य प्रदेश चुनाव की घोषणा पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा, "मैं चुनाव आयोग का धन्यवाद करता हूं. भाजपा का एक-एक कार्यकर्ता और संगठन चुनावी तैयारियों में जुटा है. मुझे पूरा विश्वास है कि भाजपा की सरकार बनेगी. विकास और गरीब कल्याण के मुद्दे पर भाजपा ऐतिहासिक बहुमत के साथ चुनाव जीतेगी."
13:51 PM (2 years ago )
राजस्थान में फिर से बनेगी कांग्रेस सरकार-प्रदेश अध्यक्ष
Assembly Election 2023: राजस्थान में विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा, "भाजपा अपनों पर ही आक्रामक है. देश के प्रधानमंत्री को बार-बार ये जाकर बताना पड़ रहा है कि हमारा कोई चेहरा नहीं होगा. इसका मतलब ये है कि भाजपा में अंदरूनी फूट है. दूसरी तरफ हम (कांग्रेस) एक हैं. हम एकजुटता के साथ काम करते हैं. हम अब जनता के बीच जाकर राजस्थान सरकार के सभी कामों को बताएंगे और हमें पूरी उम्मीद है कि राजस्थान की जनता कांग्रेस की सरकार को दोहराएगी."
13:50 PM (2 years ago )
व्यक्तिगत आरोप-प्रत्यारोप करने से बचे-सीएम शिवराज
Assembly Election 2023: मध्य प्रदेश चुनाव की घोषणा पर CM शिवराज सिंह चौहान ने कहा, "ये लोकतंत्र का सबसे बड़ा उत्सव है. चुनाव से सरकार बनती है जो प्रदेश और जनता का भविष्य तय करती है इसलिए मैं सभी मतदाताओं से अनुरोध करता हूं कि चुनाव में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लें. मैं राजनीतिक दलों से अनुरोध करता हूं कि चुनाव में व्यक्तिगत आरोप-प्रत्यारोप करने से बचे. ये शत्रुता नहीं है..."
13:35 PM (2 years ago )
ओवैसी बोले हम चुनाव के है तैयार
Assembly Election 2023: पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव की घोषणा पर AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, "राजस्थान में 23 नवंबर को चुनाव हैं. हम राजस्थान में अपने तीन उम्मीदवार पहले ही घोषित कर चुके हैं और जल्द ही तेलंगाना के लिए भी घोषणा करेंगे. हमारी पार्टी चुनाव के लिए तैयार है. मुझे यकीन है कि तेलंगाना में लोग हमारे उम्मीदवारों का समर्थन करेंगे. हम स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव चाहते हैं."
#WATCH पांच राज्यों में चुनाव की घोषणा पर AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, "राजस्थान में 23 नवंबर को चुनाव हैं। हम राजस्थान में अपने 3 उम्मीदवार पहले ही घोषित कर चुके हैं और जल्द ही तेलंगाना के लिए भी घोषणा करेंगे। हमारी पार्टी चुनाव के लिए तैयार है... मुझे यकीन है कि… pic.twitter.com/MvlkXMSqME
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 9, 2023
13:33 PM (2 years ago )
केंद्रीय मंत्री ने राजस्थान सरकार पर साधा निशाना
Assembly Election 2023: राजस्थान चुनाव की घोषणा पर केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा, "भ्रष्टाचार, बलात्कार, पेपर लीक और बेरोजगारी को राजस्थान की पहचान बनाने वाली सरकार अब जाने वाली है, उसकी अंतिम तिथि आज इस घोषणा के साथ सुनिश्चित हो गई है."
#WATCH दिल्ली: राजस्थान चुनाव की घोषणा पर केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा, "भ्रष्टाचार, बलात्कार, पेपर लीक और बेरोजगारी को राजस्थान की पहचान बनाने वाली सरकार अब जाने वाली है, उसकी अंतिम तिथि आज इस घोषणा के साथ सुनिश्चित हो गई है।" pic.twitter.com/97W5VRrNGt
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 9, 2023
13:25 PM (2 years ago )
बीजेपी सभी राज्यों में बहुमत से सरकार बनाएगी- जेपी नड्डा
Assembly Election 2023: भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने चुनाव आयोग के विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान का स्वागत किया. उन्होंने कहा, 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बीजेपी भारी बहुमत से सभी राज्यों में सरकार बनाएगी. आने वाले पांच सालों के लिए जन आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए कटिबद्ध भाव से हम काम करेंगे.'
13:18 PM (2 years ago )
छत्तीसगढ़ चुनाव से जुड़ी अहम जानकारी
Assembly Election 2023: छत्तीसगढ़ विधानसभा की 90 सीटों में से 10 सीटें अनुसूचित जाति और 29 सीटें अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित हैं. बता दें कि छत्तीसगढ़ विधानसभा में बहुमत का आंकड़ा 46 सीटों का है. राज्य में फिलहाल कांग्रेस की सरकार है.
13:00 PM (2 years ago )
पांच राज्यों में चुनाव की तारीख
मध्य प्रदेश- 17 नवंबर,2023
राजस्थान- 23 नवंबर,2023
छत्तीसगढ़- 7 और 17 नवंबर
तेलंगाना- 30 नवंबर
मिजोरम- 7 नवंबर
12:43 PM (2 years ago )
पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव की घोषणा
Election Commission PC Live: चुनाव आयोग ने पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव की घोषणा कर दी है. छत्तीसगढ़ में दो चरणों में मतदान कराया जाएगा. जबकि शेष चार राज्यों मध्यप्रदेश, राजस्थान, तेलंगाना, मिजोरम में एक-एक चरण में वोटिंग होगी. वहीं तीन दिसंबर को सभी राज्यों के चुनाव नतीजे घोषित किए जाएंगे.
12:16 PM (2 years ago )
प्रेस कॉन्फेंस की बड़ी बातें
➤ पांच राज्यों में 60.2 लाख मतदाता पहली बार करेंगे वोटिंग
➤ पांचों राज्यों में 16.14 करोड़ मतदाता
➤ हमने पांचों राज्यों का दौरा किया-EC
➤ पांच राज्यों में कुल 679 विधानसभा सीटें
➤ पांच राज्यों में 8.2 करोड़ पुरुष मतदाता
➤ पांच राज्यों में 7.8 करोड़ महिला मतदाता
➤ 17 अक्टूबर से 30 नंवबर तक वोटर लिस्ट में किसी भी तरह का बदलाव हो सकता है
12:07 PM (2 years ago )
निर्वाचन आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरू
Election Commission PC Live: दिल्ली के आकाशवाणी भवन में चुनाव आयोग के अधिकारियों की प्रेस कॉन्फेंस जारी है. चुनाव आयोग आज पांच राज्यों में चुनाव की तारीखों का ऐलान करेगा.
11:57 AM (2 years ago )
मिजोरम में एक चरण में मतदान हो सकता है
Assembly Election 2023 Updates: सूत्रों के अनुसार, मिजोरम में एक चरण में वोटिंग हो सकती है. हालांकि, चुनाव आयोग कुछ ही देर में प्रेस कॉन्फ्रेंस करने के बाद स्पष्ट जानकारी देगा.
11:56 AM (2 years ago )
छत्तीसगढ़ में दो चरणों में हो सकती है वोटिंग
Assembly Election 2023 Dates: सूत्रों के अनुसार, छत्तीसगढ़ में दो चरणों में मतदान हो सकता है. अब से कुछ ही देर में चुनाव की तारीखों का इंतजार खत्म होने वाला है.
11:53 AM (2 years ago )
थोड़ी देर में EC की प्रेस कॉन्फ्रेंस
Assembly Election 2023 Dates: 12 बजे से चुनाव आयोग पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान करेगा. कुछ ही देर में दिल्ली के आकाशवाणी भवन में चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरू होने वाली है.
11:43 AM (2 years ago )
मिजोरम विधासभा में किस दल के पास कितनी सीटें?
Mizoram Assembly Election Date: 2018 के मिजोरम विधानसभा चुनाव में मिजो नेशनल फ्रंट ने 26 सीटें जीतीं थीं. मिजो नेशनल फ्रंट (MNF) के प्रमुख जोरमथांगा मुख्यमंत्री बने. इस चुनाव में कांग्रेस को महज 5 सीटें मिली थी. जबकि पीपुल्स मूवमेंट को 8 सीटों पर जीत मिली थी. वहीं, बीजेपी के खाते में केवल एक सीट आई थी.
11:43 AM (2 years ago )
तेलंगाना विधानसभा में किसके पास कितनी सीटें?
Telangana Assembly Election Date: 2018 के तेलंगाना चुनाव में भारत राष्ट्र समिति यानी बीआरएस ने 88 सीटों पर जीत हासिल की थी और के चंद्रशेखर राव मुख्यमंत्री बने. कांग्रेस को 19 सीटें मिली थी. ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम को सात सीटें मिली थी. वहीं, तेलुगु देशम पार्टी को दो सीट मिली थी. जबकि बीजेपी को केवल एक सीट पर ही जीत मिली थी. तेलंगाना जन समिति और वाम दलों के प्रजा कुटामी गठबंधन को भी एक—एक सीट मिली थी.
11:42 AM (2 years ago )
राजस्थान में किसके पास कितनी सीटें?
Rajasthan Assembly Election Date: 200 सीटों वाली राजस्थान विधानसभा में कांग्रेस पार्टी के पास बहुमत है और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत राज्य सरकार का नेतृत्व कर रहे हैं. साल 2018 के चुनाव में कांग्रेस 99 सीटें जीतकर सबसे बड़ी पार्टी बनी थी. जबकि भाजपा 73 सीटें मिली थी.
11:22 AM (2 years ago )
छत्तीसगढ़ में किसके पास कितनी सीटें?
Chhattisgarh Assembly Election Date: 90 सदस्यों वाली छत्तीसगढ़ विधानसभा में कांग्रेस ने 71 सीटों पर जीत हासिल की थी और 2018 में पहली बार राज्य में सरकार बनाई थी. वहीं, बीजेपी को केवल 13 सीटे ही मिली थी. इसके अलावा बसपा को दो और जनता कांग्रेस को तीन सीटें मिली थीं.
11:17 AM (2 years ago )
किस राज्य में कितनी विधानसभा सीटें?
मध्यप्रदेश- 230
छत्तीसगढ़- 90
राजस्थान- 200
तेलंगाना- 119
मिजोरम- 40
11:15 AM (2 years ago )
2018 के एमपी चुनाव में किस पार्टी की कितनी सीटें मिली थी?
MP Election Date 2023: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2018 के चुनाव में कांग्रेस को 114 सीटें मिलीं थी. वहीं भाजपा को भाजपा 109 सीटों मिली थी. कांग्रेस ने बसपा, सपा और अन्य दलों के समर्थन से सरकार बनाई थी, लेकिन ज्योतिरादित्य सिंधिया के बीजेपी में शामिल होने के बाद सत्ता परिवर्तन हुआ और शिवराज सिंह चौहान मुख्यमंत्री बने.
11:00 AM (2 years ago )
नवंबर और दिसंबर के बीच चुनाव होने की संभावना
Assembly Election 2023 Dates Live: जानकारी के मुताबिक, पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव इस साल नवंबर के दूसरे सप्ताह से दिसंबर के पहले सप्ताह के बीच होने की पूरी संभावना हैं. बताया जा रहा है कि छत्तीसगढ़ में दो चरणों में चुनाव कराए जा सकते हैं. वहीं, बाकी के राज्यों में एक चरण में चुनाव कराए जाने की संभावना हैं. हालांकि, आज चुनाव आयोग की ओर से इस बारे में स्पष्ट जानकारी दी जाएगी.


