Monsoon Session Live: लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही अनिश्चितकाल तक स्थगित, संसद के बाहर विपक्ष का हंगामा

Parliament Monsoon Session 2023 Live Update: संसद के मानसून सत्र का आज आखिरी दिन है. शुक्रवार

Friday, 11 August 2023

Parliament Monsoon Session 2023 Live Update: संसद के मानसून सत्र का आज आखिरी दिन है. शुक्रवार को सत्र के अंतिम दिन भी सदन में  मणिपुर मुद्दे को लेकर भारी हंगामा होने के आसार है. वहीं लोकसभा में कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी के निलंबध को लेकर भी हंगामा हो सकता है. बता दें कि गुरूवार को अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान संसद की कार्यवाही को बाधित करने के लिए अधीर रंजन को निलंबित कर दिया गया था.

दरअसल, मणिपुर मुद्दे को लेकर मानसून सत्र का ज्यादातर हिस्सा हंगामें की भेंट चढ़ा है. मोदी सरकार के खिलाफ लोकसभा में लाया गया अविश्वास प्रस्ताव गुरुवार को ध्वनि मत (बिना गिनती) से खारिज हो गया. पीएम मोदी ने सदन को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि मैं मणिपुर लोगों, माताओं और बेटियों को आश्वस्त करता हूं कि देश उनके साथ खड़ा है. वहीं विपक्ष से अपील करते हुए कहा कि मणिपुर में शांति और सामान्य स्थिति बहाल करने के लिए मिलकर काम करें. 

15:22 PM (2 years ago )

Monsoon Session Live: राज्यसभा भी अनिश्चितकाल के लिए स्थगित

Parliament Monsoon Session Live: लोकसभा के बाद राज्यसभा की कार्यवाही भी अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी गई है. 
 

14:06 PM (2 years ago )

Monsoon Session Live:  विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A ने लोकसभा की कार्यवाही का बहिष्कार किया

Monsoon Session 2023 Live: लोकसभा से अधीर रंजन चौधरी के निलंबन के खिलाफ विपक्षी दलों के I.N.D.I.A. गठबंधन के सांसदों ने लोकसभा की कार्यवाही का बहिष्कार किया और संसद में डॉ. अंबेडकर की प्रतिमा तक मार्च किया.

13:33 PM (2 years ago )

Monsoon Session: राजद्रोह कानून को किया जाएगा खत्म-अमित शाह

Parliament Monsoon Session Live: अमित शाह ने आज ने लोकसभा में बड़ा एलान करते हुए कहा कि राजद्रोन कानूनू को खत्म किया जाएगा. भारतीय न्याय संहिता विधेयक 2023, भारतीय साक्ष्य विधेयक 2023 और भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता विधेयक पर लोकसभा में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, "इस विधेयक के तहत हमने लक्ष्य रखा है कि सजा का अनुपात 90% से ऊपर ले जाना है. इसीलिए, हम एक महत्वपूर्ण प्रावधान लाए हैं कि जिन धाराओं में 7 साल या उससे अधिक जेल की सजा का प्रावधान है, उन सभी मामलों में फॉरेंसिक टीम का अपराध स्थल पर जाना अनिवार्य कर दिया जाएगा. इस कानून के तहत हम राजद्रोह जैसे कानूनों को निरस्त कर रहे हैं." 

13:13 PM (2 years ago )

Monsoon Session Live: 1860 से आपराधिक न्याय प्रणाली अंग्रेजों के कानूनों से चल रही थी-गृहमंत्री 

Parliament Monsoon Session Live: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह लोकसभा में भारतीय न्याय संहिता विधेयक, 2023 भारतीय साक्ष्य विधेयक, 2023 और भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता विधेयक पर अपनी बात रखी. उन्होंने कहा, "1860 से 2023 तक देश की आपराधिक न्याय प्रणाली अंग्रेजों द्वारा बनाए गए कानूनों के अनुसार कार्य करती रही. तीन कानून बदल जाएंगे और देश में आपराधिक न्याय प्रणाली में बड़ा बदलाव होगा."

13:06 PM (2 years ago )

Monsoon Session Live: पीएम मोदी के 'पंच प्रण' में से एक...

Parliament Monsoon Session Live: शुक्रवार को लोकसभा में गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, "आज मैं जो तीन विधेयक एक साथ लेकर आया हूं. वे सभी प्रधानमंत्री मोदी के पांच प्रणों में से एक को पूरा करने वाले हैं. तीन विधेयक में एक है इंडियन पीनल कोड, दूसरा, क्रिमिनल प्रोसीजर कोड और तीसरा है इंडियन एविडेंस कोड." अमित शाह ने कहा, "इंडियन पीनल कोड 1860 की जगह, अब भारतीय न्याय संहिता 2023 होगा. क्रिमिनल प्रोसीजर कोड की जगह भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता, 2023 प्रस्थापित होगी और इंडियन एविडेंट एक्ट, 1872 की जगह भारतीय साक्ष्य अधिनियम प्रस्थापित होगा."

12:39 PM (2 years ago )

Monsoon Session Live: लोकसभा की कार्यवाही शुरू

Parliament Monsoon Session Live: विपक्ष के भारी हंगामें के बाद लोकसभा की कार्यवाही फिर से शुरू की गई है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह लोकसभा में बोल रहे है.

12:23 PM (2 years ago )

Monsoon Session Live: लोकसभा की कार्यवाही 12:30 तक स्थगित

Parliament Monsoon Session Live: लोकसभा की कार्यवाही दोपहर 12:30 बजे तक के लिए स्थगित की गई. आज मानसून सत्र का आखिरी दिन है. विपक्षी दल नारेबाजी करते हुए भारी हंगामा कर रहे है.

12:02 PM (2 years ago )

अपनी बात रखना विपक्ष का अधिकार-नीतीश कुमार

बिहार के नीतीश कुमार ने कहा कि विपक्ष अपना काम कर रहा है. उन्होंने कहा, "काम नहीं हो रहा है, जहां घटनाएं हुईं उन जगहों पर कोई बयान नहीं...सदन चल रहा है और आप बाहर घूम रहे हैं. क्या पहले ऐसा होता था?.. अब चीजों का सिर्फ एक ही पक्ष दिखाया जाता है...बाकी लोग जो कहते हैं वो सामने नहीं आता...अपनी बात रखना विपक्ष का अधिकार है और वो ऐसा कर रहे हैं."

11:58 AM (2 years ago )

Monsoon Session Live: संसद भवन पहुंचे राहुल गांधी

Parliament Monsoon Session Live: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी शुक्रवार सुबह मानसून सत्र के आखिरी दिन संसद भवन पहुंचे है. 

11:43 AM (2 years ago )

Monsoon Session Live: राज्यसभा की कार्यवाही स्थगित

Parliament Monsoon Session Live: भारी हंगामे के बीच राज्यसभा की कार्यवाही भी दोपहर 12 बजे तक स्थगित कर दी गई है.

11:18 AM (2 years ago )

Monsoon Session Live: 3 बजे राहुल गांधी की प्रेस कॉन्फ्रेंस

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी आज तीन बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे. बताया जा रहा है कि इस बीच राहुल गांधी मणिपुर हिंसा लेकर अपनी बात रख सकते है. साथ ही मीडिया के सवालों का जवाब भी देंगे. 

11:12 AM (2 years ago )

Monsoon Session Live: संसद में हंगाम

Parliament Monsoon Session Live: कांग्रेस नेता अंधीर रंजन चौधरी के निलंबन पर संसद परिसर में विपक्षी नेता हंगाम कर रहे हैं. इससे पहले लोकसभा की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक स्थागित कर दी गई.

11:03 AM (2 years ago )

Monsoon Session Live: लोकसभा की कार्यवाही स्थागित

शुक्रवार सुबह करीब 11 बजे भारी हंगामें की बीच लोकसभा की कार्यवाही शुरू होते ही स्थागित कर दी गई. दोपहर 12 बजे तक स्थगित की गई.

10:58 AM (2 years ago )

Monsoon Session Live: सत्र का आज अंतिम दिन

संसद के मानसून सत्र का आज आखिरी दिन है. आज भी मणिपुर हिंसा को लेकर सदन में हंगामा होने के आसार लग है. बता दें कि सत्र का ज्यादातर हिस्सा हंगामें की भेंट चढ़ा है. 

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो