रीवा में पंचायतीराज सम्मेलन में बोले PM मोदी- 'राष्ट्र को विकसित बनाने का काम कर रहे है'
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मध्यप्रदेश के दौरे पर
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मध्यप्रदेश के दौरे पर है। आज पीएम मोदी रीवा में राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस पर आयोजित पंचायती राज सम्मेलन कार्यक्रम में भाग लेने के लिए रीवा पहुंच गए है। आपको बता दें कि SAF ग्राउंड पर आयोजित कार्यक्रम में पीएम मोदी 17,000 करोड़ की लागत वाली परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे। पीएम मोदी का स्वागत करने के लिए मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान उनके स्वागत के लिए एयरपोर्ट पहुंचे है।
13:15 PM (2 years ago )
2014 से अब तक फर्क साफ दिख रहा: पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि ' पहले की सरकार ने 70 से भी कम ग्राम पंचायतों को ऑप्टिकल फाइबर से जोड़ा। ये हमारी सरकार है, जो देश की 2 लाख से भी ज्यादा पंचायतों तक ऑप्टिकल फाइबर ले गई है। पीएम मोदी ने कहा कि फर्क साफ है- आजादी के बाद की सरकारों ने भारत की पंचायती राज व्यवस्था को ध्वस्त किया। जो व्यवस्था सैकड़ों वर्ष, हजारों वर्ष पहले से थी, उसी पंचायती राज व्यवस्था पर आजादी के बाद भरोसा ही नहीं किया गया। 2014 के बाद से, देश ने अपनी पंचायतों के सशक्तिकरण का बीड़ा उठाया है और आज इसके परिणाम नजर आ रहे हैं। आज भारत की पंचायतें, गांवों के विकास की प्राणवायु बनकर उभर रही हैं।'
13:15 PM (2 years ago )
पीएम मोदी ने कांग्रेस पर किया तीखा प्रहार
देश के प्रधानमंत्री ने कहा कि 'भारत को विकसित बनाने के लिए भारत के गांवों की आर्थिक व्यवस्था को विकसित करना जरूरी है साथ ही भारत के गांवों की पंचायती व्यवस्था को भी विकसित करना जरूरी है। इसी सोच के साथ हमारी सरकार देश की पंचायत व्यवस्था को मजबूत करने के लिए लगातार काम कर रही है। पीएम मोदी कांग्रेस पर तीखा प्रहार करते हुए बोले कि ' साल 2014 से पहले के 10 वर्षों में केंद्र सरकार की मदद से 6,000 के आस पास ही पंचायत भवन बनवाए गए थे। पूरे देश में करीब-करीब 6,000 पंचायत घर ही बने थे। इसी के साथ उन्होंने आगे कहा कि हमारी सरकार 8 वर्ष के अंदर-अंदर ही 30 हजार से ज्यादा नई पंचायतों का निर्माण करवा चुकी है।
13:00 PM (2 years ago )
जनसेवा से राष्ट्रसेवा: PM मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि 'आप सभी को, देश की 2.5 लाख से अधिक पंचायतों को 'राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस' की बहुत-बहुत शुभकामनाएं। आज आपके साथ 30 लाख से अधिक पंचायत प्रतिनिधि भी हमारे साथ वर्चुअली जुड़े हुए हैं। ये निश्चित रूप से भारत के लोकतंत्र की बहुत ही सशक्त तस्वीर है। पीएम मोदी ने कहा कि 'हम सभी जनता के प्रतिनिधि हैं। हम सभी इस देश के लिए, इस लोकतंत्र के लिए समर्पित हैं। काम के दायरे भले ही अलग हों, लेकिन लक्ष्य एक ही है- जनसेवा से राष्ट्रसेवा।
आप सभी को, देश की 2.5 लाख से अधिक पंचायतों को 'राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस' की बहुत-बहुत शुभकामनाएं।
— BJP (@BJP4India) April 24, 2023
आज आपके साथ 30 लाख से अधिक पंचायत प्रतिनिधि भी हमारे साथ वर्चुअली जुड़े हुए हैं। ये निश्चित रूप से भारत के लोकतंत्र की बहुत ही सशक्त तस्वीर है।
- पीएम @narendramodi pic.twitter.com/YdQisuveNs
12:53 PM (2 years ago )
PM मोदी रीवा में तीन नई रेलगाड़ियों को दिखाई हरी झंड़ी
PM मोदी ने रीवा में आयोजित कार्यक्रम में 2300 करोड़ रुपए से अधिक की विभिन्न रेल परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। PM मोदी की मौजूदगी में रीवा में आयोजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के अंतर्गत 4 लाख 11 हज़ार आवासों का गृह प्रवेश कार्यक्रम संपन्न हुआ।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअल माध्यम से रीवा- इतवारी ट्रेन समेत तीन नई ट्रेनों को हरी झंड़ी दिखाएं कर रवाना किया और रीवा वासियों को तीन नई ट्रेनों रीवा- इतवारी ट्रेन छिंदवाड़ा- नैनपुर ट्रेन- छिंदवाड़ा ट्रेन की सौगात दी और रेल परियोजनाओं को राष्ट्र को समर्पित किया।
12:28 PM (2 years ago )
PM मोदी आज जल जीवन मिशन की सौगात देने आए है: CM शिवराज
मध्य प्रदेश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के अवसर पर रीवा पहुंचे। कुछ ही देर में प्रधानमंत्री विभिन्न विकास परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे। इस दौरान मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने संबोधित करते हुए बोले कि ' केवल सड़क कनेक्टिविटी नहीं रेल कनेक्टिविटी देने भी प्रधानमंत्री मोदी यहां आए हैं। नए एयरपोर्ट की सौगात भी हमें मिल रही है। आज प्रधानमंत्री मोदी जल जीवन मिशन की सौगात देने आए हैं।
म.प्र. के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि 'रीवा में गेहूं का उत्पादन 4.5 गुना हो गया है। धान का उत्पादन 5.5 गुना हो गया है। सरसों का उत्पादन 35 गुना हो गया है। मध्य प्रदेश में किसानों की आय दोगुनी से ज्यादा हुई है।
12:20 PM (2 years ago )
PM मोदी ने विकास प्रदर्शनी का अवलोकन
मध्य प्रदेश: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के अवसर पर रीवा पहुंचकर अमृत सरोवर, स्वामित्व योजना, हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर समेत कई प्रदर्शनी का अवलोकन किया।