Budget 2024 Updates: निर्मला सीतारमण पेश कर रहीं अंतरिम बजट, इनकम टैक्स स्लैब में नहीं हुआ कोई बदलाव
Budget 2024 live Updates: निर्मला सीतारमण का वित्त मंत्री के तौर पर ये छठा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दूसरे कार्यकाल का आखिरी बजट है. यह बजट देश के विकास को दिशा देगा.
Budget 2024 live Updates: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण अंतरिम बजट पेश कर रही हैं. यह सीतारमण का पहला अंतरिम बजट है. चूंकि लोकसभा चुनाव में कुछ महीने बचे हैं, ऐसे में सरकार इस बजट में कई बड़ी घोषणाएं भी कर सकती है. साथ ही जनता को भी हर बार की इस बार भी बजट से खासी उम्मीदे हैं. युवा और किसान बजट की तरफ उम्मीद भरी नजरों से देख रहे हैं. सुनिए बजट का लाइव भाषण:
वित्त मंत्रालय के कर्मियों ने गुरुवार सुबह अंतरिम बजट कर्मियों की सूची तैयार की. वित्त मंत्री ने कहा, 'यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दूसरे कार्यकाल का आखिरी बजट है.' यह बजट देश के विकास को दिशा देगा. रविवार को बजट सत्र शुरू होने से पहले प्रधानमंत्री मोदी ने साफ संकेत दे दिया. अर्थशास्त्रियों के मुताबिक, अंतरिम बजट विकास के लिए एक दिशानिर्देश होगा जो अगले तीन वर्षों में भी कम समय में पांच ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने में सक्षम होगा.
13:53 PM (9 months ago )
बेरोजगारी और महंगाई चरम सीमा पर- स्वाति मालीवाल
Budget 2024 Live Updates: राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने अंतरिम बजट पर कहा, 'देश में बेरोजगारी और महंगाई चरम सीमा पर है लेकिन इस बजट में कुछ नहीं बताया गया कि सरकार क्या कदम उठाएगी जिससे बेरोजगारी और महंगाई से लड़ा जा सके.'
#WATCH राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने अंतरिम बजट पर कहा, "देश में बेरोजगारी और महंगाई चरम सीमा पर है लेकिन इस बजट में कुछ नहीं बताया गया कि सरकार क्या कदम उठाएगी जिससे बेरोजगारी और महंगाई से लड़ा जा सके..." pic.twitter.com/pZefVpmKBo
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 1, 2024
13:51 PM (9 months ago )
2 करोड़ और घर देने का प्रयास करेंगे- मनोज तिवारी
Budget 2024 Live Updates: अंतरिम बजट 2024-25 पर बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि 'पिछले 10 साल में 10 करोड़ से ज्यादा लोगों को अपना घर मिला है. अगले 5 साल में हम 2 करोड़ और घर देने का प्रयास करेंगे.' उन्होंने कहा कि '11 करोड़ किसानों के लिए इस बजट में करीब 11 लाख करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं. गरीबों, महिलाओं, युवाओं और किसानों के लिए यह बजट बेहद आशावादी है.'
#WATCH | Delhi: On Interim Budget 2024-25, BJP MP Manoj Tiwari says, "... In the last 10 years, more than 10 crore people have received their own houses. In the next 5 years, we will strive to deliver 2 crore more houses. For 11 crore farmers, nearly Rs 11 lakh crore have been… pic.twitter.com/HwRo4dUFZi
— ANI (@ANI) February 1, 2024
13:49 PM (9 months ago )
किसान, युवा, गरीब और महिलाएं चार स्तंभ- गिरिराज सिंह
Budget 2024 Live Updates: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा, 'इस बजट में 'विकसित भारत' के लिए स्थापित किए गए सभी चार स्तंभों- किसान, युवा, गरीब और महिलाएं शामिल थे.
उन्होंने कहा कि पीएम आवास योजना के तहत 2 करोड़ और मकान स्वीकृत करना, 'लखपति दीदी' स्वयं सहायता समूहों के लिए 3 करोड़ की संख्या तय करना, ऐसी कई योजनाएं बताती हैं कि एक तरफ जहां कल्याणकारी योजनाएं हैं, वहीं दूसरी तरफ बुनियादी ढांचे के विकास जैसी व्यय योजनाएं भी हैं.'
#WATCH केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा, "इस बजट में 'विकसित भारत' के लिए स्थापित किए गए सभी चार स्तंभों- किसान, युवा, गरीब और महिलाएं शामिल थे। पीएम आवास योजना के तहत 2 करोड़ और मकान स्वीकृत करना, 'लखपति दीदी' स्वयं सहायता समूहों के लिए 3 करोड़ की संख्या तय करना, ऐसी कई… pic.twitter.com/QiJEFGZ3ZO
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 1, 2024
13:46 PM (9 months ago )
कहने और करने में जमीन-आसमान का अंतर- प्रियंका चतुर्वेदी
Budget 2024 Live Updates: शिवसेना (UBT) सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने अंतरिम बजट पर कहा, 'कहने और करने में जमीन-आसमान का अंतर है, यही हम 10 साल से देख रहे हैं. इसमें गरीबों, महिला, युवा के लिए कुछ नहीं है. इस बजट ने आम जनता की उम्मीदों पर ठंडे मौसम में ठंडा पानी डालने का काम किया है.'
#WATCH शिवसेना (UBT) सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने अंतरिम बजट पर कहा, "कहने और करने में जमीन-आसमान का अंतर है, यही हम 10 साल से देख रहे हैं... इसमें गरीबों, महिला, युवा के लिए कुछ नहीं है। इस बजट ने आम जनता की उम्मीदों पर ठंडे मौसम में ठंडा पानी डालने का काम किया है।" pic.twitter.com/J5QvQs8Ka8
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 1, 2024
13:45 PM (9 months ago )
हम सीढ़ी दर सीढ़ी आगे बढ़ रहे- मीनाक्षी लेखी
Budget 2024 Live Updates: केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी ने अंतरिम बजट पर कहा, 'यह अंतरिम बजट है, पिछले 10 सालों में हम सीढ़ी दर सीढ़ी आगे बढ़ रहे हैं चाहे वह युवा हों, या महिलाएं हों, या किसान, हर एक के लिए हमने काम किया है और वह इस बजट में परिलक्षित हो रहा है.'
#WATCH केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी ने अंतरिम बजट पर कहा, "यह अंतरिम बजट है... पिछले 10 सालों में हम सीढ़ी दर सीढ़ी आगे बढ़ रहे हैं चाहे वह युवा हों, या महिलाएं हों, या किसान, हर एक के लिए हमने काम किया है और वह इस बजट में परिलक्षित हो रहा है..." pic.twitter.com/FUAj3XbjjB
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 1, 2024
13:44 PM (9 months ago )
लोगों को लुभाने वाला बजट- अधीर रंजन चौधरी
Budget 2024 Live Updates: केंद्रीय अंतरिम बजट 2024-25 पर कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि 'क्या यह बेरोजगारों को रोजगार देने वाला बजट है... यह बजट इस साल के लोकसभा चुनाव में लोगों को लुभाने के अलावा कुछ नहीं है.'
#WATCH | On Union Interim Budget 2024-25, Congress MP Adhir Ranjan Chowdhury says, "Is this a budget to provide employment to the unemployed... This budget is nothing but to woo people in this year's Lok Sabha elections." pic.twitter.com/V7QcIXTRlR
— ANI (@ANI) February 1, 2024
13:42 PM (9 months ago )
यह बजट खोखला था- हरसिमरत कौर
Budget 2024 Live Updates: शिरोमणि अकाली दल की सांसद हरसिमरत कौर बादल ने कहा कि 'यह बजट खोखला था, इसमें युवाओं, महिलाओं, किसानों के लिए कुछ भी नहीं था. मैंने अहंकार देखा जब उन्होंने कहा कि वे जुलाई में बजट पेश करेंगे. आप किसी भी चुनाव को हल्के में नहीं ले सकते.'
Interim Budget | Shiromani Akali Dal MP Harsimrat Kaur Badal says, "This budget was hollow. There was nothing for the youth, women, farmers...I saw arrogance when they said that they would present the Budget in July. You cannot take any election for granted." pic.twitter.com/JDfVy1hRa3
— ANI (@ANI) February 1, 2024
13:40 PM (9 months ago )
'बजट पीएम श्री नरेंद्र मोदी की उपलब्धि का रोडमैप बनाता है'
Budget 2024 Live Updates: केंद्रीय मंत्री अमित शाह का कहना है, 'केंद्रीय बजट पीएम श्री नरेंद्र मोदी की उपलब्धि का रोडमैप बनाता है, जी का 2047 तक विकसित भारत का सपना.'
Union Minister Amit Shah says, "The Union Budget draws the roadmap to achieve PM Shri Narendra Modi
— ANI (@ANI) February 1, 2024
Ji's vision of a Developed Bharat by 2047." pic.twitter.com/WZEB9KHZBM
13:32 PM (9 months ago )
पशुओं के लिए नई योजनाएं- पीएम
Budget 2024 Live Updates: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अंतरिम बजट पर कहा 'NANO DAP का उपयोग, पशुओं के लिए नई योजनाएं, PM मत्स्य संपदा योजना के विस्तार और आत्मनिर्भर ऑयल सीड अभियान से किसानों की आय बढ़ेगी और खर्च कम होगा.'
#WATCH प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अंतरिम बजट पर कहा, "आज इस बजट में किसानों के लिए भी बहुत महत्वपूर्ण और बड़े निर्णय लिए गए हैं। NANO DAP का उपयोग, पशुओं के लिए नई योजनाएं, PM मत्स्य संपदा योजना के विस्तार और आत्मनिर्भर ऑयल सीड अभियान से किसानों की आय बढ़ेगी और खर्च कम होगा।" pic.twitter.com/5uPN9IvyPl
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 1, 2024
13:30 PM (9 months ago )
बजट पर क्या बोले पीएम मोदी
Budget 2024 Live Updates: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अंतरिम बजट पर कहा, 'इस बजट में युवा भारत की युवा आकांक्षाओं का प्रतिबिंब है. बजट में दो महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए हैं. अनुसंधान और नवाचार पर 1 लाख करोड़ का फंड बनाने की घोषणा की गई है, बजट में स्टार्टअप को मिलने वाले टैक्स छूट के विस्तार का भी ऐलान किया गया है.'
#WATCH प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अंतरिम बजट पर कहा, "इस बजट में युवा भारत की युवा आकांक्षाओं का प्रतिबिंब है। बजट में दो महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए हैं। अनुसंधान और नवाचार पर 1 लाख करोड़ का फंड बनाने की घोषणा की गई है, बजट में स्टार्टअप को मिलने वाले टैक्स छूट के विस्तार का भी… pic.twitter.com/Z6ZjsV6uGB
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 1, 2024
13:28 PM (9 months ago )
देश के भविष्य के निर्माण का बजट- पीएम मोदी
Budget 2024 Live Updates: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अंतरिम बजट पर कहा, 'आज का यह बजट अंतरिम बजट तो है ही लेकिन यह समावेशी और इनोवेटिव भी है. यह बजट विकसित भारत के चार स्तंभ- युवा, गरीब, महिला, किसान सभी को सशक्त करेगा. यह बजट देश के भविष्य के निर्माण का बजट है.
#WATCH प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अंतरिम बजट पर कहा, "आज का यह बजट अंतरिम बजट तो है ही लेकिन यह समावेशी और इनोवेटिव भी है। यह बजट विकसित भारत के चार स्तंभ- युवा, गरीब, महिला, किसान सभी को सशक्त करेगा। यह बजट देश के भविष्य के निर्माण का बजट है।" pic.twitter.com/Vld2HMRMWW
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 1, 2024
13:27 PM (9 months ago )
आज हर स्तर पर विकास हो रहा है- सर्बानंद सोनोवाल
Budget 2024 Live Updates: अंतरिम बजट 2024-25 पर केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने कहा कि 'आज हर स्तर पर विकास हो रहा है, इस बजट के माध्यम से यह स्पष्ट हो गया है कि भारत 2047 तक एक मजबूत विकसित देश बन जाएगा.'
#WATCH | On Interim Budget 2024-25, Union Minister Sarbananda Sonowal says, "... Today there is development at every level...Through this budget, it has become clear that India will become a strong developed country by 2047." pic.twitter.com/fNwlDPIsYE
— ANI (@ANI) February 1, 2024
12:50 PM (9 months ago )
किसी भी क्षेत्र को नहीं छोड़ा गया- किरेन रिजिजू
Budget 2024 Live Updates: अंतरिम केंद्रीय बजट 2024 पर केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि 'मैं इस बजट के लिए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और पीएम मोदी को धन्यवाद देता हूं. किसी भी क्षेत्र को नहीं छोड़ा गया है, आज हम दुनिया में एक आत्मविश्वासी देश बन गए हैं.'
#WATCH | On Interim Union Budget 2024, Union Minister Kiren Rijiju says, "... I thank Finance Minister Nirmala Sitharaman and PM Modi for this budget. No sector has been left out...Today we have become a confident country in the world in terms of economy.” pic.twitter.com/0asMw6amf1
— ANI (@ANI) February 1, 2024
12:49 PM (9 months ago )
यह गति देने वाला बजट- नितिन गडकरी
Budget 2024 Live Updates: अंतरिम बजट 2024-25 पर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने बजट पर कहा कि 'वित्त मंत्री के बजट का उद्देश्य भारत को दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाने के पीएम मोदी के संकल्प के अनुरूप भारत के आर्थिक क्षेत्र को मजबूत करना है. यह गति देने वाला बजट है, देश का विकास हो और रोजगार बढ़े.'
#WATCH | On Interim Budget 2024-25, Union Minister Nitin Gadkari says, "Finance Minister's Budget is aimed to strengthen India's economic sector, in line with PM Modi's resolve to make India the third largest economy of the world...This is a budget to speed up country's… pic.twitter.com/6xlg1qJ9vE
— ANI (@ANI) February 1, 2024
12:47 PM (9 months ago )
ओम बिरला से निर्मला सीतारमण की मुलाकात
Budget 2024 Live Updates: देश का अंतरिम बजट पेश होने के बाद वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से मुलाकात की.
#WATCH दिल्ली: देश का अंतरिम बजट पेश होने के बाद वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से मुलाकात की। pic.twitter.com/f5HKEqKLRs
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 1, 2024
12:46 PM (9 months ago )
असली बजट तो जुलाई में आएगा- फारूक अब्दुल्ला
Budget 2024 live Updates: नेशनल कॉन्फ्रेंस प्रमुख फारूक अब्दुल्ला ने अंतरिम बजट पर कहा, 'असली बजट तो जुलाई में आएगा, इस अंतरिम बजट में कोई ऐसी बात नहीं है, हम उम्मीद करते हैं कि पर्यटन बढ़े.'
#WATCH दिल्ली: नेशनल कॉन्फ्रेंस प्रमुख फारूक अब्दुल्ला ने अंतरिम बजट पर कहा, "असली बजट तो जुलाई में आएगा, इस अंतरिम बजट में कोई ऐसी बात नहीं है... हम उम्मीद करते हैं कि पर्यटन बढ़े..." pic.twitter.com/C0CoXXnivs
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 1, 2024
12:41 PM (9 months ago )
'यह एक ऐतिहासिक बजट है'
Budget 2024 live Updates: अंतरिम केंद्रीय बजट 2024-25 पर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का कहना है, 'यह एक ऐतिहासिक बजट है. भारत अब आगे बढ़ चुका है, 'यही समय है, सही समय है'.
#WATCH | On Interim Union Budget 2024-25, Union Minister Jyotiraditya Scindia says, "This is a historic budget...India has now moved forward. 'Yahi samay hai, sahi samay hai'..." pic.twitter.com/gYLufgwvIy
— ANI (@ANI) February 1, 2024
12:38 PM (9 months ago )
चार चीजों पर केंद्रित है बजट
Budget 2024 live Updates: मध्य प्रदेश के डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा ने कहा कि बजट 2024 चार चीजों पर केंद्रित है, गरीब, महिलाएं, युवा और देश के किसान.
12:33 PM (9 months ago )
यह एक उत्साहजनक बजट है- राजनाथ सिंह
Budget 2024 live Updates: अंतरिम बजट 2024 पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि 'यह एक उत्साहजनक बजट है. हमें पूरा विश्वास है कि हम 2047 तक विकसित राष्ट्र बनने का लक्ष्य हासिल कर लेंगे.'
Defence Minister Rajnath Singh on interim Budget 2024
— ANI (@ANI) February 1, 2024
" This is an encouraging budget....We are fully confident that we will achieve the target of becoming a developed nation by 2047." pic.twitter.com/4nAeUGRBi9
12:30 PM (9 months ago )
सबसे छोटे भाषणों में से एक था ये बजट- शशि थरूर
Budget 2024 live Updates: अंतरिम बजट 2024-25 पर कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने कहा 'यह बजट में रिकॉर्ड पर सबसे छोटे भाषणों में से एक था. इससे बहुत कुछ नहीं निकला. हमेशा की तरह बहुत सारी बयानबाजी, कार्यान्वयन पर बहुत कम ठोस बातें.'
#WATCH | On Interim Budget 2024-25, Congress MP Shashi Tharoor says, "It was one of the shortest speeches on record in the Budget. Not very much came out of it. As usual a lot of rhetorical language, very little concrete on implementation...She talked about foreign investment… pic.twitter.com/x0AhgGSlQ4
— ANI (@ANI) February 1, 2024
12:26 PM (9 months ago )
यह अच्छा है और इसका स्वागत किया जाना चाहिए- जगदीश देवड़ा
Budget 2024 live Updates: अंतरिम बजट 2024 पर मध्य प्रदेश के वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने कहा कि 'यह अच्छा है और इसका स्वागत किया जाना चाहिए. इस बजट में गरीबों, महिलाओं, युवाओं और किसानों सभी का ख्याल रखा गया है. इसका फायदा मध्य प्रदेश को भी मिलेगा.
#WATCH | On interim Budget 2024, Madhya Pradesh Finance Minister Jagdish Devda says, "It is good and should be welcomed. The poor, women, youth, and farmers, all have been taken care of in this budget. Madhya Pradesh will also get the benefit of the schemes..." pic.twitter.com/4JQBcntZLW
— ANI (@ANI) February 1, 2024
12:24 PM (9 months ago )
'महिलाएं देश को सशक्त बना रही है'
Budget 2024 live Updates: अंतरिम बजट पर बीजेपी सांसद पूनम महाजन ने कहा कि 'पीएम मोदी के नेतृत्व में एक महिला देश को सशक्त बना रही है, जिन्होंने हमेशा इस बात पर विश्वास किया है कि देश को महिलाओं के नेतृत्व में आगे बढ़ना है.'
#WATCH | On interim Budget BJP MP Poonam Mahajan says, "A woman empowering the nation under the leadership of PM Modi who has always believed in that the country has to go forward with women leading the country. We are empowering - Garib, Mahila, Kisan, Yuva- for Viksit… pic.twitter.com/BAk1zLYeOU
— ANI (@ANI) February 1, 2024
12:21 PM (9 months ago )
सरकार अपने खर्च के लिए उधार ले रही है- मनीष तिवारी
Budget 2024 live Updates: अंतरिम बजट 2024 पर कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने कहा कि 'यह एक 'वोट-ऑन-अकाउंट' है जिसका एकमात्र उद्देश्य सरकार को चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही के लिए वित्तीय स्थिति में बनाए रखना है. चिंता की बात यह है कि 18 लाख करोड़ रुपये का बजट घाटा है. इसका मतलब है कि सरकार अपने खर्च के लिए उधार ले रही है. अगले साल यह संख्या और बढ़ने वाली है.'
On interim Budget 2024, Congress MP Manish Tewari says, "It is a 'vote-on-account' which has only one purpose to keep the government solvent for the first quarter of the current fiscal year. What's worrying is that
— ANI (@ANI) February 1, 2024
there is a budget deficit of Rs 18 lakh crores. This means that… pic.twitter.com/X9Q6JRcS4w
12:16 PM (9 months ago )
40 बोगियां अपग्रेड होंगी
Budget 2024 live Updates: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि सरकार का फोकस लोगों को बेहतर रेल सुविधा देने का है. इसी के चलते वंदे भारत पर सरकार खासा ध्यान दे रही है और इसी की तर्ज पर ट्रेन की 40 बोगियां अपग्रेड की जाएंगी.
12:12 PM (9 months ago )
राजकोषीय घाटा जीडीपी का 5.1 फीसद
Budget 2024 live Updates: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट पेश करते हुए कहा कि 2024-25 में राजकोषीय घाटा जीडीपी का 5.1 फीसद रहने का अनुमान है.
12:04 PM (9 months ago )
अप्रत्यक्ष करों के लिए समान कर दरों को बनाए रखने का प्रस्ताव
Budget 2024 live Updates: संसद में अंतरिम बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, 'मैं आयात शुल्क सहित प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष करों के लिए समान कर दरों को बनाए रखने का प्रस्ताव करती हूं.'
संसद में अंतरिम बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, "मैं आयात शुल्क सहित प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष करों के लिए समान कर दरों को बनाए रखने का प्रस्ताव करती हूं।" pic.twitter.com/r2rT9qJxHt
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 1, 2024
12:01 PM (9 months ago )
महिलाओं की उद्यमशीलता 28 फीसद बढ़ी
Budget 2024 live Updates: मोदी सरकार के राज में उद्योगों में महिलाओं की सहभागिता में इजाफा हुआ है. वित्त मंत्री ने कहा कि महिलाओं की उद्यमशीलता में 28 प्रतिशत का उछाल आया है.
12:00 PM (9 months ago )
हवाई अड्डों की संख्या हुई दोगुनी
Budget 2024 live Updates: देश में हवाई अड्डों की संख्या दोगुनी होकर 149 हो गई है. वित्त मंत्री ने कहा कि देश में 1000 से ज्यादा नए विमानों का ऑर्डर दिया गया है.
11:58 AM (9 months ago )
मिडिल क्लास को तोहफा
Budget 2024 live Updates: मोदी सरकार ने मध्यम वर्ग के लिए बड़ी छूट दी है. वित्त मंत्री ने कहा कि सरकार जल्द ही प्लास्टिक प्रोडक्ट तैयार कर रही है, जिससे हर किसी को सस्ते दर पर घर मिल सके.
11:55 AM (9 months ago )
टैक्स में कोई बदलाव नहीं!
Budget 2024 live Updates: नए टैक्स सिस्टम में 7 लाख तक कोई टैक्स नहीं लगेगा. इसके साथ ही इनकम टैक्स स्लैब में कोई बदलाव नहीं हुआ है.
11:52 AM (9 months ago )
विस्तृत रोडमैप पेश किया जाएगा- निर्मला सीतारमण
Budget 2024 live Updates: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि 'जुलाई में पूर्ण बजट में हमारी सरकार विकसित भारत के लक्ष्य के लिए एक विस्तृत रोडमैप पेश करेगी.'
Interim Budget 2024-25 | Union Finance Minister Nirmala Sitharaman says, "In the full budget in July, our Government will present a detailed roadmap for our pursuit of Viksit Bharat." pic.twitter.com/AnobgMvOuF
— ANI (@ANI) February 1, 2024
11:51 AM (9 months ago )
पर्यटन के लिए परियोजनाएं
Budget 2024 live Updates: वित्त मंत्री सीतारमण ने कई परियोजनाओं के बारे में बात करते हुए कहा कि 'घरेलू पर्यटन के उत्साह को संबोधित करने के लिए, लक्षद्वीप सहित हमारे द्वीपों पर बंदरगाह कनेक्टिविटी, पर्यटन बुनियादी ढांचे और सुविधाओं के लिए परियोजनाएं शुरू की जाएंगी.'
11:47 AM (9 months ago )
बजट पेश कर रही हैं वित्त मंत्री
Budget 2024 live Updates: वित्त मंत्री सीतारमण ने कहा कि 'वित्त वर्ष 2025 में बुनियादी ढांचे के लिए परिव्यय बढ़ाकर 11.11 लाख करोड़ रुपये कर दिया गया है.'
The outlay for infrastructure has been increased to Rs 11.11 lakh crores in FY25, says FM Sitharaman. pic.twitter.com/DKZkyDY3kS
— ANI (@ANI) February 1, 2024
11:44 AM (9 months ago )
गुजरात विधानसभा पहुंचे मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल
Budget 2024 live Updates: गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल गुजरात विधानसभा बजट सत्र 2024 के लिए गांधीनगर में गुजरात विधानसभा पहुंचे.
#WATCH | Gujarat CM Bhupendra Patel arrives at Gujarat Vidhan Sabha in Gandhinagar for Gujarat Assembly Budget Session 2024 pic.twitter.com/WMjh5V9Al0
— ANI (@ANI) February 1, 2024
11:43 AM (9 months ago )
अधिक मेडिकल कॉलेज स्थापित करने की योजना
Budget 2024 live Updates: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपने संबोधन में कहा कि 'हमारी सरकार विभिन्न विभागों के तहत मौजूदा अस्पताल के बुनियादी ढांचे का उपयोग करके अधिक मेडिकल कॉलेज स्थापित करने की योजना बना रही है. इस उद्देश्य के लिए मुद्दों की जांच करने और प्रासंगिक सिफारिशें करने के लिए एक समिति गठित की जाएगी.'
11:42 AM (9 months ago )
'युवाओं के लिए एक स्वर्ण युग होगा'
Budget 2024 live Updates: युवाओं के लिए, वित्त मंत्री सीतारमण ने कहा 'हमारे तकनीक-प्रेमी युवाओं के लिए, यह एक स्वर्ण युग होगा. 50-वर्षीय ब्याज मुक्त ऋण प्रदान करके 1 लाख करोड़ रुपये का कोष स्थापित किया जाएगा.
For the youth, FM Sitharaman says, "For our tech-savvy youth, this will be a golden era. A corpus of Rs 1 lakh crore will be established with 50-year interest-free loan provided. It will be for long-term financing or re-financing with low or nil interest rates." pic.twitter.com/Yw9o7B3yoU
— ANI (@ANI) February 1, 2024
11:39 AM (9 months ago )
'डीप-टेक प्रौद्योगिकियों को मजबूत करना'
Budget 2024 live Updates: वित्त मंत्री सीतारमण ने कहा कि 'रक्षा उद्देश्यों के लिए डीप-टेक प्रौद्योगिकियों को मजबूत करने और आत्मनिर्भरता में तेजी लाने के लिए एक नई योजना शुरू की जाएगी.
"A new scheme will be launched for strengthening deep-tech technologies for defence purposes and expediting self-reliance, says FM Sitharaman. pic.twitter.com/K9DTyOgBHM
— ANI (@ANI) February 1, 2024
11:38 AM (9 months ago )
रूफ-टॉप सोलराइजेशन
Budget 2024 live Updates: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि 'रूफ-टॉप सोलराइजेशन के माध्यम से 1 करोड़ परिवार हर महीने 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली प्राप्त करने में सक्षम होंगे.'
Interim Budget 2024-25 | Union Finance Minister Nirmala Sitharaman says, "Through roof-top solarisation, 1 crore households will be enabled to obtain up to 300 units of free electricity every month. This scheme follows the resolve of the Prime Minister on the historic day of the… pic.twitter.com/PAmRlhFI8z
— ANI (@ANI) February 1, 2024
11:36 AM (9 months ago )
'2 करोड़ घर अगले 5 साल में और बनाए जाएंगे'
Budget 2024 live Updates: संसद में अंतरिम बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, 'कोविड के बावजूद हमने पीएम आवास योजना (ग्रामीण) के तहत 3 करोड़ घर बनाने का काम पूरा हुआ. 2 करोड़ घर अगले 5 साल में और बनाए जाएंगे.'
संसद में अंतरिम बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, "कोविड के बावजूद हमने पीएम आवास योजना (ग्रामीण) के तहत 3 करोड़ घर बनाने का काम पूरा हुआ। 2 करोड़ घर अगले 5 साल में और बनाए जाएंगे।" pic.twitter.com/T21aRaRZVG
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 1, 2024
11:32 AM (9 months ago )
अर्थव्यवस्था को लेकर बोलीं वित्त मंत्री
Budget 2024 live Updates: अंतरिम बजट प्रस्तुति के दौरान वित्त मंत्री सीतारमण ने कहा, अर्थव्यवस्था आगे बढ़ रही है.
#WATCH | "The economy is doing well. Inflation is moderate," says FM Sitharaman during interim Budget presentation. pic.twitter.com/PKeIA266tg
— ANI (@ANI) February 1, 2024
11:24 AM (9 months ago )
जन केंद्रित और विश्वास आधारित प्रशासन दिया- निर्मला सीतारमण
Budget 2024 live Updates: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपने अंतरिम बजट भाषण में कहा, 'हमारी सरकार ने नागरिक प्रथम और न्यूनतम सरकार अधिकतम शासन दृष्टिकोण के साथ जवाबदेह, जन केंद्रित और विश्वास आधारित प्रशासन प्रदान किया है.'
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपने अंतरिम बजट भाषण में कहा, "हमारी सरकार ने नागरिक प्रथम और न्यूनतम सरकार अधिकतम शासन दृष्टिकोण के साथ जवाबदेह, जन केंद्रित और विश्वास आधारित प्रशासन प्रदान किया है।" pic.twitter.com/pwDcZsiSQ2
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 1, 2024
11:20 AM (9 months ago )
1.4 करोड़ युवाओं को प्रशिक्षित किया- निर्मला सीतारमण
Budget 2024 live Updates: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा 'कौशल भारत मिशन ने 1.4 करोड़ युवाओं को प्रशिक्षित किया है, 54 लाख युवाओं को प्रशिक्षित और पुन: कुशल बनाया है, और 3000 नए आईटीआई स्थापित किए हैं. बड़ी संख्या में संस्थागत उच्च शिक्षा, अर्थात् 7 आईआईटी, 16 आईआईआईटी, 7 आईआईएम , 15 एम्स और 390 विश्वविद्यालय स्थापित किए गए हैं.'
Interim Budget 2024-25 | Union Finance Minister Nirmala Sitharaman says, "The Skill India Mission has trained 1.4 crore youth, upskilled and re-skilled 54 lakh youth, and established 3000 new ITIs. A large number of institutional higher learning, namely 7 IITs, 16 IIITs, 7 IIMs,… pic.twitter.com/oEEBV5DGfC
— ANI (@ANI) February 1, 2024
11:17 AM (9 months ago )
भजन लाल शर्मा बजट 2024 देखा
Budget 2024 live Updates: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने अंतरिम केंद्रीय बजट 2024 देख रहे हैं.
#WATCH | Jaipur: Rajasthan CM Bhajan Lal Sharma watches the Interim Union Budget 2024. pic.twitter.com/w02hlNhZcJ
— ANI (@ANI) February 1, 2024
11:15 AM (9 months ago )
पिछले 10 वर्षों में सकारात्मक परिवर्तन देखा- निर्मला सीतारमण
Budget 2024 live Updates: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण केंद्रीय अंतरिम बजट 2024-25 पेश कर रही हैं. उन्होंने कहा, 'भारतीय अर्थव्यवस्था ने पिछले 10 वर्षों में गहरा सकारात्मक परिवर्तन देखा है, भारत के लोग आशा के साथ भविष्य की ओर देख रहे हैं. जब हमारी सरकार - पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में- 2014 में सत्ता संभाली तब देश को भारी चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा था, सरकार ने उन चुनौतियों पर सही तरीके से काबू पाया.'
#WATCH केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण केंद्रीय अंतरिम बजट 2024-25 पेश कर रही हैं।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 1, 2024
उन्होंने कहा, "...भारतीय अर्थव्यवस्था ने पिछले 10 वर्षों में गहरा सकारात्मक परिवर्तन देखा है, भारत के लोग आशा के साथ भविष्य की ओर देख रहे हैं। जब हमारी सरकार - पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व… pic.twitter.com/oSUtjZzgE2
11:14 AM (9 months ago )
हमें गरीब, महिलाओं पर ध्यान देने की जरूरत
Budget 2024 live Updates: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपने अंतरिम बजट भाषण में कहा, 'हमें गरीब, महिलाओं, युवा और अन्नदाता पर ध्यान केंद्रित करने की जरूरत है; उनकी जरूरतें और आकांक्षाएं हमारी सर्वोच्च प्राथमिकताएं हैं.'
"We need to focus on - Garib, Mahilayen, Yuva and Annadata; Their needs and aspirations are our highest priorities," says Finance Minister Nirmala Sitharaman in her interim Budget speech. pic.twitter.com/6HoDXsdx2R
— ANI (@ANI) February 1, 2024
11:08 AM (9 months ago )
केंद्रीय अंतरिम बजट 2024-25 पेश किया
Budget 2024 live Updates: केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद में केंद्रीय अंतरिम बजट 2024-25 पेश किया.
केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद में केंद्रीय अंतरिम बजट 2024-25 पेश किया। pic.twitter.com/4MTBlsJvyl
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 1, 2024
11:06 AM (9 months ago )
निर्मला सीतारमण का संबोधन
Budget 2024 live Updates: संसद में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण संबोधित कर रही हैं.
11:03 AM (9 months ago )
'यह सरकार हर तरह के लोगों के लिए है'
Budget 2024 live Updates: अंतरिम बजट पर केंद्रीय मंत्री डॉ. सुभाष सरकार ने कहा 'यह सरकार हर तरह के लोगों के लिए है, सभी लोग प्रसन्न होंगे.'
#WATCH | On interim Budget, Union minister Dr. Subhas Sarkar says, "This govt is for all kinds of people. Everybody will be pleased." pic.twitter.com/ETVICg3lVR
— ANI (@ANI) February 1, 2024
10:59 AM (9 months ago )
सोनिया गांधी संसद पहुंचीं
Budget 2024 live Updates: कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी संसद पहुंचीं.
#WATCH दिल्ली: कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी संसद पहुंची। pic.twitter.com/64rqFfHtlf
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 1, 2024
10:56 AM (9 months ago )
'उम्मीद है कि बजट युवाओं और महिलाओं पर केंद्रित होगा'
Budget 2024 live Updates: बजट 2024 पर अमरावती सांसद नवनीत राणा का कहना है, ''हमें उम्मीद है कि बजट युवाओं और महिलाओं पर केंद्रित होगा.
#WATCH | On Budget 2024, Amravati MP Navneet Rana says, "We expect the Budget will focus on youth and women." pic.twitter.com/M0nf1HoMLo
— ANI (@ANI) February 1, 2024
10:42 AM (9 months ago )
यह एक चुनाव-उन्मुख बजट होगा- सुरेश
Budget 2024 live Updates: केंद्रीय अंतरिम बजट पेश होने से पहले, कांग्रेस सांसद के सुरेश ने कहा 'हम उम्मीद कर रहे हैं कि यह एक चुनाव-उन्मुख बजट होगा. बीजेपी फिर से जीतकर सत्ता में आना चाहती है.'
#WATCH | Ahead of the presentation of the Union Interim Budget, Congress MP K Suresh says, "We are expecting this to be an election-oriented budget. BJP wants to win again and come back to power. That is why, there will be some gimmick in the budget. There will be eyewash schemes… pic.twitter.com/BPXSJ6ZoKZ
— ANI (@ANI) February 1, 2024
10:40 AM (9 months ago )
बड़ी समस्या महंगाई और बेरोजगारी- प्रमोद तिवारी
Budget 2024 live Updates: अंतरिम बजट पेश होने से पहले कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी ने कहा, 'देश में सबसे बड़ी समस्या महंगाई और बेरोजगारी है.
#WATCH | Ahead of the presentation of the interim Budget, Congress MP Pramod Tiwari, "The biggest problems in the country are inflation and unemployment..." pic.twitter.com/eu41xdy8MB
— ANI (@ANI) February 1, 2024
10:25 AM (9 months ago )
निर्मला सीतारमण ने की द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात
Budget 2024 live Updates: केंद्रीय वित्त और कॉर्पोरेट मामलों की मंत्री निर्मला सीतारमण, राज्य मंत्री डॉ भागवत किशनराव कराड और पंकज चौधरी और वित्त मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों ने केंद्रीय बजट पेश करने से पहले राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की.
Union Minister of Finance and Corporate Affairs Nirmala Sitharaman along with Ministers of State Dr Bhagwat Kishanrao Karad and Pankaj Chaudhary and senior officials of the Ministry of Finance called on President Droupadi Murmu at Rashtrapati Bhavan before presenting the Union… pic.twitter.com/o2UrUCRuaH
— ANI (@ANI) February 1, 2024
10:12 AM (9 months ago )
लोगों की आंखों में धूल झोंकने की कोशिश करेंगे वो- वाइको
Budget 2024 live Updates: एमडीएमके सांसद वाइको ने आज सरकार के अंतरिम बजट पर कहा, 'वे भारत के लोगों की आंखों में धूल झोंकने की कोशिश करेंगे.'
#WATCH | "They will try to hoodwink the people of India...," says MDMK MP Vaiko on the government's interim Budget today. pic.twitter.com/lnzd5dqWcl
— ANI (@ANI) February 1, 2024
10:11 AM (9 months ago )
'देश के विकास के लिए होगा बजट'
Budget 2024 live Updates: अंतरिम बजट पर केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह का कहना है, बजट प्रगतिशील और देश के विकास के लिए होगा.
#WATCH | "Budget will be progressive and for the development of the country," says Union Minister Rao Inderjit Singh on interim Budget.#Budget2024 pic.twitter.com/Rr2DtKRx0n
— ANI (@ANI) February 1, 2024
10:10 AM (9 months ago )
यह एक महत्वपूर्ण दिन- अर्जुन राम मेघवाल
Budget 2024 live Updates: अंतरिम केंद्रीय बजट 2024 पर उत्कल चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के अध्यक्ष ब्रह्मानंद मिश्रा ने कहा कि "हम सभी को बहुत अच्छे बजट की उम्मीद है. यह बजट भारत को 2027 तक 5 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनने की दिशा देगा, $7 2030 तक ट्रिलियन और 2035 तक 10 ट्रिलियन डॉलर.
उन्होंने कहा कि यह बजट हमारे देश के साथ-साथ दुनिया के लिए रोडमैप होना चाहिए. चूंकि यह चुनावी साल है, इसलिए लोगों को काफी राहत की उम्मीद होगी. उन्हें युवाओं पर जोर देने की जरूरत है. दुनिया की सबसे बड़ी आबादी और बुनियादी ढांचे के विस्तार और एमएसएमई क्षेत्र पर भी काम. एमएसएमई क्षेत्र रोजगार के बहुत सारे अवसर प्रदान कर सकता है.
#WATCH | Bhubaneshwar, Odisha: On Interim Union Budget 2024, President of Utkal Chamber of Commerce and Industry, Brahmananda Mishra says, "All of us expect a very good budget. This budget will give India a direction to become a $5 trillion economy by 2027, $7 trillion by 2030,… pic.twitter.com/vT49flWhFF
— ANI (@ANI) February 1, 2024
10:08 AM (9 months ago )
यह एक महत्वपूर्ण दिन- अर्जुन राम मेघवाल
Budget 2024 live Updates: यह एक महत्वपूर्ण दिन है, केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल कहते हैं, क्योंकि सरकार अंतरिम बजट पेश करने के लिए तैयार है.
#WATCH | "It is an important day," says Union Minister Arjun Ram Meghwal as the government is set to present interim Budget. pic.twitter.com/MAu2LW51T9
— ANI (@ANI) February 1, 2024
10:06 AM (9 months ago )
मंत्रिमंडल की बैठक
Budget 2024 live Updates: अंतरिम बजट पेश होने से पहले संसद में केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक हुई.
10:02 AM (9 months ago )
निर्मला सीतारमण संसद पहुंचीं
Budget 2024 live Updates: देश का अंतरिम बजट पेश करने के लिए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बजट टैबलेट लेकर संसद पहुंचीं.
#WATCH | Finance Minister Nirmala Sitharaman carrying the Budget tablet arrives at Parliament, to present the country's interim Budget pic.twitter.com/yMLD10p3aK
— ANI (@ANI) February 1, 2024
09:56 AM (9 months ago )
निर्मला सीतारमण संसद के लिए रवाना
Budget 2024 live Updates: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण राष्ट्रपति भवन से संसद के लिए रवाना हो गईं.
#WATCH | Delhi | Union Finance Minister Nirmala Sitharaman leaves from the Rashtrapati Bhavan, for Parliament.
— ANI (@ANI) February 1, 2024
She will present the Union Interim Budget today. pic.twitter.com/66Kf6jGkLM
09:55 AM (9 months ago )
ओडिशा से उम्मीदें बहुत अधिक हैं- प्रताप देब
Budget 2024 live Updates: अंतरिम बजट 2024 पर ओडिशा के मंत्री प्रताप देब ने कहा कि 'ओडिशा से उम्मीदें बहुत अधिक हैं, लेकिन चूंकि यह अंतरिम बजट है, इसलिए वे राज्य की मांगों को कितना पूरा करेंगे यह देखना होगा.'
#WATCH | Bhubaneshwar: On the interim Budget 2024, Odisha Minister Pratap Deb says, "... The expectations from Odisha are very high. But since it is an interim budget, how much they will cater to the demands of the state is to be seen. In the last couple of years, we have been… pic.twitter.com/igDqnQwzAO
— ANI (@ANI) February 1, 2024
09:47 AM (9 months ago )
ओडिशा से उम्मीदें बहुत अधिक हैं- प्रताप देब
Budget 2024 live Updates: अंतरिम बजट 2024 पर ओडिशा के मंत्री प्रताप देब ने कहा कि 'ओडिशा से उम्मीदें बहुत अधिक हैं, लेकिन चूंकि यह अंतरिम बजट है, इसलिए वे राज्य की मांगों को कितना पूरा करेंगे यह देखना होगा.'
#WATCH | Bhubaneshwar: On the interim Budget 2024, Odisha Minister Pratap Deb says, "... The expectations from Odisha are very high. But since it is an interim budget, how much they will cater to the demands of the state is to be seen. In the last couple of years, we have been… pic.twitter.com/igDqnQwzAO
— ANI (@ANI) February 1, 2024
09:45 AM (9 months ago )
बजट की प्रतियां संसद में पहुंचीं
Budget 2024 live Updates: अंतरिम बजट की प्रतियां संसद में पहुंचीं, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज अपना लगातार छठा बजट पेश करेंगी.
#WATCH | Interim Budget copies arrive in Parliament, Finance Minister Nirmala Sitharaman to present her sixth straight budget today pic.twitter.com/ZFKdzcx7kt
— ANI (@ANI) February 1, 2024
09:34 AM (9 months ago )
'बुनियादी ढांचे पर मुख्य ध्यान दिया जाना चाहिए'
Budget 2024 live Updates: केंद्रीय अंतरिम बजट की प्रस्तुति से पहले, आईएमसी चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के महानिदेशक अजीत मंगरुलकर ने कहा कि 'मुझे लगता है कि बुनियादी ढांचे पर मुख्य ध्यान दिया जाना चाहिए. भारत बुनियादी ढांचे में पिछड़ रहा है और पिछले कुछ वर्षों में हमने देखा है कि इस सरकार ने बहुत कुछ किया है.'
#WATCH | Mumbai | Ahead of the presentation of the Union Interim Budget, Ajit Mangrulkar - Director General of IMC Chamber Of Commerce And Industry says, "I think infrastructure has to be the key focus. India has been lagging in infrastructure and in the last couple of years we… pic.twitter.com/5gIDGySOaT
— ANI (@ANI) February 1, 2024
09:20 AM (9 months ago )
फोटो सेशन में शामिल हुईं केंद्रीय वित्त मंत्री
Budget 2024 live Updates: फोटो सेशन में शामिल हुईं केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण. आज अंतरिम बजट पेश करेंगी.
#WATCH | Union Finance Minister Nirmala Sitharaman will present the interim budget today pic.twitter.com/irGtbAcPbP
— ANI (@ANI) February 1, 2024
09:09 AM (9 months ago )
मैंने कहा था कि विकास दर 7% से अधिक होगी- केवी सुब्रमण्यम
Budget 2024 live Updates: आईएमएफ के कार्यकारी निदेशक और भारत सरकार के पूर्व मुख्य आर्थिक सलाहकार केवी सुब्रमण्यम ने कहा कि 'यदि आप विकास दर को देखते हैं, तो आपको याद रखना चाहिए कि कब था महामारी और बहुत कम लोगों ने इस पर विश्वास किया, मैंने कहा था कि विकास दर 7% से अधिक होगी और संख्याएँ यही हैं.'
#WATCH | Delhi | Ahead of the presentation of the Union Interim Budget today, KV Subramanian - Executive Director of the IMF and former Chief Economic Advisor to the Government of India says, "...If you look at the growth rate, you must remember that when there was pandemic and… pic.twitter.com/N2uoUWdp8g
— ANI (@ANI) February 1, 2024
08:59 AM (9 months ago )
'पूर्ण बजट चुनाव के बाद जून या जुलाई में पेश किया जाएगा'
Budget 2024 live Updates: आज केंद्रीय अंतरिम बजट की प्रस्तुति से पहले, आईएमएफ के कार्यकारी निदेशक और भारत सरकार के पूर्व मुख्य आर्थिक सलाहकार केवी सुब्रमण्यन ने कहा 'सबसे पहले, हमें यह ध्यान रखना होगा कि यह लेखानुदान है, पूर्ण बजट चुनाव के बाद जून या जुलाई में पेश किया जाएगा. इसलिए इस बजट में ज्यादा उपाय नहीं किए गए हैं.'
#WATCH | Delhi | Ahead of the presentation of the Union Interim Budget today, KV Subramanian - Executive Director of the IMF and former Chief Economic Advisor to the Government of India says, "First of all, we need to keep in mind that this is a vote on account...The full budget… pic.twitter.com/woWe4pgOo7
— ANI (@ANI) February 1, 2024
08:57 AM (9 months ago )
डॉ. भागवत किशनराव कराड वित्त मंत्रालय पहुंचे
Budget 2024 live Updates: वित्त राज्य मंत्री डॉ. भागवत किशनराव कराड वित्त मंत्रालय पहुंचे.
#WATCH वित्त राज्य मंत्री डॉ. भागवत किशनराव कराड वित्त मंत्रालय पहुंचे। pic.twitter.com/Vp86AqbINr
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 1, 2024
08:55 AM (9 months ago )
पंकज चौधरी वित्त मंत्रालय पहुंचे
Budget 2024 live Updates: वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी वित्त मंत्रालय पहुंचे. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज केंद्रीय अंतरिम बजट पेश करेंगी.
#WATCH दिल्ली | वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी वित्त मंत्रालय पहुंचे।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 1, 2024
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज केंद्रीय अंतरिम बजट पेश करेंगी। pic.twitter.com/obwTQn2yGH
08:51 AM (9 months ago )
वित्त मंत्रालय पहुंचीं निर्मला सीतारमण
Budget 2024 live Updates: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज अंतरिम बजट पेश करने के लिए वित्त मंत्रालय पहुंचीं.
#WATCH | Finance Minister Nirmala Sitharaman arrives at the Ministry of Finance as she is set to present the interim Budget today pic.twitter.com/46Ut7oHdzE
— ANI (@ANI) February 1, 2024
08:15 AM (9 months ago )
टैक्स को लेकर बदलाव
Budget 2024 live Updates: 2019 के अंतरिम बजट में सरकार ने मध्यम वर्ग के लोगों को राहत देते हुए स्टैंडर्ड डिडक्शन की सीमा 10,000 रुपये बढ़ा दी थी. पहले स्टैंडर्ड डिडक्शन 40,000 रुपये था, जिसे बढ़ाकर 50,000 रुपये कर दिया गया.
07:28 AM (9 months ago )
अगले 3 वर्षों में भारत 3 सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था- सिंधिया
Budget 2024 live Updates: अंतरिम केंद्रीय बजट 2024 पर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि 'पीएम मोदी की सरकार ने पिछले 9 वर्षों में देश में क्रांतिकारी बदलाव किया है. भारत वैश्विक मंच पर उभरा है. अगले 3 वर्षों में भारत 3 सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाओं में से एक होगी.'
#WATCH | Delhi: On Interim Union Budget 2024, Union Minister Jyotiraditya Scindia says, "PM Modi's government has made a revolutionary change in the country in past 9 years... India has risen on a global platform... In 2014, India was the 10th largest economy. Today it is the 5th… pic.twitter.com/7OSAMCfz87
— ANI (@ANI) January 31, 2024
07:04 AM (9 months ago )
मोबाइल-पार्ट्स होंगे सस्ते?
Budget 2024 live Updates: मोदी सरकार के अंतरिम बजट में कई बड़े ऐलान हो सकते हैं. सरकार ने मोबाइल फोन के कंपोनेंट और पार्ट्स पर आयात शुल्क कम कर दिया है, जिससे मोबाइल फोन सस्ते हो जाएंगे.
06:30 AM (9 months ago )
पीएम ने दिए संकेत
Budget 2024 live Updates: प्रधानमंत्री मोदी ने बुधवार को बजट सत्र की शुरुआत से पहले इसके स्पष्ट संकेत दिये. आर्थिक विशेषज्ञों के मुताबिक अंतरिम बजट विकास के लिए मार्गदर्शक साबित होगा जिससे देश अगले तीन साल से भी कम समय में पांच ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बन सकेगा.
06:29 AM (9 months ago )
पीएम मोदी ने इसको बताया नया मौका
Budget 2024 live Updates: प्रधानमंत्री मोदी ने संसद के इस आखिरी सत्र को विपक्षी सांसदों के लिए एक नया अवसर बताया, जिसके दौरान वे अपनी पिछली गलतियों का प्रायश्चित कर सकते हैं और रचनात्मक बहस में भाग लेकर लोकतांत्रिक प्रक्रिया को मजबूत कर सकते हैं.
06:28 AM (9 months ago )
मोदी सरकार का आखिरी बजट
Budget 2024 live Updates: केंद्र सरकार आज अपना आखिरी अंतरिम बजट संसद में पेश करेगी. आपको बता दें कि अंतरिम बजट लोकसभा चुनाव के बाद नई सरकार के गठन तक देश की वित्तीय जरूरतों को पूरा करने के लिए संसद की मंजूरी प्रदान करेगा.
06:22 AM (9 months ago )
कहां पर देख सकते हैं बजट सेशन?
Budget 2024 live Updates: आप केंद्रीय बजट को लाइव देखना चाहते हैं तो आप इसे नीचे दिए गए चैनलों और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर देख सकते हैं.
दूरदर्शन
संसद टीवी
वित्त मंत्रालय का यूट्यूब चैनल
जनभावना टाइम्स
06:22 AM (9 months ago )
बजट पेश करने का क्या होगा टाइम
Budget 2024 live Updates: वित्त मंत्री सुबह 9 बजे अपने घर से नॉर्थ ब्लॉक के लिए रवाना होंगी. इसके बाद वह नॉर्थ ब्लॉक में अधिकारियों से मुलाकात करेंगी. फिर मीडिया के लिए फोटो सेशन होगा. इसके बाद राष्ट्रपति से मंजूरी ली जाएगी. सुबह करीब 10.15 बजे कैबिनेट की बैठक होगी. इसमें बजट को मंजूरी दे दी गयी है. इसके बाद वित्त मंत्री लोकसभा पहुंचेंगी. बजट 11 बजे पेश किया जाता है.
06:21 AM (9 months ago )
कब होगा अंतरिम बजट पेश?
Budget 2024 live Updates: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी को अंतरिम बजट पेश करेंगी. इस साल लोकसभा चुनाव होने हैं. ऐसे में यह पूर्ण बजट नहीं होगा. यह एक अस्थायी वित्तीय योजना या 'वोट ऑन अकाउंट' होगी. हर साल बजट 1 फरवरी को पेश किया जाता है. इस बार भी बजट के लिए यही दिन तय किया गया है.