IND vs NEP: भारत सुपर-फोर में पहुंचा, नेपाल को 10 विकेट से दी मात, रोहित-शुभमन ने जड़े अर्धशतक
IND vs NEP Live Score, Asia Cup 2023: एशिया कप में 2023 भारत अपने दूसरे मुकाबले में नेपाल

IND vs NEP Live Score, Asia Cup 2023: एशिया कप में 2023 भारत अपने दूसरे मुकाबले में नेपाल की चुनौती का सामना करने के लिए पूरी तरह तैयार है. पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबला बारिश के चलते रद्द होने की वजह से टीम इंडिया के लिए इस मुकाबले में जीत दर्ज करना बेहद जरूरी हो गया है. हालांकि फैंस को श्रीलंका का मौसम एक बार फिर से निराश कर सकता है. रविवार देर रात से कैंडी में बारिश हो रही है. मुकाबले के दौरान भी बारिश होने की संभावना जताई गई है. अगर मुकाबले का परिणाम नहीं निकलता है तो फिर ग्रुप ए से पाकिस्तान के अलावा टीम इंडिया अगले राउंड के लिए जगह पक्की करेगी.
23:36 PM (2 years ago )
India vs Nepal Match Highlights: भारत ने नेपाल को 10 विकेट से दी मात
भारत ने नेपाल को 10 विकेट से मात देते हुए एशिया कप के सुपर-4 राउंड में प्रवेश कर लिया है. नेपाल की टीम ने पहले खेलने के बाद 230 रन बनाए थे, लेकिन भारतीय पारी के दौरान बारिश होने लगी और फिर करीब दो घंटे मुकाबला रुका रहा. इसके बाद डकवर्थ लुईस नियम लगा और भारत को 23 ओवर में 145 रनों का लक्ष्य मिला. इसके जवाब में भारतीय टीम ने 21वें ओवर में लक्ष्य को हासिल कर लिया. भारत के लिए रोहित शर्मा ने 74 और शुभमन गिल ने 67 रन बनाए. दोनों मुकाबला जिताकर ही वापस लौटे. इस तरह भारत ने नेपाल को 10 विकेट से मात दी. इस जीत के साथ ही भारतीय टीम एशिया कप 2023 के सुपर-4 राउंड में पहुंच गई है.
23:22 PM (2 years ago )
IND vs NEP Live Score: 17 ओवर के बाद भारत का स्कोर 130
17 ओवर के बाद भारतीय टीम का स्कोर बिना किसी नुकसान के 130 रन है. रोहित शर्मा 50 गेंदों में 68 और शुभमन गिल 52 गेंदों में 54 बनाकर खेल रहे हैं. भारतीय टीम अब जीत से कुछ ही कदम दूर है.
23:14 PM (2 years ago )
IND vs NEP Live Score: गिल ने लगाया अर्धशतक
रोहित शर्मा के बाद शुभमन गिल ने भी अर्धशतक लगा दिया है. 16 ओवर के बाद भारतीय टीम का स्कोर बिना किसी नुकसान के 120 रन है. रोहित 61 और गिल 54 पर खेल रहे हैं.
23:00 PM (2 years ago )
IND vs NEP Live Score: रोहित शर्मा ने पूरा किया अर्धशतक
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने मात्र 39 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया. रोहित के बल्ले से इस दौरान 5 चौके और 3 छक्के निकले. दूसरी तरफ शुभमन गिल 41 रन बनाकर खेल रहे हैं. 13 ओवर के बाद भारतीय टीम का स्कोर बिना किसी नुकसान के 96 रन हो गया है.
22:57 PM (2 years ago )
IND vs NEP Live Score: 12 ओवर के बाद भारत का स्कोर 85 रन
12 ओवर के बाद भारतीय टीम का स्कोर 85 रन हो गया है. रोहित शर्मा 48 पर पहुंच गए हैं. वहीं शुभमन गिल 35 पर हैं. भारत को अब जीत के लिए 60 रन की दरकार हैं.
22:52 PM (2 years ago )
IND vs NEP Live Score: रोहित ने लगाया शानदार छक्का
11वें ओवर में कुल 12 रन आए हैं. संदीप लमिछाने के इस ओवर में रोहित शर्मा ने एक चौका और एक छक्का लगाया. 11 ओवर के बाद भारतीय टीम का स्कोर बिना किसी नुकसान के 76 रन है.
22:49 PM (2 years ago )
IND vs NEP Live Score: 10 ओवर के बाद भारत का स्कोर 64
10 ओवर के बाद भारतीय टीम का स्कोर बिना किसी नुकसान के 64 रन है. शुभमन गिल 32 और रोहित शर्मा 30 रन बनाकर खेल रहे हैं.
22:47 PM (2 years ago )
IND vs NEP Live Score: भारत के 50 रन पूरे हुए
8 ओवर के बाद भारतीय टीम का स्कोर बिना किसी नुकसान के 52 रन है. रोहित शर्मा 26 और शुभमन गिल 24 बनाकर खेल रहे हैं. भारतीय टीम को जीत के लिए 23 ओवर में 145 रनों का लक्ष्य मिला है.
22:40 PM (2 years ago )
IND vs NEP Live Score: 7 ओवर के बाद भारत का स्कोर 45
सातवें ओवर में कप्तान रोहित शर्मा ने शानदार चौका और छक्का लगाया. 7 ओवर के बाद भारत का स्कोर बिना किसी नुकसान के 45 रन हो गया है. रोहित शर्मा 20 गेंदों में 22 और शुभमन गिल 22 गेंदों में 22 बनाकर खेल रहे हैं.
22:33 PM (2 years ago )
IND vs NEP Live Score: पांच ओवर के बाद भारत का स्कोर 31
पांचवें ओवर में दो चौके आए. पहला चौका शुभमन गिल ने लगाया और फिर अंतिम गेंद पर रोहित शर्मा ने चौका जमाया. पांच ओवर के बाद भारतीय टीम का स्कोर बिना किसी नुकसान के 31 रन हो गया है.
22:27 PM (2 years ago )
IND vs NEP Live Score: फिर शुरू हुआ मुकाबला
एक बार फिर मुकाबला शुरू हो गया है. डकवर्थ लुईस नियम के तहत भारत को 23 ओवर में 145 रनों का लक्ष्य मिला है. रोहित शर्मा और शुभमन गिल एक बार फिर क्रीज पर हैं.
22:12 PM (2 years ago )
IND vs NEP Live: 10:15 पर शुरू होगा मुकाबला
फैंस के लिए अच्छी खबर है. 10:15 पर मुकाबला शुरू हो जाएगा. डकवर्थ लुईस नियम के हिसाब से भारतीय टीम को 23 ओवर में 145 रनों का लक्ष्य मिला है.
21:45 PM (2 years ago )
IND vs NEP Live: बारिश रुकी, 10 बजे अंपायर्स करेंगे निरीक्षण
फैंस के लिए अच्छी खबर है. बारिश रुक गई है और मैदान से कवर्स हटाए जा रहे हैं. हालांकि, ओवर कटेंगे या नहीं, इसका फैसला 10 बजे होगा. दरअसल 10 बजे अंपायर्स मैदान पर जाकर निरिक्षण करेंगे.
20:27 PM (2 years ago )
बारिश के कारण एक बार फिर रुका खेल
भारतीय टीम ने 2.1 ओवर में बिना नुकसान के 17 रन बना लिए हैं. कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल नाबाद हैं. फिलहाल, बारिश के कारण मैच रोका गया है.
19:42 PM (2 years ago )
IND vs NEP 1st Innings Highlights: 230 रनों पर सिमटी नेपाल की पारी
भारतीय टीम के खिलाफ नेपाल ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 230 रन का लक्ष्य खड़ा किया है. नेपाल के लिए ओपनर आसिफ शेख ने 58 और नंबर 8 के बल्लेबाज सोमपाल कामी ने 48 रन की पारी खेली. वहीं कुशल भुर्तेल ने 38, गुलशन झा ने 23 और दीपेंद्र सिंह ऐरी ने 29 रन का अहम योगदान दिया. वहीं भारत के लिए रवींद्र जडेजा और मोहम्मद सिराज ने 3-3 विकेट अपने नाम किए.
19:34 PM (2 years ago )
IND vs NEP Live: सोमपाल कामी 48 रन बनाकर आउट
मोहम्मद शमी ने नेपाल को 48वें ओवर में आठवां झटका दिया. बेहतरीन बल्लेबाजी कर रहे सोमपाल कामी 48 रन बनाकर आउट हो गए. शमी को यह पहली सफलता मिली है.
19:31 PM (2 years ago )
IND vs NEP Live: सिराज की गेंद पर भी सोमपाल ने लगाया छक्का
नेपाल का स्कोर 47 ओवर के बाद 7 विकेट के नुकसान पर 227 रन हो गया है. सिराज के ओवर में भी सोमपाल कामी ने एक छक्का लगाया. वह अब 48 रनों पर पहुंच गए हैं. उनके साथ लमिछाने 08 रन बनाकर खेल रहे हैं.
19:25 PM (2 years ago )
IND vs NEP Live: हार्दिक पांड्या की गेंद पर सोमपाल कामी ने लगाया छक्का
सोमपाल कामी ने 46वें ओवर में हार्दिक पांड्या की गेंद पर जोरदार छक्का लगाया. इसके साथ ही वह 38 के निजी स्कोर पर पहुंच गए हैं. उनके साथ संदीप लमिछाने 07 पर खेल रहे हैं. 46 ओवर के बाद नेपाल का स्कोर 7 विकेट के नुकसान पर 216 रन है.
19:20 PM (2 years ago )
IND vs NEP Live: 45 ओवर के बाद नेपाल का स्कोर 205
नेपाल का स्कोर 45 ओवर के बाद 7 विकेट पर 205 रन है. सोमपाल कामी 29 और संदीप लमिछाने 06 पर खेल रहे हैं. दोनों बल्लेबाजों को भारतीय तेज गेंदबाजों के खिलाफ रन बनाना बहुत मुश्किल हो रहा है.
19:14 PM (2 years ago )
IND vs NEP Live: नेपाल ने 200 का आंकड़ा किया पार
नेपाल ने 44वें ओवर में 200 रनों का आंकड़ा पार कर लिया. नेपाल ने चौथी बार टेस्ट क्रिकेट खेलने वाले देश के सामने 200 रनों का आंकड़ा पार किया है. 44 ओवर के बाद नेपाल का स्कोर 7 विकेट पर 202 रन हो गया है.
19:11 PM (2 years ago )
IND vs NEP Live: 43 ओवर के बाद नेपाल का स्कोर 197/7
नेपाल का स्कोर 43 ओवर के बाद 7 विकेट के नुकसान पर 197 रन है. सोमपाल कामी के साथ अब संदीप लमिछाने क्रीज पर मौजूद हैं. यहां से नेपाल की टीम किसी तरह 50 ओवर खेलने का प्रयास करेगी. सोमपाल कामी 27 पर खेल रहे हैं.
19:09 PM (2 years ago )
IND vs NEP Live: दीपेंद्र सिंह ऐरी को हार्दिक ने भेजा पवेलियन
नेपाल ने अपना 42वें ओवर में 194 के कुल स्कोर पर सातवां विकेट गंवा दिया. दीपेंद्र सिंह ऐरी 25 गेंदों पर 29 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें हार्दिक पांड्या ने LBW आउट किया.
19:06 PM (2 years ago )
IND vs NEP Live: कुलदीप यादव के ओवर में 10 रन आए
41वां ओवर कुलदीप यादव ने फेंका. इस ओवर से कुल 10 रन आए. 41 ओवर के बाद नेपाल का स्कोर अब 6 विकेट पर 194 रन हो गया है. दीपेंद्र सिंह ऐरी 29 और सोमपाल कामी 25 पर खेल रहे हैं
18:56 PM (2 years ago )
IND vs NEP Live: 40 ओवर के बाद नेपाल का स्कोर 184
नेपाल का स्कोर 40 ओवर के बाद 6 विकेट के नुकसान पर 184 रन हो गया है. दीपेंद्र सिंह ऐरी 28 और सोमपाल कामी 16 पर खेल रहे हैं. दोनों खिलाड़ियों के बीच 40 रनों की साझेदारी हो चुकी है.
18:53 PM (2 years ago )
IND vs NEP Live: बारिश रुकी और हटाए गए कवर्स
फैंस के लिए अच्छी खबर है. बारिश फिलहाल रुक गई और कवर्स मैदान से हटा दिए गए हैं. कुछ ही देर में खेल दोबारा शुरू होगा.
17:51 PM (2 years ago )
IND vs NEP Live Score: बारिश के कारण रुका खेल
38वें ओवर में अचानक बारिश तेज हो गई और खेल रोकना पड़ा है. 37.5 का खेल अब तक हुआ है. नेपाल का स्कोर 6 विकेट के नुकसान पर 178 रन हो गया है. दीपेंद्र सिंह ऐरी 27 और सोमपाल कामी 11 पर खेल रहे हैं. रवींद्र जडेजा को तीन सफलताएं मिली हैं. वहीं मोहम्मद सिराज ने दो विकेट चटकाए हैं.
17:37 PM (2 years ago )
IND vs NEP Live Score: 35 ओवर के बाद नेपाल का स्कोर 158
नेपाल का स्कोर 35 ओवर के बाद 6 विकेट के नुकसान पर 158 रन है. दीपेंद्र सिंह ऐरी 14 रन पर पहुंच गए हैं. वहीं सोमपाल कामी 04 रन बनाकर खेल रहे हैं. नेपाल की टीम अब पूरे 50 ओवर खेलना चाहेगी.
17:32 PM (2 years ago )
IND vs NEP Live Score: नेपाल ने 150 का आंकड़ा किया पार
34वें ओवर में नेपाल ने 150 रनों का आंकड़ा पार कर लिया. 34 ओवर के बाद नेपाल का स्कोर 6 विकेट के नुकसान पर 151 रन है. दीपेंद्र सिंह ऐरी 08 और सोमपाल कामी 06 पर खेल रहे हैं. नेपाल की निगाहें अब पूरे 50 ओवर खेलने पर होंगी.
17:24 PM (2 years ago )
IND vs NEP Live Score: गुलशन झा को सिराज ने भेजा पवेलियन
32वें ओवर में नेपाल को छठा झटका लगा है. गुलशन झा 35 गेंदों में 23 रन बनाकर आउट हुए. गुलशन को मोहम्मद सिराज ने पवेलियन की राह दिखाई. सिराज की यह दूसरी सफलता है. 32 ओवर के बाद नेपाल का स्कोर 6 विकेट के नुकसान पर 145 रन है.
17:18 PM (2 years ago )
IND vs NEP Live Score: शानदार लय में नजर आ रहे गुलशन झा
नेपाल के ऑलराउंडर खिलाड़ी गुलशन झा आसानी के साथ रन बना रहे हैं. वह अब तक तीन चौके लगा चुके हैं. गुलशन शानदार लय में नजर आ रहे हैं.
17:09 PM (2 years ago )
IND vs NEP Live Score: सिराज ने दिखाई आसिफ शेख को पवेलियन की राह
नेपाल को 30वें ओवर में 132 के स्कोर पर पांचवां झटका लगा. आसिफ शेख 58 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें मोहम्मद सिराज ने पवेलियन की राह दिखाई. अब बल्लेबाजी के लिए दीपेंद्र सिंह ऐरी क्रीज पर आए हैं.
16:59 PM (2 years ago )
IND vs NEP Live Score: आसिफ शेख ने पूरा किया अर्धशतक
आसिफ शेख ने 28वें ओवर में अर्धशतक पूरा कर लिया. मोहम्मद सिराज के इस ओवर में दो चौके के साथ 11 रन आए. 28 ओवर के बाद नेपाल का स्कोर 4 विकेट के नुकसान पर 123 रन है. आसिफ शेख 55 रन और गुलशन झा 12 रन बनाकर खेल रहे हैं.
16:51 PM (2 years ago )
IND vs NEP Live Score: 26 ओवर के बाद नेपाल का स्कोर 111/4
नेपाल का स्कोर 26 ओवर के बाद 4 विकेट के नुकसान पर 111 रन है. आसिफ शेख अपने अर्धशतक के करीब पहुंच गए हैं. भारतीय स्पिनर्स के सामने नेपाल के बल्लेबाज संघर्ष करते हुए नजर आ रहे हैं. रवींद्र जडेजा अब तक तीन विकेट अपने नाम कर चुके हैं.
16:46 PM (2 years ago )
IND vs NEP Live Score: 24 ओवर के बाद नेपाल का स्कोर 108/4
नेपाल का स्कोर 24 ओवर के बाद 4 विकेट के नुकसान पर 108 रन हो गया है. आसिफ शेख 47 और गुलसन झा 7 रन बनाकर खेल रहे हैं. भारतीय स्पिनर्स के सामने नेपाल का मिडिल ऑर्डर ताश के पत्तों की तरह बिखर गया है.
16:39 PM (2 years ago )
IND vs NEP Live Score: नेपाल को लगा चौथा झटका
101 रन के स्कोर पर नेपाल को चौथा झटका लगा है. कुशल मल्ला सिर्फ दो रन बनाकर आउट हुए. उन्हें जडेजा ने कैच आउट कराया. रवींद्र जडेजा की यह तीसरी सफलता है. अब बल्लेबाजी के लिए गुलशन झा आए हैं. वहीं दूसरी तरफ आसिफ शेख 45 के निजी स्कोर पर पहुंच गए हैं.
16:30 PM (2 years ago )
IND vs NEP Live Score: नेपाल को लगा तीसरा झटका, जडेजा को मिली दूसरी सफलता
20वें ओवर की आखिरी गेंद पर नेपाल को तीसरा झटका लगा. रवींद्र जडेजा ने नेपाल के कप्तान रोहित पौडेल को स्लिप पर कैच आउट कराया. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने शानदार कैच पकड़ा. 20 ओवर के बाद नेपाल का स्कोर 3 विकेट के नुकसान पर 93 रन है.
16:27 PM (2 years ago )
IND vs NEP Live Score: कुलदीप यादव ने डाला मेडन ओवर
19वां ओवर कुलदीप यादव ने मेडन डाला. इस ओवर की आखिरी बॉल पर आसिफ शेख को अंपायर ने LBW दे दिया था, लेकिन फिर आसिफ ने DRS लिया और वह नॉट आउट निकले. 19 ओवर के बाद नेपाल का स्कोर 2 विकेट पर 89 रन है.
16:22 PM (2 years ago )
IND vs NEP Live Score: 18 ओवर के बाद 89/2
18 ओवर के बाद नेपाल का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 89 रन हो गया है. जडेजा के इस ओवर से चार रन आए. आसिफ शेख 36 और रोहित पोडैल 04 पर खेल रहे हैं. अब कुलदीप यादव को गेंद सौंपी गई है.
16:14 PM (2 years ago )
IND vs NEP Live Score: जडेजा को मिली सफलता
17वें ओवर की अंतिम गेंद पर रवींद्र जडेजा को सफलता मिली. जडेजा ने भीम शर्की को बोल्ड किया. उन्होंने 17 गेंदों में 7 रन बनाए. 17 ओवर के बाद नेपाल का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 77 रन है. आसिफ शेख 54 गेंदों में 28 पर खेल रहे हैं.
16:06 PM (2 years ago )
IND vs NEP Live Score: 14वें ओवर में सिर्फ दो रन आए
14वां ओवर रवींद्र जडेजा ने फेंका. इस ओवर में सिर्फ दो सिंगल आए. 14 ओवर के बाद नेपाल का स्कोर 1 विकेट के नुकसान पर 69 रन है. आसिफ शेख 50 गेंदों में 25 और भीम सार्की 9 गेंदों में 2 पर खेल रहे हैं.
16:00 PM (2 years ago )
IND vs NEP Live Score: नेपाल की रन गति हुई धीमी
पहले 10 ओवर में नेपाल के बल्लेबाजों ने विस्फोटक बल्लेबाजी की. हालांकि पहला विकेट गिरने के बाद नेपाल की रफ्तार पर ब्रेक लगा है. कुशल भुर्तेल सिर्फ 25 गेंदों में 38 रन बनाकर आउट हुए. शार्दुल ने उन्हें आउट किया. अब 13 ओवर के बाद नेपाल का स्कोर एक विकेट पर 67 रन है.
15:52 PM (2 years ago )
IND vs NEP Live Score: शार्दुल को मिली सफलता
10वें ओवर में नेपाल का पहला विकेट गिरा. विस्फोटक अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे कुशल भुर्तेल 25 गेंदों में 38 रन बनाकर आउट हुए. इस दौरान उन्होंने तीन चौके और दो छक्के लगाए. शार्दुल ने भुर्तेल को विकेट के पीछे कैच कराया. 10 ओवर के बाद नेपाल का स्कोर एक विकेट पर 65 रन है.
15:42 PM (2 years ago )
IND vs NEP Live Score: 9 ओवर के बाद नेपाल का स्कोर 53
9 ओवर के बाद नेपाल का स्कोर बिना किसी नुकसान के 53 रन हो गया है. भुर्तेल जहां विस्फोटक बल्लेबाजी कर रहे हैं. वहीं आसिफ शेख भी अब आक्रामक रुख अपना रहे हैं.
15:37 PM (2 years ago )
IND vs NEP Live Score: 8 ओवर के बाद नेपाल का स्कोर 42
8 ओवर के बाद नेपाल का स्कोर बिना किसी विकेट के 42 रन हो गया है. भुर्तेल जहां आक्रामक बल्लेबाजी कर रहे हैं. वहीं आसिफ शेख संयम से खेल रहे हैं.
15:32 PM (2 years ago )
IND vs NEP Live Score: शमी के ओवर में आए 1
अपने स्पेल का चौथा और पारी का सातवां ओवर लेकर आए शमी ने इस ओवर में महज एक रन खर्च किए. 7 ओवर के बाद नेपाल का स्कोर बिना किसी नुकसान के 34 रन है. कुशाल भुर्तेल 22 और आसिफ शेख 08 रन बनाकर खेल रहे हैं. सिराज के इस ओवर से 10 रन आए.
15:26 PM (2 years ago )
IND vs NEP Live Score: सिराज के ओवर में आए 10
6 ओवर के बाद नेपाल का स्कोर बिना किसी नुकसान के 33 रन है. भुर्तेल 22 और आसिफ शेख 07 रन बनाकर खेल रहे हैं. सिराज के इस ओवर से 10 रन आए.
15:22 PM (2 years ago )
IND vs NEP Live Score: 5 ओवर के बाद नेपाल का स्कोर 23
नेपाल का स्कोर 5 ओवर के बाद बिना किसी नुकसान के 23 रन है. भुर्तेल को एक और जीवनदान मिल चुका है. शमी और सिराज दोनों ही सधी हुई और धारदार गेंदबाजी कर रहे हैं.
15:17 PM (2 years ago )
IND vs NEP Live Score: 3 ओवर के बाद नेपाल का स्कोर 12
नेपाल का स्कोर 3 ओवर के बाद बिना किसी नुकसान के 12 रन है. दोनों ओपनर्स को जीवनदान मिल चुका है. शमी और सिराज दोनों ही बेहतरीन गेंदबाजी कर रहे हैं.
15:14 PM (2 years ago )
IND vs NEP Live Score: 2 ओवर के बाद नेपाल का स्कोर 8
पहले ओवर में जहां श्रेयस अय्यर ने कैच छोड़ा. वहीं दूसरे ओवर में विराट कोहली ने कैच छोड़ दिया. 2 ओवर के बाद नेपाल का स्कोर बिना किसी नुकसान के 8 रन है. भुर्तेल 06 रन और आसिफ 01 रन बनाकर खेल रहे हैं.
15:09 PM (2 years ago )
IND vs NEP Live Score: पहले ओवर की अंतिम गेंद पर छूटा कैच
जसप्रीत बुमराह की जगह टीम में आए मोहम्मद शमी ने पहला ओवर किया. इस ओवर की आखिरी गेंद पर स्लिप में भुर्तेल का कैच छूट गया. एक ओवर के बाद नेपाल का स्कोर बिना किसी नुकसान के 3 रन है.
14:58 PM (2 years ago )
नेपाल की प्लेइंग XI
कुशल भुर्टेल, आसिफ शेख (विकेटकीपर, बल्लेबाज), रोहित पौडेल (कप्तान), सोमपाल कामी, गुलसन झा, दीपेंद्र सिंह ऐरी, भीम शर्की, कुशल मल्ला, संदीप लामिछाने, करण छेत्री और ललित राजबंशी.
14:52 PM (2 years ago )
टीम इंडिया की प्लेइंग XI
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन (विकेटकीपर, बल्लेबाज), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी.
14:48 PM (2 years ago )
भारत ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी का किया फैसला
IND vs NEP Live Score: टीम इंडिया ने टॉस जीत लिया है. भारत ने पहले गेंदबाजी का निर्णय किया है. भारत की प्लेइंग 11 में बदलाव हुआ है. जसप्रीत बुमराह की जगह पर मोहम्मद शमी को शामिल किया है.