Israel-Gaza Attack Live: हमास के रॉकेट हमले में 22 इज़राइली नागरिकों की मौत, भारत सरकार ने जारी की एडवाइजरी

Hamas Attack On Israel: गाजा पट्टी से शनिवार को इजरायल पर रॉकेट और मिसाइलों

Saturday, 07 October 2023

Hamas Attack On Israel: गाजा पट्टी से शनिवार को इजरायल पर रॉकेट और मिसाइलों से हमला किया गया. मीडिया रिपोर्ट्स के मुता​बिक, गाजा पट्टी पर शासन करने वाले चरमपंथी समूह हमास ने कहा है कि उसने 20 मिनट के भीतर इजरायल की तरफ 5000 से ज्यादा रॉकेट दागे है. वहीं, हमास के प्रमुख मोहम्मद दाइफ ने कहा कि हमने ऐलान करना तय किया है कि अब बहुत हो चुका है. वहीं हमास के लड़ाकों ने इजरायली क्षेत्र में घुसपैठ भी की है. इजरायली सेना ने इसका दावा किया है.

गाजा पट्टी से इजरायल पर हुए रॉकेट हमलों के हैरान कर देने वाले वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आए है. ये वीडियो बेहद हैरान कर देने वाले है. मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि हमास के आतंकियों ने इसराइल के स्डेरोट शहर के घरों पर कब्जा कर लिया है. हमास के हमले के बाद इजरायली सेना ने कहा, 'आतंकी संगठन को इसकी कीमत चुकानी होगी.' हम अपनी रक्षा करेंगे. वही, इसराइल के प्रधानमंत्री बेन्यामिन नेतनयाहू की सुरक्षा प्रमुखों के साथ इमरजेंसी मीटिंग जारी है. इजरायली पीएम जंग का एलान कर सकते हैं.

17:54 PM (1 year ago )

पीएम मोदी ने जाहिर किया दुख

इजराइल पर शनिवार 7 अक्टूबर को फिलिस्तीन के चरमपंथी संगठन हमास की ओर से किए गए रॉकेट हमले को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुख जाहिर किया है और कहा कि हम निर्दोष पीड़ितों के साथ हैं. उन्होंने इसे आतंकी हमला करार दिया. 

पीएम मोदी ने सोशल मीडिया (X) पर ट्वीट कर लिखा कि, इजराइल में आतंकवादी हमलों की खबर से गहरा सदमा लगा है. हमारी संवेदनाएँ और प्रार्थनाएँ निर्दोष पीड़ितों और उनके परिवारों के साथ हैं. हम इस कठिन समय में इज़राइल के साथ एकजुटता से खड़े हैं."


 

15:44 PM (1 year ago )

गाजा पट्टी के कई स्थानों पर आतंकवादी सगंठन हमास के ठिकानों पर हमला

इजरायली वायुसेना के ट्वीट के मुताबिक, इजरायली वायुसेना के दर्जनों लड़ाकू विमान अब गाजा पट्टी में कई स्थानों पर आतंकवादी संगठन हमास के ठिकानों पर हमला कर रहे हैं. 

15:36 PM (1 year ago )

इसराइल में रह रहे भारतीयों के लिए एडवाइजरी

इसराइल में रह रहे भारतीयों के लिए सरकार ने जारी की एडवाइजरी कहा कि सतर्क और सावधान रहें. सरकार ने एक बयान जारी कहा जिसमें उन्होंने कहा कि इसराइल के अभी हालात देखते हुए इसराइल में रह रहे भारतीयों से गुजारिश है कि सावधान रहें और भारतीय प्रशासन की ओर से दिए जा रहे दिशा निर्देशों का पालन रहें. इसराइल में करीब 18000 से अधिक लोग रहते है.

14:42 PM (1 year ago )

'हम जंग में है'-पीएम नेतन्याहू 

Israel-Gaza Attack Live: इसराइल में हमास के हमले के बाद प्रधानमंत्री बेन्यामिन नेतन्याहू की पहली प्रतिक्रिया आई है. नेतन्याहू ने कहा, 'हम युद्ध में हैं.' मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, नेतन्याहू ने कहा कि हमारे दुश्मनों को इसकी ऐसी कीमत चुकानी होगी. जिसके बारे में उन्हें पता भी नहीं होगा. हम जंग में हैं और जीतेंगे.

14:32 PM (1 year ago )

सोशल मीडिया पर हमले की तस्वीर वायरल

Israel-Gaza Attack Live: गाजा पट्टी से इजरायल पर हमला होने के बाद सोशल मीडिया पर इसके वीडियो वायरल हो रहे हैं. अश्कलोन शहर पर रॉकेट हमले में इमारत और सड़कों पर खड़ी गाड़ियों को जलते हुए देखा जा सकता है. रिपोर्ट के मुताबिक, अब तक सात लोगों की मौत हो चुकी है.

14:20 PM (1 year ago )

इजरायल में घुसे हमास के लड़ाके

Israel-Gaza Attack Live: सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर इसराइली सुरक्षा बल ने कहा, 'शनिवार को छुट्टी के दिन पूरे इजरायल में लोग सायरनों की आवाज सुनते हुए जागे हैं और हमास आज सुबह से रॉकेट दाग रहा है. हम अपनी रक्षा करेंगे.' इजरायल रक्षा बल (आईडीएफ) ने कहा कि गाजा पट्टी से कई उग्रवादियों ने इजरायल में घुसपैठ की है.

14:16 PM (1 year ago )

ऑपरेशन अल अक्सा फ्लड की घोषणा

Israel-Gaza Attack Live: हमास के प्रमुख मोहम्मद दाइफ ने कहा कि हमने ऐलान करना तय किया है कि अब बहुत हो चुका है. उन्होंने कहा, 'हम ऑपरेशन अल अक्सा फ्लड की शुरुआत की घोषणा करते हैं. हम ये घोषणा करते हैं कि दुश्मन के ठिकानों, एयरपोर्टों, सैन्य अड्डों पर किए गए हमारे हमले में पांच हजार से अधिक रॉकेट दागे गए हैं.'

14:16 PM (1 year ago )

इसराइल पर 20 मिनट में 5000 रॉकेट दागे

Hamas Attack On Israel Live: मीडिया रिपोर्ट्स के मुता​बिक, गाजा पट्टी पर शासन करने वाले चरमपंथी समूह हमास ने कहा है कि उसने 20 मिनट के भीतर इजरायल की तरफ 5000 से ज्यादा रॉकेट दागे है. हमास के प्रमुख मोहम्मद दाइफ ने कहा, 'हम दुश्मन को पहले ही चेतावनी दे चुके हैं. इजरायली कब्जाधारियों ने हमारे नागरिकों के खिलाफ सैकड़ों नरसंहार किए हैं. उनकी वजह से इस साल सैकड़ों लोग शहीद हुए हैं और घायल हुए हैं.'

14:11 PM (1 year ago )

जंग की स्थिति की घोषणा

Israel-Gaza Attack Live: गाजा पट्टी से इजरायल की ओर 5000 रॉकेटों की बौछार होने और इजरायल के दक्षिणी क्षेत्र में घुसपैठ के बाद इजरायल ने युद्ध की स्थिति की घोषणा कर दी है. एक बयान में इजरायल रक्षा बल (आईडीएफ) ने कहा कि चीफ ऑफ स्टाफ लेफ्टिनेंट जनरल हर्जी हलेवी एक मूल्यांकन कर रहे हैं और कार्य योजनाओं को मंजूरी दे रहे हैं.

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो