No Confidence Motion Live: लोकसभा में बोले अमित शाह- मणिपुर की घटनाओं पर राजनीति करना शर्मनाक
Parliament monsoon session 2023 live updates: लोकसभा में आज अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा
Parliament monsoon session 2023 live updates: लोकसभा में आज अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा का दूसरा दिन है. बुधवार को भी संसद में पक्ष और विपक्ष के सांसद सवाल जवाब करेंगे. इस बीच कांग्रेस सांसद राहुल गांधी बुधवार दोपहर 12 बजे लोकसभा में अपनी बात रखेंगे. वहीं गृह मंत्री अमित शाह भी लोकसभा में अपनी बात रखेंगे. इसके अलावा स्मृति ईरानी और निर्मला सीतारमण विपक्ष के सवालों जवाब दे सकते हैं.
दरअसल, मंगलवार को अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने मणिपुर हिंसा के मुद्दे से लेकर चीन और अडानी के मुद्दे पर मोदी सरकार को घेरा था. कांग्रेस सांसद ने कहा था कि अविश्वास प्रस्ताव मणिपुर के लोगों के लिए लाया गया है. पीएम मोदी के मणिपुर पर चुप्पी तोड़ने के लिए लाया गया है. बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने चर्चा के दौरान इंडिया गठबंधन पर हमला बोलते हुए कहा था कि ये अविश्वास प्रस्ताव नहीं, ये विपक्ष का विश्वास प्रस्ताव है कि कौन किसके साथ है.
केंद्रीय गृह मंत्री और भाजपा नेता अमित शाह आज शाम 5 बजे लोकसभा में कर सकते है संबोधन, सुत्रों के अनुसार बताया जा रहा है कि अमित शाह इस दौरान अविश्वास प्रस्ताव पर बोलेंगे, साथ ही वे राहुल गांधी के फ्लाइंग किस का मामला भी उठा सकते हैं.
18:26 PM (1 year ago )
हम हुर्रियत, जमीयत और पाकिस्तान से नहीं: अमित शाह
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि, मोदी सरकार ने कश्मीर को आतंकवाद से पूरी तरह मुक्त कराने के लिए लगातार काम किया है, हम हुर्रियत, जमीयत और पाकिस्तान से नहीं, बल्कि कश्मीर घाटी के युवाओं से बात करेंगे."
18:25 PM (1 year ago )
मोदी सरकार ने PFI को बैन किया: अमित शाह
मोदी सरकार द्वारा उठाए गए आंतरिक सुरक्षा उपायों पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि, "हमने देश में पीएफआई पर प्रतिबंध लगाया और देश में 90 से अधिक स्थानों पर छापे मारे. लंदन, ओटावा और सैन फ्रांसिस्को में हमारे दूतावसों पर हमलों से संबंधित मामले एनआईए को सौंप दिए गए. 26/11 तहव्वुर हुसैन राणा को भी जल्द ही भारत में न्यायपालिका का सामना करना पड़ेगा.
18:17 PM (1 year ago )
13 बार लॉन्चिंग हुई, लेकिन.',सुनाई कलावती की कहानी: अमित शाह
लोकसभा में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि, "इस सदन में एक ऐसे नेता हैं जिन्हें 13 बार लॉन्च किया गया और 13 ही बार विफल रहे. उनका एक लॉन्च मैंने भी देखा जब वे बुंदेलखंड की महिला कलावती से मिलने गए थे. लेकिन उन्होंने कलावती के लिए क्या किया? कलावती को घर, बिजली, गैस आदि देने का काम नरेंद्र मोदी की सरकार ने किया."
इस सदन में एक ऐसे नेता हैं जिन्हें 13 बार लॉन्च किया गया और 13 ही बार विफल रहे। उनका एक लॉन्च मैंने भी देखा जब वे बुंदेलखंड की महिला कलावती से मिलने गए थे। लेकिन उन्होंने कलावती के लिए क्या किया? कलावती को घर, बिजली, गैस आदि देने का काम नरेंद्र मोदी की सरकार ने किया: केंद्रीय गृह… pic.twitter.com/EVJRgkRRF6
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 9, 2023
18:15 PM (1 year ago )
अमित शाह ने UPA पर बोला हमला
अमित शाह ने कहा कि, यह समझना होगा कि वे (UPA) जनधन योजना का विरोध क्यों कर रहे थे? पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने कहा था कि जब केंद्र से 1 रुपया भेजा जाता है, तो लाभार्थी तक केवल 15 पैसे ही पहुंचते हैं... लेकिन आज, आज पूरी राशि गरीबों तक पहुंचती है."
#WATCH यह समझना होगा कि वे (UPA) जनधन योजना का विरोध क्यों कर रहे थे? पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने कहा था कि जब केंद्र से 1 रुपया भेजा जाता है, तो लाभार्थी तक केवल 15 पैसे ही पहुंचते हैं... लेकिन आज, आज पूरी राशि गरीबों तक पहुंचती है: लोकसभा में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह pic.twitter.com/RnFd7StZpe
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 9, 2023
18:13 PM (1 year ago )
PM मोदी का फैसला वंशवाद एवं भ्रष्टाचार को खत्म करना: अमित शाह
लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर बहस के दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि, पीएम मोदी सरकार ने कुछ ऐतिहासिक फैसले लिए और वंशवाद एवं भ्रष्टाचार को खत्म किया. यूपीए का चरित्र सत्ता की रक्षा करना है लेकिन एनडीए सिद्धांत की रक्षा के लिए लड़ता है.
17:24 PM (1 year ago )
लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर बहस के दौरान अमित शाह ने UPA पर बोला हमला
लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर बहस पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि, "देश में पीएम और इस सरकार को लेकर कोई अविश्वास नहीं है...यह अविश्वास प्रस्ताव सिर्फ भ्रम पैदा करने के लिए लाया गया है." लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर बहस पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, यह अविश्वास प्रस्ताव देश में विपक्ष का असली चरित्र दिखाएगा. यूपीए का चरित्र अपनी सरकार बचाने के लिए भ्रष्टाचार करना है."
17:13 PM (1 year ago )
अविश्वास प्रस्ताव के दौरान डॉ. फारूक अब्दुल्ला कश्मीरी पंडितों को लेकर दिया बयान
लोकसभा में नेशनल कॉन्फ्रेंस के सांसद डॉ. फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि, हमें इस राष्ट्र का हिस्सा होने पर गर्व है, लेकिन इस राष्ट्र की जिम्मेदारी न केवल हिंदुओं के प्रति है, बल्कि भारत में रहने वाले हर व्यक्ति के प्रति है. प्रधानमंत्री केवल एक रंग का प्रतिनिधित्व नहीं करते हैं, वह भारत का प्रतिनिधित्व करते हैं...आप (केंद्र) पिछले 10 वर्षों में कितने कश्मीरी पंडितों को वापस लाए हैं?...यह मत कहो कि हम भारत का हिस्सा नहीं हैं. हम इस राष्ट्र का हिस्सा हैं."
15:04 PM (1 year ago )
Rahul Gandhi Vs Smriti Irani: स्मृति ईरानी ने कांग्रेस पर साधा निशाना
No Confidence Motion Live updates: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए बीजेपी सांसद और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा, "राह चलते सुना था कि औरतों को वो लोग जो कानून का उल्लंघन करते हैं वे इस प्रकार के अभद्र टिप्पणियां अथवा अभद्र संकेत देते हैं. ये नहीं पता था कि गांधी परिवार के संस्कार में भी एक संस्कार ये है."
#WATCH राह चलते सुना था कि औरतों को वो लोग जो कानून का उल्लंघन करते हैं वे इस प्रकार के अभद्र टिप्पणियां अथवा अभद्र संकेत देते हैं। ये नहीं पता था कि गांधी परिवार के संस्कार में भी एक संस्कार ये है: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी pic.twitter.com/MByv9vFOtr
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 9, 2023
15:00 PM (1 year ago )
Rahul Gandhi Vs Smriti Irani: CCTV फुटेज के आधार हो-बीजेपी सांसद
No Confidence Motion Live updates: केंद्रीय मंत्री और बीजेपी सांसद शोभा करंदलाजे ने कहा, "पहली बार ये हो रहा है कि संसद के एक सदस्य संसद के अंदर किसी महिला के सामने फ्लाइंग किस दे रहे हैं. वे क्या नेता हैं? हमने आज स्पीकर को शिकायत की है. हमने मांग की है कि CCTV फुटेज देखकर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए."
14:56 PM (1 year ago )
Rahul Gandhi Vs Smriti Irani: 'फ्लाइंग किस..', राहुल गांधी को क्या हुआ?
No Confidence Motion Live updates: भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और सांसद रविशंकर प्रसाद ने कहा, 'वह (राहुल गांधी) फ्लाइंग किस देते हैं. राहुल गांधी को क्या हो गया है? वहां (सदन में) इतनी सारी महिलाएं बैठी हैं. उनमें कोई शिष्टाचार नहीं है.'
#WATCH वह फ्लाइंग किस देते हैं। राहुल गांधी को क्या हो गया है? वहां (सदन में) इतनी सारी महिलाएं बैठी हैं। उनमें कोई शिष्टाचार नहीं है... : भाजपा सांसद रविशंकर प्रसाद https://t.co/NK9VTMjRz3 pic.twitter.com/m2Vm9Z1upn
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 9, 2023
14:48 PM (1 year ago )
Rahul Gandhi Vs Smriti Irani: राहुल गांधी के फ्लाइंग पर भड़की स्मृति
No Confidence Motion Live updates: बीजेपी सांसद स्मृति ईरानी ने कहा, "जिनको आज मुझसे पहले (राहुल गांधी) वक्तव्य देने का अधिकार दिया गया. उन्होंने जाते-जाते एक अभद्र लक्षण के दर्शन दिए. यह केवल एक स्त्रीद्वेषी व्यक्ति ही हो सकता है जो उस संसद में संसद की महिला सदस्यों के रहते हुए फ्लाइंग किस दे. ऐसे गरिमाविहीन आचरण को इस देश के सदन में कभी नहीं देखा गया."
#WATCH जिनको आज मुझसे पहले(राहुल गांधी) वक्तव्य देने का अधिकार दिया गया उन्होंने जाते-जाते एक अभद्र लक्षण के दर्शन दिए। यह केवल एक स्त्रीद्वेषी व्यक्ति ही हो सकता है जो उस संसद में संसद की महिला सदस्यों के रहते हुए फ्लाइंग किस दे। ऐसे गरिमाविहीन आचरण को इस देश के सदन में कभी नहीं… pic.twitter.com/VNAw0EwFbs
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 9, 2023
13:42 PM (1 year ago )
No Confidence Motion Live updates: मणिपुर देश का अभिन्न अंग है, लोकसभा में बोली बीजेपी सांसद स्मृति ईरानी
Parliament monsoon session 2023 live updates: बीजेपी सांसद स्मृति ईरानी ने कांग्रेस पर पलटवार करते हुए कहा, मणिपुर हमारे देश का अभिन्न अंग है. खंडित न था, न है, न कभी होगा. भारत मां की हत्या की बात करने वाले कभी भी मेज नहीं थपथपाते. कांग्रेसियों ने बैठ कर मां की हत्या के लिए मेज थपथपाई है.
#WATCH मणिपुर हमारे देश का अभिन्न अंग है। खंडित न था, न है, न कभी होगा: केंद्रीय मंत्री और भाजपा सांसद स्मृति ईरानी pic.twitter.com/2s0FGVG9m4
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 9, 2023
13:16 PM (1 year ago )
No Confidence Motion Live updates: अविश्वास प्रस्ताव पर बोलने के बाद राहुल गांधी संसद भवन से निकले
Parliament monsoon session 2023 live updates: अविश्वास प्रस्ताव पर बोलने के बाद कांग्रेस सांसद राहुल गांधी राजस्थान में अपने कार्यक्रम के लिए संसद भवन से रवाना हो गए.
दिल्ली: अविश्वास प्रस्ताव पर बोलने के बाद कांग्रेस सांसद राहुल गांधी राजस्थान में अपने कार्यक्रम के लिए संसद भवन से रवाना हो गए। pic.twitter.com/HMQLMzEATd
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 9, 2023
13:14 PM (1 year ago )
No Confidence Motion Live updates: पहले मणिपुर और अब हरियाणा में केरोसिन फेंकी-राहुल गांधी
Parliament monsoon session 2023 live updates: राहुल गांधी ने लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव बोलते हुए कहा, "लंका को हनुमान ने नहीं जलाया था. लंका को रावण के अंहकार ने जलाया था. राम ने रावण को नहीं मारा था. रावण के अंहकार ने रावण को मारा था. आप पूरे देश में कैरोसिन फेंक रहे हो. आपने मणिपुर में केरोसिन फेंकी और फिर चिंगारी लगा दी..अब आप हरियाणा में कर रहे हो...पूरे देश को आप जलाने में लगे हो. पूरे देश में भारत माता की हत्या करे रहे हो."
#WATCH इनकी राजनीति ने मणिपुर को नहीं हिन्दुस्तान को मणिपुर में मारा है। हिन्दुस्तान का क़त्ल किया है: कांग्रेस नेता राहुल गांधी pic.twitter.com/69RWeNKZDZ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 9, 2023
13:05 PM (1 year ago )
No Confidence Motion Live updates: 'आप भारत माता के रखवाले नहीं, हत्यारे हो..', लोकसभा में राहुल गांधी
Parliament monsoon session 2023 live updates: राहुल गांधी ने कहा, "पीएम ने मणिपुर में भारत की हत्या की है. इसलिए पीएम मणिपुर नहीं जा सकते है. आपने मणिपुर में मेरी मां की हत्या की है. एक मेरी मां यहां बैठी है. दूसरी को आपने मणिपुर में मारा है. जब तक हिंसा को बंद नहीं करोगें तब तक आप मेरी मां की हत्या करोगें. हिंदुस्तान की सेना भारत में एक दिन में शांति ला सकती है. लेकिन आप भारतीय सेना का प्रयोग नहीं कर रहे हो. क्योंकि आप हिंदुस्तान को मणिपुर में मारना चाहते हो. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी हिंदुस्तान की आवाज नहीं सुनते है. प्रधानमंत्री दो लोगों की आवाज सुनते है. एक अमित शाह, दूसरे अड़ानी."
12:46 PM (1 year ago )
No Confidence Motion Live updates: मणिपुर को दो भागों में बांट दिया गया-राहुल गांधी
Parliament monsoon session 2023 live updates: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा, "मैं मणिपुर गया..वहां के लोगों का दर्द देखा. मेरे सामने एक व्यक्ति को गोली से मार दिया गया. पीएम मोदी मणिपुर नहीं गए ..पीएम के लिए मणिपुर हिंदुस्तान नहीं है. आज मणिपुर को दो भागों में बांट दिया गया. भारत एक आवाज है. हमारी जनता की आवाज. दिल की आवाज है. इसका मतलब भारत माता की आवाज की हत्या आपने मणिपुर में की. आपने मणिपुर के लोगों को मारकर भारत की हत्या की है. भारत माता की हत्या की है. आप देशद्रोही हो.. आप देशभक्त नहीं हो...आपने देश की हत्या मणिपुर में की है."
12:36 PM (1 year ago )
No Confidence Motion Live updates: भारत जोड़ो में हर किसी की आवाज सुनी-राहुल गांधी
Parliament monsoon session 2023 live updates: राहुल गांधी ने कहा, 'देश की आवाज सुननी है, तो हमें अपने अंदर का अहंकार खत्म करना होगा. हमें अपने सपनों को परे करना होगा. तब हमें हिंदुस्तान की आवाज सुनेगी है. भारत इस देश के लोगों की आवाज है. अगर हमें उस आवाज को सुनना है तो हमें अंहकार को मिटाना होगा.'
12:25 PM (1 year ago )
No Confidence Motion Live updates: भारत जोड़ो में हर किसी की आवाज सुनी-राहुल गांधी
Parliament monsoon session 2023 live updates: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा का जिक्र करते हुए कहा, हर दिन, हर सुबह, गरीब, अमीर, व्यापारी सभी की आवाज सुनी. उन्होंने कहा कि यात्रा के दौरान मेरा अहंकार गयाब हो गया.
12:22 PM (1 year ago )
No Confidence Motion Live updates: आज ज्यादा नहीं बोलूंगा, लेकिन एक दो गोले तो जरूर मारूंगा-राहुल गांधी
Parliament monsoon session 2023 live updates: राहुल गांधी ने कहा कि आज ज्यादा नहीं बोलूंगा. लेकिन जो भी बोलूंगा दिल से बोलूंगा. उन्होंने कहा कि पिछले साल, 130 दिन के लिए मैं भारत के एक कोने से दूसरे कोने तक गया. अकेला नहीं, बहुत सारे लोगों के साथ गए.
12:15 PM (1 year ago )
No Confidence Motion Live updates: अविश्वास प्रस्ताव पर बोल रहे है राहुल गांधी
Parliament monsoon session 2023 live updates: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर बोलना शुरू कर दिया है. इस बीच विपक्ष ने भारत जोड़ो के नारे लगाए गए.
12:09 PM (1 year ago )
No Confidence Motion Live updates: संसद भवन पहुंचे राहुल गांधी
Parliament monsoon session 2023 live updates: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी संसद भवन पहुंच चुके है. अब से कुछ ही देर बाद राहुल गांधी अविश्वास प्रस्ताव पर लोकसभा में अपनी बात रखेंगे.
#WATCH दिल्ली: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी संसद पहुंचे। pic.twitter.com/8cjJHaH7fI
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 9, 2023
12:03 PM (1 year ago )
Parliament monsoon session 2023 live updates: दुर्घटनाग्रस्ट स्कूटर सवार से बात करने लिए कार से उतरे राहुल गांधी
No Confidence Motion Live updates: 10 जनपथ से बाहर निकलते वक्त कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पास ही एक दुर्घटनाग्रस्त स्कूटर सवार से बात करने के लिए अपनी कार से नीचे उतरे और राहुल गांधी के सुरक्षाकर्मियों ने नीचे गिरे स्कूटर सवार को उठाया. इस बीच पूरा ट्रैफिक रोक दिया गया था.
#WATCH दिल्ली: 10 जनपथ से बाहर निकलते वक्त कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पास ही एक दुर्घटनाग्रस्त स्कूटर सवार से बात करने के लिए अपनी कार से उतरे। pic.twitter.com/tcK1zMhMED
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 9, 2023
11:46 AM (1 year ago )
No Confidence Motion Live updates: संसद गांधी पहुंची सोनिया गांधी
Parliament monsoon session 2023 live updates: कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी संसद पहुंच गई है. अविश्वास प्रस्ताव पर आज लोकसभा में दूसरे दिन भी चर्चा जारी रहेगी.
#WATCH कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी संसद पहुंचीं।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 9, 2023
लोकसभा में आज दूसरे दिन भी #NoConfidenceMotion पर चर्चा जारी रहेगी। pic.twitter.com/ZfCsAbFnya
11:43 AM (1 year ago )
Monsoon session 2023 live updates: टमाटर की माला पर सदन में हंगाम, राज्यसभा की कार्यवाही स्थागित
Parliament monsoon session 2023 live updates: संसद में टमाटर की माला को लेकर हंगामा हो गया है. आम आदमी पार्टी के सांसद सुशील गुप्ता सदन के अंदर टमाटर की माला पहन कर आए थे. उस पर चेयरमैन ने आपत्ति दर्ज करवाई. इसे लेकर सदन में हंगामा शुरू हो गया और राज्यसभा की कार्यवाही स्थगित कर दी गई.
11:38 AM (1 year ago )
No Confidence Motion Live updates: 'हे घमंडिया, छोड़ो इंडिया', बीजेपी सांसद ने विपक्ष पर कसा तंज
Parliament monsoon session 2023: भारत छोड़ो आंदोलन की बरसी पर आज बीजेपी सांसद संसद भवन परिसर में विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. इस बीच सांसद रवि किशन ने कहा, "65 साल इन लोगों का शासन रहा, उसमें सारे वंशवादी रहे, परिवारवादी रहे. हमें भी भ्रमित करते रहे, लेकिन जब प्रधानमंत्री मोदी आए, 2014 के बाद पता चला कि हजारों-लाखों करोड़ रुपए गायब हो जाते थे. गांव, गरीब, किसान, दलित, वंचित, शोषित आज तरक्की कर रहा है. आज समस्त भाजपा और पूरा भारत कह रहा है-हे घमंडिया, छोड़ो इंडिया."
11:35 AM (1 year ago )
Parliament monsoon session 2023 live updates: दोनों सदनों की कार्यवाही शुरू
लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही शुरू हो गई है. इस बीच दोनों सदनों में जमकर हंगामा और नारेबाजी हो रही है.
11:32 AM (1 year ago )
No Confidence Motion Live updates: शिवसेना सांसद प्रियंका ने पूछा पीएम मोदी चर्चा के पहले दिन सदन में क्यों नहीं थे?
शिवसेना (यूबीटी) सांसद प्रियंका चतुवेर्दी ने कहा, "अगर प्रधानमंत्री इतने आश्वस्त हैं तो वे चर्चा के पहले दिन वहां (संसद) क्यों नहीं थे? बड़ी बातें करना और अच्छी कार्रवाई नहीं करना, यही पीएम मोदी और उनकी सरकार की पहचान है. समस्या यह नहीं है कि वे किस मुद्दे पर बोलेंगे, बल्कि यह है कि उन्होंने मणिपुर या हरियाणा और विभिन्न अन्य राज्यों में जहां सांप्रदायिक हिंसा हुई है, वहां क्या किया है. हम इंतजार करेंगे कि PM मोदी न सिर्फ अविश्वास प्रस्ताव पर बल्कि मणिपुर पर भी क्या कहते हैं."
11:30 AM (1 year ago )
No Confidence Motion Live updates: गौरव गोगोई ने अमित शाह से पूछे तीन सवाल?
अविश्वास प्रस्ताव पर लोकसभा में दूसरे दिन की बहस शुरू हो गई है. कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने गृह मंत्री अमित शाह से तीन सवाल पूछे. उन्होंने कहा, "गृह मंत्री आज संसद में अपनी बात रखेंगे. गृह मंत्री से मेरा सवाल है. 1. उन्होंने मणिपुर जाकर एक कमिटी गठित की थी तो उस कमिटी ने अब तक क्या काम किया? 2.अमित शाह ने एक और पीस कमिटी बनाई थी उन्होंने कितनी बेठक की? 3. मणिपुर के गृह विभाग ने असम राइफल्स के खिलाफ FIR दर्ज की है और असम राइफल्स अमित शाह (गृह मंत्रालय) के अधीन है तो यह कैसा काम डबल इंजन सरकार कर रही है?"
10:57 AM (1 year ago )
लोकसभा में अपनी बात रखेंगे राहुल गांधी
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी बुधवार को लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान अपनी बात रखेंगे. कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने इसकी जानकारी दी. उन्होंने कहा, ''राहुल गांधी आज सदन में बोलेंगे. वह आज हमारी तरफ से (सदन में) 12 बजे बोलना शुरू करेंगे.''
10:55 AM (1 year ago )
भारत छोड़ो आंदोलन की बरसी संसद में बीजेपी का प्रदर्शन
आज से 81 साल पहले आज ही के दिन 9 अगस्त, 1942 को महात्मा गांधी ने 'अंग्रेजों भारत छोड़ो' का नारा दिया था. बुधवार को संसद भवन परिसर में बीजेपी सांसदों का क्विट इंडिया मूवमेंट की बरसी पर प्रदर्शन शुरू हो गया है.
#WATCH दिल्ली: भारत छोड़ो आंदोलन को याद करते हुए भाजपा सांसदों ने संसद परिसर में प्रदर्शन किया।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 9, 2023
सांसदों द्वारा 'भ्रष्टाचार भारत छोड़ो, वंशवाद भारत छोड़ो' और 'तुष्टीकरण भारत छोड़ो' के नारे लगाए गए। pic.twitter.com/yBSTxwsKkg