IND vs BAN: भारतीय टीम ने लगाया जीत का चौका, विराट कोहली ने खेली शानदार शतकीय पारी
IND vs BAN Full Match Highlight: वनडे विश्व कप 2023 के 17वें मुकाबले में भारतीय टीम
IND vs BAN Full Match Highlight: वनडे विश्व कप 2023 के 17वें मुकाबले में भारतीय टीम ने बांग्लादेश को सात विकेट से मात दे दी है. यह भारतीय टीम की विश्व कप में लगातार चौथी जीत है और अंक तालिका में भारतीय टीम दूसरे स्थान पर कायम है. इस मुकाबले बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट के नुकसान पर 256 रन स्कोर बोर्ड पर लगाए. जिसके जवाब में भारतीय टीम ने विराट कोहली के शतक की बदौलत 3 विकेट के नुकसान यह लक्ष्य आसानी हासिल कर लिया.
भारतीय टीम ने बांग्लादेश को दी मात -
भारतीय टीम ने बांग्लादेश को सात विकेट से मात दी है. भारतीय टीम ने वनडे विश्व कप में लगातार चौथी जीत दर्ज की है. इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने अंक तालिका में दूसरे पायदान पर अपनी स्थिति बेहद मजबूत कर ली है.
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश ने 8 विकेट के नुकसान पर 256 रन स्कोरबोर्ड पर लगाए थे. इसके जवाब में भारतीय टीम ने 41.3 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 261 रन बनाए और इस मुकाबले में जीत दर्ज कर ली. भारत के लिए विराट कोहली ने छक्का लगाकर मुकाबले को समाप्त किया. इसी छक्के के साथ किंग कोहली ने वनडे क्रिकेट में अपना 48वां शतक भी पूरा कर लिया.
बांग्लादेश की पारी का हाल -
वहीं बांग्लादेश के लिए लिटन दास ने सबसे ज्यादा 66 रन की पारी खेली. वहीं तंजिद हसन ने 51 रनों का अहम योगदान दिया. आखिर में महमुदुल्लाह ने 46 रन की पारी खेल टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया. मुश्फिकुर रहीम ने 38 रन बनाए. भारतीय टीम के लिए जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और रवींद्र जडेजा ने 2-2 विकेट अपने नाम किए. इसके अलावा शार्दुल ठाकुर और कुलदीप यादव को 1-1 कामयाबी मिली.
भारतीय टीम के लिए के विराट कोहली ने नाबाद 103 रन की पारी खेली. शुभमन गिल ने 53 और रोहित शर्मा ने 48 रन बनाए. वहीं केएल राहुल ने भी नाबाद 34 रन की पारी खेली. बांग्लादेश के लिए मेहदी हसन ने 2 विकेट और हसन महमूद ने 1 विकेट अपने नाम किया. भारतीय टीम को अपना अगला मुकाबला न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलना है. दोनों टीमें अंक तालिका में शीर्ष दो स्थानों पर कायम हैं और यही दोनों टीमें हैं जो अब तक अजेय हैं. ऐसे में 22 अक्टूबर को खेला जाने वाला यह मुकाबला बेहद रोमांचक होने वाला है.
21:34 PM (1 year ago )
IND vs BAN Live Score: विराट कोहली ने लगाया शतक और भारतीय ने दर्ज की जीत
भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली ने छक्का लगाकर ना सिर्फ अपना शतक पूरा किया बल्कि भारतीय टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई. विराट कोहली ने वनडे फॉर्मेट का 48वां शतक लगाया. भारतीय टीम ने तीन विकेट के नुकसान पर 41.3 ओवर में 257 रन का लक्ष्य आसानी से हासिल कर लिया. यह भारतीय टीम की इस विश्व कप में लगातार चौथी जीत है. भारतीय टीम अंक तालिका में दूसरे स्थान पर आ गई है. अब भारतीय टीम के लिए सेमीफाइनल की राह बेहद आसान हो चुकी है.
India chase down the Bangladesh total with 51 balls to spare for their fourth successive #CWC23 win ⚡#INDvBAN 📝: https://t.co/otNXqljKwn pic.twitter.com/QUTkIaXha6
— ICC (@ICC) October 19, 2023
21:18 PM (1 year ago )
IND vs BAN Live Score: जीत की दहलीज पर भारत
भारतीय टीम अब जीत की दहलीज पर है. जीत के लिए 59 गेंद में 8 रन की दरकार है. विराट कोहली 92 रन बनाकर खेल रहे हैं. अब सभी की निगाहें विराट कोहली के शतक पर है.
20:58 PM (1 year ago )
IND vs BAN Live Score: भारतीय टीम का स्कोर 200 के पार
34 ओवर के बाद भारतीय टीम का स्कोर 3 विकेट के नुकसान पर 201 रन है. अभी भारतीय टीम को जीत के लिए 96 गेंदों में 56 रन की दरकार है. विराट कोहली 65 रन और केएल राहुल 13 रन बनाकर खेल रहे हैं.
20:39 PM (1 year ago )
IND vs BAN Live Score: श्रेयस अय्यर 19 बनाकर आउट
श्रेयस अय्यर 19 रन बनाकर आउट हो गए हैं. भारतीय टीम का स्कोर 178 रन है. अब कोहली का साथ देने के लिए केएल राहुल क्रीज पर आए हैं.
20:31 PM (1 year ago )
IND vs BAN Live Score: विराट कोहली ने जड़ा अर्धशतक
विराट कोहली ने अर्धशतक पूरा कर लिया है. 28 ओवर के बाद भारतीय टीम का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 174 रन है. अब भारत को जीत के लिए 83 रन की दरकार है.
20:20 PM (1 year ago )
IND vs BAN Live Score: 25 ओवर के बाद भारत का स्कोर 161/2
25 ओवर के बाद भारतीय टीम का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 161 रन है. विराट कोहली 42 रन और श्रेयस अय्यर 16 रन बनाकर खेल कर रहे हैं.
20:11 PM (1 year ago )
IND vs BAN Live Score: भारतीय टीम का स्कोर 150 रन के पार
भारतीय टीम का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 150 रन के पार पहुंच गया है. विराट कोहली और श्रेयस अय्यर क्रीज पर मौजूद हैं. दोनों खिलाड़ी तेज गति के साथ रन बना रहे हैं.
19:57 PM (1 year ago )
IND vs BAN Live Score: शुभमन गिल 53 रन बनाकर आउट
गिल अर्धशतक पूरा करने के बाद बड़ा शॉट मारने की कोशिश में आउट हो गए हैं. 20 ओवर के बाद भारत का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 142 रन है. गिल ने 53 रन की पारी खेली. अब विराट का साथ देने के लिए श्रेयस अय्यर क्रीज पर आए हैं.
19:53 PM (1 year ago )
IND vs BAN Live Score: गिल ने पूरा किया अर्धशतक
शुभमन गिल ने अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है. गिल ने 53 गेंद में 5 चौकों और दो छक्कों की मदद से अर्धशतक पूरा किया. भारत का स्कोर 19 ओवर के बाद 1 विकेट के नुकसान पर 130 रन है. विराट 29 रन बनाकर खेल रहे हैं.
19:49 PM (1 year ago )
IND vs BAN Live Score: 18 ओवर के बाद भारत का स्कोर 125/1
भारत का स्कोर 18 ओवर के बाद एक विकेट के नुकसान पर 125 रन है. शुभमन गिल 51 गेंदों पर 49 रन और विराट कोहली 19 गेंदों में 26 रन बनाकर खेल रहे हैं.
19:41 PM (1 year ago )
IND vs BAN Live Score: विराट ने अपनाया आक्रामक रुख
रोहित शर्मा के आउट होने के बाद विराट कोहली ने आक्रामक रुख अपनाया है. 15.3 ओवर के बाद भारत का स्कोर एक विकेट के नुकसान पर 112 रन है. कोहली 13 गेंदों में 20 रन और शुभमन गिल 41 रन बनाकर खेल रहे हैं.
19:32 PM (1 year ago )
IND vs BAN Live Score: भारतीय टीम का स्कोर 100 रन के पार
भारतीय टीम का स्कोर 1 विकेट के नुकसान पर 100 रन के पार हो गया है. विराट कोहली और शुभमन गिल क्रीज पर मौजूद हैं. कोहली ने इस पारी में आक्रामक शुरुआत की है. कोहली ने शुरुआती 4 गेंद में 13 रन बनाए हैं.
19:25 PM (1 year ago )
IND vs BAN Live Score: भारतीय टीम का पहला विकेट गिरा
88 के स्कोर पर भारतीय टीम का पहला विकेट गिरा है. रोहित शर्मा 48 रन बनाकर आउट हो गए हैं. हसन महमूद ने रोहित को अपने जाल में फंसाकर बांग्लादश को पहली सफलता दिलाई.
19:17 PM (1 year ago )
IND vs BAN Live Score: भारत ने 10 ओवर में बनाए 63 रन
भारतीय टीम ने पहले पावरप्ले में बिना किसी नुकसान के 63 रन बना लिए हैं. रोहित शर्मा और शुभमन गिल की जोड़ी ने शानदार बल्लेबाजी कर रही है.
19:10 PM (1 year ago )
IND vs BAN Live Score: रोहित शर्मा और शुभमन गिल की अच्छी और तेज शुरुआत
रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने भारतीय को शानदार शुरुआत दी है. भारतीय टीम का स्कोर 9 ओवर के बाद बिना किसी नुकसान के 50 रन है. रोहित शर्मा 33 गेंदों पर 37 रन और शुभमन गिल 24 गेंदों पर 19 रन बनाकर खेल रहे हैं.
19:00 PM (1 year ago )
IND vs BAN Live Score: भारतीय टीम की शानदार शुरुआत
लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम ने इस मुकाबले में शानदार शुरुआत की है. रोहित शर्मा और शुभमन गिल तेजी के साथ रन बना रहे हैं. 5 ओवर के बाद भारतीय टीम का स्कोर बिना किसी नुकसान के 33 रन है.
18:42 PM (1 year ago )
IND vs BAN Live Score: रोहित शर्मा और शुभमन गिल क्रीज पर
257 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम की बल्लेबाजी शुरू हो चुकी है. रोहित शर्मा और शुभमन गिल क्रीज पर हैं. भारतीय टीम ने तेज शुरुआत की है. 2 ओवर के बाद भारत का स्कोर बिना किसी नुकसान के 14 रन है.
18:12 PM (1 year ago )
IND vs BAN Live Score: बांग्लादेश ने भारत को दिया 257 रनों का लक्ष्य
बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट के नुकसान पर 256 रन बनाए हैं. इस तरह भारतीय टीम के सामने यह मुकाबला जीतने के लिए 257 रनों का लक्ष्य है.
Innings Break!
— BCCI (@BCCI) October 19, 2023
Bangladesh set a 🎯 of 2⃣5⃣7⃣ for #TeamIndia!
2⃣ wickets each for Jasprit Bumrah, Mohd. Siraj & Ravindra Jadeja.
A wicket each for Kuldeep Yadav & Shardul Thakur.
Scorecard ▶️ https://t.co/GpxgVtP2fb#CWC23 | #INDvBAN | #MenInBlue pic.twitter.com/U1PJebkXxz
17:53 PM (1 year ago )
IND vs BAN Live Score: बांग्लादेश को लगा 7वां झटका
233 रन के स्कोर पर बांग्लादेश को 7वां झटका लगा है. सिराज ने नसुम अहमद को आउट कर भारतीय टीम को 7वीं सफलता दिलाई. नसुम 18 गेंद में 14 रन बनाकर हुए. विकेट के पीछे केएल राहुल ने उनका कैच पकड़ा. बांग्लादेश के लिए महमुदुल्लाह के साथ मुस्तफिजुर रहमान क्रीज पर मौजूद हैं.
17:40 PM (1 year ago )
IND vs BAN Score Live: शार्दुल के ओवर में आए 15 रन
महमूदउल्लाह ने शार्दुल ठाकुर के ओवर से 15 रन बना डाले. 46 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर 6 विकेट के नुकसान पर 229 रन है.
17:33 PM (1 year ago )
IND vs BAN Score Live: 45 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर 210 रन
45 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर 6 विकेट के नुकसान पर 210 रन है. महमूदुल्लाह 23 गेंदों में 19 रन और अहमद 11 गेंदों पर 4 रन बनाकर खेल रहे हैं.
17:21 PM (1 year ago )
IND vs BAN Live Score: बांग्लादेश को लगा छठा झटका
बुमराह ने भारतीय टीम को छठी सफलता दिला दी है. जडेजा ने रहीम का शानदार कैच पकड़ा. रहीम आउट हुए. बांग्लादेश का स्कोर 42.3 ओवर के बाद 6 विकेट के नुकसान पर 201 रन है.
17:10 PM (1 year ago )
IND vs BAN Live Score: 40 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर 189 रन
बांग्लादेश का स्कोर 40 ओवर के बाद 189 रन हो गया है. रहीम 40 गेंदों पर 34 और महमूदुल्लाह 6 रन बनाकर खेल रहे हैं.
16:59 PM (1 year ago )
IND vs BAN Live Score: भारतीय टीम ने कसा शिकंजा
इस मुकाबले में भारतीय टीम की पकड़ अब और मजबूत हो गई है. बांग्लादेश को पांचवां झटका लग चुका है. शार्दुल ने तौहीद को 16 रन के निजी स्कोर पर चलता किया. बांग्लादेश का स्कोर 37.2 ओवर में 179 रन है.
16:47 PM (1 year ago )
IND vs BAN Live Score: 35 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर 165 रन
अब तक 36 ओवर का खेल पूरा हो चुका है. बांग्लादेश का स्कोर 165 रन है. तौहीद 31 गेंदों पर 12 रन और रहीम 30 गेंदों पर 26 रन बनाकर खेल रहे हैं.
16:39 PM (1 year ago )
IND vs BAN Live Score: बांग्लादेश का स्कोर 150 रन के पार
बांग्लादेश का स्कोर 150 के पार हो गया है. 34 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर 4 विकेट के नुकसान पर 164 रन है. तौहीद 12 रन और रहीम 20 रन बनाकर खेल रहे हैं.
16:17 PM (1 year ago )
IND vs BAN Live Score: बांग्लादेश को लगा चौथा झटका
बांग्लादेश को चौथा झटका लग चुका है. जडेजा को दूसरी सफलता मिली है. आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे लिटन दास बड़ा शॉट लगाने की कोशिश में आउट हो गए हैं. लिटन ने 66 रन की पारी खेली. बांग्लादेश का स्कोर 29 ओवर के बाद 4 विकेट के नुकसान पर 140 रन है.
16:08 PM (1 year ago )
IND vs BAN Live Score: बांग्लादेश को लगा तीसरा झटका
भारतीय टीम को तीसरी सफलता मिल गई है. मोहम्मद सिराज ने मेंहदी हसन को पवेलियन की राह दिखाई है. मेंहदी ने महज 3 रन बनाकर आउट हुए. 27 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर 3 विकेट के नुकसान पर 136 रन है. लिटन 66 रन और तौहीद 4 रन बनाकर खेल रहे हैं.
15:44 PM (1 year ago )
बांग्लादेश के दो बल्लेबाज आउट
भारत को दूसरा विकेट मिल गया है. जडेजा ने शंटो को पवेलियन वापस भेज दिया है. 110 के स्कोर पर बांग्लादेश ने दूसरा विकेट गंवाया है. 20 ओवर का खेल पूरा हो चुका है.
15:37 PM (1 year ago )
IND vs BAN Score Live: भारतीय टीम ने की शानदार वापसी
हसन के आउट होने के बाद भारतीय टीम ने शानदार वापसी की है. 18 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर एक विकेट के नुकसान पर 104 रन हो गया है. जडेजा और कुलदीप ने रनों पर लगाम लगाने में सफल रहे हैं. हालांकि भारतीय टीम को एक या दो विकेट और लेने की आवश्यकता है.
15:27 PM (1 year ago )
IND vs BAN Live Score: बांग्लादेश को लगा पहला झटका
कुलदीप यादव ने भारतीय टीम को पहली सफलता दिला दी है. आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे हसन को कुलदीप ने अपना शिकार बनाया. बांग्लादेश को पहला झटका 93 के स्कोर पर लगा. अब तक 15 ओवर का खेल पूरा हो चुका है.
15:20 PM (1 year ago )
IND vs BAN Score Live: हसन ने लगाया अर्धशतक
हसन ने अर्धशतक जड़ दिया है. हसन ने 41 गेंदों में 5 चौके और 3 छक्कों की मदद से अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है. बांग्लादेश का स्कोर बिना किसी नुकसान के 14 ओवर में 90 रन है.
15:13 PM (1 year ago )
IND vs BAN Score Live: बांग्लादेश की शानदार शुरुआत
बांग्लादेश के सलामी बल्लेबाजों ने भारतीय टीम के गेंदबाजों को निशाने पर ले लिया है. 13 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर बिना किसी नुकसान के 82 रन हो गया है. हसन 44 रन और लिटन दास 34 रन बनाकर खेल रहे हैं.
15:04 PM (1 year ago )
IND vs BAN Live Score: तंजीद और लिट्टन ने अपनाया आक्रामक रुख
बांग्लादेश के सलामी बल्लेबाजों ने भारतीय गेंदबाजों पर प्रहार करना शुरू कर दिया है. उन्होंने शार्दुल ठाकुर के पहले ओवर से 16 रन कूटे. 10 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर बिना किसी नुकसान के 63 रन हो गया है.
14:57 PM (1 year ago )
IND vs BAN Score Live: चोट के चलते मैदान से बाहर गए हार्दिक पांड्या
हार्दिक पांड्या मैदान से बाहर चले गए हैं. गेंदबाजी करते हुए हार्दिक पांड्या चोटिल हो गए हैं. भारतीय टीम के लिए यह बड़ा झटका है. हार्दिक की जगह विराट कोहली ने ओवर पूरा किया. 9 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर बिना किसी नुकसान के 47 रन है. लिट्टन दास 21 रन और तंजीद हसन 24 रन बनाकर खेल रहे हैं.
14:40 PM (1 year ago )
IND vs BAN Score Live: बांग्लादेश की शुरुआत बेहद धीमी
अब तक 7 ओवर का खेल पूरा हो चुका है. 7 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर 27 रन है. भारतीय गेंदबाजों की धारदार गेंदबाजी जारी है. हालांकि भारतीय टीम को अभी पहले विकेट की तलाश है.
14:35 PM (1 year ago )
IND vs BAN Live Score: सिराज के ओवर में आए 2 चौके
6 ओवर के बाद बांग्लादेश ने 19 रन बना लिए हैं. भारत के लिए छठां ओवर सिराज ने डाला. इस ओवर में लिट्टन ने 2 चौके लगाए. लिट्टन दास 20 गेंदों में 10 रन और तंजीद हसन 16 गेंदों में 9 रन बनाकर खेल रहे हैं.
14:25 PM (1 year ago )
IND vs BAN Live Score: 5 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर 10 रन
बांग्लादेश ने 5 ओवरों में बिना कोई विकेट गंवाए 10 रन बना लिए हैं. लिट्टन दास 14 गेंदों में 1 रन और तंजीद हसन 16 गेंदों में 9 रन बनाकर खेल रहे हैं. भारत के लिए गेंदबाजी करते हुए बुमराह ने 3 ओवरों में 5 रन खर्च किए और एक मेडन ओवर निकाला. सिराज ने 2 ओवरों में 5 रन दिए हैं.
14:13 PM (1 year ago )
IND vs BAN Live Score: 2 ओवरों के बाद बांग्लादेश का स्कोर 5 रन
बांग्लादेश ने 2 ओवरों में बिना कोई विकेट गंवाए 5 रन बना लिए हैं. लिट्टन दास अभी खाता नहीं खोल पाए हैं. तंजीद हसन 9 गेंदों में 5 रन बनाकर खेल रहे हैं. जसप्रीत बुमराह ने एक ओवर में 1 रन दिया है. वहीं मोहम्मद सिराज ने 1 ओवरों में 4 रन खर्च किए हैं.
14:08 PM (1 year ago )
IND vs BAN Live Score: बांग्लादेश के लिए लिटन-तंजीद कर रहे हैं पारी की शुरुआत
बांग्लादेश के लिए तंजीद हसन और लिटन दास पारी की शुरुआत करने आए हैं. भारतीय टीम के लिए पहला ओवर जसप्रीत बुमराह लेकर आए है.
14:07 PM (1 year ago )
IND vs BAN Live Score: बांग्लादेश ने टॉस जीतकर किया पहले बल्लेबाजी का किया फैसला
बांग्लादेश ने भारत के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है. भारतीय खिलाड़ी पहले फील्डिंग के लिए मैदान पर उतरेंगे. शाकिब अल हसन इस मुकाबले में नहीं खेल रहे हैं. उनकी गैरमौजूदगी में नजमुल हसन शन्तो बांग्लादेश का नेतृत्व कर रहे हैं.
14:00 PM (1 year ago )
IND vs BAN Live Score: बांग्लादेश की प्लेइंग इलेवन
लिट्टन दास, तंजीद हसन, नजमुल हुसैन शान्तो (कप्तान), मेहदी हसन मिराज, तौहीद हृदोय, मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर, बल्लेबाज), महमूदुल्लाह, नसुम अहमद, हसन महमूद, मुस्तफिजुर रहमान, शोरफुल इस्लाम
13:59 PM (1 year ago )
दोनों टीमों की प्लेइंग XI
भारत की प्लेइंग इलेवन -
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर, बल्लेबाज), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज