J&K Voting Live: 5 बजे तक 58.19% मतदान, किश्तवाड़ में सबसे ज्यादा पड़े वोट

Jammu Kashmir Assembly Election 2024 Phase 1 Voting Live Updates: 10 साल बाद जम्मू-कश्मीर की जनता को विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग करने का मौका मिल रहा है. आज प्रदेश की कुल 90 में से 24 सीटों पर मतदान हो रहा है. यहां से कुल 219 उम्मीदवार मैदान में है. घाटी से जुड़े हर अपडेट के लिए पढ़ते रहें हमारा लाइव ब्लॉग.

Wednesday, 18 September 2024

Jammu Kashmir Phase 1 Voting Live Updates: जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव के लिए जनता का इंतजार खत्म हो गया है. पहले चरण में आज 24 सीटों पर वोटिंग हो रही है. मतदान शाम 6 बजे तक चलेगा. पहले चरण में दक्षिण कश्मीर के 4 जिले पुलवामा, शोपियां, अनंतनाग, कुलगाम की 16 सीटों और जम्मू के 3 जिलों डोडा, किश्तवाड़ और रामबन की 8 सीटों में लोग अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं. 24 सीटों सें कुल 219 उम्मीदवार मैदान में हैं. 

17:57 PM (3 months ago )

5 बजे तक 58.19 फीसद वोटिंग:

केंद्र शासित प्रदेश जम्मू और कश्मीर में पहले चरण के मतदान के दौरान शाम 5 बजे तक 58.19 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया, जिसमें किश्तवाड़ में सबसे अधिक 77.23 प्रतिशत और पुलवामा में सबसे कम 43.87 प्रतिशत मतदान हुआ.

17:33 PM (3 months ago )

लोगों को वोट डालते देख खुश हूं: इल्तिजा

जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में बिजबेहरा विधानसभा क्षेत्र से पीडीपी उम्मीदवार इल्तिजा मुफ़्ती ने मतदान पर संतोष व्यक्त करते हुए कहा, "मैं लोगों को मतदान करने के लिए आते देखकर खुश हूं. मैं सुबह से ही मतदान केंद्रों का दौरा कर रही हूं और युवा व बुज़ुर्ग दोनों ही मतदान में भाग ले रहे हैं. दिल्ली को इस जनादेश का सम्मान करना चाहिए और सुनिश्चित करना चाहिए कि चुनाव स्वतंत्र, निष्पक्ष और पारदर्शी हों."

17:30 PM (3 months ago )

3 बजे तक हुई 50.56 फीसद वोटिंग

जम्मू और कश्मीर में पहले चरण के मतदान के दौरान दोपहर 3 बजे तक 50.65 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया, जिसमें किश्तवाड़ में सबसे अधिक 70.03 प्रतिशत और पुलवामा में सबसे कम 36.90 प्रतिशत मतदान हुआ.

14:37 PM (3 months ago )

दोपहर 1 बजे तक 41.17% मतदान

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के पहले चरण में दोपहर 1 बजे तक 41.17% मतदान हुआ.

अनंतनाग-37.90%
डोडा-50.81%
किश्तवाड़-56.86%
कुलगाम-39.91%
पुलवामा-29.84%
रामबन-49.68%
शोपियां-38.72%

14:35 PM (3 months ago )

अनंतनाग में पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती की मां गुलशन आरा ने किया मतदान

14:34 PM (3 months ago )

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनावों पर बोले डी राजा

सीपीआई नेता डी राजा ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में एक दशक के बाद चुनाव हुए हैं और पहले चरण का मतदान चल रहा है. केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ तीव्र आक्रोश है. पीएम मोदी और उनकी सरकार की नीतियां जम्मू-कश्मीर के लिए विनाशकारी साबित हुई हैं और लोग इस बात से नाराज हैं कि कैसे राज्य का दर्जा छीन लिया गया.

14:32 PM (3 months ago )

पुष्कर सिंह धामी ने बताया ऐतिहासिक

बनी पहुंचे उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि अनुच्छेद 370 के निरस्त होने के बाद, जम्मू-कश्मीर में पहले चरण के लिए विधानसभा चुनाव हो रहे हैं. लोग बड़ी संख्या में मतदान करने के लिए निकल रहे हैं. यह ऐतिहासिक है. जनता विकास चाहती है.

13:51 PM (3 months ago )

किश्तवाड़ में विरोध प्रदर्शन

जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ के बागवान मेंमतदाताओं की पहचान को लेकर यहां विरोध प्रदर्शन हुआ. एक मतदान केंद्र पर मतदान कुछ देर के लिए रोक दिया गया.

13:17 PM (3 months ago )

पद्दर-नागसेनी से भाजपा उम्मीदवार सुनील शर्मा

13:16 PM (3 months ago )

पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार गुलजार अहमद डार

कुलगाम के दमहाल हंजी पोरा विधानसभा क्षेत्र से पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार गुलजार अहमद डार ने कहा, "मुझे उम्मीद है कि मैं चुनाव जीतूंगा क्योंकि मुझे जनता से भारी समर्थन मिल रहा है.

12:33 PM (3 months ago )

सकीना मसूद की जीत की उम्मीद

नेशनल कॉन्फ्रेंस की दमहाल हंजीपोरा विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार सकीना मसूद कहती हैं कि हमें बहुत अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है और जनता बड़ी संख्या में वोट डालने के लिए आ रही है.

11:48 AM (3 months ago )

11 बजे तक का मतदान

जम्मू कश्मीर में सुबह 11 बजे तक 26.72 फीसदी मतदान हुआ है

अनंतनाग - 25.55% 
डोडा- 32.20%
किश्तवाड़- 32.69%
कुलगाम- 25.95%
पुलवामा- 20.37%
रामबन- 31.25 %

11:07 AM (3 months ago )

पुलवामा में सुरक्षा व्यवस्था

पुलवामा एसएसपी, पी डी नित्या ने कहा, "पुलवामा जिले में मतदान जारी है और जिले में दो विधानसभा क्षेत्र हैं. हमें अच्छे मतदान की उम्मीद है. उचित सुरक्षा व्यवस्था की गई है.

11:06 AM (3 months ago )

कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान जारी

10:44 AM (3 months ago )

उमर अब्दुल्ला को कामयाबी की उम्मीद

नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने कहा कि हम चाहते हैं कि लोग चुनाव में बढ़कर हिस्सा लें. नेशनल कॉन्फ्रेंस को भारी संख्या में वोट पड़ रहे हैं. हमें कामयाबी की उम्मीद है. इस चुनाव में बहुत मुद्दे हैं...लोग घरों से निकलें और सोच-समझकर वोट करें.

10:42 AM (3 months ago )

'माहौल अच्छा है'

डोडा विधानसभा सीट से नेशनल कॉन्फ्रेंस के उम्मीदवार खालिद नजीब ने बताया कि माहौल अच्छा है. मतदान अच्छे तरीके से हो रहा है. मैं लोगों से अपील करता हूं कि घरों से निकलें और अपने मत का इस्तेमाल जरूर करें.

10:42 AM (3 months ago )

सुबह 9 बजे तक मतदान

  • कुलगाम में 10.77 फीसदी मतदान हुआ
  • डोडा में 12.90 प्रतिशत वोटिंग
  • रामबन में 11.91 फीसदी मतदान
  • शोपियां में 11.44 प्रतिशत वोटिंग
  • अनंतनाग में 10.26 फीसदी मतदान
  • पुलवामा 9.18 प्रतिशत वोटिंग
  • किश्तवाड़ 14.83 फीसदी मतदान

10:41 AM (3 months ago )

सुबह 9 बजे तक मतदान

चुनाव आयोग के अनुसार, सुबह 9 बजे तक जम्मू-कश्मीर में 11.11% मतदान हुआ

10:40 AM (3 months ago )

CPI(M) उम्मीदवार की अपील

जम्मू-कश्मीर: कुलगाम सीट से CPI(M) उम्मीदवार मोहम्मद यूसुफ तारिगामी ने कहा कि मेरी तरफ से मतदाताओं से अपील है कि वोट करें, अमन कायम रखें. ये चुनाव अभूतपूर्व परिस्थितियों में हो रहे हैं. 6 साल से जम्मू-कश्मीर में विधानसभा बंद है. हम अमन और गरिमापूर्ण जीवन चाहते हैं.'

10:38 AM (3 months ago )

कांग्रेस महासचिव जी ए मीर ने किया मतदान

पुलवामा, कुलगाम और किश्तवाड़ में सुबह से लंबी-लंबी कतारें लग रही हैं. इस बीच कांग्रेस महासचिव जी ए मीर ने अनंतनाग के डोरू विधानसभा क्षेत्र में मतदान किया. मीर डोरू से गठबंधन के उम्मीदवार हैं.

10:37 AM (3 months ago )

शगुन परिहार ने जनता से क्या कहा?

09:57 AM (3 months ago )

किश्तवाड़ से नेशनल कॉन्फ्रेंस उम्मीदवार ने मीडिया से बात की

09:55 AM (3 months ago )

इंजीनियर राशिद ने किया मतदान

09:54 AM (3 months ago )

पीएम मोदी ने की मतदाताओं से अपील

09:53 AM (3 months ago )

कतार में लगे लोग

कुलगाम में एक मतदान केंद्र के बाहर मतदान करने के लिए लोग कतार में लगे हैं, जम्मू-कश्मीर में 24 विधानसभा क्षेत्रों (कश्मीर में 16 और जम्मू में 8) में मतदान हो रहा है. इनका परिणाम 8 अक्टूबर को सबके सामने आएगा.

09:52 AM (3 months ago )

पहले फेज में 219 कैंडिडेट्स हैं मैदान में

चुनाव आयोग के अनुसार, पहले फेज में 219 कैंडिडेट्स मैदान में हैं. इनमें 9 महिलाएं और 92 निर्दलीय उम्मीदवार हैं. 110 कैंडिडेट्स करोड़पति हैं जबकि 36 पर क्रिमिनल केस दर्ज हैं.

09:52 AM (3 months ago )

जम्मू-कश्मीर में 10 साल बाद विधानसभा चुनाव

Jammu Kashmir Assembly Election 2024: जम्मू-कश्मीर में 10 साल बाद विधानसभा चुनाव हो रहे हैं. इससे पहले साल 2014 में विधानसभा चुनाव हुआ था.

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो