NDA Vs Opposition Meet Live: कांग्रेस नहीं है प्रधानमंत्री पद की दावेदार, विपक्ष की बैठक में बोले मल्लिकार्जुन खडगे
NDA Vs Opposition Parties Meet Live: 2024 लोकसभा चुनावों के मद्देनजर आज बेंगलुरु में

NDA Vs Opposition Parties Meet Live: 2024 लोकसभा चुनावों के मद्देनजर आज बेंगलुरु में विपक्ष की बैठक का दूसरा दिन है तो दिल्ली में NDA का शक्ति प्रदर्शन है और 38 पार्टियां एनडीएम में शामिल हो सकती है. सोमवार को बेंगलुरु में पहले दिन 26 विपक्षी दलों की बैठक में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई. बैठक के बाद सभी नेता डिनर पार्टी में शामिल हुए थे. विपक्षी एकता को लेकर कांग्रेस प्रमुख मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, 'हम भारत के लोगों को तानाशाही, जन विरोधी, नफरत और लूट की राजनीति से मुक्त करना चाहते हैं.' बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने विपक्ष की बैठक पर हमला करते हुए कहा, 'विपक्षी गठबंधन भानुमति का कुनबा है. इनका न नेता है और न ही कोई नीति. ये भ्रष्टाचार और घोटालों का टोला है.'
13:24 PM (2 years ago )
बीजेपी फिर से समझौता करने के लिए भागदौड़ कर रही है-खडगे
न्यूज एजेंसी एएनआई ने सूत्रों के हवाले से बताया कि बेंगलुरु में संयुक्त विपक्ष की बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि हम यहां 26 पार्टियां हैं. हम सब मिलकर आज 11 राज्यों में सरकार में हैं. बीजेपी को अकेले 303 सीटें नहीं मिलीं. उसने अपने सहयोगियों के वोटों का इस्तेमाल किया और सत्ता में आई और फिर उन्हें त्याग दिया. आज बीजेपी अध्यक्ष और उनके नेता अपने पुराने सहयोगियों से समझौता करने के लिए एक राज्य से दूसरे राज्य में भाग-दौड़ कर रहे हैं.
बेंगलुरु में संयुक्त विपक्ष की बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा- हम जानते हैं कि राज्य स्तर पर हममें से कुछ लोगों के बीच मतभेद हैं। ये मतभेद वैचारिक नहीं हैं। ये मतभेद इतने बड़े नहीं हैं कि हम आम आदमी और मध्यम वर्ग, युवाओं, गरीबों, दलितों, आदिवासियों और… pic.twitter.com/cssJTXR3hx
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 18, 2023
13:17 PM (2 years ago )
विपक्ष हर दिन टूट रहा-केंद्रीय मंत्री
केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस ने कहा कि आज NDA गठबंधन की बैठक है. मैं भी बैठक में जा रहा हूं. 2024 को फिर से चुनाव में NDA गठबंधन को दो तिहाई बहुमत मिलेगा. विपक्ष की बैठक 23 जून को भी हुई थी लेकिन क्या हुआ? उस बैठक में जो 17 दल के नेता आए थे उनमें से 3 नेता NDA गठबंधन में चले आए हैं. विपक्ष हर दिन टूट रहा है. विपक्ष कभी एकजुट नहीं होगा.
12:31 PM (2 years ago )
बैठक में पहुंचे कई दलों के नेता
बेंगलुरु में संयुक्त विपक्ष की बैठक में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव, PDP प्रमुख महबूबा मुफ्ती, राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव, तेजस्वी यादव, NCP प्रमख शरद पवार, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पहुंचे है.
बेंगलुरु: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार संयुक्त विपक्ष की बैठक के लिए पहुंचे। pic.twitter.com/dq3iWmr6a9
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 18, 2023
11:17 AM (2 years ago )
वे एक सच्चे नेता रहे
केरल के पूर्व सीएम ओमन चांडी के निधन पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि वे एक सच्चे नेता रहे हैं. हम उन्हें याद करेंगे. मेरी संवेदना उनके परिवार के साथ है.
#WATCH वे एक सच्चे नेता रहे हैं। हम उन्हें याद करेंगे। मेरी संवेदना उनके परिवार के साथ है: केरल के पूर्व मुख्यमंत्री ओमान चांडी के निधन पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी pic.twitter.com/Pey1DceYHv
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 18, 2023
11:16 AM (2 years ago )
ओमन चांडी का निधन देश और केरल के लिए बड़ी क्षति-खडगे
केरल के पूर्व मुख्यमंत्री ओमन चांडी के निधन पर कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रमुख मल्लिकार्जुन खडगे ने कहा कि ये देश और केरल के लिए बहुत बड़ी क्षति है. वे एक प्रसिद्ध नेता, वक्ता और योद्धा रहे हैं. यह हमारी पार्टी के लिए भी बेहद क्षति का क्षण है. मैं उनके परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं.
#WATCH यह देश और केरल के लिए बहुत बड़ी क्षति है। वे एक प्रसिद्ध नेता, वक्ता और योद्धा रहे हैं। यह हमारी पार्टी के लिए भी बेहद क्षति का क्षण है। मैं उनके परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं: केरल के पूर्व मुख्यमंत्री ओमान चांडी कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन… pic.twitter.com/iPbKiRo62S
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 18, 2023
11:12 AM (2 years ago )
पूर्व सीएम ओमन चांडी को श्रद्धांजलि देने पहुंचे कांग्रेस नेता
कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और पार्टी नेता राहुल गांधी केरल के पूर्व मुख्यमंत्री ओमान चांडी को श्रद्धांजलि देने के लिए बेंगलुरु में कर्नाटक के पूर्व मंत्री टी जॉन के आवास पर पहुंचे. यहां ओमन चांडी का पार्थिव शरीर रखा गया है.
#WATCH कर्नाटक: कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और पार्टी नेता राहुल गांधी केरल के पूर्व मुख्यमंत्री ओमान चांडी को श्रद्धांजलि देने के लिए बेंगलुरु में कर्नाटक के पूर्व मंत्री टी जॉन के आवास पर पहुंचे। यहां उनका पार्थिव शरीर रखा गया… pic.twitter.com/eoTuAm4IIO
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 18, 2023
10:18 AM (2 years ago )
ताज वेस्ट एंड पहुंचे खडगे
विपक्ष की संयुक्त बैठक के लिए कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे बेंगलुरु के ताज वेस्ट एंड पहुंच गए है.
10:16 AM (2 years ago )
बेंगलुरु पहुंचे शरद पवार
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) प्रमुख शरद पवार संयुक्त विपक्ष की बैठक में हिस्सा लेने के लिए बेंगलुरु पहुंच गए है.
10:11 AM (2 years ago )
पीएम मोदी ने पूर्व सीएम ओमन चांडी के निधन पर जताया दुख
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर लिखा, "ओमान चांडी जी के निधन से दुखी हूं. हमने एक विनम्र और समर्पित नेता खो दिया है, जिन्होंने अपना जीवन सार्वजनिक सेवा के लिए समर्पित कर दिया और केरल की प्रगति के लिए काम किया. मुझे उनके साथ अपनी विभिन्न बातचीत याद है, खासकर जब हम दोनों हमारे संबंधित राज्यों के मुख्यमंत्रियों के रूप में कार्य किया और बाद में जब मैं दिल्ली चला गया. इस दुख की घड़ी में मेरी संवेदनाएं उनके परिवार और समर्थकों के साथ हैं. उनकी आत्मा को शांति मिले."
In the passing away of Shri Oommen Chandy Ji, we have lost a humble and dedicated leader who devoted his life to public service and worked towards the progress of Kerala. I recall my various interactions with him, particularly when we both served as Chief Ministers of our… pic.twitter.com/S6rd22T24j
— Narendra Modi (@narendramodi) July 18, 2023
09:58 AM (2 years ago )
क्या पूर्व सीएम ओमन चांडी के निधन के बाद होगी विपक्ष बैठक?
कर्नाटक के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार ने कहा, 'हमारे वरिष्ठ नेता में से एक ओमन चांडी अब हमारे बीच नहीं रहे. राजनीति के लिए यह एक बहुत बड़ी क्षति है. उनके पार्थिव शरीर को केरल ले जाने की प्रक्रिया की जा रही है. उन्होंने कहा कि आज हमारी संयुक्त विपक्ष की बैठक भी है, जिसके समय के बारे में हम कुछ देर बाद जानकारी देंगे. क्योंकि बैठक के लिए राहुल गांधी सहित कई वरिष्ठ विपक्षी नेता यहां पहुंच चुके हैं. मुझे बेहद दुख है कि हमने आज एक प्रसिद्ध नेता को खो दिया.'
#WATCH हमारे वरिष्ठ नेता में से एक ओमन चांडी हमारे बीच में नहीं रहे। राजनीति के लिए यह क्षति है। उनके पार्थिव शरीर को केरल ले जाने की प्रक्रिया की जा रही है। आज हमारी संयुक्त विपक्ष की बैठक भी है जिसके समय के बारे में हम कुछ देर बात जानकारी देंगे, क्योंकि बैठक के लिए राहुल गांधी… pic.twitter.com/R2oMo3zBzX
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 18, 2023
09:18 AM (2 years ago )
एनडीए के साथ चिराग पासवान
भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के नेता चिराग पासवान ने एनडीए में शामिल होने का फैसला किया है. मैं एनडीए परिवार में उनका स्वागत करता हूं.
09:12 AM (2 years ago )
विपक्ष की बैठक से घबरा गए प्रधानमंत्री-खडगे
कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रमुख मल्लिकार्जुन खड़गे ने संयुक्त विपक्ष की बैठक को लेकर कहा, 'एक अकेला सब पर भारी होने का दावा करने करने वाले पीएम मोदी विपक्षी एकता की ताकत से घबरा गए है. इसलिए वे ऐसे दलों को एनडीए में ला रहे हैं, जिनके बारे में यह भी नहीं पता है कि ये चुनाव आयोग में पंजीकृत हैं भी या नहीं.'
09:11 AM (2 years ago )
कांग्रेस ने बीआरएस पर साधा निशाना
बैठक में हो रही बैठक में शामिल नहीं होने पर कांग्रेस ने बीजू जनता दल (बीजद), वाईएसआर कांग्रेस भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) पर निशाना साधा है. कांग्रेस ने स्पष्ट कहा कि तटस्थता का मतलब बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए का साथ देना है.
09:05 AM (2 years ago )
तमिलनाडु के सीएम ने सोनिया गांधी को भेंट की किताब
Bengaluru Opposition Meeting: विपक्षी दलों की संयुक्त बैठक में भाग लेने के लिए तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन भी बेंगलुरु पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी को एक किताब भेंट की. इस बीच कर्नाटक के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार भी मौजूद रहें.
08:57 AM (2 years ago )
11 बजे से शुरू होगी विपक्ष की बैठक
Opposition Meeting Bengaluru: मंगलवार सुबह 11 बजे से संयुक्त विपक्ष की दूसरी बैठक शुरू होगी. बैठक की तैयारियां की जा रही है. सड़कों और चौराहों पर पोस्टर-बैनर लगाए गए हैं. बैठक समाप्त होने के बाद शाम को विपक्ष की संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस हो सकती है.
08:52 AM (2 years ago )
शरद पवार बेंगलुरु के लिए रवाना
एनसीपी प्रमुख शरद पवार मंगलवार को बेंगलुरु में विपक्ष की बैठक के लिए रवाना हो चुके हैं. जहां पर वे संयुक्त विपक्ष की बैठक में शामिल होंगे. इससे पहले सोमवार को हुई विपक्ष की बैठक में शरद पवार शामिल नहीं हुए थे.