Israel-Palestine War Live: हमास और इज़राइल की जंग में मरने वालों की संख्या 1300, ईयू ने फिलिस्तीन को फंडिंग रोकी

Israel-Palestine War Live: शनिवार (7 अक्टूबर) को हमास आतंकियों ने इजराइल पर एक

Monday, 09 October 2023

Israel-Palestine War Live: शनिवार (7 अक्टूबर) को हमास आतंकियों ने इजराइल पर एक के बाद एक बड़े हवाई हमले किए. हमास के हमले के बाद प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने एक वीडियो संदेश जारी किया. इसमें उन्होंने चेतावनी दी कि इजराइल को निशाना बनाने वाले एक भी आतंकी को बख्शा नहीं जाएगा. हमास के हमले के जवाब में इजरायली वायुसेना ने सोमवार को कई ऑपरेशनल मुख्यालयों के साथ-साथ विभिन्न इमारतों पर भी हमला किया, जहां आतंकवादी संगठन हमास के नेता रह रहे थे. अब तक इस जंग में 1300 लोगों की मौत हो गई है. 

इज़राइल हमास युद्ध ईरानी सुरक्षा अधिकारियों ने हमास को इज़राइल पर घातक हमलों की योजना बनाने में मदद की. वॉल स्ट्रीट जर्नल (WSJ) की रिपोर्ट में यह दावा किया गया है. डब्ल्यूएसजे की रिपोर्ट में आतंकवादी समूह हमास और हिजबुल्लाह के वरिष्ठ सदस्यों के हवाले से कहा गया है कि ईरान ने पिछले सोमवार को बेरूत में एक बैठक में हमले को मंजूरी दे दी थी.

06:52 AM (1 year ago )

ईयू ने रोकी फिलिस्तीन की फंडिंग

Israel-Palestine War Live: यूरोपीय संघ (ईयू) ने फिलिस्तीन को विभिन्न विकास कार्यों के लिए दी जाने वाली सभी फंडिंग रोक दी है. ईयू कमिश्नर ने कहा कि फिलिस्तीनियों को विकास कार्यों के लिए दिए जाने वाले सभी भुगतान निलंबित किए जा रहे हैं क्योंकि वे आतंकवादी गतिविधियां बढ़ा रहे हैं.
 

12:17 PM (1 year ago )

10 नेपाल छात्रों की मौत

Israel-Palestine War live: इजरायली पुलिस ने 10 नेपाल छात्रों की मौत की पुष्टि की है. मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका है क्योंकि कुछ घायलों की हालत गंभीर है और कुछ ऐसे भी हैं जिनसे अभी तक राब्ता नहीं किया जा सका है.
 

12:17 PM (1 year ago )

इजरायल में फंसे नेपाली लोगों को वापस लाने की कोशिश

Israel-Palestine War live: इजरायल में हमास आतंकवादियों के चल रहे हमले में नेपाल के कम से कम 10 स्टूडेंट्स के मारे जाने के बाद, नेपाल सरकार ने इजरायल में रहने वाले अपने नागरिकों से खुद को ऑनलाइन पंजीकृत करने का आह्वान किया है. नेपाल अपने नागरिकों को वापस लाने की योजना बना रहा है.

12:17 PM (1 year ago )

चीन करे इजरायल का समर्थन- अमेरिका

Israel-Palestine War live: अमेरिकी सीनेट के बहुमत नेता चक शूमर ने हमास के घातक हमलों के बाद चीन से इजरायल का समर्थन करने का आह्वान किया। समाचार एजेंसी रायटर्स के मुताबिक, चक शूमर ने कहा कि वह इस बात से निराश हैं कि बीजिंग ने इजरायल के लिए कोई सहानुभूति नहीं दिखाई.
 

10:59 AM (1 year ago )

Swords of Iron इजराइल का ऑपरेशन

Israel-Palestine War live: इजराइल के ऑपरेशन Swords of Iron के दौरान अब तक 700 से ज्यादा इजराइली नागरिकों की मौत हो चुकी है. 2 हजार 150 लोग घायल है. इस दौरान इजराइल की तरफ से हमास के 653 ठिकाने को निशाना बनाया गया है.

10:58 AM (1 year ago )

इजराइल के हमले हुए तेज़

Israel-Palestine War live: मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक,  इजराइली बलों ने पिछले कुछ घंटों के दौरान गाजा में घिरे फिलिस्तीनी इलाके पर बमबारी तेज कर दी है.

10:57 AM (1 year ago )

उड़ानें हुईं रद्द

Israel-Palestine War live: इजराइल और हमास एशिया में कई एयरलाइनों ने देश में सुरक्षा का हवाला देते हुए इजराइल के लिए अपनी उड़ानें रद्द करने का फैसला किया है. 

10:57 AM (1 year ago )

मारे गए थाईलैंड के नागरिक

Israel-Palestine War live: मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, थाईलैंड के विदेश मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने जानकारी दी कि इजराइल में और हमास के बीच चल रहे युद्ध में उनके 12 थाईलैंड के नागरिक मारे गए हैं और जिसमें के घायस होने की भी खबर है.   
 

09:17 AM (1 year ago )

गाजा में 1.23 लाख फिलिस्तीनी हुए बेघर

Israel-Palestine War live: संयुक्त राष्ट्र ने बताया है कि इजराइल के हवाई हमले से गाजा में 1,23,000 फिलिस्तीनी बेघर हो गए हैं. करीब 74 हजार लोगों ने स्कूलों में शरण ली है. बिजली गुल होने से अस्पतालों में काम करने में दिक्कतें आ रही हैं.

09:12 AM (1 year ago )

गाजा में 100 से ज्यादा लोगों को बनाया बंधक

Israel-Palestine War live: हमास के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा है कि ग्रुप ने 100 से ज्यादा लोगों को बंधक बनाया है. इसमें इजराइली सेना के कुछ वरिष्ठ अधिकारी भी शामिल हैं. फिलिस्तीनी इस्लामिक जिहाद ग्रुप ने भी 30 से ज्यादा लोगों को बंधक बनाया हुआ है. 
 

07:54 AM (1 year ago )

तेल की कीमतों में इजाफा

Israel-Palestine War live: मिडिल ईस्ट में चल रही जंग का असर तेल की कीमतों पर भी दिखने लगा है. इजराइल-हमास युद्ध की वजह से तेल की कीमतें तीन फीसदी तक बढ़ गई हैं. 
 

07:53 AM (1 year ago )

यूएन की आपात बैठक

Israel-Palestine War live: इजराइल पर हमले के बाद संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने आपात बैठक बुलाई. संयुक्त राष्ट्र ने अपनी वेबसाइट पर ऐलान किया है कि संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने 8 अक्टूबर को मध्य पूर्व की स्थिति पर एक बंद कमरे में आपातकालीन बैठक की. 
 

07:53 AM (1 year ago )

गाजा में बिजली संकट

Israel-Palestine War live: गाजा में मौजूद इकलौते पावर प्लांट के बंद होने का खतरा पैदा हो रहा है. संयुक्त राष्ट्र ने बताया है कि 'आने वाले दिनों में प्लांट के लिए ईंधन खत्म हो जाएगा. इसकी वजह से गाजा में रहने वाले 23 लाख लोगों के लिए बिजली का संकट पैदा होने वाला है. गाजा इजराइल से बिजली भी खरीदता है, जिस पर इजराइल ने अब रोक लगा दी है. 

07:52 AM (1 year ago )

ईरान ने किया हमास का समर्थन

Israel-Palestine War live: ईरान की टॉप लीडरशिप लगातार हमास का समर्थन कर रही है. राष्ट्रपति इब्राहिम राइसी ने हमास के हमलों को फिलिस्तीनी सैनिकों और फिलिस्तीनी समहूों के लिए जीत बताया है. विदेश मंत्री हुसैन अमिर-अब्दुल-आह्यान ने इजराइल-गाजा में हो रही हिंसा को सालों से चल रहे अत्याचारों और अपराध का जवाब बताया है. 

07:52 AM (1 year ago )

इजरायल के करीब सैन्य जहाज भेजेगा अमेरिका

Israel-Palestine War live: अमेरिका के रक्षा सचिव लॉयड ऑस्टिन ने एक बार फिर इजरायल का समर्थन किया है. अमेरिका समर्थन दिखाने के लिए इजरायल के करीब कई सैन्य जहाज और विमान भेजने का फैसला किया है. 
 

07:19 AM (1 year ago )

इजरायल ने अमेरिका से मांगे हैं बम

Israel-Palestine War live: इजराइल और फिलिस्तीन की जंग के बीच इजराइल ने अमेरिका से की हथियार भेजने की मांग की है. अधिकारियों ने कहा कि 'इजरायल ने अमेरिका से बम और इंटरसेप्टर की मांग की है.'
 

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो