New Parliament Building Inauguration: PM मोदी ने देश को समर्पित किया नया संसद भवन
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 28 मई रविवार को एक भव्य
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 28 मई रविवार को एक भव्य कार्यक्रम में नया संसद भवन राष्ट्र को समर्पित किया हैं। इस दौरान लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला भी मौजूद रहे। नए भवन के इस उद्घाटन मौके पर संसद के दोनों ही सदनों के सदस्यों के साथ ही देश की प्रमुख हस्तियों को भी आमंत्रित किया गया है। नए संसद भवन में उद्घाटन के बाद 'सर्व-धर्म' प्रार्थना की गई। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व अन्य वरिष्ठ उपस्थित रहे।
केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडविया ने कहा कि "आज देश के लिए गौरव का विषय है कि विश्व के सबसे पुरानी और सबसे बड़ी लोकशाही के जनप्रतिनिधियों के लिए आज़ादी के बाद देश में स्वयं निर्मित संसद लोकार्पित हो रही है।"
केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने कहा कि "आज का दिन देशवासियों के लिए एक ऐतिहासिक दिन है क्योंकि आज के दिन प्रधानमंत्री मोदी देश को नया संसद भवन सौंपने जा रहे हैं...यह संसद भवन 142 करोड़ भारतीयों के लिए स्वाभिमान का प्रतीक है।"
10:29 AM (1 year ago )
सेंगोल को मिला उचित स्थान: जैन संत आचार्य लोकेश मुनि
नए संसद भवन के उद्घाटन के अवसर पर आयोजित सर्व-धर्म प्रार्थना में हिस्सा लेने वाले जैन संत आचार्य लोकेश मुनि मीडिया से बात करते हुए बोले कि 'भारत के लिए आज का दिन ऐतिहासिक दिन है। राजदंड(सेंगोल) को उचित स्थान मिला है। आज सभी परंपराओं की प्रार्थना हुई है।'
09:34 AM (1 year ago )
नए संसद भवन पर बोले वेल्लकुरुचि अधिनम के 18वें पुजारी
तमिलनाडु के वेल्लकुरुचि अधिनम के 18वें पुजारी ने कहा कि 'भारत के लिए आज का दिन बहुत महत्वपूर्ण है क्योंकि आज नए संसद भवन का उद्घाटन किया जाएगा। स्पीकर की कुर्सी के पास 'सेंगोल' लगाया जाएगा। प्रधानमंत्री ने कल सभी अधिनामों को सम्मानित किया।'