Telangana Election 2023 Live Updates: शाम 5 बजे तक तेलंगाना में 63.94% मतदान दर्ज, वोटिंग के दौरान कांग्रेस- BRS के बीच झड़प

Telangana Election 2023 Live Updates: 30 नवंबर को तेलंगाना में विधानसभा चुनाव होने हैं. चुनाव से पहले सभी पार्टियों के बड़े बड़े नेताओं ने ज़ोरों शोरों के साथ प्रचार किया.

Thursday, 30 November 2023

Telangana Election 2023 Live Updates: देश के पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव होने थे. चार राज्यों में चुनाव संपन्न हो चुके हैं. आज चुनाव का आखिरी दिन तेलंगाना में चुनाव होने हैं. मतदान की प्रक्रिया सुबह 7 बजे से शुरु की जाएगी. तेलंगाना में कांग्रेस, भाजपा और वर्तमान में सत्तारूढ़ बीआरएस के बीच त्रिकोणीय मुकाबला है. तीनों पार्टियों ने चुनाव प्रचार में किसी तरह की कमी नहीं छोड़ी है. अब देखना ये है कि क्या एक बार फिर से केसीआर वापस आएंगे या सत्ता पलट जाएगी. सभी उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला 3 दिसंबर हो जाएगा. 


चुनाव आयोग ने सभी निर्वाचन क्षेत्रो में मतदान के लिए कड़ी व्यव्स्था की है. 35,655 मतदान केंद्रों पर 1.85 लाख से अधिक मतदान कर्मी तैनात किए जाएंगे, जबकि 22,000 माइको पर्यवेक्षक पूरी मतदान प्रक्रिया की निगरानी करेंगे.

17:56 PM (1 year ago )

शाम 5 बजे तक 63.94% वोटिंग

Telangana Election 2023: शाम 5 बजे तक तेलंगाना में 63.94% मतदान दर्ज. 

15:40 PM (1 year ago )

अभिनेता महेश बाबू ने किया मतदान

अभिनेता महेश बाबू ने आज हैदराबाद के जुबली हिल्स में एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला. 

15:34 PM (1 year ago )

अभिनेता ब्रह्मानंदम ने किया मतदान

Telangana Election 2023: अभिनेता ब्रह्मानंदम अपना वोट डालने के बाद हैदराबाद के एक मतदान केंद्र से निकलते हुए, इसके बाद उन्होंने कहा कि कृपया सभी लोग मतदान करें.

15:19 PM (1 year ago )

त्रिपुरा के राज्यपाल इंद्र सेना रेड्डी नल्लू और उनकी पत्नी रेणुका ने किया मतदान

त्रिपुरा के राज्यपाल इंद्र सेना रेड्डी नल्लू और उनकी पत्नी रेणुका हैदराबाद के एक मतदान केंद्र पर वोट डालने के बाद अपनी स्याही लगी उंगलियां दिखाते हुए.  इंद्र सेना रेड्डी नल्लू ने कहा कि, "यह मतदाता दिवस है...यदि आप लोकतंत्र को जीवित रखना चाहते हैं तो आपको अपना वोट डालना होगा. इसे छुट्टी के रूप में न समझें."

14:36 PM (1 year ago )

सीएम केसीआर ने किया मतदान

Telangana Election Live Updates तेलंगाना में मतदान जारी हैं. सीएम केसीआर ने परिवार के साथ डाला वोट. 

13:49 PM (1 year ago )

दोपहर 1 बजे तक 37 फीसद हुआ मतदान

Telangana Election 2023 Live Updates: दोपहर 1 बजे तक तेलंगाना में 37 प्रतिशत वोटिंग हो चुकी है. नीचे दी गई विधानसभाओं में इतनी वोट डाले जा चुके हैं.

13:38 PM (1 year ago )

जी किशन रेड्डी ने भारत के चुनाव आयोग को लिखा पत्र

Telangana Election 2023 Live Updates: राज्य भाजपा अध्यक्ष और सांसद जी किशन रेड्डी ने भारत के चुनाव आयोग और राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी को पत्र लिखकर लिखा जिसमें उन्होंने बीआरएस उम्मीदवारों और उनके कार्यकर्ताओं द्वारा चुनाव में गड़बड़ी का आरोप लगाया. 

13:21 PM (1 year ago )

अभिनेता जगपति बाबू ने किया मतदान

Telangana Election 2023 Live Updates: हैदराबाद के फिल्म नगर सांस्कृतिक केंद्र मतदान केंद्र पर वोट डालने के बाद बाहर आते तेलुगु अभिनेता जगपति बाबू

13:02 PM (1 year ago )

विजय देवरकोंडा ने किया मतदान

Telangana Election 2023 Live Updates: अभिनेता विजय देवरकोंडा जुबली हिल्स के एक पब्लिक स्कूल में मतदान करने पहुंचे.

13:00 PM (1 year ago )

अभिनेता मनोज मांचू ने डाला वोट

Telangana Election 2023 Live Updates: अभिनेता मनोज मांचू ने हैदराबाद में अपना वोट डाला. उन्होंने कहा कि 'मतदान करना हमारा अधिकार और जिम्मेदारी है. मैं लोगों से अनुरोध करता हूं कि वे बाहर आएं और मतदान करें क्योंकि मतदान प्रतिशत पहले से ही कम है.'

12:25 PM (1 year ago )

केसी राव ने किया मतदान

Telangana Election 2023 Live Updates: तेलांगना के सीएम केसी राव ने मेडक जिले के सिद्दीपेट के चिंतामदका में अपना वोट डाला. 

12:15 PM (1 year ago )

एमके स्टालिन ने किया दौरा

Telangana Election 2023 Live Updates: तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने कमांड कंट्रोल सेंटर की व्यवस्थाओं की समीक्षा करने के लिए चेन्नई रॉबिन बिल्डिंग - निगम मुख्य कार्यालय का दौरा किया, जहां से राज्य में वर्षा की स्थिति पर नजर रखी जा रही है. 

12:12 PM (1 year ago )

वाई.एस. शर्मिला ने डाला वोट

Telangana Election 2023 Live Updates: YSRTP प्रमुख वाई.एस. शर्मिला ने बंजारा हिल्स के एक मतदान केंद्र में मतदान किया.

11:43 AM (1 year ago )

11 बजे तक 20.64% मतदान

Telangana Election 2023 Live Updates: तेलंगाना में सुबह 11 बजे तक 20.64% मतदान हुआ. 

10:56 AM (1 year ago )

नागार्जुन अपने परिवार के साथ पहुंचे वोट डालने

Telangana Election 2023 Live Updates: अभिनेता-निर्माता नागार्जुन और उनकी पत्नी अमला अक्किनेनी हैदराबाद के जुबली हिल्स में सरकारी कामकाजी महिला छात्रावास में मतदान केंद्र पर अपना वोट डालने पहुंचे. 

10:55 AM (1 year ago )

नागा चैतन्य पहुंचे वोट डालने

Telangana Election 2023 Live Updates: अभिनेता नागा चैतन्य हैदराबाद के जुबली हिल्स में सरकारी कामकाजी महिला छात्रावास में मतदान केंद्र पर अपना वोट डालने पहुंचे हैं. 

10:44 AM (1 year ago )

भाजपा सांसद के लक्ष्मण पहुंचे वोट डालने

Telangana Election 2023 Live Updates: भाजपा सांसद के लक्ष्मण और उनका परिवार मुशीराबाद विधानसभा क्षेत्र के चिक्कड़पल्ली स्थित शांतिनिकेतन को-ऑप हाउसिंग सोसाइटी में मतदान केंद्र पर वोट डालने पहुंचे. 

10:34 AM (1 year ago )

लोकतंत्र को मजबूत बनाने के लिए करें वोट- ओवैसी

Telangana Election 2023 Live Updates: तेलंगाना विधानसभा चुनाव के लिए मतदान के दिन, एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा 'मैं तेलंगाना के लोगों से संविधान में अधिक विश्वास पैदा करने, लोकतंत्र को मजबूत करने और यह सुनिश्चित करने के लिए अपने वोट का प्रयोग करने का आग्रह करता हूं.'

10:19 AM (1 year ago )

केटी रामा राव ने किया मतदान

Telangana Election 2023 Live Updates: मंत्री और बीआरएस विधायक केटी रामा राव और उनकी पत्नी शैलिमा ने नंदी नगर, बंजारा हिल्स, हैदराबाद में अपना वोट डाला. 

10:04 AM (1 year ago )

वेंकटेश दग्गुबाती ने डाला वोट

Telangana Election 2023 Live Updates: अभिनेता वेंकटेश दग्गुबाती ने रंगा रेड्डी जिले के राजेंद्रनगर निर्वाचन क्षेत्र में हैदराबाद प्रेसीडेंसी डिग्री और पीजी कॉलेज, मणिकोंडा में मतदान के अपने अधिकार का प्रयोग किया. 

10:01 AM (1 year ago )

अपने मताधिकार का प्रयोग करें- केटी रामा राव

Telangana Election 2023 Live Updates: अपना वोट डालने के बाद, तेलंगाना के मंत्री और बीआरएस विधायक केटी रामा राव ने कहा 'मैंने तेलंगाना के नागरिक के रूप में अपना कर्तव्य निभाया है. मैंने बेहतरी के लिए मतदान किया, मैंने अपने राज्य के लिए मतदान किया. मैंने उन लोगों के लिए मतदान किया जो राज्य को आगे ले जाएंगे. प्रगतिशील तरीके से। मैं तेलंगाना के सभी नागरिकों से अपील करता हूं कि वे बाहर आएं और अपने मताधिकार का प्रयोग करें.

09:49 AM (1 year ago )

9 बजे तक 8.52% वोटिंग

Telangana Election 2023 Live Updates: तेलंगाना में 9 बजे तक 8.52% वोटिंग दर्ज की गई. 

09:47 AM (1 year ago )

'कृपया अपना वोट अवश्य डालें'

Telangana Election 2023 Live Updates: अभिनेता श्रीकांत ने जुबली हिल्स स्थित एक मतदान केंद्र पर मतदान किया और कहा, साथ ही जनता से वोट डालने की अपील करते हुए कहा कि 'कृपया अपना वोट अवश्य डालें.'

09:45 AM (1 year ago )

ओवैसी ने की अपील

Telangana Election 2023 Live Updates: AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, 'तेलंगाना के सभी वोटर्स से मेरी अपील है कि आप अपने वोट का इस्तेमाल कीजिए... हैदराबाद की खूबसूरती के बरकरार रखने के लिए और हमारे इस रियासत की भाईचारगी को मजबूत बनाने के लिए, संविधान में और भरोसा पैदा करने के लिए मतदान कीजिए'

09:43 AM (1 year ago )

रावंत रेड्डी ने किया मतदान

Telangana Election 2023 Live Updates: कोडंगल में एक मतदान केंद्र पर वोट डालने के बाद प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष रावंत रेड्डी अपनी स्याही लगी उंगली दिखाते हुए. 

09:18 AM (1 year ago )

मतदान से पहले गौ पूजन

Telangana Election 2023 Live Updates: प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष रेवंत रेड्डी और उनकी पत्नी गीता ने वोट डालने से पहले विकाराबाद के कोडंगल स्थित अपने आवास पर गौ पूजन किया. 

09:17 AM (1 year ago )

ओवैसी ने किया मतदान

Telangana Election 2023 Live Updates: AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने हैदराबाद में अपना वोट डाला. 

08:36 AM (1 year ago )

119 सीटों पर मतदान जारी

Telangana Election 2023 Live Updates: पूरे राज्य में तेलंगाना की 119 सीटों के लिए मतदान जारी है.

08:28 AM (1 year ago )

वोट देना ज़रूरी- अज़हरुद्दीन

Telangana Election 2023 Live Updates: पूर्व क्रिकेटर और कांग्रेस के जुबली हिल्स विधायक उम्मीदवार मोहम्मद अज़हरुद्दीन ने कहा 'वोट देना ज़रूरी है. अगर आप वोट नहीं देंगे तो आपको सवाल करने का कोई अधिकार नहीं है.'

08:26 AM (1 year ago )

मोहम्मद अज़हरुद्दीन ने किया मतदान

Telangana Election 2023 Live Updates: पूर्व क्रिकेटर और कांग्रेस जुबली हिल्स विधायक उम्मीदवार मोहम्मद अज़हरुद्दीन ने हैदराबाद में अपना वोट डाला.

08:25 AM (1 year ago )

चिरंजीवी पहुंचे वोट डालने

Telangana Election 2023 Live Updates: अभिनेता चिरंजीवी और उनका परिवार हैदराबाद के जुबली हिल्स स्थित एक मतदान केंद्र पर वोट डालने पहुंचे. 

08:14 AM (1 year ago )

विशेष रूप से सक्षम मतदाता भी पहुंच रहे पोलिंग बूथ

Telangana Election 2023 Live Updates: तेलंगाना चुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए विशेष रूप से सक्षम मतदाता सिद्दीपेट के एक मतदान केंद्र पर पहुंच रहे. 

08:10 AM (1 year ago )

जूनियर एनटीआर पहुंचे वोट डालने

Telangana Election 2023 Live Updates: अभिनेता जूनियर एनटीआर और उनका परिवार हैदराबाद के पी ओबुल रेड्डी पब्लिक स्कूल में मतदान केंद्र पर वोट डालने पहुंचे. 

08:08 AM (1 year ago )

ओवैसी को जहां करना था मतदान नहीं खुला वो बूथ

Telangana Election 2023 Live Updates:  सूत्रों के मुताबिक, एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी को जिस पोलिंग बूथ पर वोट डालना था वो अभी तक नहीं खुला है. जानकारी के मुताबिक, ऐसा तकनीकी खराबी के चलते हो रहा है. आपको बता दें कि ये पोलिंग बूथ राजेंद्र नगर में है.
 

08:03 AM (1 year ago )

अल्लू अर्जुन ने डाला वोट

Telangana Election 2023 Live Updates: तेलंगाना विधानसभा चुनाव के लिए अपना वोट डालने के बाद अभिनेता अल्लू अर्जुन हैदराबाद के जुबली हिल्स इलाके में मतदान केंद्र से निकलते हुए. 

08:01 AM (1 year ago )

मतदान एक महत्वपूर्ण हथियार- जी. किशन रेड्डी

Telangana Election 2023 Live Updates:  केंद्रीय मंत्री और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष जी. किशन रेड्डी ने कहा, 'भारत के प्रजातंत्र में मतदान एक महत्वपूर्ण हथियार है. इस अधिकार का पूर्ण उपयोग करना चाहिए.'

08:00 AM (1 year ago )

लोगों में उत्साह

Telangana Election 2023 Live Updates:  जुबली हिल्स में लोग उत्साह के साथ मतदान के लिए घरों से निकल रहे हैं. एक वरिष्ठ नागरिक को व्हीलचेयर पर मतदान केंद्र तक पहुंचने में मदद की जा रही है.

07:58 AM (1 year ago )

विकास राज ने डाला वोट

Telangana Election 2023 Live Updates: राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) विकास राज ने एस.आर. के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला.  

07:37 AM (1 year ago )

मतदान के लिए जागरुक करने का अनोखा तरीका

Telangana Election 2023 Live Updates: तेलंगाना चुनाव में लोगों को मतदान करने के लिए प्रेरित करने के लिए एसआर नगर में मतदान केंद्र संख्या 188 के बाहर महिलाओं का संगीत बैंड..

07:28 AM (1 year ago )

अल्लू अर्जुन पहुंचे वोट डालने

Telangana Election 2023 Live Updates: अभिनेता अल्लू अर्जुन हैदराबाद के जुबली हिल्स इलाके में तेलंगाना विधानसभा चुनाव में अपना वोट डालने के लिए कतार में खड़े हैं. 

07:27 AM (1 year ago )

चुनाव का पहला वोट डाला गया

Telangana Election 2023 Live Updates: कामारेड्डी में एक मतदान केंद्र पर वोट डालने के लिए लोग आने लगे हैं. 

07:21 AM (1 year ago )

के कविता ने की मतदान करने की अपील

Telangana Election 2023 Live Updates: हैदराबाद में, बीआरएस एमएलसी 'के कविता' ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि 'विशेष रूप से युवा पुरुषों और महिलाओं से, मैं ईमानदारी से आपसे अपील करती हूं कि कृपया आएं और मतदान करें. 

07:18 AM (1 year ago )

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की अपील

Telangana Election 2023: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करके लोगों से तेलंगाना विधानसभा चुनाव में बढ़-चढ़कर मतदान करने का आग्रह किया है. 

07:02 AM (1 year ago )

तेलंगाना में मतदान शुरू

Telangana Election 2023 Live Updates:  तेलंगाना में सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हो गया है. 

06:55 AM (1 year ago )

कुछ ही देर में शुरू होगी वोटिंग

Telangana Election 2023 Live Updates:  तेलंगाना चुनाव की तैयारियां पूरी हो चुका हैं कुछ ही देर में वोटिंग शुरू हो जाएगी.  

06:44 AM (1 year ago )

वारंगल में मॉक पोल

Telangana Election 2023 Live Updates: वारंगल में तेलंगाना विधानसभा चुनाव के लिए सुबह 7 बजे से मतदान शुरू होंगे. मतदान से पहले मॉक पोल की जा रही है. 

06:39 AM (1 year ago )

तेलंगाना का वोट समीकरण

वोट समीकरण
वोट समीकरण

06:37 AM (1 year ago )

तेलंगाना के रण में टी राजा

Telangana Election 2023 Live Updates:  पैगम्बर पर आपत्तीजनक टिप्पणी करने वाले नेता टी राजा को भी इस बार टिकट मिल गया है. 

टी राजा
टी राजा

06:31 AM (1 year ago )

तेलंगाना में मतदाता

तेलंगाना में मतदाता
तेलंगाना में मतदाता

06:23 AM (1 year ago )

कामारेड्डी में मॉक पोल

Telangana Election 2023 Live Updates: तेलंगाना विधानसभा चुनाव के लिए सुबह 7 बजे से वोटिंग होनी है. मतदान से पहले मॉक पोल की जा रही है. 

06:21 AM (1 year ago )

मतदान से पहले मॉक पोल

Telangana Election 2023 Live Updates: तेलंगाना विधानसभा चुनाव के लिए सुबह 7 बजे से मतदान शुरू होगा. मतदान से पहले मॉक पोल की जा रही है. 

06:12 AM (1 year ago )

पवन कल्‍याण की पार्टी जन सेना-BJP के साथ मिलकर लड़ रही चुनाव

Telangana Election 2023 Live Updates: बीआरएस ने सभी 119 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं, जबकि सीट बंटवारे के समझौते के अनुसार भाजपा खुद 111 सीटों पर चुनाव लड़ रही है और अभिनेता पवन कल्याण के नेतृत्व वाली जन सेना शेष 8 सीटों पर चुनाव लड़ रही है. कांग्रेस ने एक सीट अपनी सहयोगी भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीआई) को दे दी है और बाकी 118 सीटों पर खुद चुनाव लड़ रही है. असदुद्दीन ओवैसी के नेतृत्व वाली ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) ने हैदराबाद शहर के 9 निर्वाचन क्षेत्रों में अपने उम्मीदवार उतारे हैं. 

06:01 AM (1 year ago )

तीसरी बार सत्ता में लौटेगी BRS?

Telangana Election 2023 Live Updates: बीते 10 साल से बीआरएस सत्ता में बनी हुई है. अपने पार्टी के प्रदर्शन और वादों के आधार पर बीआरएस तीसरे शासनकाल के लिए जुटी हुई है. इस पर आज तेलंगाना की जनता फैसला करेगी. 
 

05:56 AM (1 year ago )

राज्य में 3.17 करोड़ मतदाता करेंगे मतदान

Telangana Election 2023 Live Updates: तेलंगाना के कुल 3.17 करोड़ मतदाता आज अपना प्रतिनिधि चुनेंगे. तेंलगाना के कुल 119 विधानसभा सीटो के लिए आज सुबह 7 बजे मतदान शुरू होगा. 

कुल मतदाता
कुल मतदाता

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो