Rajasthan Election Live Update: शाम 5 बजे तक राजस्थान में 68.24% वोटिंग, अशोक गहलोत बोले- बन रही हमारी सरकार
Rajasthan Election Live Update: राजस्थान की 199 सीटों पर विधानसभा चुनाव के लिए शनिवार
Rajasthan Election Live Update: राजस्थान की 199 सीटों पर विधानसभा चुनाव के लिए शनिवार यानी 25 नवंबर को वोटिंग होगी. कांग्रेस उम्मीदवार की मृत्यु के कारण करणपुर विधानसभा सीट पर चुनाव स्थगित कर दिया गया है. 199 विधानसभा सीटों के लिए 1,863 उम्मीदवार मैदान में हैं, जिनकी किस्मत का फैसला 5 करोड़ 25 लाख 38 हजार 105 मतदाता करेंगे.
18:46 PM (1 year ago )
3 दिसंबर को होगी वोटो की गिनती
राजस्थान के बीकानेर के सावली गांव में एक मतदान केंद्र पर इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों (ईवीएम) को सील और सुरक्षित किया जा रहा है. वोटों की गिनती 3 दिसंबर को होगी.
18:45 PM (1 year ago )
गोलीबारी के कोई संकेत नहीं लेकिन पथराव हुआ: डीएम अनिल कुमार अग्रवाल
राजस्थान के धौलपुर में बारी तहसील के खुले का पुरा गांव में मतदान केंद्र के पास झड़प के बाद डीएम अनिल कुमार अग्रवाल ने कहा कि, "गोलीबारी के कोई संकेत नहीं हैं लेकिन पथराव हुआ है. मतदान केंद्र बिल्कुल सुरक्षित हैं. कुछ निजी बातें वाहन क्षतिग्रस्त हो गए हैं.फिलहाल माहौल शांतिपूर्ण है, हम सभी यहां हैं.''
18:02 PM (1 year ago )
शाम 5 बजे तक राजस्थान में 68.24% वोटिंग
भारत निर्वाचन आयोग के अनुसार, शाम 5 बजे तक राजस्थान में 68.24% मतदान दर्ज किया गया.
16:30 PM (1 year ago )
सीकर के फतेहपुर शेखावाटी में बोचीवाल भवन के पास पथराव
राजस्थान विधानसभा चुनाव के सीकर के फतेहपुर शेखावाटी में बोचीवाल भवन के पास पथराव की खबर है. जिसमें भारी पुलिस तैनात. सीकर में पथराव पर फतेहपुर डीएसपी रामप्रसाद ने कहा कि, ''कुछ लोगों के बीच आपसी झड़प के बाद पथराव हुआ है. कुछ लोगों को मुआवजा दिया गया है और कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है. हम कड़ी कार्रवाई करेंगे.'' चल रहा है लेकिन यह जगह (झड़प की जगह) मतदान केंद्र से दूर है. मतदान में कोई बाधा नहीं है. जिन लोगों ने अभी तक वोट नहीं डाला है, उन्हें जाकर वोट करना चाहिए. सभी को सुरक्षा मुहैया कराई जाएगी.
#WATCH | Rajasthan Assembly elections: On Stone pelting in Sikar, Fathepur DSP Ramprasad says, "There has been stone pelting among some people after a verbal clash. Some people have been disbursed, and some people have been detained. We will take strict action. The polling is… pic.twitter.com/wpdpHPsaxf
— ANI (@ANI) November 25, 2023
16:13 PM (1 year ago )
चुनाव पर बोली हिमांशी गहलोत
राजस्थान विधानसभा चुनाव पर कांग्रेस नेता वैभव गहलोत की पत्नी हिमांशी गहलोत ने कहा कि, ''जब भी अशोक गहलोत की सरकार बनी है उनकी सभी नीतियां लोगों तक पहुंची हैं. महिलाओं को विश्वास है कि नीतियां उन तक पहुंचेंगी और ये झूठ नहीं हैं''
16:07 PM (1 year ago )
जिला निर्वाचन अधिकारी आशीष मोदी ने कही ये बात
राजस्थान विधानसभा चुनाव पर जिला निर्वाचन अधिकारी आशीष मोदी ने कहा कि, ''भीलवाड़ा में सात विधानसभा क्षेत्रों के लिए 1899 बूथों पर मतदान हो रहा है. मतदान के लिए चुनाव आयोग की ओर से व्यवस्था की गई है सुबह 7:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक. सुबह 5:30 बजे एक मॉक पोल आयोजित किया गया. मैं सभी मतदाताओं से अपील करना चाहता हूं कि वे मतदान के अपने अधिकार का उपयोग करें.''
15:58 PM (1 year ago )
दोपहर 3 बजे तक राजस्थान में 55.63% वोटिंग
भारत निर्वाचन आयोग के अनुसार, दोपहर 3 बजे तक राजस्थान में 55.63% मतदान दर्ज किया गया है.
55.63% voter turnout recorded in Rajasthan till 3pm, as per Election Commission of India. pic.twitter.com/WHql8aFbRM
— ANI (@ANI) November 25, 2023
15:11 PM (1 year ago )
यह लोकतंत्र का त्यौहार इसमें सभी ले भाग: डीजीपी उमेश मिश्रा
राजस्थान के जयपुर डीजीपी उमेश मिश्रा ने कहा कि, "मैं कहूंगा कि यह लोकतंत्र का त्योहार है, और लोगों को इसमें सक्रिय रूप से भाग लेना चाहिए. किसी को स्वतंत्र और निडर होकर मतदान के अधिकार का प्रयोग करना चाहिए. कड़ी सुरक्षा है. हमारे अधिकारी और उड़नदस्ते उन पर नजर रख रहे हैं."
15:11 PM (1 year ago )
यह लोकतंत्र का त्यौहार इसमें सभी ले भाग: डीजीपी उमेश मिश्रा
राजस्थान के जयपुर डीजीपी उमेश मिश्रा ने कहा कि, "मैं कहूंगा कि यह लोकतंत्र का त्योहार है, और लोगों को इसमें सक्रिय रूप से भाग लेना चाहिए. किसी को स्वतंत्र और निडर होकर मतदान के अधिकार का प्रयोग करना चाहिए. कड़ी सुरक्षा है. हमारे अधिकारी और उड़नदस्ते उन पर नजर रख रहे हैं."
14:29 PM (1 year ago )
धौलपुर में फायरिंग
Rajasthan Election Live Update: धौलपुर की बाड़ी विधानसभा सीट के कंचनपुर में एक पोलिंग बूथ पर बसपा प्रत्याशी जसवन्त गुर्जर और भाजपा प्रत्याशी गिर्राज मलिंग के समर्थक आपस में भिड़ गए.
14:26 PM (1 year ago )
दूल्हा-दुल्हन ने डाला वोट
Rajasthan Election Live Update: राजस्थान में एक जोड़ा अपनी शादी से पहले दूल्हा-दुल्हन बन कर मतदान करने पहुंचे. जयपुर में हवा महल विधानसभा क्षेत्र की एक पोलिंग बूथ पर जाकर इस जोड़े ने वोट डाला.
14:24 PM (1 year ago )
राजेंद्र सिंह यादव ने डाला वोट
Rajasthan Election Live Update: राजस्थान सरकार के मंत्री राजेंद्र सिंह यादव ने अपने परिवार के साथ खेड़की वीरभान के सरकारी स्कूल में मतदान किया.
#WATCH कोटपूतली: राजस्थान सरकार के मंत्री राजेंद्र सिंह यादव ने अपने परिवार के साथ खेड़की वीरभान के सरकारी स्कूल में वोट डाला।#RajasthanAssemblyElection2023 pic.twitter.com/VMfC45twdr
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 25, 2023
14:17 PM (1 year ago )
उड़नदस्ते से रखी जा रही नज़र- डीजीपी उमेश मिश्रा
Rajasthan Election Live Update: डीजीपी उमेश मिश्रा कहते हैं, 'मैं कहूंगा कि यह लोकतंत्र का त्योहार है, और लोगों को इसमें सक्रिय रूप से भाग लेना चाहिए. किसी को स्वतंत्र और निडर होकर मतदान के अधिकार का प्रयोग करना चाहिए, कड़ी सुरक्षा है, हमारे अधिकारी और उड़नदस्ते उन पर नजर रख रहे हैं.'
13:57 PM (1 year ago )
1 बजे तक राजस्थान में 40.27% मतदान
Rajasthan Election Live Update: भारत निर्वाचन आयोग के अनुसार, दोपहर 1 बजे तक राजस्थान में 40.27% मतदान दर्ज किया गया है.
40.27% voter turnout recorded in Rajasthan till 1pm, as per Election Commission of India. pic.twitter.com/4B1TD7vIx0
— ANI (@ANI) November 25, 2023
13:05 PM (1 year ago )
गोविंद सिंह डोटासरा ने डाला वोट
Rajasthan Election Live Update: राजस्थान कांग्रेस प्रमुख गोविंद सिंह डोटासरा ने सीकर में अपना वोट डाला. गोविंद सिंह डोटासरा लक्ष्मणगढ़ विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं.
#WATCH राजस्थान कांग्रेस प्रमुख गोविंद सिंह डोटासरा ने सीकर में अपना वोट डाला। वह लक्ष्मणगढ़ विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। pic.twitter.com/O3VvZtpA9q
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 25, 2023
13:00 PM (1 year ago )
ओम बिरला ने किया मतदान
Rajasthan Election Live Update: राजस्थान चुनाव के लिए मतदान जारी है, इसी कड़ी में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने भी मतदान किया.
#WATCH कोटा (राजस्थान): लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने अपना वोट डाला। #RajasthanElection2023 pic.twitter.com/Yo4JC1CJHG
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 25, 2023
12:56 PM (1 year ago )
हनुमान बेनीवाल ने किया मतदान
Rajasthan Election Live Update: राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के अध्यक्ष हनुमान बेनीवाल ने बारां पोलिंग बूथ पर अपना पर मतदान किया.
#WATCH नागौर: राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के अध्यक्ष हनुमान बेनीवाल ने बारां पोलिंग बूथ पर अपना वोट डाला। #RajasthanAssemblyElection2023 pic.twitter.com/RC0nANoLtv
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 25, 2023
11:46 AM (1 year ago )
11 बजे तक राजस्थान में 24.74% मतदान
Rajasthan Election Live Update: भारत निर्वाचन आयोग के अनुसार, सुबह 11 बजे तक राजस्थान में 24.74% मतदान दर्ज किया गया.
24.74% voter turnout recorded in Rajasthan till 11am, as per Election Commission of India. pic.twitter.com/61Fjbf6KpN
— ANI (@ANI) November 25, 2023
11:28 AM (1 year ago )
हम यह चुनाव सुशासन के लिए लड़ रहे- डॉ. अलका गुर्जर
Rajasthan Election Live Update: राजस्थान चुनाव पर बीजेपी नेता डॉ. अलका गुर्जर का कहना है, 'हम यह चुनाव सुशासन के लिए लड़ रहे हैं. आज राज्य सरकार और प्रशासन आकंठ भ्रष्टाचार में डूबा हुआ है. कानून-व्यवस्था की बहाली, राज्य की अर्थव्यवस्था को मजबूत करने और सम्मान के लिए महिलाओं, मैं जनता से भाजपा को वोट देने की अपील करती हूं.'
#WATCH | On Rajasthan elections, BJP leader Dr Alka Gurjar says, "We are fighting this election for good governance...Today, the state government and administration are deep in corruption. For the restoration of law and order, strengthening state economy, and respect for women, I… pic.twitter.com/r4a8naGmkp
— ANI (@ANI) November 25, 2023
11:27 AM (1 year ago )
राज्यपाल कलराज मिश्र ने वोट डाला
Rajasthan Election Live Update: राज्यपाल कलराज मिश्र ने जयपुर के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला.
#WATCH | Rajasthan Elections | Governor Kalraj Mishra cast his vote at a polling booth in Jaipur. pic.twitter.com/FTi0FrV5yU
— ANI (@ANI) November 25, 2023
11:25 AM (1 year ago )
मतदान केंद्र पर झड़प
Rajasthan Election Live Update: चुरू में आज मतदान शुरू होने के बाद एक मतदान केंद्र पर झड़प हो गई. एक पोलिंग एजेंट का आरोप है कि वहां 4-5 लोगों ने उन पर हमला किया और उन्हें मामूली चोटें आईं.
#WATCH | Rajasthan Elections | A scuffle broke out at a polling booth in Churu earlier today after voting began. A polling agent alleges that he was attacked by 4-5 people there and that he suffered minor injuries. pic.twitter.com/9FKeYO81SS
— ANI (@ANI) November 25, 2023
11:18 AM (1 year ago )
कांग्रेस राज्य में दोबारा सरकार बनाएगी- वैभव गहलोत
Rajasthan Election Live Update: कांग्रेस नेता और राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत ने सरदारपुरा में अपना वोट डाला. उन्होंने कहा कि 'कांग्रेस द्वारा घोषित सात गारंटी मास्टरस्ट्रोक साबित होंगी. परंपरा (वैकल्पिक रूप से सरकार बदलने की) बदल जाएगी और कांग्रेस राज्य में दोबारा सरकार बनाएगी.'
#WATCH | Congress leader & Rajasthan CM Ashok Gehlot's son, Vaibhav Gehlot casts his vote in Sardarpura
— ANI (@ANI) November 25, 2023
"The seven guarantees announced by Congress will prove to be a masterstroke. The tradition (to change govt alternatively) will change and Congress will repeat government in… pic.twitter.com/wUExH5bb0s
11:10 AM (1 year ago )
मानवेंद्र सिंह और उनकी पत्नी ने डाला वोट
Rajasthan Election Live Update: पूर्व कांग्रेस सांसद और सिवाना से पार्टी के उम्मीदवार मानवेंद्र सिंह और उनकी पत्नी चित्रा सिंह ने बाड़मेर के मेवा नगर में एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला.
#WATCH | Rajasthan Elections | Former Congress MP and party's candidate from Siwana, Manvendra Singh and his wife Chitra Singh cast their votes at a polling booth in Mewa Nagar, Barmer. pic.twitter.com/iNr89asEDv
— ANI (@ANI) November 25, 2023
11:07 AM (1 year ago )
हमारी सरकार दोबारा आ रही है- अशोक गहलोत
Rajasthan Election Live Update: अशोक गहलोत ने वोट डाला. वोट डालने के बाद राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, 'हमारी सरकार दोबारा आ रही है. उनकी(भाजपा) बातों में दम नहीं है. अब ये(भाजपा) लोग गायब हो जाएंगे. अब ये 5 साल बाद आएंगे. हम यहीं रहेंगे, जनता के बीच जाएंगे और उनके सुख-दुख की बात करेंगे.'
#WATCH वोट डालने के बाद राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, "हमारी सरकार दोबारा आ रही है। उनकी(भाजपा) बातों में दम नहीं है। अब ये(भाजपा) लोग गायब हो जाएंगे। अब ये 5 साल बाद आएंगे। हम यहीं रहेंगे, जनता के बीच जाएंगे और उनके सुख-दुख की बात करेंगे।"#RajasthanAssemblyElection2023 pic.twitter.com/lCFvUyXlht
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 25, 2023
10:26 AM (1 year ago )
अशोक गहलोत अपने पैतृक घर पहुंचे
Rajasthan Election Live Update: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत अपने परिवार के साथ सरदारपुरा स्थित अपने पैतृक घर पहुंचे.
#WATCH | Rajasthan CM Ashok Gehlot along with his family visits his ancestral house in Sardarpura#RajasthanAssemblyElection2023 pic.twitter.com/lXTtyyXtkn
— ANI (@ANI) November 25, 2023
10:21 AM (1 year ago )
पी.पी. चौधरी ने वोट डाला
Rajasthan Election Live Update: भाजपा नेता पी.पी. चौधरी ने राजस्थान विधानसभा चुनाव के दौरान वोट डाला.
#WATCH जोधपुर: भाजपा नेता पी.पी. चौधरी ने राजस्थान विधानसभा चुनाव के दौरान वोट डाला। #RajasthanAssemblyElection2023 pic.twitter.com/I0QKMSneUd
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 25, 2023
10:20 AM (1 year ago )
अशोक गहलोत का स्थानीय लोगों ने स्वागत किया
Rajasthan Election Live Update: सरदारपुर विधानसभा क्षेत्र में मतदान केंद्र की ओर जाते समय राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का स्थानीय लोगों ने स्वागत किया.
#WATCH सरदारपुर विधानसभा क्षेत्र में मतदान केंद्र की ओर जाते समय राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का स्थानीय लोगों ने स्वागत किया। #RajasthanElection2023 pic.twitter.com/rXIER56gB9
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 25, 2023
09:46 AM (1 year ago )
प्रताप खाचरियावास ने डाला वोट
Rajasthan Election Live Update: राजस्थान मंत्री और कांग्रेस नेता प्रताप खाचरियावास ने जयपुर के मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला.
#WATCH जयपुर (राजस्थान): राजस्थान मंत्री और कांग्रेस नेता प्रताप खाचरियावास ने जयपुर के मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला। pic.twitter.com/ynTEUaZsVz
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 25, 2023
09:42 AM (1 year ago )
9 बजे तक राजस्थान में 9.77% मतदान
Rajasthan Election Live Update: भारत निर्वाचन आयोग के अनुसार, सुबह 9 बजे तक राजस्थान में 9.77% मतदान दर्ज किया गया.
9.77% voter turnout recorded in Rajasthan till 9am, as per Election Commission of India. pic.twitter.com/PsnKuNC1rT
— ANI (@ANI) November 25, 2023
09:40 AM (1 year ago )
असम के राज्यपाल ने वोट डाला
Rajasthan Election Live Update: असम के राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया ने राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 के लिए वोट डाला. उन्होंने कहा, 'लोकतंत्र का सबसे बड़ा त्योहार मतदान है. आज मैं केवल मतदान के लिए असम से यहां आया हूं. जनता से मेरी अपील है कि 100 प्रतिशत मतदान करें.'
#WATCH उदयपुर: असम के राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया ने राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 के लिए वोट डाला।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 25, 2023
उन्होंने कहा, "लोकतंत्र का सबसे बड़ा त्योहार मतदान है। आज मैं केवल मतदान के लिए असम से यहां आया हूं। जनता से मेरी अपील है कि 100 प्रतिशत मतदान करें।"#RajasthanAssemblyElection2023 pic.twitter.com/1AaxDckbgj
09:38 AM (1 year ago )
टाइम पास करने वालों का समय पास हो गया- गौरव वल्लभ
Rajasthan Election Live Update: राजस्थान कांग्रेस नेता गौरव वल्लभ ने उदयपुर में अपना वोट डाला. उन्होंने कहा, 'ईश्वर भी हमारे साथ है और उदयपुर की मतदाता भी हमारी साथ हैं. टाइम पास करने वालों का समय पास हो गया.'
#WATCH राजस्थान कांग्रेस नेता गौरव वल्लभ ने उदयपुर में अपना वोट डाला।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 25, 2023
उन्होंने कहा, "ईश्वर भी हमारे साथ है और उदयपुर की मतदाता भी हमारी साथ हैं।...टाइम पास करने वालों का समय पास हो गया..." pic.twitter.com/b6rJsEY2fQ
09:36 AM (1 year ago )
प्रवीण गुप्ता ने की वोट डालने की अपील
Rajasthan Election Live Update: राजस्थान के मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने कहा, 'करीब 3 लाख लोग पोलिंग पार्टी में लगे हुए हैं. 1.73 लाख पुलिसकर्मी भी मतदान कार्य में लगे हैं. मतदाताओं में उत्साह है. मैं राजस्थान के लोगों से अपील भी करूंगा कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में आएं और मतदान करें.'
#WATCH जयपुर: राजस्थान के मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने कहा, "करीब 3 लाख लोग पोलिंग पार्टी में लगे हुए हैं। 1.73 लाख पुलिसकर्मी भी मतदान कार्य में लगे हैं। मतदाताओं में उत्साह है। मैं राजस्थान के लोगों से अपील भी करूंगा कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में आएं और मतदान करें।"… pic.twitter.com/t9sBw2H2gk
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 25, 2023
09:08 AM (1 year ago )
वसुंधरा राजे ने की वोट डालने की अपील
Rajasthan Election Live Update: राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 के लिए वोट डालने के बाद राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे ने कहा, 'मैं सभी मतदाताओं से आग्रह करती हूं, विशेषकर नए मतदाताओं को कहूंगी कि जोरदार तरीके से वोट डालें, कमल खिलाएं और देश के लिए एक बड़ा कदम उठाएं.'
#WATCH झालावाड़: राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 के लिए वोट डालने के बाद राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे ने कहा, "मेरा आग्रह सभी मतदाताओं से है, विशेषकर नए मतदाताओं को कहूंगी कि जोरदार तरीके से वोट डालें, कमल खिलाएं और देश के लिए एक बड़ा… pic.twitter.com/BAngMoz0N8
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 25, 2023
09:04 AM (1 year ago )
लोगों में बहुत उत्साह है- बाबा बालक नाथ
Rajasthan Election Live Update: बाबा बालक नाथ ने वोट डालने के बाद कहा कि 'लोगों में बहुत उत्साह है. राजस्थान के लोग भाजपा को वोट देंगे जो राज्य के विकास, सुशासन और कानून व्यवस्था के लिए समर्पित है. 'लोग उस दिन का इंतजार कर रहे थे जब वे इन झूठों को बाहर कर सकें और राज्य में भाजपा सरकार को वापस ला सकें.'
08:59 AM (1 year ago )
नया इतिहास रचने के लिए वोट करेगी जनता- गजेंद्र सिंह शेखावत
Rajasthan Election Live Update: केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता गजेंद्र सिंह शेखावत ने जोधपुर में डाला वोट, कहा- जनता सरकार बदलने और राज्य में नया इतिहास रचने के लिए वोट करेगी.
#WATCH | Union Minister & BJP leader Gajendra Singh Shekhawat casts his vote in Jodhpur, says, "The public will vote to change the government and create new history in the state." pic.twitter.com/3OhWWD82Zf
— ANI (@ANI) November 25, 2023
08:57 AM (1 year ago )
बाबा बालक नाथ ने किया मतदान
Rajasthan Election Live Update: तिजारा से भाजपा उम्मीदवार बाबा बालक नाथ ने अलवर के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला.
#WATCH | Rajasthan Elections | BJP candidate from Tijara, Baba Balak Nath cast his vote at a polling booth in Alwar. pic.twitter.com/SPOpXDRgvY
— ANI (@ANI) November 25, 2023
08:53 AM (1 year ago )
वसुंधरा राजे ने वोट डाला
Rajasthan Election Live Update: राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे ने अपना वोट डाला. वीडियो 32 सामुदायिक केंद्र हाउसिंग बोर्ड कमरा नंबर 2 से है.
#WATCH झालावाड़ (राजस्थान): राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे ने अपना वोट डाला। वीडियो 32 सामुदायिक केंद्र हाउसिंग बोर्ड कमरा नंबर 2 से है। pic.twitter.com/I0Acpu5O5i
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 25, 2023
08:45 AM (1 year ago )
कांग्रेस को सबक सिखाने के लिए तैयार मतदाता- सतीश पूनिया
Rajasthan Election Live Update: राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 के लिए वोट डालने के बाद भाजपा नेता सतीश पूनिया ने कहा, 'राजस्थान का मतदाता इस बार कांग्रेस को सबक सिखाने के लिए तैयार है क्योंकि किसानों का कर्ज़ा माफी, भ्रष्टाचार, बेरोज़गारी, कानून व्यवस्था के मुद्दों पर राजस्थान में एक प्रखर लोक जागरण हुआ है और वही कांग्रेस की हार का कारण बनेगा.'
#WATCH जयपुर: राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 के लिए वोट डालने के बाद भाजपा नेता सतीश पूनिया ने कहा, "राजस्थान का मतदाता इस बार कांग्रेस को सबक सिखाने के लिए तैयार है क्योंकि किसानों का कर्ज़ा माफी, भ्रष्टाचार, बेरोज़गारी, कानून व्यवस्था के मुद्दों पर राजस्थान में एक प्रखर लोक जागरण… pic.twitter.com/4Lf61Uwf5c
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 25, 2023
08:42 AM (1 year ago )
दीया कुमारी ने डाला वोट
Rajasthan Election Live Update: भाजपा सांसद और विद्याधर नगर से उम्मीदवार दीया कुमारी ने जयपुर के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला.
#WATCH | Rajasthan Elections | BJP MP and candidate from Vidhyadhar Nagar, Diya Kumari cast her vote at a polling station in Jaipur. pic.twitter.com/Cy5tneEbIc
— ANI (@ANI) November 25, 2023
08:41 AM (1 year ago )
कांग्रेस पूर्ण बहुमत के साथ फिर से सरकार बनाएगी- सचिन पायलट
Rajasthan Election Live Update: कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने जयपुर में अपना वोट डालने के बाद कहा, 'मुझे उम्मीद है कि लोग आज अपने वोट के अधिकार का इस्तेमाल करेंगे. मुझे उम्मीद है कि जनता अगले 5 वर्षों के लिए राज्य के लिए हमारे दृष्टिकोण को देखकर सही निर्णय लेगी. मुझे लगता है कि कांग्रेस पूर्ण बहुमत के साथ फिर से सरकार बनाएगी. लोग (वैकल्पिक रूप से सरकार बदलने की) परंपरा बदलना चाहते हैं. जनता की भावना कांग्रेस के साथ है.'
#WATCH | Congress leader Sachin Pilot after casting his vote in Jaipur says, "I hope people will use their right to vote today. I hope the public will make the right decision by looking at our vision for the state for the next 5 years. I think Congress will form the government… pic.twitter.com/c4rxZS50ex
— ANI (@ANI) November 25, 2023
08:34 AM (1 year ago )
सचिन पायलट ने किया मतदान
Rajasthan Election Live Update: कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने जयपुर के सिविल लाइंस इलाके में एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला. पायलट टोंक विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे हैं.
#WATCH | Congress leader Sachin Pilot casts his vote at a polling booth in the Civil Lines area of Jaipur
— ANI (@ANI) November 25, 2023
Pilot is contesting from the Tonk assembly constituency. pic.twitter.com/GMEghnpi1d
08:27 AM (1 year ago )
गजेंद्र सिंह शेखावत पहुंचे मतदान केंद्र
Rajasthan Election Live Update: केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता गजेंद्र सिंह शेखावत राजस्थान विधानसभा चुनाव में अपना वोट डालने के लिए जोधपुर के एक मतदान केंद्र पर पहुंचे.
#WATCH | Union Minister & BJP leader Gajendra Singh Shekhawat arrives at a polling centre in Jodhpur to cast his vote in Rajasthan Assembly elections pic.twitter.com/b5Rvt5Syri
— ANI (@ANI) November 25, 2023
08:26 AM (1 year ago )
बीजेपी राजस्थान में एक मजबूत सरकार बनाएगी- अर्जुन राम मेघवाल
Rajasthan Election Live Update: केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता अर्जुन राम मेघवाल ने राजस्थान के बीकानेर पूर्व विधानसभा क्षेत्र में अपना वोट डाला. इन्होंने कहा कि 'बीजेपी राजस्थान में एक मजबूत सरकार बनाएगी. हम यहां लोकतंत्र की ताकत देख सकते हैं क्योंकि बड़ी संख्या में महिलाएं वोट डालने के लिए आई हैं.'
#WATCH | Union Minister & BJP leader Arjun Ram Meghwal casts his vote in Bikaner East Assembly constituency of Rajasthan
— ANI (@ANI) November 25, 2023
"BJP will form a strong government in Rajasthan. We can see the power of democracy here as women in large numbers have turned up to cast their vote." pic.twitter.com/obsyRNPS6w
08:21 AM (1 year ago )
राज्यवर्धन राठौड़ ने वोट डाला
Rajasthan Election Live Update: भाजपा सांसद और झोटवाड़ा विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार राज्यवर्धन राठौड़ ने जयपुर के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला.
#WATCH | Rajasthan Elections | BJP MP and candidate from Jhotwara Assembly constituency, Rajyavardhan Rathore casts his vote at a polling booth in Jaipur. pic.twitter.com/qJL19HrFEL
— ANI (@ANI) November 25, 2023
08:19 AM (1 year ago )
अमित शाह ने की वोट डालने की अपील
Rajasthan Election Live Update: राजस्थान में वोटिंग हो रही है. इसी बीच अमित शाह ने जनता से वोट डालने की अपील की है. उन्होंने लिखा 'वीरभूमि राजस्थान के जन-जन की आकांक्षाओं को केवल एक भ्रष्टाचार मुक्त मजबूत सरकार ही पूरा कर सकती है. राजस्थान के सभी मतदाताओं से अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने की अपील करता हूँ. आपका एक वोट प्रदेश में युवाओं का भविष्य, महिलाओं की सुरक्षा और तुष्टीकरण मुक्त शासन सुनिश्चित करेगा.'
वीरभूमि राजस्थान के जन-जन की आकांक्षाओं को केवल एक भ्रष्टाचार मुक्त मजबूत सरकार ही पूरा कर सकती है।
— Amit Shah (@AmitShah) November 25, 2023
राजस्थान के सभी मतदाताओं से अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने की अपील करता हूँ। आपका एक वोट प्रदेश में युवाओं का भविष्य, महिलाओं की सुरक्षा और तुष्टीकरण मुक्त शासन सुनिश्चित…
08:16 AM (1 year ago )
इस बार मैं चौका मारूंगा- महेंद्रजीत मालवीय
Rajasthan Election Live Update: राजस्थान के मंत्री और कांग्रेस नेता महेंद्रजीत मालवीय ने कहा 'बागीदौरा में यह एकतरफा चुनाव है. मैं चौथी बार चुनाव लड़ रहा हूं, मुझे यकीन है कि इस बार मैं चौका मारूंगा.'
Rajasthan minister & Congress leader Mahendrajeet Malviya says, "It is a one-sided election in Bagidora. I am contesting for the fourth time, I am sure I will hit a 4 this time...." pic.twitter.com/58XSyAteQi
— ANI (@ANI) November 25, 2023
08:15 AM (1 year ago )
वोट देने के अपने अधिकार का प्रयोग करें- राज्यवर्धन राठौड़
Rajasthan Election Live Update: भाजपा सांसद और झोटवाड़ा विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार राज्यवर्धन राठौड़ ने कहा 'मैं सभी मतदाताओं से आग्रह करता हूं कि वे 5 साल में एक बार आने वाले इस त्योहार को बड़े उत्साह के साथ मनाएं. वोट देने के अपने अधिकार का प्रयोग करें. यह त्योहार आपका भविष्य तय करता है. यह आपके अगले पांच साल तय करता है.
#WATCH | Rajasthan Elections | BJP MP and candidate from Jhotwara Assembly constituency, Rajyavardhan Rathore says, "I urge all voters to celebrate this once-in-5-years festival with great fervour. Exercise your right to vote. This festival decides your future. This decides your… pic.twitter.com/vrtdmPQgWL
— ANI (@ANI) November 25, 2023
08:13 AM (1 year ago )
बीजेपी सांसद पीपी चौधरी ने डाला वोट
Rajasthan Election Live Update: बीजेपी सांसद पीपी चौधरी ने जोधपुर जिले के भावी गांव में अपना वोट डाला.
#WATCH | BJP MP PP Chaudhary casts his vote in Bhavi village of Jodhpur district#RajasthanAssemblyElection2023 pic.twitter.com/KzShjgCLSH
— ANI (@ANI) November 25, 2023
08:12 AM (1 year ago )
भाजपा को निश्चित रूप से 150 से अधिक सीटें मिलेंगी- कैलाश चौधरी
Rajasthan Election Live Update: केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी ने कहा 'यह लोकतंत्र का त्योहार है. हम सभी ने राजस्थान में भ्रष्टाचार, बढ़ते अपराध, बलात्कार की बढ़ती घटनाओं और तुष्टीकरण से मुक्ति के लिए बीजेपी को वोट दिया है. भविष्य में कांग्रेस सरकार कभी भी राज्य में सत्ता में नहीं आएगी. क्योंकि पिछले पांच वर्षों में राज्य के लोगों को बहुत नुकसान हुआ है. भाजपा को निश्चित रूप से 150 से अधिक सीटें मिलेंगी.'
#WATCH | Union Minister Kailash Choudhary says, "This is a festival of democracy. We all have cast votes for BJP for freedom from corruption, increasing crime, increasing incidents of rape and appeasement in Rajasthan. Congress government will never come to power in the state in… https://t.co/JmYUcqjX3H pic.twitter.com/Vfa1yrviFr
— ANI (@ANI) November 25, 2023
08:05 AM (1 year ago )
केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी ने डाला वोट
Rajasthan Election Live Update: केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी ने बाड़मेर के बायतु में एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला.
#WATCH | Rajasthan Elections | Union Minister Kailash Choudhary casts his vote at a polling booth in Baytu, Barmer. pic.twitter.com/GBfpruqafL
— ANI (@ANI) November 25, 2023
08:04 AM (1 year ago )
महेंद्रजीत सिंह मालवीय ने भवनपुरा में वोट डाला
Rajasthan Election Live Update: राजस्थान के मंत्री महेंद्रजीत सिंह मालवीय ने भवनपुरा में अपना वोट डाला. वह राज्य के बागीदौरा विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे हैं.
#WATCH | Rajasthan minister Mahendrajeet Singh Malviya cast his vote in Bhawanpura
— ANI (@ANI) November 25, 2023
He is contesting from Bagidora assembly constituency in the state. pic.twitter.com/mwILc8DX1a
07:55 AM (1 year ago )
वसुंधरा राजे ने की पूजा
Rajasthan Election Live Update: झालरापाटन विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ रहीं भाजपा नेता वसुंधरा राजे ने झालावाड़ के एक मंदिर में पूजा-अर्चना की.
#WATCH | BJP leader Vasundhara Raje, who is contesting from the Jhalrapatan assembly constituency, offers prayers in a temple in Jhalawar pic.twitter.com/jVB5laDYp3
— ANI (@ANI) November 25, 2023
07:49 AM (1 year ago )
मुझे विश्वास है कि कांग्रेस को राज्य में एक और मौका मिलेगा- सचिन पायलट
Rajasthan Election Live Update: राजस्थान में मतदान के दिन कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने कहा, 'मुझे विश्वास है कि कांग्रेस को राज्य में एक और मौका मिलेगा. हमें सरकार बनाने के लिए आवश्यक संख्या मिलेगी. यहां के लोग उन लोगों को वोट देना चाहते हैं जो काम करते हैं और प्रतिबद्ध रहते हैं.'
#WATCH | On voting day in Rajasthan, Congress leader Sachin Pilot says, "I am confident that Congress will get another chance in the state. We will get the number required to form the government. People here want to vote for those who deliver and stay committed." pic.twitter.com/owCkuNDwkb
— ANI (@ANI) November 25, 2023
07:48 AM (1 year ago )
बीजेपी राजस्थान में सरकार बनाने जा रही है- अर्जुन राम मेघवाल
Rajasthan Election Live Update: राजस्थान चुनाव बीकानेर पूर्व विधानसभा क्षेत्र के किसमदेसर में वोट डालने से पहले केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कहा, 'मैंने सभी मतदाताओं से वोट डालने की अपील की है. बीजेपी राजस्थान में सरकार बनाने जा रही है.'
#WATCH | Rajasthan Elections | Ahead of casting his vote in Kisamidesar of Bikaner East assembly constituency, Union Minister Arjun Ram Meghwal says, "I have appealed to all the voters to cast their votes...BJP is going to form the government in Rajasthan." pic.twitter.com/AoJodTW8Gj
— ANI (@ANI) November 25, 2023
07:39 AM (1 year ago )
मतदाताओं में जोश
Rajasthan Election Live Update: पूरे जोश के साथ मतदाता पहुंच रहे हैं मतदान केन्द्र, जोधपुर के सरदारपुरा में एक मतदान केंद्र पर व्हीलचेयर पर एक मतदाता को उसके परिवार द्वारा मतदान केंद्र तक पहुंचाया गया.
#WATCH | Rajasthan Elections | A voter on a wheelchair being helped by her family to reach the polling booth, at a polling station in Sardarpura, Jodhpur. pic.twitter.com/V2f6Dp1J4u
— ANI (@ANI) November 25, 2023
07:30 AM (1 year ago )
जयपुर के झोटवाड़ा में मतदान केंद्र पर पहुंच रहे मतदाता
Rajasthan Election Live Update: राज्य विधानसभा के लिए मतदान शुरू होने के साथ ही जयपुर के झोटवाड़ा में मतदान केंद्र पर कतारें लगनी शुरू हो गई हैं.
#WATCH | Rajasthan Elections | People queue up at a polling station in Jhotwara, Jaipur as voting gets underway for the state assembly elections. pic.twitter.com/054UWXB4CH
— ANI (@ANI) November 25, 2023
07:17 AM (1 year ago )
मतदान केंद्र के बाहर कतारें
Rajasthan Election Live Update: बीकानेर पूर्व विधानसभा क्षेत्र के किसमी देसर में एक मतदान केंद्र के बाहर कतारें लगने लगी हैं. कतार में खड़े लोग वोट डालने के लिए अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं.
#WATCH | Rajasthan Elections | People queue up outside a polling station in Kismi Desar of Bikaner East assembly constituency as they await their turn to cast a vote. pic.twitter.com/prHEQFx0yv
— ANI (@ANI) November 25, 2023
07:14 AM (1 year ago )
राजस्थान में OBC है किसके साथ?
2018 विधानसभा चुनाव- बीजेपी---46%, कांग्रेस---38%
2019 लोकसभा चुनाव- बीजेपी----72%, कांग्रेस----23%
07:03 AM (1 year ago )
पीएम मोदी ने दी शुभकामनाएं
Rajasthan Election Live Update: पीएम मोदी ने राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए अपील की है. उन्होंने लिखा कि 'राजस्थान में आज वोट डाले जाएंगे, सभी मतदाताओं से मेरा निवेदन है कि वे अधिक से अधिक संख्या में अपने मताधिकार का प्रयोग कर वोटिंग का नया रिकॉर्ड बनाएं. इस अवसर पर पहली बार वोट देने जा रहे राज्य के सभी युवा साथियों को मेरी ढेरों शुभकामनाएं.
राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए आज वोट डाले जाएंगे। सभी मतदाताओं से मेरा निवेदन है कि वे अधिक से अधिक संख्या में अपने मताधिकार का प्रयोग कर वोटिंग का नया रिकॉर्ड बनाएं। इस अवसर पर पहली बार वोट देने जा रहे राज्य के सभी युवा साथियों को मेरी ढेरों शुभकामनाएं: PM मोदी
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 25, 2023
(फाइल तस्वीर) pic.twitter.com/I3RTEF7JrS
07:01 AM (1 year ago )
राजस्थान में वोटिंग शुरू
Rajasthan Election Live Update: राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए मतदान शुरू हुआ.
#WATCH | Voting begins for the Rajasthan Assembly elections
— ANI (@ANI) November 25, 2023
(Visuals from a polling booth in Jodhpur)#RajasthanElection2023 pic.twitter.com/BSiVJQwsm8
06:46 AM (1 year ago )
परिवर्तन ऐसा होगा कि एक नया इतिहास बनेगा- गजेंद्र सिंह शेखावत
Rajasthan Election Live Update: केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि अशोक गहलोत सरकार ने समाज के हर वर्ग को धोखा दिया है और लोगों ने शनिवार को होने वाले विधानसभा चुनाव में उसे वोट देने का मन बना लिया है. जनता एकजुट है, राजस्थान में सरकार बदलेगी. उन्होंने कहा कि बदलाव ऐसा होगा कि एक नया इतिहास बनेगा.
06:29 AM (1 year ago )
पोलिंग बूथ में मॉक पोल
Rajasthan Election Live Update: राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए सुबह 7 बजे से मतदान शुरू होंगे. मतदान से पहले झालावाड़ के एक पोलिंग बूथ में मॉक पोल की जा रही है.
#WATCH राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए सुबह 7 बजे से मतदान शुरू होंगे। मतदान से पहले झालावाड़ के एक पोलिंग बूथ में मॉक पोल की जा रही है।#RajasthanAssemblyElection2023 pic.twitter.com/yXo5Tw8ZNY
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 25, 2023
06:22 AM (1 year ago )
हमारी योजनाओं को लोगों ने पसंद किया- गहलोत
Rajasthan Election Live Update: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा, 'यह निश्चित है कि इस बार सरकार रिपीट होगी. जनता का मूड इस बार सरकार रिपीट करने का ही है. हमारे शासन को, हमारी योजनाओं को लोगों ने पसंद किया है.'
06:21 AM (1 year ago )
हमारा 2030 का एजेंडा साफ है- अशोक गहलोत
Rajasthan Election Live Update: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा, 'राज्य के हित को देखते हुए हमने जो सुशासन दिया है, इतनी अच्छी योजनाएं दी हैं, सरकार रिपीट होगी तो ही ये योजनाएं और मजबूत होंगी.' अगर वे (भाजपा) सत्ता में आए तो उन योजनाओं को बंद कर दिया जाएगा, उन्होंने पहले भी ऐसा किया है, हम और ज्यादा योजनाएं लेकर आना चाहते हैं. हमारा 2030 का एजेंडा साफ है.'
#WATCH जोधपुर: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा, "राज्य के हित को देखते हुए हमने जो सुशासन दिया है, इतनी अच्छी योजनाएं दी हैं, सरकार रिपीट होगी तो ही ये योजनाएं और मजबूत होंगी। अगर वे (भाजपा) सत्ता में आए तो उन योजनाओं को बंद कर दिया जाएगा, उन्होंने पहले भी ऐसा किया… pic.twitter.com/PgpyDR2D4k
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 25, 2023
06:07 AM (1 year ago )
मतदान सुबह 7 बजे शुरू होगा
Rajasthan Election Live Update: राजस्थान में 199 विधानसभा सीटों के लिए मतदान 25 नवंबर को सुबह 7 बजे शुरू होगा. सत्तारूढ़ कांग्रेस शासन के एक और कार्यकाल पर नजर गड़ाए हुए है, जबकि भाजपा अशोक गहलोत सरकार को बदलने के लिए अपनी पूरी ताकत से कोशिश कर रही है. बीजेपी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता पर भरोसा है.
06:05 AM (1 year ago )
मतदान केंद्रों पर लाइव वेबकास्टिंग
Rajasthan Election Live Update: कुल 26,393 मतदान केंद्रों पर लाइव वेबकास्टिंग की जाएगी. इन मतदान केंद्रों की निगरानी जिला स्तरीय नियंत्रण कक्ष से की जायेगी. राज्य भर में मतदान के लिए 65,277 बैलेट यूनिट, 62,372 कंट्रोल यूनिट और रिजर्व सहित 67,580 वीवीपैट मशीनों का उपयोग किया जाएगा.
06:04 AM (1 year ago )
चुनाव के लिए कुल 1,71,000 पुलिस अधिकारियों को तैनात किया
Rajasthan Election Live Update: राजस्थान विधानसभा चुनाव की सुरक्षा व्यवस्था पर मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने कहा कि कुल 1,71,000 पुलिस अधिकारी तैनात किए गए हैं, मतदान केंद्रों पर 26,000 से अधिक वेबकास्टिंग हो रही है. एरिया मजिस्ट्रेट, पुलिस टीम, क्विक रिस्पांस टीम मौजूद रहेगी.
#WATCH | On security arrangements for #RajasthanAssemblyElections, Chief Electoral Officer Praveen Gupta says, "...Total 1,71,000 Police officers have been deployed, more than 26,000 webcasting happening in polling stations...area magistrates, police parties, quick response… pic.twitter.com/MPOf9UaPMs
— ANI (@ANI) November 24, 2023
06:02 AM (1 year ago )
करणपुर विधानसभा क्षेत्र में चुनाव स्थगित
Rajasthan Election Live Update: राजस्थान के करणपुर निर्वाचन क्षेत्र में कांग्रेस उम्मीदवार गुरमीत सिंह कूनर की मृत्यु के कारण चुनाव स्थगित कर दिया गया था. बीजेपी और कांग्रेस के कई बागी उम्मीदवारों ने अपना नाम वापस ले लिया था. लेकिन अभी भी दोनों पार्टियों के करीब 45 बागी उम्मीदवार मैदान में हैं. इनमें विधायक, पूर्व विधायक और पार्टी पदाधिकारी भी शामिल हैं.
05:58 AM (1 year ago )
22 लाख से ज्यादा नए मतदाता करेंगे मतदान
Rajasthan Election Live Update: 18-30 आयु वर्ग के 1,70,99,334 युवा मतदाता वोट डालेंगे, जिनमें 18-19 आयु वर्ग के 22,61,008 नए मतदाता शामिल हैं. मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि कल मतदान से पहले तीन लाख से अधिक लोगों ने डाक मतपत्र के जरिये अपने मताधिकार का प्रयोग किया.