IND vs AUS Final Score Live: ऑस्ट्रेलिया ने भारत को हराकर छठीं बार जीता विश्व कप का खिताब, ट्रेविस हेड ने जड़ा ऐतिहासिक शतक

IND vs AUS World Cup 2023 Final: विश्व कप 2023 के खिताबी मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया

Sunday, 19 November 2023

IND vs AUS World Cup 2023 Final: विश्व कप 2023 के खिताबी मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. भारतीय टीम ने निर्धारित 50 ओवर में 240 रन स्कोरबोर्ड पर लगाए. वहीं ऑस्ट्रेलिया ने 43 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 241 रन बनाकर मुकाबले को अपने नाम कर लिया. ऑस्ट्रेलिया के लिए ट्रेविस हेड ने सबसे ज्यादा 141 रन की मैच विनिंग पारी खेली. मार्नश लाबुशेन ने नाबाद 58 रन की पारी खेली. मिचेल मार्श 15 रन, डेविड वॉर्नर 7 रन, स्टीव स्मिथ 4 रन बनाकर आउट हुए. ग्लेन मैक्सवेल ने नाबाद दो रन बनाए.

बता दें कि ऑस्ट्रेलिया छठी बार विश्व कप का खिताब अपने नाम किया है. वहीं भारत का तीसरी बार ट्रॉफी जीतने का सपना टूट गया, उसने टूर्नामेंट में लगातार 10 मुकाबलों में जीत दर्ज की, लेकिन 11वें मुकाबले में टीम को हार का सामना करना पड़ा. भारत को दूसरी बार ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फाइनल में हार का सामना करना पड़ा है. पिछली बार विश्व कप 2003 में रिकी पोंटिंग की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया ने मात दी थी.

कोहली और राहुल ने खेली अर्धशतकीय पारी -

वहीं भारत के लिए केएल राहुल ने सबसे ज्यादा 66 रन और विराट कोहली ने 54 रन की पारी खेली. कप्तान रोहित शर्मा ने 47 रन और सूर्यकुमार यादव ने 18 रन का अहम योगदान दिया. कुलदीप यादव ने 10 रन बनाए. इन पांच खिलाड़ियों के अलावा कोई भी दहाई का आंकड़ा नहीं पार सका. रवींद्र जडेजा 9 रन, मोहम्मद शमी 6 रन, श्रेयस अय्यर और शुभमन गिल 4-4 रन बनाकर पवेलियन लौटे.

जसप्रीत बुमराह एक रन बना सके. इसके अलावा मोहम्मद सिराज 9 रन बनाकर नाबाद रहे. ऑस्ट्रेलिया के लिए मिचेल स्टार्क ने सबसे ज्यादा तीन विकेट अपने नाम किए. पैट कमिंस और जोश हेजलवुड को 2-2 कामयाबी मिली. ग्लेन मैक्सवेल और एडम जम्पा ने एक-एक विकेट झटके.

विश्व कप 2023 में पहली बार ऑलआउट हुई भारतीय टीम -

इस खिताबी मुकाबले में भारत के लिए विराट कोहली और केएल राहुल ने चौथे विकेट के लिए 67 रन की सबसे बड़ी साझेदारी की. रोहित शर्मा और विराट कोहली ने दूसरे विकेट के लिए 46 रन की साझेदारी की. रोहित शर्मा, विराट कोहली और केएल राहुल अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में नहीं तब्दील कर सके. श्रेयस अय्यर, शुभमन गिल, सूर्यकुमार बड़े मौके पर फेल हो गए. भारत पहली बार इस विश्व कप में ऑलआउट हुआ है और यह खिताबी मुकाबला भी हार गया.

21:32 PM (12 months ago )

IND vs AUS Final Live Score: फाइनल मुकाबले में भारत को मिली हार

इस खिताबी मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. भारतीय टीम ने निर्धारित 50 ओवर में 240 रन स्कोरबोर्ड पर लगाए. वहीं ऑस्ट्रेलिया ने 43 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 241 रन बनाकर मुकाबले को अपने नाम कर लिया.

ऑस्ट्रेलिया के लिए ट्रेविस हेड ने सबसे ज्यादा 141 रन की मैच विनिंग पारी खेली. मार्नश लाबुशेन ने नाबाद 58 रन की पारी खेली. मिचेल मार्श 15 रन, डेविड वॉर्नर 7 रन, स्टीव स्मिथ 4 रन बनाकर आउट हुए. ग्लेन मैक्सवेल ने नाबाद दो रन बनाए.

21:17 PM (12 months ago )

IND vs AUS Live Score: ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 231/3

42 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 3 विकेट के नुकसान पर 231 रन है. हेड 116 गेंदों पर 130 रन और लाबुशेन 109 गेंदों में 57 रन बनाकर खेल रहे हैं.

21:14 PM (12 months ago )

IND vs AUS Live Score: ऑस्ट्रेलिया को 11 रनों की और जरूरत

हेड और लाबुशेन मैच को भारत की पकड़ से दूर ले गए हैं. 41 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 3 विकेट पर 230 रन हो गया है. हेड 129 और लाबुशेन 57 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. दोनों के बीच 183 रनों की साझेदारी हो चुकी है.

21:10 PM (12 months ago )

IND vs AUS Live Score: मार्नश लाबुशेन ने जड़ा अर्धशतक

मार्नश लाबुशेन ने 99 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है. अब ऑस्ट्रेलिया को 15 और रनों की दरकार है. टीम का स्कोर 3 विकेट के नुकसान पर 225 रन है. हेड 128 रन और लाबुशेन 53 रन बनाकर खेल रहे हैं.

21:05 PM (12 months ago )

IND vs AUS Live Score: जीत की तरफ तेजी से बढ़ रही ऑस्ट्रेलिया

39 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 3 विकेट पर 219 रन हो गया है. अब ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 72 गेंदों में महज 27 रन की दरकार है. ट्रेविस हेड 127 और मार्नस लाबुशेन 48 बनाकर खेल रहे हैं.

20:56 PM (12 months ago )

IND vs AUS Live Score: 37 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 204/3

37 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 3 विकेट के नुकसान पर 204 रन है. हेड 107 गेंदों पर 14 चौके और 3 छक्कों की मदद से 117 रन और लाबुशेन 88 गेंदों में 2 चौकों की मदद से 43 रन बनाकर खेल रहे हैं.

20:53 PM (12 months ago )

IND vs AUS Live Score: ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 195/3

36 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 3 विकेट के नुकसान पर 195 रन है. हेड 102 गेंदों पर 14 चौके और 2 छक्कों की मदद से 109 रन और लाबुशेन 87 गेंदों में 2 चौकों की मदद से 42 रन बनाकर खेल रहे हैं.

20:45 PM (12 months ago )

IND vs AUS Live Score: ट्रेविस हेड ने जड़ा शतक

ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज ट्रेविस हेड ने अपना शतक पूरा कर लिया है. उन्होंने 34वें ओवर में कुलदीप यादव की पांचवीं गेंद पर एक रन लेकर शतक पूरा किया. ऑस्ट्रेलिया ने 34 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 185 रन बना लिए हैं. हेड 100 और मार्नश लाबुशेन 41 रन बनाकर खेल रहे हैं.

20:29 PM (12 months ago )

IND vs AUS Live Score: अपंयार के चलते नहीं मिला विकेट, ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 167/3

जसप्रीत बुमराह की गेंद पर मार्नस लाबुशेन तकरीबन आउट थे. लेकिन अंपायर ने आउट नहीं दिया था, इसके चलते वह बच गए. दरअसल भारत ने LBW की अपील की थी, लेकिन अंपायर ने आउट नहीं दिया. फिर डीआरएस लिया गया. डीआरएस में अंपायर्स कॉल निकला. अगर अंपायर आउट देते तो यह आउट होता. 30 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 3 विकेट के नुकसान पर 167 रन हो गया है.

20:22 PM (12 months ago )

IND vs AUS Live Score: ऑस्ट्रेलिया को 79 रनों की और जरूरत

हेड और लाबुशेन मैच को भारत की पकड़ से दूर ले जा रहे हैं. 28 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 3 विकेट पर 162 रन हो गया है. हेड 84 और लाबुशेन 34 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. दोनों के बीच 115 रनों की साझेदारी हो चुकी है.

20:00 PM (12 months ago )

IND vs AUS Live Score: ट्रेविस हेड ने जड़ा अर्धशतक, स्टेडियम में छाया सन्नाटा

ट्रेविस हेड ने अर्धशतक जड़ दिया है. उन्होंने 58 गेंदों में 6 चौकों और एक छक्के की मदद से 50 रन पूरे किए. वहीं लाबुशेन भी 48 गेंद में एक चौके के साथ 25 पर पहुंच गए हैं. 22 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 3 विकेट के नुकसान पर 122 रन है.

19:52 PM (12 months ago )

IND vs AUS Live Score: 20 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 104/3

20 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 3 विकेट के नुकसान पर 104 रन हो गया है. हेड 54 गेंदों पर 44 रन और लाबुशेन 39 गेंदों में 17 रन बनाकर खेल रहे हैं. भारतीय गेंदबाजों को विकेट की तलाश है.

19:37 PM (12 months ago )

IND vs AUS Live Score: लक्ष्य की तरफ बढ़ रही कंगारू टीम

3 विकेट जल्दी गिरने के बाद अब कंगारू बल्लेबाज संभलकर खेल रहे हैं. हालांकि, वे धीरे-धीरे लक्ष्य की तरफ बढ़ रहे हैं. 17 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 3 विकेट के नुकसान पर 93 रन हो गया है. ट्रेविस हेड 40 रन और मार्नस लाबुशेन 10 रन बनाकर खेल रहे हैं.

19:28 PM (12 months ago )

IND vs AUS Live Score: 15 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 78/3

15 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 3 विकेट के नुकसान पर 78 रन हो गया है. हेड 38 गेंदों पर 27 रन और लाबुशेन 25 गेंदों में 8 रन बनाकर खेल रहे हैं. पिच से स्पिनर्स को मदद नहीं मिल रही है.

19:21 PM (12 months ago )

IND vs AUS Live Score: ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 68/3

12 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 3 विकेट के नुकसान पर 68 रन है. हेड 31 गेंदों पर 22 रन और लाबुशेन 14 गेंदों में 3 रन बनाकर खेल रहे हैं.

19:07 PM (12 months ago )

IND vs AUS Live Score: शमी ने फेंका मेडन ओवर

भारत के लिए 8वां ओवर मोहम्मद ने किया. यह ओवर मेडन रहा. 8 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 3 विकेट के नुकसान पर 47 रन है. हेड 10 रन बनाकर खेल रहे हैं. वहीं लाबुशेन अभी-अभी क्रीज पर आए हैं.

19:03 PM (12 months ago )

IND vs AUS Live Score: ऑस्ट्रेलिया को लगा तीसरा झटका

भारतीय टीम को तीसरी सफलता जसप्रीत बुमराह ने स्टीव स्मिथ के रूप में दिलाई. उन्होंने स्मिथ को LBW आउट किया. स्मिथ 9 गेंद पर 4 रन बनाकर आउट हुए. स्मिथ के आउट होने के बाद हेड का साथ देने के लिए लाबुशेन क्रीज पर आए हैं.

18:56 PM (12 months ago )

IND vs AUS Live Score: ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 42/2

6 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 42 रन है. हेड 13 गेंदों पर 9 रन बनाकर खेल रहे हैं. वहीं स्मिथ 5 गेंदों में अपना खाता नहीं खोल सके हैं.

18:54 PM (12 months ago )

IND vs AUS Live Score: ऑस्ट्रेलिया को लगा दूसरा झटका

भारतीय टीम को दूसरी सफलता जसप्रीत बुमराह ने मिचेल मार्श के रूप में दिलाई. उन्होंने पांचवें ओवर की तीसरी गेंद पर मिचेल मार्श को आउट कर दिया. मार्श 15 गेंद पर 15 रन बनाकर आउट हुए. विकेटकीपर केएल राहुल ने उनका कैच लिया. मार्श के आउट होने के बाद स्टीव स्मिथ क्रीज पर आए हैं.

18:38 PM (12 months ago )

IND vs AUS Live Score: ऑस्ट्रेलिया को लगा पहला झटका, डेविड वॉर्नर आउट

दूसरे ओवर में 16 के स्कोर पर ऑस्ट्रेलिया को लगा पहला झटका. मोहम्मद शमी ने डेविड वॉर्नर को स्लिप में कैच कराया. वॉर्नर तीन गेंद में सिर्फ सात रन आउट हुए. शमी के विकेट लेते ही स्टेडियम में दर्शकों में काफी जोश नजर आया.

18:34 PM (12 months ago )

IND vs AUS Live Score: पहले ओवर में आए 15 रन

भारत के लिए जसप्रीत बुमराह ने पहला ओवर किया. इस ओवर में तीन चौकों के साथ कुल 15 रन आए. दो चौके हेड ने लगाए और एक चौका वॉर्नर ने जड़ा.

18:03 PM (12 months ago )

IND vs AUS 1st Innings Highlights: भारत ने ऑस्ट्रेलिया को दिया 241 रनों का लक्ष्य

भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विश्व कप के खिताबी में 240 रन स्कोरबोर्ड पर लगाए. इस तरह ऑस्ट्रेलिया के सामने जीत के लिए 241 रन का लक्ष्य है. भारत के लिए केएल राहुल ने सबसे ज्यादा 66 रन और विराट कोहली ने 54 रन की पारी खेली. वहीं कप्तान रोहित शर्मा ने 47 और सूर्यकुमार यादव ने 18 रन बनाए. कुलदीप यादव ने 10 रनों का योगदान दिया.

इन पांच खिलाड़ियों के अलावा कोई भी दहाई का आंकड़ा नहीं पार कर सका. रवींद्र जडेजा 9 रन, मोहम्मद शमी 6 रन, श्रेयस अय्यर और शुभमन गिल 4-4 रन बनाकर पवेलियन लौटे. वहीं जसप्रीत बुमराह एक रन ही बना सके. मोहम्मद सिराज 9 रन बनाकर नाबाद रहे. ऑस्ट्रेलिया के लिए मिचेल स्टार्क ने सबसे ज्यादा तीन विकेट अपने नाम किए. इसके अलावा पैट कमिंस और जोश हेजलवुड को दो-दो कामयाबी मिली. ग्लेन मैक्सवेल और एडम जम्पा ने एक-एक विकेट झटके.

इस खिताबी मुकाबले में भारत के लिए विराट कोहली और केएल राहुल ने चौथे विकेट के लिए 67 रन की सबसे बड़ी साझेदारी की. रोहित शर्मा और विराट कोहली ने दूसरे विकेट के लिए 46 रन जोड़े. रोहित, कोहली और राहुल अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में नहीं बदल सके. श्रेयस अय्यर, शुभमन गिल, सूर्यकुमार इस बड़े मुकाबले पर फेल हो गए. अब सारी उम्मीदें गेंदबाजों पर है. सभी फैंस की निगाहें भारतीय गेंदबाजों पर है.

17:50 PM (12 months ago )

IND vs AUS Live Score: भारत का स्कोर 232/9

49 ओवर के बाद भारतीय टीम का स्कोर 9 विकेट के नुकसान पर 232 रन है. कुलदीप यादव 15 गेंद पर 8 रन और मोहम्मद सिराज 5 गेंदों में 3 बनाकर खेल रहे हैं.

17:44 PM (12 months ago )

IND vs AUS Live Score: भारत का 9वां विकेट गिरा

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खिताबी मुकाबले में भारत के 9 विकेट गिर चुके हैं. जोश हेजलवुड ने सूर्यकुमार यादव को आउट कर दिया है. सूर्या ने 28 गेंद पर 18 रन बनाए. 48 ओवर के बाद भारत का स्कोर 9 विकेट के नुकसान पर 227 रन है.

17:39 PM (12 months ago )

IND vs AUS Live Score: 47 ओवर के बाद भारत का स्कोर 223/8

47 ओवर के बाद भारतीय टीम का स्कोर 8 विकेट के नुकसान पर 223 रन है. सूर्यकुमार यादव 25 गेंदों में 16 रन और कुलदीप यादव 11 गेंद पर 6 रन बनाकर खेल रहे हैं. अब अंतिम 3 ओवर का खेल शेष है.

17:35 PM (12 months ago )

IND vs AUS Live Score: भारत का स्कोर 221/8

46 ओवर के बाद भारतीय टीम का स्कोर 8 विकेट के नुकसान पर 221 रन हो गया है. सूर्यकुमार यादव 15 रन और कुलदीप यादव 5 रन बनाकर खेल रहे हैं.

17:29 PM (12 months ago )

IND vs AUS Live Score: भारत का 8वां विकेट गिरा

45वें ओवर में 214 के स्कोर पर भारत को 8वां झटका लगा है. जसप्रीत बुमराह 1 रन बनाकर पवेलियन लौट गए हैं. उन्हें जैम्पा ने LBW आउट किया . 45 ओवर के बाद भारत का स्कोर 8 विकेट के नुकसान पर 215 रन है.

17:26 PM (12 months ago )

IND vs AUS Live Score: भारत का 7वां विकेट गिरा

44वें ओवर में 211 के स्कोर पर भारत को 7वां झटका लगा है. मोहम्मद शमी 6 रन बनाकर पवेलियन लौट गए हैं. उन्हें मिचेल स्टार्क ने विकेट के पीछे कैच कराया. 44 ओवर के बाद भारत का स्कोर 7 विकेट के नुकसान पर 213 रन है.

17:19 PM (12 months ago )

IND vs AUS Live Score: भारत का स्कोर 211/6

43 ओवर के बाद भारतीय टीम का स्कोर 6 विकेट के नुकसान पर 211 रन हो गया है. सूर्यकुमार यादव 12 रन और मोहम्मद शमी 6 रन बनाकर खेल रहे हैं.

17:17 PM (12 months ago )

IND vs AUS Live Score: भारत का छठा विकेट गिरा

42वें ओवर में 203 के स्कोर पर भारत ने छठा झटका लगा है. केएल राहुल 107 गेंदों में 66 रन बनाकर पवेलियन लौट गए हैं. उन्हें मिचेल स्टार्क ने विकेट के पीछे कैच कराया. 42 ओवर के बाद भारत का स्कोर 6 विकेट के नुकसान पर 207 रन है.

17:08 PM (12 months ago )

IND vs AUS Live Score: भारत का स्कोर 200 के पार

41 ओवर के बाद भारतीय टीम का स्कोर 5 विकेट के नुकसान पर 200 रन हो गया है. केएल राहुल 106 गेंदों पर 66 रन और सूर्या 14 गेंदों में 9 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. अब भारतीय टीम की निगाहें एक अच्छा स्कोर खड़ा करने पर रहेगी.

17:03 PM (12 months ago )

IND vs AUS Live Score: 40 ओवर के बाद भारत का स्कोर 197/5

40 ओवर के बाद भारतीय टीम का स्कोर 5 विकेट के नुकसान पर 197 रन हो गया है. केएल राहुल 102 गेंदों पर 64 रन और सूर्या 12 गेंदों में 8 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं.

16:59 PM (12 months ago )

IND vs AUS Live Score: भारत का स्कोर 192/5

39 ओवर के बाद भारतीय टीम का स्कोर 5 विकेट के नुकसान पर 192 रन है. केएल राहुल 99 गेंदों पर 61 रन और सूर्या 9 गेंदों में 6 रन बनाकर खेल रहे हैं.

16:55 PM (12 months ago )

IND vs AUS Live Score: 38 ओवर के बाद भारत का स्कोर 182/5

38 ओवर के बाद भारतीय टीम का स्कोर 5 विकेट के नुकसान पर 182 रन है. केएल राहुल 96 गेंदों पर 58 रन और सूर्या 1 रन बनाकर खेल रहे हैं.

16:50 PM (12 months ago )

IND vs AUS Live Score: भारत का स्कोर 179/5

37 ओवर के बाद भारतीय टीम का स्कोर 5 विकेट के नुकसान पर 179 रन है. केएल राहुल 94 गेंदों पर 56 रन बनाकर खेल रहे हैं. वहीं सूर्यकुमार यादव 2 गेंदों में अपना खाता नहीं खोल सके हैं.

16:47 PM (12 months ago )

IND vs AUS Live Score: भारत की आधी टीम पवेलियन लौटी

178 के स्कोर पर भारत की आधी टीम पवेलियन लौट चुकी है. रवींद्र जडेजा 22 गेंद में 9 रन बनाकर आउट हो गए हैं. जोश हेजलवुड ने उन्हें विकेटकीपर जोश इंग्लिस के हाथों कैच कराया.

16:38 PM (12 months ago )

IND vs AUS Live Score: केएल राहुल ने पूरा किया अर्धशतक

केएल राहुल ने अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है. उन्होंने 86 गेंदों में अर्धशतक लगाया. भारत का स्कोर 4 विकेट के नुकसान पर 173 रन है. केएल राहुल 50 रन और रविंद्र जडेजा 20 गेंदों 9 रन बनाकर खेल रहे हैं.

16:30 PM (12 months ago )

IND vs AUS Live Score: अर्धशतक के बेहद करीब केएल राहुल

केएल राहुल को अब लंबा खेलना होगा. वह एक चौके की मदद से 80 गेंदों में 47 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. वहीं रवींद्र जडेजा 14 गेंदों में 6 पर हैं. दोनों के बीच अब तक 28 गेंदों में 18 रनों की साझेदारी हुई है. 33 ओवर के बाद भारतीय टीम का स्कोर 4 विकेट के नुकसान पर 165 रन है.

16:23 PM (12 months ago )

IND vs AUS Live Score: जैम्पा ने फेंका 4 रन का ओवर

ऑस्ट्रेलिया के लिए 32वां ओवर एडम जैम्पा लेकर आए. इस ओवर में उन्होंने महज 4 रन दिए. भारत का स्कोर स्कोर 32 ओवर के बाद 4 विकेट के नुकसान पर 162 है. केएल राहुल 45 रन और रवींद्र जडेजा 5 रन बनाकर खेल रहे हैं.

16:19 PM (12 months ago )

IND vs AUS Live Score: भारत का स्कोर 158/3

31 ओवर के बाद भारतीय टीम का स्कोर 4 विकेट के नुकसान पर 158 रन है. केएल राहुल 43 रन और रवींद्र जडेजा 3 रन बनाकर खेल रहे हैं. अब सभी फैंस की निगाहें केएल राहुल पर टिकी हुई है.

16:10 PM (12 months ago )

IND vs AUS Live Score: नरेंद्र मोदी स्टेडियम में छाया सन्नाटा, विराट हुए आउट

29वें ओवर में 148 के स्कोर पर भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा है. विराट कोहली 63 गेंदों में 54 रन बनाकर आउट हो गए. विराट को पैट कमिंस ने बोल्ड किया. इस खिताबी मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा अब भारी हो गया है.

16:05 PM (12 months ago )

IND vs AUS Live Score: 97 गेंदों के बाद आई बाउंड्री

27वें ओवर में 97 गेंदों के बाद बाउंड्री आई है. केएल राहुल ने चौका जड़ा. 27 ओवर के बाद भारतीय टीम का स्कोर तीन विकेट पर 142 रन है. केएल राहुल 63 गेंदों में 34 और किंग कोहली 58 गेंदों में 51 बनाकर खेल रहे हैं.

15:58 PM (12 months ago )

IND vs AUS Live Score: विराट कोहली ने पूरा किया अर्धशतक

विराट कोहली ने अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है. उन्होंने 57 गेंदों में अर्धशतक लगाया. इस विश्व कप में कोहली का ये छठा अर्धशतक रहा. भारत का स्कोर 3 विकेट के नुकसान पर 135 रन है.

15:54 PM (12 months ago )

IND vs AUS Live Score: 25 ओवर के बाद भारत का स्कोर 131/3

25 ओवर के बाद भारतीय टीम का स्कोर 3 विकेट के नुकसान पर 131 रन है. विराट कोहली 49 रन और केएल राहुल 25 रन बनाकर खेल रहे हैं. दोनों खिलाड़ियों के बीच 89 गेंदों पर 52 रन की साझेदारी हो चुकी है.

15:49 PM (12 months ago )

IND vs AUS Live Score: भारत का स्कोर 128/3

24 ओवर के बाद भारतीय टीम का स्कोर 3 विकेट के नुकसान पर 128 रन है. विराट कोहली 47 रन और केएल राहुल 24 रन बनाकर खेल रहे हैं. दोनों खिलाड़ियों के बीच 82 गेंदों पर 47 रन की साझेदारी हो चुकी है.

15:41 PM (12 months ago )

IND vs AUS Live Score: 10 ओवर में था स्कोर 80, 22 ओवर में है 121/3

10 ओवर से 22 ओवर के बीच सिर्फ 41 रन बने हैं. इन 12 ओवरों में कोई बाउंड्री नहीं लगी है. केएल राहुल और विराट कोहली के बीच 71 गेंदों में सिर्फ 40 रनों की साझेदारी हुई है. पहले 10 ओवर भारत के नाम रहे थे तो इसके बाद के 12 ओवर ऑस्ट्रेलिया के नाम रहे हैं. 22 ओवर के बाद भारत का स्कोर 3 विकेट के नुकसान पर 121 रन है.

15:37 PM (12 months ago )

IND vs AUS Live Score: भारत का स्कोर 119/3

21 ओवर के बाद भारतीय टीम का स्कोर 3 विकेट के नुकसान पर 119 रन हो गया है. विराट कोहली 41 रन और केएल राहुल 21 रन बनाकर खेल रहे हैं. दोनों खिलाड़ियों के बीच 64 गेंदों पर 38 रन की साझेदारी हो चुकी है.

15:35 PM (12 months ago )

IND vs AUS Live Score: भारत के रनों की रफ्तार रुकी

भारतीय टीम के रनों की रफ्तार रुक सी गई है. पिछली 60 गेंदों से बाउंड्री नहीं आई है. 20 ओवर के बाद भारत का स्कोर 3 विकेट के नुकसान पर 115 रन है. विराट कोहली 42 गेंदों में 39 और केएल राहुल 37 गेंदों में 19 रन बनाकर खेल रहे हैं.

15:26 PM (12 months ago )

IND vs AUS Live Score: भारत का स्कोर 107/3

18 ओवर के बाद भारतीय टीम का स्कोर 3 विकेट के नुकसान पर 107 रन हो गया है. विराट कोहली 35 रन और केएल राहुल 15 रन बनाकर खेल रहे हैं. दोनों खिलाड़ियों के बीच 46 गेंद पर 26 रन की साझेदारी हो चुकी है.

15:24 PM (12 months ago )

IND vs AUS Live Score: पैट कमिंस ने फेंका तीन रन का ओवर

विराट कोहली की पत्नी अनुष्का शर्मा काफी मायूस नजर आईं. हालांकि कोहली अभी क्रीज पर हैं, लेकिन भारत के जल्द तीन विकेट गिरने से स्कोर अब 350 तक जाना थोड़ा मुश्किल होगा. 17 ओवर के बाद भारतीय टीम का स्कोर तीन विकेट पर 104 रन है.

15:15 PM (12 months ago )

IND vs AUS Live Score: भारत का स्कोर 100 के पार

16 ओवर के बाद भारतीय टीम का स्कोर 3 विकेट के नुकसान पर 101 रन हो गया है. विराट कोहली 34 रन और केएल राहुल 10 रन बनाकर खेल रहे हैं. दोनों खिलाड़ियों के बीच 20 रन की साझेदारी हो चुकी है.

15:12 PM (12 months ago )

IND vs AUS Live Score: 15 ओवर के बाद भारत का स्कोर 97/3

15 ओवर के बाद भारतीय टीम का स्कोर 3 विकेट के नुकसान पर 97 रन हो गया है. विराट कोहली 32 रन और केएल राहुल 8 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. अब सभी फैंस की निगाहें इसी जोड़ी पर टिकी हुई है.

15:07 PM (12 months ago )

IND vs AUS Live Score: भारतीय टीम का स्कोर 94/3

14 ओवर के बाद भारतीय टीम का स्कोर 3 विकेट के नुकसान पर 94 रन हो गया है. विराट कोहली 30 रन और केएल राहुल 7 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं.

14:57 PM (12 months ago )

IND vs AUS Live Score: भारतीय टीम का स्कोर 87/3

12 ओवर के बाद भारतीय टीम का स्कोर 3 विकेट के नुकसान पर 87 रन है. विराट कोहली 4 चौकों की मदद से 26 रन और केएल राहुल 4 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं.

14:53 PM (12 months ago )

IND vs AUS Live Score: भारतीय टीम को लगा तीसरा झटका

भारत को तीसरा झटका श्रेयस अय्यर के रूप में लगा है. वह 4 रन बनाकर आउट हुए. पैट कमिंस की गेंद पर जोश इंग्लिश ने उनका कैच पकड़ा. अय्यर के आउट होने के बाद विराट का साथ देने के लिए केएल राहुल क्रीज पर आए हैं.

14:49 PM (12 months ago )

IND vs AUS Live Score: पहले पॉवरप्ले में आए 80 रन

10 ओवर के बाद भारतीय टीम का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 80 रन है. विराट कोहली 23 रन रन और श्रेयस 4 रन बनाकर खेल रहे हैं.

14:47 PM (12 months ago )

IND vs AUS Live Score: भारतीय टीम को दूसरा झटका

भारत को दूसरा झटका रोहित शर्मा के रूप में लगा है. वह 10वें ओवर की चौथी गेंद में आउट हुए. ग्लेन मैक्सवेल की गेंद पर ट्रेविस हेड ने उनका कैच लिया. रोहित के आउट होने के बाद श्रेयस अय्यर क्रीज पर आए हैं.

14:43 PM (12 months ago )

IND vs AUS Live Score: 9वें ओवर में आए 5 रन

9 ओवर के बाद भारतीय टीम का स्कोर 1 विकेट के नुकसान पर 66 रन है. रोहित शर्मा 37 रन और विराट कोहली 23 बनाकर खेल रहे हैं.

14:42 PM (12 months ago )

IND vs AUS Live Score: भारत का स्कोर 61/1

8 ओवर के बाद भारतीय टीम का स्कोर 1 विकेट के नुकसान पर 61 रन है. रोहित शर्मा 35 रन और विराट कोहली 21 बनाकर खेल रहे हैं.

14:38 PM (12 months ago )

7 ओवर के बाद भारत का स्करो 1 विकेट के नुकसान पर 57 रन

रोहित शर्मा और विराट कोहली की जोड़ी पिच पर टिकी हुई है, 7 ओवर के बाद 1 विकेट के नुकसान पर 57 रन है. 

14:35 PM (12 months ago )

रोहित शर्मा और विराट कोहली की जोड़ी ने 6.3 ओवर में भारत किया अर्धशतक पूरा

14:29 PM (12 months ago )

IND vs AUS Live Score: भारतीय टीम को पहला झटका

भारतीय टीम को पहला झटका लगा चुका है. कंगारू गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने शुभमन गिल को पवेलियन की राह दिखाई. गिल 7 गेंदों में 4 रन बनाकर आउट हुए. भारत ने 5 ओवर के बाद 1 विकेट के नुकसान पर 37 रन बना लिए हैं.

14:20 PM (12 months ago )

IND vs AUS Live Score: भारत का स्कोर 30 रन

4 ओवर के बाद भारतीय टीम का स्कोर बिना किसी नुकसान के 30 रन है. रोहित शर्मा 3 चौके और 1 छक्के की मदद से 25 रन और शुभमन गिल 4 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं.

14:16 PM (12 months ago )

IND vs AUS Live Score: भारत का स्कोर 18 रन

3 ओवर के बाद भारतीय टीम का स्कोर बिना किसी नुकसान के 18 रन है. रोहित शर्मा 14 रन और शुभमन गिल 3 रन बनाकर खेल रहे हैं.

14:10 PM (12 months ago )

IND vs AUS Live Score: दूसरे ओवर में आए 10 रन

भारतीय टीम ने दूसरे ओवर में 10 रन बना लिए हैं. रोहित शर्मा शानदार लय में नजर आ रहे हैं. वो किसी भी गेंदबाज को सेटल नहीं होने देना चाहते. भारत का स्कोर 2 ओवर के बाद बिना किसी नुकसान के 13 रन है.

14:07 PM (12 months ago )

IND vs AUS Live Score: भारतीय टीम ने पहले ओवर में बनाए 3 रन

भारतीय टीम ने पहले ओवर में 3 रन बना लिए हैं. रोहित शर्मा 6 गेंदों में 3 रनों के निजी स्कोर पर खेल रहे हैं. शुभमन गिल अभी खाता नहीं खोल सके हैं. खिताबी मुकाबले के लिए स्टेडियम दर्शकों से खचाखच भरा हुआ है.

14:05 PM (12 months ago )

IND vs AUS Live Score: भारतीय टीम के लिए रोहित-शुभमन कर रहे हैं पारी की शुरुआत

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच फाइनल मुकाबले का आगाज हो चुका है. टीम इंडिया के लिए रोहित शर्मा और शुभमन गिल ओपनिंग कर रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया ने मिचेल स्टार्क को पहला ओवर सौंपा है.

14:03 PM (12 months ago )

IND vs AUS Live Score: एयर शो का हुआ आयोजन

टॉस के तुरंत बाद नरेंद्र मोदी स्टेडियम के ऊपर कई एयरक्राफ्ट उड़ने लगे. वायु सेना की सूर्यकिरण टीम द्वारा एयर शो का आयोजन किया गया है. स्टेडियम में मौजूदा खिलाड़ी और दर्शक एयर शो देखकर रोमांचित हो गए.

13:59 PM (12 months ago )

IND vs AUS Live Score: राष्ट्रगान के लिए मैदान पर पहुंची दोनों टीमें

राष्ट्रगान के लिए भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें मैदान पर तैयार हैं. ऑस्ट्रेलियाई टीम राष्ट्रगान के बाद पहले गेंदबाजी के लिए मैदान पर उतरेगी. यह मुकाबला ठीक 2 बजे शुरू हो जाएगा.

13:50 PM (12 months ago )

IND vs AUS Live Score: ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग XI

ऑस्ट्रेलिया -

ट्रेविस हेड, डेविड वॉर्नर, मिशेल मार्श, स्टीवन स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), मिशेल स्टार्क, पैट कमिंस (कप्तान), एडम जाम्पा, जोश हेज़लवुड.

13:49 PM (12 months ago )

IND vs AUS Live Score: भारतीय टीम ने प्लेइंग इलेवन में नहीं किया कोई बदला

भारतीय टीम -

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज

13:40 PM (12 months ago )

IND vs AUS Live Score: ऑस्ट्रेलिया ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी का किया फैसला

भारत के खिलाफ खिताबी मुकाबले के लिए ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. भारतीय खिलाड़ी पहले बल्लेबाजी के लिए मैदान पर उतरेंगे.

13:31 PM (12 months ago )

IND vs AUS Live Score: टॉस के लिए दोनों कप्तान मैदान पर पहुंचे

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले खिताबी मुकाबले के लिए बस कुछ ही देर बाद टॉस होगा. दोनों कप्तान मैदान पर पहुंच चुके हैं, इस खिताबी मुकाबले के लिए दोनों ही टीमें पूरी तरह तैयार हैं.

13:28 PM (12 months ago )

IND vs AUS Final Live Score: भारत-ऑस्ट्रेलिया खिताबी मुकाबले के लिए इस्तेमाल होगी पिच नंबर 5

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जाने वाले खिताबी मुकाबले के लिए पिच नंबर 5 का इस्तेमाल होगा. यह पिच भारत-पाकिस्तान मुकाबले के दौरान इस्तेमाल की गई थी. भारतीय टीम ने पाकिस्तान को उस मुकाबले में बेहद आसानी से मात दी थी.

13:19 PM (12 months ago )

IND vs AUS Live Score: ड्रेसिंग रूम की तस्वीरें ICC ने की शेयर

खिताबी मुकाबले से ठीक पहले ICC ने भारत और ऑस्ट्रेलिया के ड्रेसिंग रूम की तस्वीरें शेयर की हैं. इसमें विराट कोहली समेत कई खिलाड़ियों का किट से जुड़ा हुआ सामान रखा है. जिसमें हेलमेट, पैड और कैप नजर आ रही है.

13:11 PM (12 months ago )

IND vs AUS Live Score: तीसरी बार वनडे विश्व कप का खिताब जीतने के बेहद करीब भारतीय टीम

भारतीय क्रिकेट टीम तीसरी बार वनडे विश्व कप का खिताब जीतने के बेहद करीब है. उसने विश्व कप 1983 और विश्व कप 2011 में विश्व कप का खिताब अपने नाम किया था. अब वह तीसरे खिताब से भारतीय टीम महज एक कदम दूर है. भारतीय टीम के करोड़ों फैंस फाइनल मुकाबले का बेहद बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

13:01 PM (12 months ago )

प्रियंका गांधी ने टीम इंडिया का बढ़ाया हौसला

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने ICC World Cup 2023 फाइनल से पहले टीम इंडिया का बढ़ाया हौसला, कहा- आज क्रिकेट विश्व कप का फाइनल है. हमारी टीम गेंदबाजी और बल्लेबाजी में रिकॉर्ड बना रही है. यह हमारी एकता का प्रतीक है. टीम इंडिया को शुभकामनाएं. 

12:37 PM (12 months ago )

नरेंद्र मोदी स्टेडियम पहुंची टीम

भारतीय क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आईसीसी क्रिकेट विश्व कप फाइनल मैच के लिए अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम पहुंच चुकी है. 

12:32 PM (12 months ago )

भारत की जीत होगी- आशीष शेलार

आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप 2023 भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया फाइनल मैच पर BCCI कोषाध्यक्ष आशीष शेलार ने कहा, 'BCCI के प्रयास, भारत की जनता के आशीर्वाद और हमारे खिलाड़यों द्वारा किए गए काम के कारण हम सीरीज के हर मैच को जीते हैं. हम बहुत आश्वस्त हैं कि भारत की जीत होगी.'

12:29 PM (12 months ago )

'जीतेगा भाई जीतेगा, इंडिया जीतेगा'

जम्मू में CRPF जवानों ने भारतीय क्रिकेट टीम का हौसला बढ़ाया और 'जीतेगा भाई जीतेगा, इंडिया जीतेगा' के नारे लगाए. 

12:28 PM (12 months ago )

भारतीय क्रिकेट टीम अहमदाबाद के लिए रवाना

Gujrat: भारतीय क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आईसीसी क्रिकेट विश्व कप फाइनल मैच के लिए अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम के लिए रवाना हो गई है.

12:15 PM (12 months ago )

स्टेडियम के बाहर दिखा क्रिकेट फैंस का सैलाब

भारतीय क्रिकेट प्रशंसक टीम इंडिया के लिए उत्साहित, नरेंद्र मोदी स्टेडियम के बाहर दिखा लोगों का सैलाब. 

11:11 AM (12 months ago )

मोदी स्टेडियम के बाहर लोगों ने किया डांस

मोदी स्टेडियम के बाहर लोगों ने मनाया जमकर जश्न, भारत की जीत के लिए क्रिकेट फैंस ने किया जमकर डांस. 

10:55 AM (12 months ago )

टीम इंडिया के प्रशंसकों ने जीत के लिए की पूजा अर्चना

Karnataka: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आईसीसी वर्ल्ड कप फाइनल मैच में टीम इंडिया की जीत के लिए बेंगलुरु में विशेष पूजा की गई.

10:52 AM (12 months ago )

मेरी प्यारी टीम इंडिया के खिलाड़ियों को अग्रिम बधाई: सोनिया गांधी

कांग्रेस नेता सोनिया गांधी ने कहा कि मैं टीम इंडिया के खिलाड़ियों को उनके शानदार प्रदर्शन पर बधाई देना चाहती हूं. आज मुझे पिछले दो उन मौकों की याद आ रही है जब भारत ने वर्ल्ड कप ट्रॉफी जीती थी. पहला 1983 में और दूसरा 2011 में. 

10:46 AM (12 months ago )

कर्नाटक में स्पोर्ट्स क्लब के बच्चों ने दी टीम इंडिया को बधाई

हुबली स्पोर्ट्स क्लब ने आईसीसी विश्व कप फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत के लिए टीम इंडिया को शुभकामनाएं दीं. 

10:41 AM (12 months ago )

फाइनल में जीतेगा भारत: डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक

आईसीसी विश्व कप 2023 भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया फाइनल मैच से पहले उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा, मैं भारतीय टीम को शुभकामनाएं देता हूं. जिस ढंग से भारत ने अब तक विजय हासिल की है, फाइनल में भी भारत ही जीतेगा.

10:38 AM (12 months ago )

भारती को जीताने के लिए अयोध्या में प्रशंसकों ने की प्रार्थना

अयोध्या में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया की जीत के लिए प्रशंसकों ने श्री हनुमान गढ़ी मंदिर में की प्रार्थना.

10:25 AM (12 months ago )

टीम इंडिया को विश्व कप जीताने के लिए मोहम्मद शमी के गांव में लोगों ने की प्रार्थना

उत्तर प्रदेश में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फाइनल मैच में टीम इंडिया की जीत के लिए भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के गांव अमरोहा में प्रार्थना की जा रही है. 

10:20 AM (12 months ago )

India Daily Live के साथ देखिए फाइनल मुकाबला और जीतें इनाम

India Daily Live की ओर से Double Offer, हमारे साथ देखिए विश्व कप का फाइनल मुकाबला और जीतिए इनाम. 

09:53 AM (12 months ago )

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने टीम इंडिया को दी बधाई

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भारतीय टीम को बधाई देते हुए कहा कि, विश्व कप फाइनल में टीम इंडिया अपनी ताकत दिखाएं, अपना सर्वश्रेष्ठ खेलें. अपनी जीत की लय बनाए रखें और इतिहास बनाएं. पूरा देश आपके साथ खड़ा है.

09:43 AM (12 months ago )

अभिनेता अनुपम खेर बोले- भारत की जीत का डंका पूरी दुनिया में बजेगा

आईसीसी विश्व कप फाइनल से पहले भारतीय अभिनेता अनुपम खेर ने कहा कि आज भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया फाइनल है. भारत की जीत का डंका पूरी दुनिया में बजेगा... हम 100% जीतेंगे. 

09:04 AM (12 months ago )

पीएम मोदी मैच देखने जाएंगे नरेंद्र मोदी स्टेडियम में

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जाने वाले विश्व कप फाइनल मुकाबले को देखने के लिए प्रधामंत्री नरेंद्र मोदी आएंगे. पीएम मोदी का संभावित कार्यक्रम अब पूरी तरीके से तय हो गया और राज्य सरकार ने इसके तैयारी पूरी कर ली हैं. इस दौरान ऑस्ट्रेलियाई उप प्रधानमंत्री रिचर्ड मार्ल्स समेत कई दिग्गज हस्तियां भी शामिल होंगी.

08:49 AM (12 months ago )

भारत की जीत के लिए उज्जैन महाकाल में की गई भस्म आरती

मध्य प्रदेश में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आईसीसी विश्व कप फाइनल मैच में भारत की जीत के लिए उज्जैन महाकाल मंदिर में भस्म आरती की गई.

08:15 AM (12 months ago )

टीम इंडिया को सचिन तेंदुलकर ने दी बधाई

पूर्व भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने कहा मैं यहां शुभकामनाएं देने आया हूं. उम्मीद है कि हम आज ट्रॉफी उठाएंगे. हर कोई इस दिन का इंतजार कर रहा था.

08:12 AM (12 months ago )

अहमदाबाद हवाई अड्डे पहुंचे सचिन तेंदुलकर

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच विश्व कप फाइनल से पहले पूर्व भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर अहमदाबाद हवाई अड्डे पर पहुंचे. 

07:24 AM (12 months ago )

विश्व कप को लेकर कलाकार ने बनाई शानदार तस्वीर

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आईसीसी विश्व कप फाइनल से पहले टीम इंडिया को चीयर करने के लिए एक कलाकार ने भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा का 8 फीट लंबा चित्र बनाया है. 

07:18 AM (12 months ago )

फाइनल मुकाबले के लिए लोगों के बीच दिखा उत्साह

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आईसीसी विश्व कप फाइनल से पहले अहमदाबाद में नरेंद्र मोदी स्टेडियम के बाहर दिखा लोगों का उत्साह. 

07:09 AM (12 months ago )

मुझे यकीन है कि भारत ट्रॉफी जीतेगा: उर्वशी रौतेला

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आईसीसी विश्व कप फाइनल से पहले एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला ने कहा, मैं बहुत उत्साहित हूं. मुझे यकीन है कि भारत ट्रॉफी जीतेगा.

06:59 AM (12 months ago )

टीम इंडिया को बधाई, यह मैच काफी रोमांचक होने वाला है: पूर्व क्रिकेटर मनोज तिवारी

पश्चिम बंगाल सरकार में युवा सेवाएं व खेल मंत्री और पूर्व क्रिकेटर मनोज तिवारी भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया फाइनल मैच पर कहा, टीम इंडिया को बधाई, यह मैच काफी रोमांचक होने वाला है. क्रिकेट प्रेमियों को काफी मज़ा आएगा इस मैच को देखकर क्योंकि ऑस्ट्रेलिया एक शक्तिशाली टीम है. 

06:50 AM (12 months ago )

वंदे भारत स्पेशल ट्रेन अहमदाबाद के लिए रवाना हुई

ICC क्रिकेट विश्व कप के भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के फाइनल मैच के लिए स्पेशल वंदे भारत ट्रेन मुंबई सेंट्रल रेलवे स्टेशन से अहमदाबाद के लिए रवाना हुई. 

06:41 AM (12 months ago )

टीम इंडिया का उत्साह बढ़ाने के लिए छात्रों ने बनाई रंगोली

उत्तर प्रदेश के सीतापुर में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आईसीसी विश्व कप फाइनल से पहले टीम इंडिया का उत्साह बढ़ाने के लिए सीता ग्रुप ऑफ एजुकेशन के छात्रों ने रंगोली और मानव चेन बनाई है. 

06:38 AM (12 months ago )

नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 6 हजार से ज्यादा पुलिसकर्मी होंगे तैनात

न्यूज एजेंसी पीटीआई की मानें तो एक पुलिसकर्मी ने कहा कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इस मेगा मुकाबले की सुरक्षा के लिए 6 हजार पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है. 
 

06:33 AM (12 months ago )

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन

भारत

रोहित शर्मा (C), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (WK), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज.

ऑस्ट्रेलिया 

डेविड वार्नर, ट्रैविस हेड, मिशेल मार्श, स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, जोश इंग्लिस (WK), पैट कमिंस (C), मिशेल स्टार्क, एडम ज़म्पा और जोश हेज़लवुड.

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो