IND vs NZ: भारत ने रचा इतिहास, 20 साल बाद ICC इवेंट में दी न्यूजीलैंड को मात, विराट ने खेली मैच विनिंग पारी

World Cup 2023, IND vs NZ Full Match Highlight: विश्व कप 2023 के 21वें मुकाबले में भारतीय टीम

Sunday, 22 October 2023

World Cup 2023, IND vs NZ Full Match Highlight: विश्व कप 2023 के 21वें मुकाबले में भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को चार विकेट से मात दे दी है. इस जीत के साथ ही भारतीय टीम 10 अंकों के साथ विश्व कप की अंक तालिका में शीर्ष पर पहुंच गई है. धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था. न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत के सामने 274 रनों का लक्ष्य खड़ा किया था. भारतीय टीम ने 6 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य को हासिल कर लिया.

भारत ने न्यूजीलैंड को दी मात -

भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को 4 विकेट से मात दे दी है. वनडे विश्व कप 2023 में कीवी टीम का विजयरथ रुक गया है, वहीं भारतीय टीम इस टूर्नामेंट में अभी भी अजेय है. इस जीत के साथ भारतीय टीम के 10 अंक हो गए हैं और अंक तालिका में शीर्ष पर पहुंच गई है. वहीं न्यूजीलैंड को पहली हार का सामना करना पड़ा है और यह टीम अंक तालिका में दूसरे पायदान पर पहुंच गई है. 

बता दें कि इस मुकाबले में न्यूजीलैंड ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर में 273 रन रन पर ढेर हो गई थी. न्यूजीलैंड के लिए डेरिल मिशेल ने सबसे ज्यादा 130 रन की पारी खेली. वहीं रचिन रवींद्र ने 75 और ग्लेन फिलिप्स ने 23 रन का अहम योगदान दिया. इन तीनों के अलावा विल यंग 17 रन ही दहाई का आंकड़ा पार कर सके. भारतीय टीम के लिए मोहम्मद शमी ने 5 विकेट और कुलदीप यादव ने 2 विकेट अपने नाम किए. वहीं जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज को एक-एक कामयाबी मिली.

लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत के लिए विराट कोहली ने 95 रन की शानदार और मैच विनिंग पारी खेली. रोहित शर्मा ने 46 रन और रवींद्र जडेजा ने नाबाद 39 रन का योगदान दिया. इनके अलावा श्रेयस अय्यर ने 33 रन, के एल राहुल ने 27 और शुभमन गिल ने 26 रन बनाए.

गौरतलब हो कि भारतीय टीम अपना अगला मुकाबला रविवार 29 अक्टूबर को लखनऊ के इकाना स्टेडियम में इंग्लैंड के खिलाफ खेलेगी.

22:21 PM (1 year ago )

IND vs NZ Live Score: भारत ने न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराया

भारतीय टीम की जीत का सिलसिला जारी है. टीम ने इस विश्व कप में लगातार पांचवीं जीत दर्ज कर ली है. भारत ने न्यूजीलैंड को 4 विकेट से मात दी. 274 रन का लक्ष्य दो ओवर शेष रहते हुए ही भारत ने हासिल कर लिया.

भारत की इस जीत के हीरो विराट कोहली रहे, विराट ने 95 रन की शानदार पारी खेली. इससे पहले शमी ने 5 विकेट अपने नाम किए थे. भारत के लिए सेमीफाइनल का टिकट तय हो गया है.

21:57 PM (1 year ago )

IND vs NZ Live Score: भारत की जीत तय

भारतीय टीम की जीत अब तय लग रही है. 30 गेंद में 26 रन की आवश्यकता है. विराट कोहली 79 रन और जडेजा 32 बनाकर खेल रहे हैं.

21:52 PM (1 year ago )

IND vs NZ Live Score: भारतीय टीम जीत की दहलीज पर

विराट कोहली भारतीय टीम को जीत के बेहद करीब ले आए हैं. विराट 78 रन और जडेजा 30 रन बनाकर खेल रहे हैं. भारतीय टीम को जीत के लिए 36 गेंद में 29 रन की जरूरत है. अभी भी भारत के हाथ में 5 विकेट शेष हैं.

21:47 PM (1 year ago )

IND vs NZ Live Score: कोहली और जडेजा के बीच अर्धशतकीय साझेदारी

43 ओवर के बाद भारतीय टीम का स्कोर 5 विकेट के नुकसान पर 243 रन है. साथ ही कोहली और जडेजा के बीच अर्धशतकीय (52 रन) साझेदारी हो चुकी है. विराट कोहली 77 रन और जडेजा 29 रन बनाकर खेल रहे हैं.

21:44 PM (1 year ago )

IND vs NZ Live Score: भारत का स्कोर 239/5

42 ओवर के बाद भारतीय टीम का स्कोर 5 विकेट के नुकसान पर 239 रन है. विराट कोहली 75 रन और जडेजा 27 रन बनाकर खेल रहे हैं.

21:37 PM (1 year ago )

IND vs NZ Live Score: भारत का स्कोर 225/5

40 ओवर के बाद भारतीय टीम का स्कोर 5 विकेट के नुकसान पर 225 रन है. विराट कोहली 71 रन और जडेजा 17 रन बनाकर खेल रहे हैं.

21:32 PM (1 year ago )

IND vs NZ Live Score: विराट पर सभी की निगाहें

38 ओवर का खेल पूरा हो चुका है. भारतीय टीम का स्कोर 5 विकेट के नुकसान पर 217 रन है. विराट कोहली 68 रन और जडेजा 12 रन बनाकर खेल रहे हैं. भारत को जीत के लिए 57 रनों की दरकार है.

21:24 PM (1 year ago )

IND vs NZ Live Score: भारत का स्कोर 208/5

37 ओवर के बाद भारतीय टीम का स्कोर 5 विकेट के नुकसान पर 208 रन हो गया है. विराट कोहली 63 रन और रवींद्र जडेजा 9 रन बनाकर खेल रहे हैं.

21:19 PM (1 year ago )

IND vs NZ Live Score: सूर्यकुमार यादव रन आउट हुए

भारतीय टीम को पांचवां झटका लगा है. सूर्यकुमार यादव रनआउट हुए. भारतीय टीम ने 191 के स्कोर पर 5वां विकेट गंवा दिया है. अब टीम की मुश्किल बढ़ रही है. स्कोर 191 रन है. जीत के लिए 97 गेंद में 83 रन चाहिए.

21:06 PM (1 year ago )

IND vs NZ Live Score: विराट ने पूरा किया अर्धशतक

विराट कोहली ने एक और शानदार पारी खेली है. कोहली ने 60 गेंद में अर्धशतक पूरा कर लिया है. इस दौरान कोहली के बल्ले से 5 चौके और एक छक्का निकले.

21:03 PM (1 year ago )

IND vs NZ Live Score: भारत को लगा चौथा झटका

182 रन के स्कोर पर भारत को चौथा झटका लगा है. के एल राहुल 35 गेंद में 27 रन बनाकर आउट हो गए हैं. मिचेल सैंटनर ने उन्हें LBW आउट किया. अब विराट कोहली का साथ देने सूर्यकुमार यादव क्रीज पर आए हैं.

20:54 PM (1 year ago )

IND vs NZ Live Score: कोहली-राहुल के बीच अर्धशतकीय साझेदारी

32 ओवर के बाद भारतीय टीम का स्कोर 3 विकेट के नुकसान पर 182 रन हो गया है. साथ ही कोहली और राहुल के बीच अर्धशतकीय साझेदारी (54 रन) भी पूरी हो गई है. विराट कोहली 48 रन और के एल राहुल 27 रन बनाकर खेल रहे हैं.

20:48 PM (1 year ago )

IND vs NZ Live Score: भारत का स्कोर 174/3

31 ओवर के बाद भारतीय टीम का स्कोर 3 विकेट के नुकसान पर 174 रन हो गया है. विराट कोहली 43 रन और के एल राहुल 24 रन बनाकर खेल रहे हैं.

20:42 PM (1 year ago )

IND vs NZ Live Score: विराट-राहुल ने संभाली भारतीय पारी

विराट कोहली और केएल राहुल ने भारतीय पारी संभाल ली है. 27 ओवर के बाद भारत का स्कोर 3 विकेट के नुकसान पर 147 रन हो गया है. विराट कोहली 26 रन बनाकर खेल रहे हैं. राहुल भी 14 रन बनाकर खेल रहे हैं.

20:29 PM (1 year ago )

IND vs NZ Live Score: भारत का स्कोर 146/3

26 ओवर के बाद भारतीय टीम का स्कोर 3 विकेट के नुकसान पर 146 रन हो गया है. विराट कोहली 38 गेंदों पर 26 रन और राहुल 18 गेंदों में 13 रन बनाकर खेल रहे हैं.

20:23 PM (1 year ago )

IND vs NZ Live Score: भारत का स्कोर 135/3

24 ओवर के बाद भारतीय टीम का स्कोर 3 विकेट के नुकसान पर 135 रन हो गया है. विराट कोहली 33 गेंदों पर 24 रन और राहुल 11 गेंदों में 5 रन बनाकर खेल रहे हैं.

20:15 PM (1 year ago )

IND vs NZ Live Score: भारतीय टीम को लगा तीसरा झटका

22वें ओवर में 128 के स्कोर पर भारतीय टीम को तीसरा झटका लगा है. शानदार अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे श्रेयस अय्यर 29 गेंदों में 6 चौकों की मदद से 33 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. अय्यर को ट्रेंट बोल्ट ने कॉनवे के हाथों कैच आउट कराया. अब विराट का साथ देने केएल राहुल क्रीज पर आए हैं.

20:11 PM (1 year ago )

IND vs NZ Live Score: भारत का स्कोर 121/2

20 ओवर के बाद भारतीय टीम का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 121 रन हो गया है. श्रेयस अय्यर 22 गेंदों में 5 चौकों की मदद से 28 पर पहुंच गए हैं. वहीं विराट कोहली 27 गेंद में 20 पर हैं. दोनों खिलाड़ियों के बीच 45 रनों की साझेदारी हो चुकी है. 

20:02 PM (1 year ago )

IND vs NZ Live Score: भारत का स्कोर 119/2

19 ओवर के बाद भारतीय टीम का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 119 रन हो गया है. कोहली 19 रन और अय्यर 27 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं.

19:57 PM (1 year ago )

IND vs NZ Live Score: भारत का स्कोर 106/2

17 ओवर के बाद भारत का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 106 रन हो गया है. कोहली 9 रन और अय्यर 25 रन बनाकर खेल रहे हैं.

19:54 PM (1 year ago )

IND vs NZ Live Score: मौसम साफ होने के बाद खेल शुरू हुआ

धर्मशाला में अब धुंध कम हो गई है और अब आसमान पूरी तरह साफ हो चुका है. इस वजह से खेल को दोबारा शुरू कर दिया गया है.

19:49 PM (1 year ago )

IND vs NZ Live Score: खराब मौसम के चलते रुका खेल

धुंध की वजह से अचानक खेल रोकना पड़ा है. दरअसल श्रेयस अय्यर और विराट कोहली ने अंपायर से बताया कि धुंध के कारण गेंद ठीक से नजर नहीं आ रही है. इसके बाद खेल रोक दिया गया है. 15.4 ओवर में भारत का स्कोर 2 विकेट पर 100 रन है. श्रेयस अय्यर 9 गेंदों में पांच चौकों की मदद से 21 पर हैं. वहीं विराट कोहली सात रन बनाकर नाबाद हैं.

19:34 PM (1 year ago )

IND vs NZ Live Score: भारत का स्कोर 91/2

15 ओवर के बाद भारतीय टीम का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 91 हो गया है. विराट कोहली 6 रन और श्रेयस अय्यर 13 रन बनाकर खेल रहे हैं.

19:29 PM (1 year ago )

IND vs NZ Live Score: भारत को लगा दूसरा झटका

76 के स्कोर पर भारत को दूसरा झटका लगा है. शुभमन गिल 26 रन बनाकर पवेलियन लौट गए हैं. लॉकी फर्ग्यूसन ने शुभमन को डेरिल मिशेल के हाथों कैच कराया. अब कोहली का साथ देने के लिए श्रेयस अय्यर क्रीज पर आए हैं. भारत का स्कोर 14 ओवर के बाद 2 विकेट के नुकसान पर 84 रन है.

19:23 PM (1 year ago )

IND vs NZ Live Score: भारत का पहला विकेट गिरा

71 के स्कोर पर भारत को पहला पहला झटका लगा है. रोहित शर्मा 46 रन बनाकर आउट हो गए हैं. रोहित को लॉकी फर्ग्यूसन ने बोल्ड किया. अब गिल का साथ देने के लिए विराट कोहली क्रीज पर आए हैं. भारत का स्कोर 12 ओवर के बाद 75 रन है.

19:16 PM (1 year ago )

IND vs NZ Live Score: 10 ओवर के बाद भारत का स्कोर 63 रन

10 ओवर का खेल समाप्त हो चुका है. पहले पॉवरप्ले में भारतीय टीम ने बिना किसी नुकसान के 63 रन बना लिए है. रोहित शर्मा 35 गेंदों पर 39 रन और गिल 25 गेंदों पर 24 रन बनाकर खेल रहे हैं.

19:07 PM (1 year ago )

IND vs NZ Live Score: भारत का स्कोर 50 के पार

8 ओवर के बाद भारत का स्कोर 52 रन हो गया है. रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने टीम को शानदार शुरुआत दी है. रोहित 28 रन और गिल 24 रन बनाकर खेल रहे हैं.

19:04 PM (1 year ago )

IND vs NZ Live Score: ट्रेंट बोल्ट पर गिल ने लगाए 2 चौके

पारी का 7वां ओवर ट्रेंट बोल्ट ने किया. इस ओवर में गिल ने लगातार 2 चौके जड़े. 7 ओवर के बाद भारत का स्कोर बिना किसी नुकसान के 48 रन हो गया है. रोहित 28 रन और गिल 20 रन बनाकर खेल रहे हैं.

18:56 PM (1 year ago )

IND vs NZ Live Score: 5 ओवर के बाद भारत का स्कोर 32 रन

5 ओवर के बाद भारतीय टीम का स्कोर बिना किसी नुकसान के 32 रन हो गया है. रोहित शर्मा 20 गेंदों पर 3 चौके और 2 छक्कों की मदद से 25 रन और गिल 10 गेंदों पर 1 चौके की मदद से 7 बनाकर खेल रहे हैं.

18:50 PM (1 year ago )

IND vs NZ Live Score: भारत का स्कोर 26 रन

4 ओवर के बाद भारतीय टीम का स्कोर बिना किसी नुकसान के 26 रन हो गया है. रोहित शर्मा 19 रन और गिल 7 बनाकर खेल रहे हैं.

18:46 PM (1 year ago )

IND vs NZ Live Score: रोहित शर्मा ने जड़ा गगनचुंबी छक्का

दूसरे ओवर में कुल 11 रन आए. मैट हेनरी के इस ओवर में रोहित शर्मा ने गगनचुंबी छक्का जड़ा और फिर एक चौका लगाया. 2 ओवर के बाद भारतीय टीम का स्कोर बिना किसी नुकसान के 15 रन है.

18:42 PM (1 year ago )

IND vs NZ Live Score: भारतीय पारी शुरू, रोहित-गिल क्रीज पर

लक्ष्य पीछा करते हुए भारत की पारी शुरू हो गई है. रोहित शर्मा और शुभमन गिल ओपनिंग पर आए हैं. वहीं ट्रेंट बोल्ट के हाथ में गेंद है. पहले ओवर के बाद भारतीय टीम का स्कोर बिना किसी नुकसान के 4 रन है.

18:15 PM (1 year ago )

IND vs NZ Live Score: भारत को मिला 274 रनों का लक्ष्य

धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में न्यूजीलैंड के डेरिल मिशेल और भारत के मोहम्मद शमी सुर्ख़ियों में छाए रहे. डेरिल मिचेल ने नाबाद 130 रनों की शानदार पारी खेली. मिशेल भारतीय के खिलाफ इस विश्व कप में शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं.

वहीं मोहम्मद शमी ने 5 विकेट अपने नाम किए. न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 273 रन स्कोरबोर्ड पर लगाए हैं. इस तरह भारतीय टीम के सामने जीत के लिए 274 रनों का लक्ष्य है.

17:57 PM (1 year ago )

IND vs NZ Live Score: न्यूजीलैंड का स्कोर 263/8

49 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 8 विकेट के नुकसान पर 263 रन हो गया है. मिचेल 120 रन और फर्ग्युसन 1 रन बनाकर खेल रहे हैं.

17:55 PM (1 year ago )

IND vs NZ Live Score: शमी ने झटके 2 गेंद में 2 विकेट

48वां ओवर मोहम्मद शमी ने डाला. इस ओवर में महज तीन रन आए और दो सफलता मिली. शमी ने पहले मिचेल सैंटनर को आउट किया और फिर मैट हेनरी को पवेलियन की राह दिखाई. 48 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 8 विकेट के नुकसान पर 260 रन है.

17:47 PM (1 year ago )

IND vs NZ Live Score: न्यूजीलैंड को लगा छठां झटका

257 के स्कोर पर न्यूजीलैंड को छठा झटका लगा है. बुमराह ने चेपमैन को कोहली के हाथों कैच कराया. चेपमैन 6 रन बनाकर आउट हुए. अब मिशेल का साथ देने सैंटनर आए हैं. न्यूजीलैंड का स्कोर 47 ओवर के बाद 6 विकेट के नुकसान पर 257 रन है.

17:42 PM (1 year ago )

IND vs NZ Live Score: न्यूजीलैंड का स्कोर 249/5

46 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 5 विकेट के नुकसान पर 249 रन हो गया है. मिचेल 112 रन और चेपमैन 3 रन बनाकर खेल रहे हैं.

17:36 PM (1 year ago )

IND vs NZ Live Score: न्यूजीलैंड को लगा पांचवां झटका

243 के स्कोर पर न्यूजीलैंड की आधी टीम पवेलियन लौट चुकी है. कुलदीप यादव ने ग्लेन फिलिप्स को रोहित शर्मा के हाथों कैच कराया. फिलिप्स ने 26 गेंद में 23 रन बनाए. अब मिशेल का साथ देने मार्क चेपमैन आए हैं. न्यूजीलैंड का स्कोर 45 ओवर के बाद 5 विकेट के नुकसान पर 245 रन है.

17:30 PM (1 year ago )

IND vs NZ Live Score: न्यूजीलैंड का स्कोर 243/4

44 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर चार विकेट के नुकसान पर 243 रन हो गया है. मिचेल 109 रन और फिलिप्स 23 रन बनाकर खेल रहे हैं.

17:25 PM (1 year ago )

IND vs NZ Live Score: न्यूजीलैंड का स्कोर 232/4

43 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर चार विकेट के नुकसान पर 232 रन हो गया है. मिचेल 107 रन और फिलिप्स 14 रन बनाकर खेल रहे हैं.

17:19 PM (1 year ago )

IND vs NZ Live Score: न्यूजीलैंड का स्कोर 226/4

42 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर चार विकेट के नुकसान पर 226 रन हो गया है. मिचेल 102 रन और फिलिप्स 13 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं.

17:15 PM (1 year ago )

IND vs NZ Live Score: मिचेल ने जड़ा शतक

डेरिल मिचेल ने 100 गेंदों में विश्व कप का अपना शतक पूरा किया. इस दौरान उनके बल्ले से 7 चौके और 4 छक्के निकले. न्यूजीलैंड का स्कोर 41 ओवर के बाद 4 विकेट के नुकसान पर 222 रन हो गया है. मिचेल 101 गेंदों पर 100 रन और फिलिप्स 15 गेंदों पर 11 रन बनाकर खेल रहे हैं.

17:04 PM (1 year ago )

IND vs NZ Live Score: न्यूजीलैंड का स्कोर 214/4

39 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर चार विकेट के नुकसान पर 214 रन हो गया. मिचेल 97 रन और फिलिप्स 6 रन बनाकर खेल रहे हैं.

16:59 PM (1 year ago )

IND vs NZ Live Score: न्यूजीलैंड को लगा चौथा झटका

205 के स्कोर पर कीवी टीम को चौथा झटका कप्तान टॉम लॉथम के रूप में लगा. कुलदीप यादव ने 5 रन के निजी स्कोर पर उन्हें अपना शिकार बनाया. न्यूजीलैंड का स्कोर 37 ओवर के बाद 4 विकेट के नुकसान पर 205 रन है. अब मिचेल का देने ग्लेन फिलिप्स क्रीज पर आए हैं.

16:52 PM (1 year ago )

IND vs NZ Live Score: बुमराह के ओवर में आए 10 रन

पारी का 36वां ओवर बुमराह लेकर आए, इस ओवर में 10 आए. मिचेल ने बुमराह पर 2 चौके लगाए. 36 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर तीन विकेट के नुकसान पर 197 रन है.

16:47 PM (1 year ago )

IND vs NZ Live Score: न्यूजीलैंड का स्कोर 187/3

35 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर तीन विकेट के नुकसान पर 187 रन हो गया. मिचेल 79 रन और टॉम लॉथम 5 रन बनाकर खेल रहे हैं.

16:43 PM (1 year ago )

IND vs NZ Live Score: न्यूजीलैंड को लगा तीसरा झटका

178 के स्कोर पर न्यूजीलैंड को तीसरा झटका लगा है. रचिन रवींद्र 87 गेंद में 75 रन बनाकर पवेलियन लौट गए हैं. मोहम्मद शमी ने उन्हें शुभमन गिल के हाथों कैच कराया.

16:41 PM (1 year ago )

IND vs NZ Live Score: रवींद्र-मिचेल के बीच हुई रिकॉर्ड साझेदारी

रचिन रवींद्र और डेरिल मिचेल के बीच रिकॉर्ड साझेदारी हो चुकी है. इन जोड़ी ने विश्व कप में भारत और न्यूजीलैंड मैच में सबसे बड़ी साझेदारी की है. इससे पहले साल 1987 में सुनील गावस्कर और के श्रीकांत ने 136 रन की साझेदारी की थी. अब इन दोनों ने इस रिकॉर्ड को तोड़ दिया है.

16:28 PM (1 year ago )

IND vs NZ Live Score: न्यूजीलैंड का स्कोर 167/2

न्यूजीलैंड का स्कोर 32 ओवर के बाद 167 रन हो गया है. रचिन रवींद्र 74 रन और मिचेल 69 रन बनाकर खेल रहे हैं. दोनों के बीच अब तक 148 (143) रन की साझेदारी हो चुकी है.

16:21 PM (1 year ago )

IND vs NZ Live Score: न्यूजीलैंड का स्कोर 150 के पार

31 ओवर के बाद कीवी टीम का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 150 के पार हो गया है. रचिन 5 चौकों और 1 छक्के की मदद से 68 रन और मिचेल 3 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 68 रन बनाकर खेल रहे हैं.

16:16 PM (1 year ago )

IND vs NZ Live Score: 30 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 147/2

30 ओवर के बाद कीवी टीम का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 147 रन हो गया है. रचिन 65 रन और मिचेल 60 रन बनाकर खेल रहे हैं. वहीं भारतीय गेंदबाजों को विकेट की तलाश है.

16:08 PM (1 year ago )

IND vs NZ Live Score: न्यूजीलैंड का स्कोर 138/2

डेरिल मिचेल और रचिन रवींद्र की शानदार पारी ने न्यूजीलैंड की वापसी करा दी है. 28 ओवर के बाद कीवी टीम का स्कोर 2 विकेट पर 138 रन हो गया है. मिचेल 57 रन और रचिन 59 रन बनाकर खेल रहे हैं.

16:04 PM (1 year ago )

IND vs NZ Live Score: मिचेल ने पूरा किया अर्धशतक

न्यूजीलैंड का स्कोर 27 ओवर के बाद 131 रन हो गया है. मिचेल ने 59 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है. रचिन रवींद्र 59 रन और मिचेल 50 रन बनाकर खेल रहे हैं.

15:55 PM (1 year ago )

IND vs NZ Live Score: रचिन और मिचेल के बीच शतकीय साझेदारी

रचिन रवींद्र और डेरिल मिचेल के बीच शतकीय साझेदारी हो चुकी है. 25 ओवर के बाद कीवी टीम का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 126 रन हो गया है. रचिन 57 रन और मिचेल 46 रन बनाकर खेल रहे हैं.

15:49 PM (1 year ago )

IND vs NZ Live Score: रचिन रवींद्र ने पूरा किया अर्धशतक

रचिन रवींद्र ने सिर्फ 56 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है. वह अब तक पांच चौके और एक छक्का जड़ चुके हैं. वहीं उनके साथ डेरिल मिचेल 38 रन बनाकर खेल रहे हैं. 23 ओवर के बाद स्कोर 2 विकेट पर 110 रन है.

15:46 PM (1 year ago )

IND vs NZ Live Score: आसानी से बन रहे रन

रचिन रवींद्र और डेरिल मिचेल ने कीवी टीम को शुरुआती झटकों से उबार दिया है. दोनों बल्लेबाज अब आसानी से रन बना रहे हैं. 22 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 107 रन है.

15:39 PM (1 year ago )

IND vs NZ Live Score: न्यूजीलैंड का स्कोर 100 के पार

न्यूजीलैंड का स्कोर 21 ओवर के बाद 100 के पार हो गया है. रचिन 4 चौके और 1 छक्के की मदद से 40 रन और मिचेल 2 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 38 रन बनाकर खेल रहे हैं.

15:35 PM (1 year ago )

IND vs NZ Live Score: कुलदीप ने फेंका मंहगा ओवर

19वें ओवर में कीवी बल्लेबाजों ने कुलदीप यादव को निशाने पर लिया. इस ओवर में 2 छक्कों समेत कुल 16 रन आए. रचिन 39 और मिचेल 30 रन बनाकर खेल रहे हैं. कीवी टीम का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 90 रन है.

15:29 PM (1 year ago )

IND vs NZ Live Score: पारी संभालने की कोशिश में कीवी बल्लेबाज

17 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 74 रन हो गया है. रचिन रवींद्र चार चौकों की मदद से 30 रन और डेरिल मिचेल दो चौकों की मदद से 23 बनाकर खेल रहे हैं. दोनों बल्लेबाज संभलकर खेल रहे हैं और कीवी पारी को संभालने का प्रयास कर रहे हैं.

15:26 PM (1 year ago )

IND vs NZ Live Score: कुलदीप के ओवर में आए 7 रन

17 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 72 रन है. कुलदीप ने इस ओवर में 7 दिए. रचिन रवींद्र चार चौकों की मदद से 29 रन और डेरिल मिचेल दो चौकों की मदद से 22 बनाकर खेल रहे हैं.

15:22 PM (1 year ago )

IND vs NZ Live Score: 16वें ओवर में आए 4 रन

16 ओवर के बाद कीवी टीम का स्कोर 2 विकेट पर 65 रन है. इस ओवर में सिर्फ 4 रन आए. रचिन रवींद्र चार चौकों की मदद से 28 रन और डेरिल मिचेल दो चौकों की मदद से 16 बनाकर खेल रहे हैं.

15:18 PM (1 year ago )

IND vs NZ Live Score: 15 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 61/2

15 ओवर के बाद कीवी टीम का स्कोर 2 विकेट पर 61 रन है. इस ओवर में सिर्फ 5 रन आए. रचिन रवींद्र चार चौकों की मदद से 26 रन और डेरिल मिचेल दो चौकों की मदद से 14 बनाकर खेल रहे हैं. दोनों के बीच 41 गेंदों में 42 रनों की साझेदारी हो चुकी है.

15:12 PM (1 year ago )

IND vs NZ Live Score: जडेजा के ओवर में आए 3 रन

पारी का ओवर 14वां ओवर जडेजा लेकर आए, इस ओवर में उन्होंने 3 रन खर्च किए. इस तरह कीवी टीम का स्कोर 14 2 विकेट के नुकसान पर 56 रन हो गया है. रचिन 21 रन और मिचेल 14 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं.

15:09 PM (1 year ago )

IND vs NZ Live Score: 13 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 53/2

13 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 53 रन हो गया है. रवींद्र 27 गेंदों पर 19 और मिचेल 16 गेंदों पर 13 रन बनाकर खेल रहे हैं.

15:05 PM (1 year ago )

IND vs NZ Live Score: न्यूजीलैंड का स्कोर 48/2

12 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 48 रन है. रवींद्र 26 गेंदों पर 18 और मिचेल 10 गेंदों पर 9 रन बनाकर खेल रहे हैं.

15:02 PM (1 year ago )

IND vs NZ Live Score: 11 ओवर में आए 6 रन

पारी का 11वां ओवर शमी लेकर आए, इस ओवर में शमी ने 6 रन खर्च किए. रवींद्र 23 गेंदों पर 12 रन और मिचेल 7 गेंदों पर 7 रन बनाकर खेल रहे हैं. कीवी टीम का स्कोर 11 ओवर के बाद 2 विकेट के नुकसान पर 40 रन है.

14:54 PM (1 year ago )

IND vs NZ Live Score: न्यूजीलैंड ने पहले पॉवरप्ले में बनाए 34 रन

पहले 10 ओवर का खेल समाप्त हो चुका है. कीवी टीम का स्कोर 10 ओवर के बाद 2 विकेट के नुकसान पर 34 रन है. रचिन 17 गेंदों में 6 रन और मिचेल 7 गेंदों में 7 रन बनाकर खेल रहे हैं.

14:47 PM (1 year ago )

IND vs NZ Live Score: न्यूजीलैंड को लगा दूसरा झटका

मोहम्मद शमी ने भारतीय टीम को दूसरी सफलता दिलाई. शमी ने विल यंग को 17 रन के निजी स्कोर पर क्लीन बोल्ड कर दिया. कीवी टीम का स्कोर 9 ओवर के बाद 2 विकेट के नुकसान पर 26 रन है. अब रचिन रवींद्र का साथ देने के लिए डेरिल मिचेल आए हैं.

14:32 PM (1 year ago )

IND vs NZ Live Score: भारतीय गेंदबाजों ने कसा शिकंजा

पहले बल्लेबाजी करते हुए कीवी टीम की धीमी शुरुआत हुई है. उसके पीछे की वजह भारतीय गेंदबाजों की सधी हुई और सटीक गेंदबाजी है. भारतीय गेंदबाज कीवी बल्लेबाजों को कोई भी मौका नहीं दे रहे हैं. न्यूजीलैंड का स्कोर 6 ओवर के बाद 13 रन है.

14:26 PM (1 year ago )

IND vs NZ Live Score: 5 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 11 रन

5 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 11 रन हो गया है. विल यंग 13 गेंदों पर 10 रन और रचिन 7 गेंदों पर 1 रन बनाकर खेल रहे हैं.

14:21 PM (1 year ago )

IND vs NZ Live Score: न्यूजीलैंड को लगा पहला झटका

भारतीय टीम को पहली सफलता मोहम्मद सिराज ने दिला दी है. उन्होंने कॉनवे को पवेलियन की राह दिखाई. डेवोन कॉनवे 9 गेंदों में बिना खाता खोले ही आउट हुए. न्यूजीलैंड का स्कोर 4 ओवरों के बाद 9 रन है. अब विल यंग का साथ देने के लिए रचिन रवींद्र क्रीज पर आए हैं.

14:14 PM (1 year ago )

IND vs NZ Live Score: 3 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर

पारी का तीसरा ओवर बुमराह लेकर आए. इस ओवर में कुल विल यंग 12 गेंदों पर 9 रन बनाकर खेल रहे हैं. वहीं कॉनवे 6 गेंदों में अभी खाता नहीं खोल पाए हैं. कीवी टीम का स्कोर 3 ओवर के बाद बिना किसी नुकसान के 9 रन है.

14:09 PM (1 year ago )

IND vs NZ Live Score: सिराज के ओवर में आए 5 रन

भारत के लिए दूसरा ओवर मोहम्मद सिराज लेकर आए. सिराज के ओवर की दूसरी गेंद विल यंग ने शानदार चौका लगाया इसके बाद आखिरी गेंद पर एक सिंगल आया. न्यूजीलैंड का स्कोर 2 ओवर के बाद बिना किसी नुकसान के 5 रन है.

14:05 PM (1 year ago )

IND vs NZ Live Score: न्यूजीलैंड की पारी शुरू

भारत के लिए पहला ओवर जसप्रीत बुमराह लेकर आए. उन्होंने पहला ओवर मेडन फेंका. न्यूजीलैंड के लिए डेवोन कॉनवे और विल यंग क्रीज पर मौजूद है. अभी तक कीवी टीम का खाता नहीं खुला है.

13:47 PM (1 year ago )

IND vs NZ Live Score: भारत-न्यूजीलैंड की प्लेइंग XI

भारतीय टीम -
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर, बल्लेबाज), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज.

न्यूजीलैंड -
डेवोन कॉनवे, विल यंग, ​​रचिन रवींद्र, डेरिल मिशेल, टॉम लैथम (विकेटकीपर/कप्तान), ग्लेन फिलिप्स, मार्क चैपमैन, मिशेल सेंटनर, मैट हेनरी, लॉकी फर्ग्यूसन, ट्रेंट बोल्ट.

13:45 PM (1 year ago )

IND vs NZ Live Score: भारतीय टीम ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का किया फैसला

भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच के लिए टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. न्यूजीलैंड के खिलाड़ी पहले बल्लेबाजी के लिए मैदान पर उतरेंगे.

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो