Opposition Parties Meeting Live Update: पटना में चल रही विपक्षी नेताओं की बैठक खत्म, शिमला में होगी अगली बैठक

Opposition Parties Meeting Live Update: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पहल पर बिहार की

Friday, 23 June 2023

Opposition Parties Meeting Live Update: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पहल पर बिहार की राजधानी पटना में विपक्षी एकता की बैठक शुरू हो चुकी है. इस मीटिंग का अहम मकसद आगामी लोकसभा चुनाव में भाजपा से किस तरह मुकाबला इस पर चर्चा होगी. बैठक में 15 से ज्यादा विपक्षी पार्टियों के दिग्गज हिस्सा ले रहे हैं। सुत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आपको बता दें, पटना में चल रही विपक्षी नेताओं की बैठक खत्म हुई हैं।

इसमें बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे राहुल गांधी, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, ममता बनर्जी, समाजवादी पार्टी के चीफ अखिलेश यादव, नेशनल कॉन्फ्रेंस के उमर अब्दुल्ला, पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की महबूबा मुफ्ती, शिवसेना यूबीटी के उद्धव ठाकरे, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के शरद पवार भी शामिल होंगे।

बिहार के पटना में होने वाली विपक्ष की बैठक में शामिल होने के लिए आ रहे नेताओं के स्वागत के लिए राजद और जदयू के कार्यकर्ता एकत्रित हुए। विपक्षी दलों की बैठके के बीच भाजपा कार्यालय के बाहर लगे पोस्टर में कांग्रेस नेता राहुल गांधी की तुलना 'देवदास' फिल्म में शाहरुख खान के किरदार से की गई।

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी विपक्षी दलों की बैठक में शामिल होने के लिए सर्किट हाउस से रवाना हो गई्ं हैं। 2024 के लोकसभा चुनाव में भाजपा से मुकाबला करने के लिए संयुक्त रणनीति बनाने के लिए 15 से अधिक विपक्षी दल आज बैठक कर रहे हैं।

16:43 PM (2 years ago )

विपक्ष की महाबैठक पर AIMIM प्रमुख ओवैसी साधा निशाना

पटना में हो रही विपक्ष की बैठक पर AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, "उस बैठक में शिवसेना है। क्या वे सेक्युलर हो गए हैं? उस बैठक में दिल्ली के CM हैं। उन्होंने अनुच्छेद 370 को हटाए जाने का भाजपा का समर्थन किया था। उस बैठक में नीतीश कुमार हैं जो NDA के तरफ से मुख्यमंत्री रहे हैं... हम भी नहीं चाहते के 2024 में देश के प्रधानमंत्री मोदी बने लेकिन इन पार्टियों का ट्रैक रिकॉर्ड क्या है? कांग्रेस आगे रहना चाहती है, नीतीश कुमार प्रधानमंत्री बनने का ख़्वाब देख रहे हैं"।

14:09 PM (2 years ago )

नीतीश कुमार को मिल सकती है बड़ी जिम्मेदारी:

Nitish Kumar: विपक्षी मीटिंग को लेकर बड़ी खबर आ रही है कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को 2024 लोकसभा चुनाव के लिए संयोजक बनाया जाएगा. हालांकि इस खबर की अभी पुष्टि नहीं हुई है, सूत्रों को हवाले से यह जानकारी सामने आई है. 

13:27 PM (2 years ago )

देखिए कैसा है मीटिंग का माहौल:

Patna Meeting: पटना में विपक्षी पार्टियों की मीटिंग जारी है. मीटिंग में विपक्ष के लगभग सभी दिग्गज मौजूद हैं. देखिए कैसा है अंदर का माहौल?

12:33 PM (2 years ago )

"पटना में चल रहा है विपक्ष का फोटो सेशन"

विपक्षी पार्टियों की पटना में होने वाली मीटिंग को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा,"आज पटना में एक फोटो सेशन चल रहा है. सारे विपक्ष के नेता एक मंच पर आ रहे हैं और संदेश देना चाहते हैं कि हम भाजपा और मोदी जी को चुनौती देंगे. मैं विपक्ष के नेताओं को कहना चाहता हूं कि कितने भी हाथ मिला लो आप एक साथ नहीं आ सकते हैं और आ भी गए तो 2024 में मोदी जी का 300 से ज्यादा सीटों के साथ आना तय है."

12:29 PM (2 years ago )

मीटिंग पर स्मृति ईरानी का बड़ा बयान:

विपक्षी दलों की होने जा रही बैठक पर भाजपा नेता हमलावर हैं. इसी कड़ी में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने भी बड़ा बयान देते हुए कहा कि यह हास्यासपद है कि कांग्रेस के साथ वो लोग शामिल होने जा रहे हैं जिन्होंने इमरजेंसी का दौर देखा है.  इस दौरान उन्होंने 1984 के दंगे और इमरजेंसी को लेकर कांग्रेस पर आरोप लगाया कि क्या भारत के टुकड़े का नारा लगाकर कांग्रेस ने मोहब्बत का इजहार किया है.

11:59 AM (2 years ago )

एकसाथ मिलकर BJP को हराना हैं- पटना में राहुल गांधी

बिहार की राजधानी पटना में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा, "देश में दो विचारधाराओं की लड़ाई चल रही है एक हमारी भारत जोड़ो की और एक तरफ भाजपा की भारत तोड़ो विचारधारा की...भाजपा हिंदूस्तान को तोड़ने, नफरत और हिंसा फैलाने का काम कर रही है। कांग्रेस जोड़ने का काम कर रही है। पूरा देश समझ गया है कि नरेंद्र मोदी और भाजपा का मतलब सिर्फ 2-3 लोगों को फायदा पहुंचाना है वहीं कांग्रेस का मतलब देश के गरीबों के साथ खड़े होना और उनके लिए काम करना है।"

 

11:58 AM (2 years ago )

बिहार जीते तो हम सारे भारत जीत जाएंगे- खरगे

बिहार की राजधानी पटना में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, "इस कांग्रेस ऑफिस से जो भी नेता निकला वे देश के आजादी के लिए लड़ा। हमें गर्व है कि देश के पहले राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद जी इसी धरती से थे...अगर हम बिहार जीत गए तो सारे भारत में हम जीत जाएंगे।

09:56 AM (2 years ago )

जितने दुल्हे आए है, असल दुल्हा कौन- बोले BJP विधायक

विपक्षी एकता की बैठक को लेकर भाजपा का जुबानी हमला जारी है। अब भाजपा विधायक जीवेश मिश्रा ने कहा, "इस बैठक में ये तय कर लें कि विपक्षी एकता के नाम पर जितने दूल्हे पटना आए हैं उसमे से असल दूल्हा कौन है। बारात में कौन-कौन शामिल होगा ये भी तय कर लें। यहां सब अपने-अपने रोग से ग्रसित हैं"

09:48 AM (2 years ago )

शरद पवार सुप्रिया सुले के साथ हुए पटना रवाना

 NCP प्रमुख शरद पवार पटना में होने वाली विपक्ष की बैठक में शामिल होने के लिए NCP की कार्यकारी अध्यक्ष सुप्रिया सुले के साथ पटना रवाना हुए। इसके बाद उन्होंने कहा, "हम देश के कुछ महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा करने और भविष्य की रणनीति तय करने के लिए बैठक कर रहे हैं। इस बैठक में मणिपुर मुद्दे पर भी होगी चर्चा"।

09:40 AM (2 years ago )

केंद्र से भाजपा को बाहर करना: खरगे

 कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जून खरगे ने कहा, "हम सब मिलकर भाजपा के खिलाफ लड़ना चाहते हैं और भाजपा को इस देश से बाहर करना चाहते हैं। वहां जाने के बाद एक अच्छी राय बनेगी। राहुल गांधी ने पहले ही विपक्षी एकता की शुरूआत की थी और यह बैठक उसी का हिस्सा है"।
 

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो