Nuh Violence news live updates: एसपी ने दोनों पक्षों के साथ की अलग-अलग बैठक, आज शाम हो सकती है दोनों पक्षों संयुक्त बैठक

Nuh Violence live updates: हरियाणा के नूंह जिले में हिंसक भीड़ ने विश्व हिंदू

Tuesday, 01 August 2023

Nuh Violence live updates: हरियाणा के नूंह जिले में हिंसक भीड़ ने विश्व हिंदू परिषद (VHP) के जुलूस को रोकने की कोशिश करते हुए वाहनों में आगजनी की. इस घटना में दो होमगार्ड की मौत हो गई है. जबकि पुलिसकर्मियों समेत 15 लोगों के घायल होने की खबर है. इस बीच गुरुग्राम के सोहना में भी हिंसा भड़क गई है. अधिकारियों ने बताया कि केंद्रीय गृह मंत्रालय हरियाणा में अद्धसैनिक बलों की 15 कंपनियां भेज रहा है. दिल्ली से सटे गुरुग्राम के सोहना में भी हिंसा भड़क गई है. 

नंहू के जिला उपायुक्त प्रशांत पंवार और एसपी नरेन्द्र सिंह बिजारणिया ने सोमवार शाम को बृजमंडल धार्मिक यात्रा के दौरान हिंसा और उपद्रव में शामिल दोनों पक्षों के साथ शांति वार्ता की. इस दौरान दोनों पक्षों से आपसी सौहार्द बनाने और शांति बनाए रखने की अपील की है. बैठक में दोनो गुटों ने अपना-अपना पक्ष रखा. आज करीब 11 बजे फिर से दोनों पक्षों के साथ शांति वार्ता की जाएगी. एसपी नरेन्द्र सिंह बिजारणिया ने घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा कि ​फिलहाल जिले में हालात सामान्य है. आरोपियों की पहचान कर कार्यवाही की जा रही है और कुछ दोषियों को हिरासत में भी लिया गया है. एसपी ने समाज के प्रमुख लोगों से अपील करते हुए कहा कि वे आपसी भाईचारा न बिगड़ने दें और इसके लिए प्रशासन का सहयोग करें.

नूंह और गुरुग्राम जिलों में उपद्रव के बाद धारा 144 लागू की गई. नूंह और फरीदाबाद में बुधवार तक इंटरनेट सेवाओं पर रोक लगा दी गई है. साथ ही ए​हतियात के तौर गुरुग्राम, फ़रीदाबाद और पलवल जिलों में मंगलवार को स्कूल-कॉलेज की छुटियां घोषित की गई. इस बीच हरियाण के गृह मंत्री अनिज विज ने कहा, ''हमारी पहली प्राथमिकता स्थिति को नियंत्रण में लाना है. हम सभी से शांति बनाए रखने की अपील कर रहे हैं.'' वहीं पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने सोमवार को नूंह हिंसा पर बीजेपी-जजपा पर निशाना साधा है. हुड्डा ने आरोप लगाया कि सत्तारूढ़ गठबंधन की सरकार राज्य में कानून-व्यवस्था के मोर्चे पर असफल रही है. साथ ही लोगों से शांति और भाईचारा कायम रखने की अपील की.

14:04 PM (1 year ago )

नूंह हिंसा के बाद गुरुग्राम की मस्जिद में आगजनी

सोमवार को हरियाणा के नूंह जिले में दो समुदायों में हिंसक झड़प होने के बाद गुरुग्राम के सोहना में भी हिंसा भड़क गई. वहीं गुरुग्राम के सेक्टर 57 स्थित एक मस्जिद में आग लगाने की खबर सामने आई है. गुरुग्राम के डीसीपी ईस्ट नीतीश अग्रवाल ने एक न्यूज चैनल से कहा, “मस्जिद के नायब इमाम की हमले में मौत हुई है. इस घटना के संबंध में एफ़आईआर दर्ज की गई है और कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है.”
 

13:58 PM (1 year ago )

एसपी ने दोनों पक्षों के साथ बैठक

नूंह जिला एसपी नरेंद्र बिजारणिया दोनों पक्षों के साथ बैठक की है. उन्होंने कहा कि हिंदू और मुस्लिम दोनों कमेटियों को बुलाया है. पहले दोनों की अलग-अलग बैठकें की हैं और एक बार कॉमन ग्राउंड तैयार होते ही आज शाम कॉमन बैठक होगी.
 

12:55 PM (1 year ago )

नूंह झड़प को लेकर उपायुक्त की बैठक जारी

हरियाणा के नूंह में सोमवार को दो गुटों के बीच झड़प होने को लेकर नूंह उपायुक्त कैंप कार्यालय में शांति समिति की बैठक चल रही है. बैठक में दोनों पक्षों के लोगों को शामिल किया गया. 

12:20 PM (1 year ago )

सीएम खट्टर दोपहर एक बजे अनिज विज से साथ करेंगे बैठक

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर आज दोपहर करीब एक बजे सीएम आवास पर नूंह के हालात को लेकर गृह मंत्री अनिल विज के साथ बैठक करेंगे. इस बैठक में हरियाणा के मुख्य सचिव और डीजीपी समेत कई अन्य अधिकारी मौजूद रहेंगे.
 

12:19 PM (1 year ago )

केंद्रीय मंत्री ने की शांति बनाए रखने की अपील

नूंह घटना को लेकर केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुज्जर ने कहा, ये एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना है. मैं सभी से भाईचारा बनाए रखने की अपील करता हूं. हरियाणा में हिंसा भड़काने के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. 
 

11:16 AM (1 year ago )

केंद्रीय बलों की 13 कंपनियों की तैनाती, छह और होंगी तैनात

एक ​वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि नूंह, सोहना और आसपास के जिलों में स्थिति नियंत्रण में है. अर्धसैनिक बलों की 13 कंपनियां वहां तैनात की गई हैं, 6 और कंपनियां जल्द पहुंचेंगी. फ़रीदाबाद, पलवल और गुरुग्राम में कोई कर्फ्यू नहीं लगाया गया है, हालांकि इन जिलों में किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए धारा 144 लगाई गई है. सोहना में कुछ देर में शांति समिति की बैठक शुरू होगी.
 

11:13 AM (1 year ago )

साजिश के पीछे शामिल लोगों पर होगी सख्त कार्रवाई-विज

नूंह घटना पर हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने कहा, "नूंह में स्थिति नियंत्रण में है और जिले में कर्फ्यू लगा दिया गया है...दोनों समुदाय लंबे समय से नूंह में शांतिपूर्वक रह रहे हैं. इसके पीछे एक साजिश है. जिस तरह से पत्थर, हथियार, गोलियां मिलीं, उससे लगता है कि इसके पीछे कोई मास्टरमाइंड है. हम विस्तृत जांच करेंगे और इसमें शामिल लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेंगे."

09:57 AM (1 year ago )

मोनू मानेसर ने हिंसा को लेकर किया ये दावा

बताया जा रहा है कि नूंह में हिंसा भड़कने की अहम वजह मोनू मानेसर के यात्रा में शामिल होने को लेकर थी. समाचार एजेंसी पीटीआई से बातचीत में  मोनू मानेसर ने दावा किया, ''विश्व हिंदू परिषद की सलाह के बाद मैं यात्रा में शामिल नहीं हुआ था. विश्व हिंदू परिषद को लगा था कि मेरे शामिल होने से हिंसा भड़क सकती है.''

09:53 AM (1 year ago )

हरियाणा हिंसा पर सपा प्रमुख ने बीजेपी पर साधा निशाना

समाजवादी पार्टी के प्रमुख और पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने नूंह हिंसा को लेकर बीजेपी पर निशाना साधा है. उन्होंने ट्वीट कर कहा, 'हरियाणा की हिंसा, मणिपुर के बाद ‘डबल इंजन’ सरकार की नाकामी का एक और उदाहरण है. सरकार के रूप में भाजपा का इंजन फेल हो गया है.'

08:48 AM (1 year ago )

केंद्रीय बलों की तैनाती

31 जुलाई को नूंह में दो गुटों के बीच हिंसक झड़प के बाद इलाके में पुलिस बल की तैनाती की गई है, वहीं केंद्रीय गृह मंत्रालय को ओर से केंद्रीय बलों को भी तैनात किया जाएगा. 

08:42 AM (1 year ago )

Haryana violence: इंटरनेट सेवाएं बंद

सोमवार को हरियाणा के नूह में हुई सांप्रदायिक झड़प के बाद प्रशासन ने एहतियात के तौर पर फरीदाबाद, पलवल और गुरूग्राम के सोहाना में बुधवार तक के लिए इंटरनेट सेवाओं पर रोक लगा दी है.

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो