Nuh Live Updates:'खट्टर सरकार को मालूम था हिंसा होने वाली है', सुरजेवाला का बड़ा बयान
Haryana Violence: हरियाणा के नूंह जिले में जारी तनाव के बीच गुरुग्राम

Haryana Violence: हरियाणा के नूंह जिले में जारी तनाव के बीच गुरुग्राम के बादशाहपुर में उपद्रवी हिंसात्मक हो गए है. उपद्रवियों की भीड़ ने कई दुकानों में तोड़फोड़ और आगजनी की. कई दुकाने जलकर राख हो गई. इससे पहले गुरुग्राम के ही सेक्टर-57 में स्थित एक मस्जिद में उपद्रवियों की भीड़ ने आग लगाई थी. इस घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई थी. दूसरी तरफ नूंह में हुई हिंसा में अब तक दो होमगार्ड के जवान समेत पांच लोगों की मौत हो गई है. हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने हिंसा के पीछे किसी बड़ी साजिश का संदेह जताया है.
12:37 PM (2 years ago )
'खट्टर को मालूम था हिंसा होने वाली है', नूंह हिंसा पर सुरजेवाला का बयान
कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने बीजेपी और जेजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सीएम खट्टर को मालूम था हिंसा होने वाली है. ये हिंसा सरकार की साजिश का हिस्सा है. उन्होंने सवाल पूछा, 'इंटेलिजेंस इनपुट खट्टर सरकार के पास था, खट्टर सरकार ने कार्रवाई क्यों नहीं की? सरकार साजिश के तहत हाथ पर हाथ धरकर बैठी रही?'
12:30 PM (2 years ago )
नूंह हिंसा पर फारूक अब्दुल्ला ने दिया ये बयान
नेशनल कॉन्फ्रेंस (NC) के अध्यक्ष और जम्मू-कश्मीर के पूर्व सीएम फारूक अब्दुल्ला ने कहा, 'नूंह में जो कुछ हुआ वह दिल दहला देने वाला है. धर्म को लेकर लड़ना भारत के लिए अच्छा नहीं है. भारत सबका देश है और यहां हर धर्म को आगे बढ़ने का अधिकार है.
12:24 PM (2 years ago )
नूंह हिंसा बड़ी प्रशासनिक विफलता-दीपेंद्र हुड्डा
हरियाणा कांग्रेस नेता और सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि नूंह घटना प्रशासनिक लापरवाही का नजीजा है. उन्होंने कहा, 'नूंह में जो घटना घटी है वह बड़ी प्रशासनिक विफलता है. अगर सरकार समय पर सतर्कता लेती, पुलिस प्रशासन तैनात किया जाता तो यह घटना टाली जा सकती थी. जो उपमुख्यमंत्री (दुष्यन्त चौटाला) और केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह के बयानों में भी प्रशासनिक विफलता की बात की गई है.'
नूंह में जो घटना घटी है वह बड़ी प्रशासनिक विफलता है। अगर सरकार समय पर सतर्कता लेती, पुलिस प्रशासन तैनात किया जाता तो यह घटना टाली जा सतकी थी। जो उपमुख्यमंत्री (दुष्यन्त चौटाला) और केंद्रीय MoS मंत्री राव इंद्रजीत सिंह का बयानों में भी प्रशासनिक विफलता की बात है: हरियाणा के सांसद… pic.twitter.com/fVs1S7ALV6
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 2, 2023
12:14 PM (2 years ago )
बजरंग दल ने दिल्ली में किया विरोध प्रदर्शन
बजरंग दल ने दिल्ली में किया विरोध प्रदर्शन
सोमवार को हरियाणा के नूंह में हिंसा के खिलाफ बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने आज दिल्ली के घोंडा चौक पर विरोध प्रदर्शन किया. इस बीच भीड़ को नियंत्रित करने के लिए जगह-जगह पुलिस ने बैरिकेडिंग की हुई है. बता दें कि विश्व हिंदू परिषद (वीएचपी) ने हरियाणा के नूंह में हाल ही में हुई हिंसक झड़पों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन का आह्वान किया है.
10:41 AM (2 years ago )
केंद्रीय बलों की 20 कंपनी तैनात, जानें सीएम ने क्या कहा?
नूंह हिंसा पर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है. उन्होंने कहा, 'नूंह घटना में अभी तक की जानकारी में 6 लोगों की मृत्यु हुई, जिसमें से दो होमगार्ड और चार आम नागरिक हैं. राज्य पुलिस की 30 कंपनी और केंद्रीय सुरक्षा बल की 20 कंपनी तैनात हैं. केंद्रीय सुरक्षा बल की 20 कंपनी में से हमने 3 पलवल, 2 गुरुग्राम, 1 फरीदाबाद और 14 कंपनी नूंह में तैनात है. अभी तक 116 लोगों को गिरफ्तार किया गया है जिनकी आज रिमांड ली जाएगी. सीएम ने जनता से अपील करते हुए कहा कि वे शांति बनाए रखें और किसी भी तरह की घटना को आगे न बढ़ने दें.
09:35 AM (2 years ago )
गुरुग्राम में खुले स्कूल और ऑफिस
नूंह हिंसा के बाद गुरुग्राम में भी तनावपूर्ण माहौल बन गए थे. गुरुग्राम प्रशासन ने ट्वीट कर कहा, 'स्कूल, कॉलेज और कार्यस्थल सामान्य रूप से काम कर रहे हैं. यातायात की आवाजाही पर कोई प्रतिबंध नहीं है. इंटरनेट भी चालू है. मैं सभी से अपील करता हूं कि सोशल मीडिया पर अफवाहों पर ध्यान न दें. अगर कोई कुछ जानकारी देना चाहता है तो वह हेल्पलाइन नंबर '112' पर संपर्क कर सकता है.'
09:30 AM (2 years ago )
104 लोगों को हिरासत में लिया गया
नूंह में हुई हिंसा को लेकर अब तक 104 लोगों को हिरासत में लिया गया है. पुलिस दंगाईयों को पकड़ने के लिए जिले के गांवों में लगातार छापेमारी कर रही है. पुलिस टीमों के साथ केंद्रीय बलों की टुकड़ी को कई गांवों में तैनात किया गया.
09:26 AM (2 years ago )
यात्रा की नहीं दी थी जानकारी-चौटाला
नूंह हिंसा को लेकर हरियाणा के उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला का बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि आयोजकों द्वारा यात्रा की कोई जानकारी नहीं दी गई थी.
#WATCH | "The yatra organisers did not give complete information about the yatra to the district administration. The incident took place due to this...Strict action will be taken against those found responsible for the incident," said Haryana Dy CM Dushyant Chautala yesterday on… pic.twitter.com/tzYOPcL85c
— ANI (@ANI) August 2, 2023
08:26 AM (2 years ago )
नूंह में चप्पे-चप्पे पर अद्धसैनिक बल तैनात
हरियाण के नूंह जिले से आज सुबह की कुछ तस्वीरें सामने आई है. नूंह में धारा 144 लागू है. साथ ही इंटरनेट सेवाएं पर अस्थायी रूप बंद किया गया. राज्य में फिलहाल तनावपूर्ण माहौल बना हुआ है.
#WATCH हरियाणा: नूंह से आज सुबह के दृश्य। ज़िले में धारा 144 लागू कर दी गई है और मोबाइल इंटरनेट सेवाएं अस्थायी रूप से निलंबित कर दी गई हैं।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 2, 2023
नूंह में 31 जुलाई को दो समूहों के बीच झड़प के बाद पुलिस बल तैनात किया गया है। pic.twitter.com/gweazcTVeN
07:14 AM (2 years ago )
उपद्रवियों को देखते ही गोली मारने के आदेश
उपद्रवियों को देखते ही गोली मारने के आदेश
नूंह में शांंति व्यवस्था बनाए रखने के लिए कर्फ्यू जारी है और उपद्रवियों को देखते ही गोली मारने के आदेश दिए गए है. हिंसा में अब तक एक दर्जन पुलिसकर्मियों समेत 40 से ज्यादा लोग घायल हुए है. अब तक 44 एफआईआर हो चुकी है. वहीं 70 से ज्यादा लोगों को हिरासत में लिया गया है.
07:00 AM (2 years ago )
यूपी और राजस्थान में बढ़ी चौकसी
यूपी और राजस्थान में बढ़ी चौकसी
हिंसा के चलते राजस्थान के भरतपुर में पुलिस अलर्ट मोड़ पर है. कुछ क्षेत्रों में इंटरनेट सेवा भी प्रभावित हुई है. भिवाड़ी शहर में हाईवे के किनारे कुछ दुकानों में तोड़फोड़ की गई. वहीं हरियाणा की सीमा से लगते यूपी के शामली, मेरठ, मुजफ्फरनगर, अलीगढ़, मुजफ्फरनगर व मथुरा में भी पुलिस अलर्ट पर है.
06:54 AM (2 years ago )
राज्य के आठ जिलों में पहुंची हिंसा की आग
सोमवार को नूंह जिले में भड़की हिंसा की आग हरियाणा के आठ जिलों में फैल चुकी है. मेवात और उसके आसपास के जिलों पलवल, रेवाड़ी, फरीदाबाद, गुरुग्राम और महेंद्रगढ़ में पहले से ही तनावपूर्ण हालात बने हुए है. नूंह में अभिषेक की मौत के बाद अब पानीपत और सोनीपत समेत आठ जिलों में धारा 144 लागू की गई है. बता दें कि अभिषेक पानीपत का रहने वाला था. वो अपने चचेरे भाई के साथ बजरंग दल की जलाभिषेक यात्रा में शामिल हुआ था.
06:44 AM (2 years ago )
हिंसा के पीछे बड़ी साजिश- CM
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा हिंसा के पीछे किसी बड़ी साजिश की आशंका जताई है. उन्होंने कहा, "नूंह जिले में सामाजिक यात्रा को भंग करने के लिए सुनियोजित और षड्यंत्रपूर्ण तरीके से हमला किया गया. पुलिस को भी निशाना बनाया गया जो बड़ी साजिश की तरफ इशारा करता है. फिलहाल सुरक्षा बल तैनात हैं. स्थिति नियंत्रण में है."
06:32 AM (2 years ago )
गुरूग्राम: RAF ने किया फ्लैग मार्च
गुरूग्राम के बादशाहपुर में हुई हिंसा के बाद रैपिड एक्शन फोर्स (RAF) ने फ्लैग मार्च किया गया. इलाके में हालात तनावपूर्ण बने हुए है. अद्धसैनिक बलों की टुकड़ी को तैनात किया गया है.
#WATCH हरियाणा: गुरूग्राम के बादशाहपुर में रैपिड एक्शन फोर्स (RAF) द्वारा फ्लैग मार्च किया गया। pic.twitter.com/D6LsbIk97g
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 1, 2023