Parliament Special Session Live: चंद्रयान-3 की सफलता से लेकर पार्लियामेंट पर हुए अटैक पर क्या-क्या बोले पीएम मोदी?
Parliament Special Session Live: आज से संसद का 5 दिवसीय सत्र विशेष सत्र शुरू हो
Parliament Special Session Live: आज से संसद का 5 दिवसीय सत्र विशेष सत्र शुरू हो रहा है. 18 से 22 सितंबर तक होने वाले इस विशेष सत्र से पहले रविवार को नए संसद भवन के गज द्वार पर उपराष्ट्रपति ने तिरंगा फहराया था. विशेष सत्र के पहले दिन आजादी के बाद की उपलब्धियों और संसद के 75 साल के सफर पर चर्चा होगी. विशेष सत्र के दौरान चुनाव आयुक्तों की नियुक्ति समेत चार विधेयकों पर चर्चा होगी.
14:40 PM (1 year ago )
महिला आरक्षण विधेयक ला सकती है सरकार
Parliament Special Session Live: सूत्रों के अनुसार, केंद्र सरकार संसद के विशेष सत्र में महिला आरक्षण पर सदन में विधेयक ला सकती है. बताया जा रहा है कि 20 सितंबर को ये बिल पेश हो सकता है. बता दें कि लंबे समय से महिला आरक्षण विधेयक लाने की मांग की जा रही है. तमाम विपक्षी पार्टी पहले से ही महिला आरक्षण विधेयक का समर्थन कर चुकी है. इसके पहले रविवार को हुई सर्वदलीय बैठक में विपक्ष ने इस विशेष सत्र में महिला आरक्षण विधेयक लाए जाने की मांग की थी.
12:10 PM (1 year ago )
संसद अटैक पर क्या बोले पीएम?
PM Modi Speech: पीएम मोदी ने कहा, "जब आतंकी (संसद भवन पर) हमला हुआ, यह आतंकी हमला किसी इमारत पर नहीं बल्कि एक प्रकार से लोकतंत्र की जननी, हमारी जीवित आत्मा पर हमला था. उस घटना को देश कभी नहीं भूल सकता. मैं उन लोगों को भी नमन करता हूं जिन्होंने आतंकवादियों से लड़ते हुए संसद और उसके सभी सदस्यों की रक्षा के लिए अपने सीने पर गोलियां खाईं."
12:01 PM (1 year ago )
'मैंने कभी नहीं सोचा था कि लोगों का इतना प्यार मिलेगा'
PM Modi Speech: लोकसभा में पीएम मोदी ने कहा, 'मैं पहली बार जब संसद का सदस्य बना और पहली बार एक सांसद के रूप में इस भवन में जब मैंने प्रवेश किया तो सहज रूप से इस सदन के द्वार पर अपना शीश झुकाकर अपना पहला कदम रखा था. वह पल मेरे लिए भावनाओं से भरा हुआ था. मैं कभी सोच भी नहीं सकता था कि रेलवे प्लेटफॉर्म पर रहने वाला एक गरीब परिवार का बच्चा कभी संसद में प्रवेश कर पाएगा. मैंने कभी नहीं सोचा था कि मुझे लोगों से इतना प्यार मिलेगा.'
11:57 AM (1 year ago )
'ये बेहद भावुक पल'
PM Modi Speech: प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, 'इस सदन से विदाई लेना एक बेहद भावुक पल है, परिवार भी अगर पुराना घर छोड़कर नए घर जाता है तो बहुत सारी यादें उसे कुछ पल के लिए झकझोर देती है और हम यह सदन को छोड़कर जा रहे हैं तो हमारा मन मस्तिष्क भी उन भावनाओं से भरा हुआ है और अनेक यादों से भरा हुआ है. उत्सव-उमंग, खट्टे-मीठे पल, नोक-झोंक इन यादों के साथ जुड़ा है.'
इस सदन से विदाई लेना एक बेहद भावुक पल है, परिवार भी अगर पुराना घर छोड़कर नए घर जाता है तो बहुत सारी यादें उसे कुछ पल के लिए झकझोर देती है और हम यह सदन को छोड़कर जा रहे हैं तो हमारा मन मस्तिष्क भी उन भावनाओं से भरा हुआ है और अनेक यादों से भरा हुआ है। उत्सव-उमंग, खट्टे-मीठे पल,… pic.twitter.com/CZPuVHhmWh
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 18, 2023
11:55 AM (1 year ago )
जी20 की सफलता देश के नागरिकों की सफलता-PM
PM Modi Speech: पीएम मोदी ने कहा, 'आज आपने एक स्वर से G-20 की सफलता की सराहना की है... मैं आपका आभार व्यक्त करता हूं. G-20 की सफलता देश के 140 करोड़ नागरिकों की सफलता है. यह भारत की सफलता है, किसी व्यक्ति या पार्टी की नहीं. यह हम सभी के लिए जश्न मनाने का विषय है.'
11:52 AM (1 year ago )
'ये भवन आने वाली पीढ़ियों को प्रेरणा देता रहेगा'
PM Modi Speech: पीएम मोदी ने कहा, 'इस 75 वर्ष की हमारी यात्रा ने अनेक लोकतांत्रिक परंपराओं और प्रक्रियाओं का उत्तम से उत्तम सृजन किया है और इस सदन में रहे प्रत्येक व्यक्ति ने सक्रियता से योगदान भी दिया है और साक्षी भाव से उसे देखा भी है. हम भले नए भवन में जाएंगे लेकिन पुराना भवन यानि यह भवन भी आने वाली पीढ़ियों को हमेशा प्रेरणा देता रहेगा.'
11:49 AM (1 year ago )
इस संसद भवन में देशवासियों का परिश्रम भी था-पीएम
PM Modi Speech: पीएम मोदी ने कहा, 'यह सही है कि इस इमारत (पुराने संसद भवन) के निर्माण करने का निर्णय विदेश शासकों का था लेकिन यह बात हम न कभी भूल सकते हैं और हम गर्व से कह सकते हैं इस भवन के निर्माण में पसीना मेरे देशवासियों का लगा था, परिश्रम मेरे देशवासियों का लगा था और पैसे भी मेरे देश के लोगों के थे.'
11:36 AM (1 year ago )
'नई संसद में देशवासियों का पसीना लगा', लोकसभा में बोले पीएम
PM Modi Speech: पुराने संसद भवन के भीतर संसद के विशेष सत्र को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "देश की 75 वर्षों की संसदीय यात्रा इसका एक बार पुनः स्मरण करने के लिए और नए सदन में जाने से पहले उन प्रेरक पलों को, इतिहास की महत्वपूर्ण घड़ी को स्मरण करते हुए आगे बढ़ने का ये अवसर है. हम सब इस ऐतिहासिक भवन से विदा ले रहे हैं. आज़ादी के पहले यह सदन इंपीरियल लेजिस्लेटिव काउंसिल का स्थान हुआ करता था. आज़ादी के बाद इसे संसद भवन के रूप में पहचान मिली."
देश की 75 वर्षों की संसदीय यात्रा इसका एक बार पुनः स्मरण करने के लिए और नए सदन में जाने से पहले उन प्रेरक पलों को, इतिहास की महत्वपूर्ण घड़ी को स्मरण करते हुए आगे बढ़ने का यह अवसर है। हम सब इस ऐतिहासिक भवन से विदा ले रहे हैं। आज़ादी के पहले यह सदन इंपीरियल लेजिस्लेटिव काउंसिल का… pic.twitter.com/KEHh6fKOwH
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 18, 2023
11:27 AM (1 year ago )
जितनी जल्दी चुनाव हो उतना अच्छा- CM नीतीश
Parliament Special Session Live: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा, 'संसद में हमारे जो भी सदस्य हैं वे सक्रिय हैं, वे अपनी बात रखेंगे. (केंद्र सरकार) पूरे देश में जल्द चुनाव कराना चाहते हैं, हम इंतजार कर रहे हैं जितनी जल्दी चुनाव करा दें, उतना अच्छा है. भारत सरकार को अधिकार है, लोकसभा का चुनाव थोड़ा पहले भी करा सकते हैं.'
#WATCH संसद में हमारे जो भी सदस्य हैं वे सक्रिय हैं, वे अपनी बात रखेंगे...(केंद्र सरकार)पूरे देश में जल्द चुनाव कराना चाहते हैं, हम इंतजार कर रहे हैं जितनी जल्दी चुनाव करा दें, उतना अच्छा है। भारत सरकार को अधिकार है, लोकसभा का चुनाव थोड़ा पहले भी करा सकते हैं...: बिहार CM नीतीश… pic.twitter.com/eg1Hdozj7G
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 18, 2023
11:26 AM (1 year ago )
दिनेश शर्मा ने राज्यसभा के सदस्य की शपथ ली
Parliament Special Session Live: संसद का विशेष सत्र शुरु हो चुका है. इस बीच भारतीय जनता पार्टी के नेता दिनेश शर्मा ने राज्यसभा में संसद सदस्य के रूप में शपथ ली.
#WATCH संसद का विशेष सत्र में भाजपा नेता दिनेश शर्मा ने राज्यसभा में संसद सदस्य के रूप में शपथ ली।#ParliamentSpecialSession pic.twitter.com/qPxoJisbXb
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 18, 2023
11:20 AM (1 year ago )
संसद पहुंचे राहुल गांधी
Parliament Special Session Live: कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी के संसद पहुंचने के बाद राहुल गांधी भी संसद के विशेष सत्र भाग लेने संसद पहुंचे है.
#WATCH कांग्रेस नेता राहुल गांधी संसद के विशेष सत्र के लिए संसद पहुंचे। pic.twitter.com/ealVWjlJI8
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 18, 2023
11:17 AM (1 year ago )
हंगामे के साथ शुरु हुआ विशेष सत्र
Parliament Special Session Live: संसद के विशेष सत्र की शुरु होते ही लोकसभा और राज्यसभा में हंगामा भी शुरू हो गया है. विपक्ष माइक बंद किए जाने का आरोप लगाकर लगाकर हंगामा किया है.
11:12 AM (1 year ago )
लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही शुरु
Parliament Special Session Live: संसद का विशेष सत्र शुरु हो गया है. लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही शुरू हो गई है. पीएम मोदी, सोनिया गांधी समेत तमाम नेता सदन में मौजूद है. लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने पीएम मोदी को जी 20 के सफल आयोजन की बधाई दी है.
संसद के विशेष सत्र की कार्यवाही शुरू हुई। तस्वीरें लोकसभा और राज्यसभा से हैं।#ParliamentSpecialSession pic.twitter.com/Tkz9ggtzws
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 18, 2023
11:03 AM (1 year ago )
टीडीपी सांसदों ने किया विरोध प्रदर्शन
Parliament Special Session Live: संसद के विशेष सत्र से पहले तेलुगू देशम पार्टी के सांसदों ने आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और पार्टी प्रमुख एन चंद्रबाबू नायडू की गिरफ्तारी के खिलाफ संसद भवन परिसर में महात्मा गांधी की प्रतिमा के पास विरोध प्रदर्शन किया.
#WATCH दिल्ली: टीडीपी सांसदों ने आंध्र प्रदेश के पूर्व सीएम और पार्टी प्रमुख एन चंद्रबाबू नायडू की गिरफ्तारी के खिलाफ संसद परिसर में गांधी प्रतिमा के पास विरोध प्रदर्शन किया। pic.twitter.com/Xb1Fg95CdP
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 18, 2023
10:57 AM (1 year ago )
I.N.D.I.A का संसद के विशेष सत्र में भाग लेने का फैसला
Parliament Special Session Live: सूत्रों के मुताबिक, I.N.D.I.A गठबंधन की पार्टियों ने संसद के विशेष सत्र में भाग लेने का फैसला किया है और उनके ओर से सदन में महत्वपूर्ण मुद्दे उठाए जाएंगे.
10:55 AM (1 year ago )
I.N.D.I.A गठबंधन के नेताओं की बैठक जारी
Parliament Special Session Live: सदन के पटल के लिए रणनीति तैयार करने के लिए संसद भवन में राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खडगे के कार्यालय में I.N.D.I.A गठबंधन के दलों के नेताओं की बैठक चल रही है.
#WATCH सदन के पटल के लिए रणनीति तैयार करने के लिए संसद भवन में राज्यसभा में एलओपी मल्लिकार्जुन खरगे के कार्यालय में INDIA गठबंधन के दलों के नेताओं की एक बैठक चल रही है।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 18, 2023
(सोर्स: AICC) pic.twitter.com/cnkOlbNxUS
10:51 AM (1 year ago )
जल्दबाजी और बिना एजेंडे के बुलाया गया सत्र-यूटीबी सांसद
Parliament Special Session Live: शिवसेना (UBT) सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा, जो सत्र बुलाया गया है वह आनन-फानन में बुलाया गया है और बिना एजेंडे के बुलाया गया है. केंद्र सरकार एजेंडा भी नहीं दे रही है, कल सर्वदलीय बैठक में भी यही मुद्दा उठाया गया, केंद्र सरकार से पूछा भी गया लेकिन उन्होंने हमारे साथ एजेंडा शेयर नहीं किया.
#WATCH जो सत्र बुलाया गया है वह आनन-फानन में बुलाया गया है और बिना एजेंडे के बुलाया गया है। केंद्र सरकार एजेंडा भी नहीं दे रही है, कल सर्वदलीय बैठक में भी यही मुद्दा उठाया गया, केंद्र सरकार से पूछा भी गया लेकिन उन्होंने हमारे साथ एजेंडा शेयर नहीं किया। आप आठ बिल देखेंगे, जिसमें… pic.twitter.com/6YzYrLoMzG
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 18, 2023
यूटीबी सांसद ने कहा, सत्र में आप आठ बिल देखेंगे, जिसमें जो मुख्य चुनाव आयुक्त को लेकर है और वहीं महत्वपूर्ण है जिसका हम विरोध करेंगे. आज पूरे उत्तर भारत में हरतालिका तीज मनाई जाती है, कल गणेश चतुर्थी है और इसी बीच में यह सत्र बुलाया गया है इससे स्पष्ट होता है कि केंद्र सरकार के मन में क्या है.
10:47 AM (1 year ago )
छोटा लेकिन ऐतिहासिक निर्णयों का सत्र
Parliament Special Session Live: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि ये सही है कि संसद का ये सत्र छोटा है, लेकिन समय के हिसाब से ये बहुत बड़ा है. ऐतिहासिक निर्णयों का ये सत्र है.
#WATCH ...ये सही है कि संसद का ये सत्र छोटा है लेकिन समय के हिसाब से ये बहुत बड़ा है। ऐतिहासिक निर्णयों का ये सत्र है... : PM मोदी#ParliamentSpecialSession pic.twitter.com/8aTvTxYp9j
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 18, 2023
10:36 AM (1 year ago )
पीएम मोदी बोले-शिवशक्ति प्वाइंट नई प्रेरणा का केंद्र बना
Parliament Special Session Live: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संसद भवन पहुंच गए है. संसद के विशेष सत्र से पहले पीएम मोदी ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा, 'मून मिशन की सफलता के बाद हमारा तिरंगा लहरा रहा है. शिवशक्ति प्वाइंट नई प्रेरणा का केंद्र बना है. भारत के लिए अनेक संभावना और अवसर है. जी 20 की सफलता हमारी विविधता का कारण बना.'
#WATCH मून मिशन की सफलता चंद्रयान-3, हमारा तिरंगा फहरा रहा है। शिव शक्ति प्वाइंट नई प्रेरणा का केंद्र बना है। तिरंगा प्वाइंट हमें गर्व से भर रहा है...: संसद के विशेष सत्र से पहले PM मोदी pic.twitter.com/Xznquk57ow
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 18, 2023
09:54 AM (1 year ago )
मीडिया को संबोधित करेंगे पीएम मोदी
Parliament Special Session Live: पीएम मोदी विशेष सत्र में चर्चा की शुरु कर सकते है. सूत्रों के अनुसार, विशेष सत्र से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करीब 10 बजे मीडिया को संबोधित करेंगे. इसके बाद 11 बजे लोकसभा को संबोधित करेंगे.
08:39 AM (1 year ago )
कांग्रेस हर धर्म का सम्मान करती है- शशि थरूर
Parliament Session Live: संसद के विशेष सत्र पर कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने कहा, "कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी ने 9 बिंदु बताते हुए पत्र लिखा था लेकिन कोई जवाब नहीं आया." सनातन धर्म को लेकर कांग्रेस नेता ने कहा, "हमारी पार्टी 'सर्व धर्म सम भाव' में विश्वास रखती है. हम हर धर्म का सम्मान करते हैं."
#WATCH संसद के विशेष सत्र पर कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने कहा, "कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी ने 9 बिंदु बताते हुए पत्र लिखा था लेकिन कोई जवाब नहीं आया।"
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 18, 2023
सनातन धर्म पर उन्होंने कहा, "हमारी पार्टी 'सर्व धर्म सम भाव' में विश्वास रखती है। हम हर धर्म का सम्मान करते हैं।" pic.twitter.com/HmJ1VRAZI9
08:35 AM (1 year ago )
Parliament Session Live: संसद के 75 साल का सफर
15 अगस्त 1947 में भारत को सत्ता का हस्तांतरण मिला
26 जनवरी 1949 को संविधान को अपनाया गया और 26 जनवरी 1950 को लागू किया गया.
13 मई 1952 को लोकसभा और राज्यसभा की पहली बैठक
साल 1963 को पहला अविश्वास प्रस्ताव लाया गया
चौधरी चरण सिंह संसद का सामना नहीं करने वाले पहले प्रधानमंत्री
08:27 AM (1 year ago )
पीएम मोदी कर सकते है चर्चा की शुरुआत
Parliament Special Session Live: आज सुबह 11 बजे से लोकसभा और राज्यसभा में 75 साल की संसदीय यात्रा पर चर्चा होगी. पीएम मोदी लोकसभा में चर्चा की शुरुआत कर सकते हैं. वहीं केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल राज्यसभा में चर्चा की शुरुआत कर सकते हैं.
08:27 AM (1 year ago )
'संसद सत्र में पहली कोई प्रश्नकाल या शून्यकाल नहीं'
Parliament Special Session Live: संसद के विशेष सत्र को लेकर कांग्रेस सांसद शक्ति सिंह गोहिल ने कहा, "हमारी संसदीय परंपरा और प्रक्रिया में कहा गया है कि सदस्यों को विधेयक का मसौदा और सरकारी कामकाज दिखाया जाना चाहिए. जब कोई विशेष सत्र बुलाया जा रहा हो तो सदस्यों को कामकाज के बारे में पहले से बताया जाना चाहिए. यह पहली बार है इस बार सत्र में कोई प्रश्नकाल या शून्यकाल नहीं होगा."
08:07 AM (1 year ago )
संसद के 75 साल पर होगी चर्चा
Parliament Session Live: संसद के विशेष सत्र में सोमवार को भारतीय संसद के 75 साल के सफर पर चर्चा होगी. संसद के अनुभव, यादों और इससे क्या-क्या सीखने को मिला है इन विषयों पर चर्चा होगी.
08:02 AM (1 year ago )
10 बजे होगी I.N.D.I.A गठबंधन की बैठक
Parliament Session Live: सोमवार से संसद का 5 दिवसीय विशेष सत्र शुरू होने जा रहा है. संसद के विशेष सत्र में आजादी के बाद अब तक के संसद के सफर पर चर्चा की जाएगी और चुनाव आयुक्तों की नियुक्ति समेत चार विधेयकों पर चर्चा होगी. इससे पहले 10 बजे विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A की बैठक होगी. जिसमें सत्र के लिए रणनीति तय की जाएगी.