Israel-Palestine War Live: हमास को हम मलबे में बदल देंगे, अभी चले जाओ...', इजरायली PM नेतन्याहू की धमकी

Israel-Palestine War Live: गाजा पट्टी से चरमपंथी समूह हमास ने  शनिवार को इजरायल

Sunday, 08 October 2023

Israel-Palestine War Live: गाजा पट्टी से चरमपंथी समूह हमास ने  शनिवार को इजरायल पर रॉकेट से हमला किया गया. हमास ने दावा किया कि उसने 5000 रॉकेट इजरायल पर दागे है. हमास के हमले में इजरायल में 150 से अधिक लोगों की मौत हो गई है. वहीं, 908 घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है. हवा, पानी और जमीन के जरिए हमास के लड़ाकों ने इजरायली क्षेत्र में घुसपैठ की है. इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने इस हमले को युद्ध बताया है. वहीं, हमास ने इजरायल पर किए गए हमले को अल-अक्सा मस्जिद का बदला बताया है. 

पीएम नेतन्याहू ने कहा कि हम युद्ध के लिए तैयार हैं और हमारे दुश्मनों को इसकी ऐसी कीमत चुकानी होगी. जिसके बारे में उन्हें पता भी नहीं होगा. हम जंग में हैं और जीतेंगे. हमास आतंकियों के हमले के बाद भारत सरकार ने इजरायल में रह रहे अपने नागरिकों के लिए एडवाइजरी भी जारी की है. हमास के हमले के बाद इजरायल ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए गाजा पट्टी में एयर स्ट्राइक की है. इजरायल के हमले में 200 से अधिक फलस्तीनियों की मौत हो गई है.

13:55 PM (1 year ago )

हमास के खुफिया प्रमुख के घर पर हमला

Israel-Palestine War Live: इजरायली युद्धक विमानों ने गाजा में आतंकवादी समूह हमास के खुफिया प्रमुख के आवास पर हमला किया गया. इजरायली रक्षा बलों ने यह जानकारी दी.

13:54 PM (1 year ago )

हमले में 350 इजराइली लोगों की मौत

Israel-Palestine War Live: इजराइल और फलस्तीन के बीच शनिवार से ही जंग चल रही है. अब तक हमास के हमले में 350 के करीब इजराइली लोगों की मौत हो चुकी है. 
 

13:19 PM (1 year ago )

जंग किसी भी हालत में बुरी होती है- फारूक अब्दुल्ला

Israel-Palestine War Live:  इज़रायल पर हमास द्वारा आतंकी हमले पर नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि 'जंग किसी भी हालत में बुरी होती है. इसमें लोगों का ही नुकसान होता है. कितने बेगुनाह मारे गए. अफसोस ये है कि संयुक्त राष्ट्र (UN) फेल हो गई है, फ़िलिस्तीन का किस्सा सालों से पड़ा हुआ है उसका समाधान नहीं कर रहे.'

13:17 PM (1 year ago )

प्रधानमंत्री दफ्तर लोगों के राब्ते में है- मीनाक्षी लेखी

Israel-Palestine War Live: इजराइल पर हमास आतंकियों के हमले पर विदेश राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी ने कहा, मुझे कल रात कई संदेश मिले और हम पूरी रात काम कर रहे थे, लेकिन मुझे यह भी पता है कि प्रधानमंत्री कार्यालय स्थिति पर नजर रख रहा है और हम काम पर हैं. . . इससे पहले भी आंध्र प्रदेश सहित कई छात्र फंसे हुए थे. चाहे वह ऑपरेशन गंगा हो या वंदे भारत, इसने हम सभी को वापस लाया और मुझे यकीन है कि भारत सरकार और प्रधान मंत्री कार्यालय सीधे उन लोगों के संपर्क में हैं और काम कर रहे हैं और स्थिति की निगरानी कर रहे हैं.

13:14 PM (1 year ago )

हम तब तक आराम नहीं करेंगे जब तक...

Israel-Palestine War Live: हमास के हमले के बीच इजरायली राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के पूर्व निदेशक हेलिट बरेल ने कहा कि 'हम तब तक चैन से नहीं बैठेंगे जब तक हम यह नहीं समझ लेते कि वास्तव में साजिश क्या थी. इससे देश के नागरिकों की सुरक्षा गंभीर रूप से प्रभावित हुई है.

13:13 PM (1 year ago )

आतंकवादी को ढूंढ रही इजरायली सेना

Israel-Palestine War Live: हमास के हमले के बीच इजरायली राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के पूर्व निदेशक हेलिट बरेल ने कहा कि 'इस हमले से इजरायल को झटका लगा है. फिलहाल हम युद्ध की स्थिति में हैं. उन्होंने कहा कि सेनाएं घर-घर और कोने-कोने में घूम रही हैं ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि आतंकवादी कहीं छिपे न हों.
 

12:40 PM (1 year ago )

एक्ट्रेस नुसरत भरूचा सुरक्षित

Israel-Palestine War Live: नुसरत भरूचा की टीम की सदस्य संचिता त्रिवेदी ने समाचार एजेंसी एएनआई को बताया कि 'हम आखिरकार अभिनेत्री नुसरत भरूचा से संपर्क करने में कामयाब रहे और दूतावास की मदद से उन्हें सुरक्षित घर वापस लाया जा रहा है. वह सुरक्षित हैं और भारत आ रही हैं. बता दें कि नुसरत हाइफी फिल्म फेस्टिवल में भाग लेने के लिए इजराइल गई थी और हमास के हमले के बाद उनसे संपर्क नहीं हो पा रहा था.
 

12:40 PM (1 year ago )

घबराए हुए हैं भारतीय छात्र

Israel-Palestine War Live: हमास आतंकवादियों के हमले के बीच इजरायल में फंसे एक भारतीय छात्र, गोकू मनावलन काफी घबराए हुए है. समाचार एजेंसी ANI द्वारा जारी इस वीडियो में गोकू ने कहा, 'मैं बहुत घबराया हुआ और डरा हुआ हूं. शुक्र है कि हमारे पास आश्रय और इजरायली पुलिस बल हैं. अब तक हम सुरक्षित हैं. भारतीय दूतावास के लोगों के साथ हम संपर्क में हैं, हमारे आसपास एक अच्छा भारतीय समुदाय है और हम जुड़े हुए हैं.'
 

12:39 PM (1 year ago )

हम इजरायल के नागरिकों के लिए करेंगे सुरक्षा बहाल-PM नेतन्याहू

Israel-Palestine War Live: हमास के आतंकी हमले का जवाब कैसे दिया जाए, यह तय करने के लिए इजरायल की राजनीतिक-सुरक्षा कैबिनेट शनिवार देर रात बुलाई गई. प्रधान मंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि इजरायली नागरिकों की सुरक्षा बहाल की जाएगी और देश की जीत होगी.
 

11:57 AM (1 year ago )

230 फलस्तीनियों की मौत

Israel-Palestine War Live: हमास के आतंकी हमलों के बाद इजरायली जवाबी कार्रवाई में कम से कम 230 फिलिस्तीनी मारे गए. 

11:56 AM (1 year ago )

सैकड़ों आतंकवादी इजरायल में घुसे

Israel-Palestine War Live: समाचार एजेंसी के हवाले से अंतरराष्ट्रीय प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल जोनाथन कॉनरिकस ने कहा कि 'सैकड़ों आतंकवादी गाजा से इजरायल में घुस गए और दर्जनों इजरायली समुदायों पर हमला किया है.'
 

11:56 AM (1 year ago )

यरुशलम में फंसे हैं मेघालय के 27 लोग

Israel-Palestine War Live: पवित्र तीर्थयात्रा के लिए यरुशलम की यात्रा करने वाले मेघालय के 27 नागरिक बेथलहम में फंस गए हैं. मेघालय के मुख्यमंत्री संगमा ने ट्वीट में कहा कि 'मैं उनकी सुरक्षित घर वापसी सुनिश्चित करने के लिए विदेश मंत्रालय के संपर्क में हूं.'
 

11:01 AM (1 year ago )

इजरायली PM ने गाजा के लोगों को दी चेतावनी

Israel-Palestine War Live: हमास के हमले के बीच इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने गाजा के लोगों को चेतावनी दी है. उन्होंने एक्स पर लिखा, 'हमास को हम मलबे में बदल देंगे. मैं गाजा के निवासियों को चेतावनी देता हूं कि अभी चले जाओ क्योंकि हम हर जगह जबरदस्ती कार्रवाई करेंगे.'

08:31 AM (1 year ago )

इजरायल में नेपाल नौ नागरिक घायल, PM दहल ने किया ट्वीट

Israel-Palestine War Live: इजरायल में नेपाल के 9 नागरिकों की मौत पर प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल प्रचंड ने ट्वीट किया है. उन्होंने एक्स पर लिखा, 'मैं आज सुबह इजरायल में हुए आतंकवादी हमले की स्पष्ट रूप से निंदा करता हूं. बताया गया है कि 9 नेपाली घायल हो गए हैं. इस महत्वपूर्ण घड़ी में, मैं घायल नेपालियों और अन्य निर्दोष पीड़ितों और उनके परिवारों के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त करता हूं.'

08:30 AM (1 year ago )

इजरायली क्षेत्र में उड़ान भरने में सावधानी बरते अमेरिकी एयरलाइंस 

Israel-Palestine War Live: इजरायल-फिलिस्तीन जंग के बीच फेडेरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन (एफएए) ने अमेरिकी एयरलाइंस और पायलटों को इजरायली हवाई क्षेत्र में उड़ान भरते समय सावधानी बरतने की चेतावनी जारी की है. 

08:25 AM (1 year ago )

300 से ज्यादा इजरायली नागरिकों की मौत

Israel-Palestine War Live: इजराइल पर हमास आतंकी समूह के हमले से मरने वालों की संख्या 300 से अधिक हो गई हैं. वहीं 1,590 लोग इस हमले में घायल हुए है. मृतकों का आंकड़ा बढ़ने की संभावना हैं.
 

08:25 AM (1 year ago )

इजरायल को मिला ब्रिटेन का समर्थन

Israel-Palestine War Live: ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने इजरायल पर हमास के हमले की निंदा की है. ऋषि सुनक ने कहा कि हम स्पष्ट रुप से इजरायल के साथ खड़े हैं और हमास का ये हमला कायरतापूर्ण कार्य है.
 

08:21 AM (1 year ago )

इजरायली पीएम ने हमास के खात्मे की कसम खाई  

Israel-Palestine War Live: इजरायल और फलस्तीनी आतंकी समूह हमास के बीच भीषण जंग छिड़ गई है. दोनों देश एक दूसरे पर हवाई हमले कर रहे हैं. हमास के लड़कों ने दर्जनों इजरायली नागरिकों को बंधन बनाया हुआ है. जिससे क्षेत्रीय तनाव बढ़ने की स्थिति पैदा हो गई है. इजरायली सेना की ​दक्षिण इजरायल में हमास के साथ लड़ाई जारी है. इजरायली सुरक्षा बल के प्रवक्ता ने कहा कि हम अपने नागरिकों को बचाने की हर संभव कोशिश कर रहे हैं. वहीं, इजरायली पीएम नेतन्याहू ने कहा कि सुरक्षा कैबिनेट ने हमास और इस्लामिक जिहाद की सैन्य और सरकारी क्षमताओं को नष्ट करने के फैसले को मंजूरी दे दी है. उन्होंने कहा कि हमास के खत्म करने की कसम खाई है. 

08:14 AM (1 year ago )

इजरायल को मिला बाइडेन का साथ

Israel-Palestine War Live: अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने इजरायल पर हमास के हमले की निंदा की है. उन्होंने कहा कि मासूम लोगों पर आतंकवादी संगठन हमास ने हमला किया है, इस समय में अमेरिका इजरायल के साथ एकजुटता से खड़ा है.

08:13 AM (1 year ago )

जेलेंस्की ने की हमास हमले की निंदा 

Israel-Palestine War Live: यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने हमास हमले की निंदा करते हुए कहा कि इजराइल के पास अपने देश की रक्षा करने का पूरा अधिकार है.

08:05 AM (1 year ago )

150 इजरायली नागरिकों की मौत

Israel-Palestine War Live: हमास ने रॉकेट हमलों के साथ ही इजरायली क्षेत्र में घुसपैठ की है. हमास के हमलों में हमलों में 150 से ज्यादा इजरायली नागरिकों की मौत हुई है. वहीं, 1100 से ज्यादा लोग घायल हुए है. जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है. बताया जा रहा है कि मृतकों का आंकड़ा बढ़ सकता है. 

08:03 AM (1 year ago )

इजरायल के हालात पर भारत की नजर 

Israel-Palestine War Live: शनिवार को चरमपंथी समूह हमास के इजरायल पर किए हमले के बाद भारत अपने रणनीतिक साझेदार और मित्र देश इजरायल के हालात पर पैनी रखे हुए है. विदेश मंत्रालय इजरायल के हालात को लेकर बेहद सर्तक है. एक रिपोर्ट के मुताबिक, इजरायल में इस समय 18 हजार भारतीयों के होने की जानकारी है. जिनमें लगभग 900 छात्र है.

07:11 AM (1 year ago )

इजरायल की जवाबी कार्रवाई में 200 फलस्तीनियों की मौत

Israel-Palestine War: हमास के रॉकेट हमले के बाद इजरायल की जवाबी कार्रवाई जारी है. इजरायल ने गाजा पट्टी में एयर की है. फलस्तीन का कहना है कि के हमले में गाजा में 198 लोग मारे गए हैं. फलस्तीनी स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि 1,610 लोग घायल हुए हैं और 198 लोगों मौत हो गई है. मरने वालों का आंकड़ा बढ़ सकता है. 

07:00 AM (1 year ago )

हमास ने इजरायल के नागरिकों और सैनिकों को बनाया बंधक

Israel-Palestine War Live: इजरायल के सैन्य प्रवक्ता ने पुष्टि करते हुए बताया कि हमास के लड़ाकों ने गाजा में इजरायली नागरिकों और सैनिकों को बंधक बनाया है.
 

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो