IND vs NZ Semi-Final: भारत ने न्यूजीलैंड को 70 रनों से हराकर फाइनल में किया प्रवेश, विराट-अय्यर के बाद शमी ने किया कमाल
World Cup 2023 1st Semi Final Highlights: वनडे विश्व कप 2023 के पहले सेमीफाइनल मुकाबले
World Cup 2023 1st Semi Final Highlights: वनडे विश्व कप 2023 के पहले सेमीफाइनल मुकाबले में भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को 70 रनों से मात दे दी है. दोनों टीमें चार साल बाद एक बार फिर से सेमीफाइनल में आमने-सामने थीं. पिछली बार विश्व कप 2019 में न्यूजीलैंड ने करोड़ों भारतीयों का दिल और सपना तोड़ दिया था और फाइनल में जगह बनाई थी. इस बार भारत ने न्यूजीलैंड को हराकर पिछली हार का बदला ले लिया है.
अब भारतीय टीम 19 नवंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में फाइनल मुकाबला खेलेगी. भारत का सामना दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से होगा. इस मुकाबले में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट के नुकसान पर 397 रन स्कोरबोर्ड पर लगाए थे. जिसके जवाब में कीवी टीम 327 रन पर ढेर हो गई.
22:42 PM (1 year ago )
IND vs NZ Full Highlights: फाइनल में पहुंची भारतीय टीम, सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड को 70 रनों हराया
विराट कोहली और श्रेयस अय्यर के शानदार शतकों के बाद मोहम्मद शमी ने अपनी धारदार गेंदबाजी से भारत को 12 साल बाद वनडे विश्व कप के फाइनल में पहुंचा दिया. सेमीफाइनल में भारत ने न्यूजीलैंड को 70 रनों से मात दी. न्यूजीलैंड के लिए डेरिल मिचेल ने सबसे ज्यादा 134 रनों की शानदार पारी खेली. हालांकि, वह अपनी टीम को जीत दिलाने में नाकाम रहे.
भारत के लिए शमी ने सात विकेट अपने नाम किए. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट के नुकसान पर 397 रन स्कोरबोर्ड पर लगाए थे. जिसके जवाब में न्यूजीलैंड की टीम महज 327 रनों पर ढेर हो गई.
𝗢𝗻𝗲 𝘀𝘁𝗲𝗽 𝗰𝗹𝗼𝘀𝗲𝗿! 🏆#TeamIndia 🇮🇳 march into the FINAL of #CWC23 🥳#MenInBlue | #INDvNZ pic.twitter.com/OV1Omv4JjI
— BCCI (@BCCI) November 15, 2023
22:28 PM (1 year ago )
IND vs NZ Live Score: न्यूजीलैंड को लगा 9वां झटका
48वें ओवर में 319 के स्कोर पर न्यूजीलैंड को लगा 9वां झटका लगा है. मिचेल सैंटनर 10 गेंद में 9 रन बनाकर आउट हुए. सैंटनर को सिराज ने पवेलियन की राह दिखाई.
22:17 PM (1 year ago )
IND vs NZ Live Score: मोहम्मद शमी ने खोला पंजा
डेरिल मिचेल 119 गेंदों में 134 रन बनाकर आउट हुए. मोहम्मद शमी ने मिचेल को पवेलियन की राह दिखाई, यह शमी का पांचवां विकेट है. शमी ने इस विश्व कप में तीसरी बार पंजा खोला है. 46 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 7 विकेट के नुकसान पर 308 रन है.
22:14 PM (1 year ago )
IND Vs NZ Live Score: न्यूजीलैंड का स्कोर 306/6
45 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 6 विकेट के नुकसान पर 306 रन हो गया है. अब न्यूजीलैंड को 30 गेंदों में जीत के लिए 92 रन की और दरकार है, जो लगभग नामुमकिन है. मिचेल 134 और सैंटनर 5 रन बनाकर खेल रहे हैं.
22:07 PM (1 year ago )
IND vs NZ Live Score: न्यूजीलैंड को लगा छठा झटका
44वें ओवर में 298 के स्कोर पर न्यूजीलैंड को छठा झटका लगा है. मार्क चैपमैन छक्का लगाने के चक्कर में कुलदीप यादव की गेंद पर पवेलियन लौटे. चैपमैन पांच गेंद में सिर्फ दो रन ही बना सके. इस मुकाबले में स्पिनर को पहली सफलता मिली है.
22:01 PM (1 year ago )
IND vs NZ Live Score: न्यूजीलैंड को लगा 5वां झटका
43वें ओवर में 295 के कुल स्कोर पर न्यूजीलैंड को पांचवां झटका लगा है. ग्लेन फिलिप्स छक्का लगाने के चक्कर में बाउंड्री पर कैच आउट हुए. फिलिप्स ने 33 गेंदों में 41 रन बनाए. उन्हें जसप्रीत बुमराह ने पवेलियन की राह दिखाई.
22:00 PM (1 year ago )
IND vs NZ Live Score: कुलदीप यादव ने फेंका महज 2 रन का ओवर
42वें ओवर में कुलदीप यादव ने महज दो रन खर्च किए. 42 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 4 विकेट के नुकसान पर 288 रन है. डेरिल मिचेल 128 और ग्लेन फिलिप्स 37 रन बनाकर खेल रहे हैं. न्यूजीलैंड को अब 48 गेंदों में जीत के लिए 110 रन की और जरूरत है.
21:42 PM (1 year ago )
IND vs NZ Live Score: 10 ओवर का खेल शेष
40 ओवर का खेल समाप्त हो चुका है. न्यूजीलैंड का स्कोर 4 विकेट के नुकसान पर 266 हो गया है. डेरिल मिचेल 107 गेंदों पर 9 चौके और 7 छक्कों की मदद से 126 रन और ग्लेन फिलिप्स 22 गेंदों पर 2 चौकों की मदद से 19 रन बनाकर खेल रहे हैं. न्यूजीलैंड को 60 गेंदों में 132 रनों की और जरूरत है.
21:36 PM (1 year ago )
IND vs NZ Live Score: कीवी टीम का स्कोर 257/4
39 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 4 विकेट पर 257 रन हो गया है. डेरिल मिचेल 118 रन और ग्लेन फिलिप्स 18 रन बनाकर खेल रहे हैं. अब न्यूजीलैंड को जीत के लिए 66 गेंदों में 141 रन की और जरूरत हैं.
21:30 PM (1 year ago )
IND vs NZ Live Score: 38 के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 245/4
38 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 4 विकेट पर 245 रन हो गया है. डेरिल मिचेल 113 रन और ग्लेन फिलिप्स 11 रन बनाकर खेल रहे हैं. अब न्यूजीलैंड को जीत के लिए 72 गेंदों में 153 रन की दरकार हैं.
21:24 PM (1 year ago )
IND vs NZ Live Score: न्यूजीलैंड का स्कोर 231/4
36 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 4 विकेट पर 231 रन हो गया है. डेरिल मिचेल 105 और ग्लेन फिलिप्स 06 रन बनाकर खेल रहे हैं. अब न्यूजीलैंड को जीत के लिए 84 गेंदों में 167 रन की दरकार हैं. मतलब न्यूजीलैंड को यहां से लगभग हर ओवर में 12 रन बनाने हैं.
21:11 PM (1 year ago )
IND vs NZ Live Score: न्यूजीलैंड का स्कोर 224/4
35 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 4 विकेट पर 224 रन है. डेरिल मिचेल 90 गेंदों पर 103 रन और फिलिप्स 9 गेंदों पर 1 बनाकर खेल रहे हैं.
21:06 PM (1 year ago )
IND vs NZ Live Score: न्यूजीलैंड को लगा चौथा झटका
भारतीय टीम के स्टार गेंदबाज मोहम्मद शमी ने एक ओवर में दो विकेट चटकाकर न्यूजीलैंड की कमर तोड़ दी है. शमी ने पहले विलियमसन को आउट किया और फिर टॉम लाथम को पवेलियन की राह दिखाई. 33 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 4 विकेट के नुकसान पर 220 रन है. अब तक शमी कुल चार विकेट अपने नाम कर चुके हैं.
21:03 PM (1 year ago )
IND vs NZ Live Score: न्यूजीलैंड को लगा तीसरा झटका
केन विलियमसन और डेरिल मिचेल के बीच 181 रनों की साझेदारी हुई. इस साझेदारी को मोहम्मद शमी ने तोड़ा. विलियमसन छक्का लगाने के चक्कर में बाउंड्री पर कैच आउट हुए. सूर्यकुमार यादव ने विलियमसन का कैच लपका. विलियमसन 69 रन बनाकर आउट हुए.
20:53 PM (1 year ago )
IND vs NZ Live Score: न्यूजीलैंड का स्कोर 213/2
31 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर दो विकेट पर 213 रन है. डेरिल मिचेल 80 गेंदों में 8 चौके और 5 छक्के के साथ 98 बनाकर खेल रहे हैं. वहीं केन विलियमसन 70 गेंदों में 64 पर हैं. वह 8 चौके और एक छक्का लगा चुके हैं. दोनों के बीच 174 रनों की साझेदारी हो चुकी है.
20:44 PM (1 year ago )
IND vs NZ Live Score: न्यूजीलैंड का स्कोर 199/2
30 ओवर के बाद कीवी टीम का स्कोर दो विकेट पर 199 रन है. डेरिल मिचेल 90 और केन विलियमसन 58 पर खेल रहे हैं. दोनों ने मिलकर न्यूजीलैंड की इस मुकाबले में वापसी करा दी है.
20:36 PM (1 year ago )
IND vs NZ Live Score: 29 के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 188/2
29 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर दो विकेट के नुकसान पर 188 रन हो गया है. विलियमसन 53 और मिचेल 84 रन बनाकर खेल रहे हैं. दोनों के बीच 149 रनों की साझेदारी हो चुकी है.
20:30 PM (1 year ago )
IND vs NZ Live Score: कीवी टीम का स्कोर 174/2
27 ओवर के बाद कीवी टीम का स्कोर दो विकेट के नुकसान पर 174 रन है. विलियमसन 51 और मिचेल 72 रन बनाकर खेल रहे हैं. दोनों के बीच 135 रनों की साझेदारी हो चुकी है.
20:26 PM (1 year ago )
IND Vs NZ Live Score: मिचेल के बाद केन विलियमसन ने लगाया अर्धशतक
डेरिल मिचेल के बाद केन विलियमसन ने भी अर्धशतक जड़ दिया है. विलियमसन ने 58 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया. इस दौरान उनके बल्ले से 6 चौके और एक छक्का निकला. वहीं डेरिल मिचेल 61 गेंदों में 64 पर हैं. अपनी इस पारी में मिचेल अब तक 5 चौके और 3 छक्के लगा चुके हैं.
20:15 PM (1 year ago )
IND Vs NZ Live Score: मिचेल-विलियमसन के बीच शतकीय साझेदारी
डेरिल मिचेल और केन विलियमसन के बीच 93 गेंदों में 109 रनों की साझेदारी हो चुकी है. विलियमसन 6 चौके और एक छक्के के साथ 46 रन और मिचेल पांच चौके और दो छक्के के साथ 51 रन बनाकर खेल रहे हैं.
20:09 PM (1 year ago )
IND vs NZ Live Score: कीवी टीम का स्कोर 141/2
22 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर दो विकेट के नुकसान पर 141 रन है. डेरिल मिचेल 49 रन और केन विलियमसन 41 रन बनाकर खेल रहे हैं. दोनों के बीच अब तक 102 रनों की साझेदारी हो चुकी है.
20:01 PM (1 year ago )
IND vs NZ Live Score: 20 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 124/2
20 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर दो विकेट के नुकसान पर 124 रन हो गया है. डेरिल मिचेल 41 रन और केन विलियमसन 32 रन बनाकर खेल रहे हैं. दोनों के बीच अब तक 85 रनों की साझेदारी हो चुकी है.
19:55 PM (1 year ago )
IND vs NZ Live Score: न्यूजीलैंड का स्कोर 114/2
18 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर दो विकेट के नुकसान पर 114 रन हो गया है. डेरिल मिचेल 35 गेंदों पर 4 चौकों और 1 छक्के की मदद से 33 रन और केन विलियमसन 37 गेंदों पर 4 चौकों और 1 छक्के की मदद से 30 रन बनाकर खेल रहे हैं. दोनों के बीच अब तक 75 रनों की साझेदारी हो चुकी है.
19:48 PM (1 year ago )
IND Vs NZ Live Score: कुलदीप यादव के ओवर में आए 6 रन
स्पिन गेंदबाजों पर न्यूजीलैंड के बल्लेबाज काफी सहज नजर आ रहे हैं. 16वां ओवर कुलदीप यादव ने किया. इस ओवर में कुल 6 रन आए. 16 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 93 रन हो गया है. मिचेल 21 और विलियमसन 25 बनाकर खेल रहे हैं.
19:36 PM (1 year ago )
IND Vs NZ Live Score: 15 ओवर हुए पूरे
अब तक 15 ओवर का खेल समाप्त हो चुका है. न्यूजीलैंड का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 87 रन है. केन विलियमसन 29 गेंदों पर 23 रन और डेरिल मिचेल 25 गेंदों पर 17 रन बनाकर खेल रहे हैं.
19:31 PM (1 year ago )
IND vs NZ Live Score: 13 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 72/2
13 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर दो विकेट के नुकसान पर 72 रन हो गया है. डेरिल मिचेल 3 चौकों की मदद से 14 रन और केन विलियमसन 2 चौके की मदद से 11 रन बनाकर खेल रहे हैं. दोनों के बीच अब तक 33 रनों की साझेदारी हो चुकी है.
19:23 PM (1 year ago )
IND Vs NZ Live Score: न्यूजीलैंड का स्कोर 62/2
12 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 62 रन हो गया है. केन विलियमसन 21 गेंदों पर 6 रन और डेरिल मिचेल 15 गेंदों पर 14 बनाकर खेल रहे हैं.
19:20 PM (1 year ago )
IND Vs NZ Live Score: पहले 10 ओवर में रहा भारतीय गेंदबाजों का दबदबा
पहले बल्लेबाजी में 397 रनों का विशाल स्कोर खड़ा करने के बाद अब गेंदबाजी में पहले 10 ओवर भारतीय गेंदबाजों का दबदबा नजर आया. इस दौरान मोहम्मद शमी ने डेवोन कॉनवे और रचिन रवींद्र को पवेलियन की राह दिखाई. 10 ओवर के बाद कीवी टीम का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 46 रन रहा.
19:12 PM (1 year ago )
IND Vs NZ Live Score: न्यूजीलैंड को लगा दूसरा झटका
भारतीय टीम के स्टार गेंदबाज मोहम्मद शमी ने न्यूजीलैंड को दूसरा झटका दिया. शमी ने पहले डेवोन कॉनवे को आउट किया और अब उन्होंने रचिन रवींद्र को भी पवेलियन की राह दिखाई है. रचिन 22 गेंदों में 13 रन बनाकर आउट हो गए हैं.
18:59 PM (1 year ago )
IND Vs NZ Live Score: न्यूजीलैंड का स्कोर 35/1
7 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर एक विकेट के नुकसान पर 35 रन है. रचिन रवींद्र 18 गेंदों पर 9 रन और केन विलियमसन 9 गेंदों पर 4 रन बनाकर खेल रहे हैं.
18:55 PM (1 year ago )
IND Vs NZ Live Score: न्यूजीलैंड को लगा पहला झटका
छठे ओवर की पहली गेंद पर न्यूजीलैंड को लगा पहला झटका लगा है. 30 के स्कोर पर कीवी टीम का पहला विकेट गिरा. डेवोन कॉनवे 13 रन बनाकर आउट हुए. शमी की गेंद पर केएल राहुल ने विकेट के पीछे कॉनवे का शानदार कैच पकड़ा. अब रचिन का साथ देने के लिए केन विलियमसन क्रीज पर आए हैं. 6 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 1 विकेट के नुकसान पर 34 रन हैं.
18:47 PM (1 year ago )
IND vs NZ Live Score: धारदार गेंदबाजी कर रहे भारतीय गेंदबाज
भारतीय गेंदबाज सटीक लाइन और लेंथ पर गेंदबाजी कर रहे हैं. 4 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर बिना किसी नुकसान के 23 रन हो गया है. रचिन रवींद्र और डेवोन कॉनवे रन बनाने के लिए संघर्ष करते हुए नजर आ रहे हैं.
18:41 PM (1 year ago )
IND vs NZ Live Score: सिराज ने दिए महज 4 रन
दूसरा ओवर मोहम्मद सिराज ने फेंका. इस ओवर में एक चौका आया. 2 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर बिना किसी नुकसान के 12 रन है. कॉनवे 8 रन और रचिन 4 बनाकर खेल रहे हैं.
18:40 PM (1 year ago )
IND Vs NZ Live Score: जसप्रीत बुमराह के ओवर में आए 8 रन
जसप्रीत बुमराह के पहले ओवर में डेवोन कॉनवे ने दो चौके जड़े. भारत ने न्यूजीलैंड को 398 रनों का लक्ष्य दिया है. कीवी बल्लेबाज पावरप्ले का अच्छा इस्तेमाल करना चाहेंगे.
18:02 PM (1 year ago )
IND Vs NZ Live Score: भारत ने न्यूजीलैंड को दिया 398 का लक्ष्य
मुंबई के वानखेड़े क्रिकेट स्टेडियम में सेमीफाइनल मुकाबले में भारतीय बल्लेबाजों ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड के सामने 398 रनों का लक्ष्य रखा है. भारत के लिए विराट कोहली ने 117 और श्रेयस अय्यर ने 105 रनों की शानदार पारियां खेली. इसके अलावा रोहित शर्मा ने 47 और शुभमन गिल ने नाबाद 80 रनों की पारी खेली. भारतीय बल्लेबाजों ने न्यूजीलैंड के सभी गेंदबाजों की जमकर कुटाई की. टिम साउथी ने 10 ओवर में 100 रन दिए. वहीं बोल्ट ने 10 ओवर में 86 रन खर्च किए.
17:51 PM (1 year ago )
IND Vs NZ Live Score: भारत को लगा चौथा झटका
382 के स्कोर पर भारत को लगा चौथा झटका है. सूर्यकुमार यादव एक रन बनाकर आउट हो गए हैं. टिम साउदी ने उन्हें ग्लेन फिलिप्स के हाथों कैच कराया.
17:49 PM (1 year ago )
IND Vs NZ Live Score: भारत को लगा तीसरा झटका
381 के स्कोर पर भारत को लगा तीसरा झटका है. श्रेयस अय्यर 70 गेंद में 105 रन बनाकर आउट हो गए हैं. इस दौरान उन्होंने 4 चौके और 8 छक्के लगाए. उनकी शानदार पारी की बदौलत भारत का स्कोर 400 रन के करीब पहुंच गया है.
17:43 PM (1 year ago )
IND Vs NZ Live Score: श्रेयस अय्यर ने जड़ा शतक
श्रेयस अय्यर ने 67 गेंदों में अपना शतक पूरा कर लिया है. उन्होंने विश्व कप के लगातार दूसरे मुकाबले में शतकीय पारी खेली है और भारतीय टीम को बड़े स्कोर तक ले गए हैं. 48 ओवर के बाद भारत का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 366 रन है.
17:38 PM (1 year ago )
IND Vs NZ Live Score: भारत का स्कोर 354/2
47 ओवर के बाद भारतीय टीम का स्कोर दो विकेट के नुकसान पर 354 रन हो गया है. श्रेयस अय्यर 3 चौकों और 7 छक्कों की मदद से 93 रन बनाकर खेल रहे हैं. वहीं केएल राहुल दो चौके के साथ 10 रन पर हैं.
17:31 PM (1 year ago )
IND Vs NZ Live Score: भारत का स्कोर 347/2
46 ओवर के बाद भारतीय टीम का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 347 रन हो गया है. श्रेयस अय्यर 63 गेंदों पर 3 चौके और 7 छक्कों की मदद से 91 रन और केएल 6 रन बनाकर खेल रहे हैं.
17:22 PM (1 year ago )
IND Vs NZ Live Score: भारत को लगा दूसरा झटका
44 ओवर के बाद भारतीय टीम का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 327 रन हो गया है. विराट कोहली 117 रन बनाकर आउट हो गए हैं. अब श्रेयस अय्यर का साथ देने के लिए केएल राहुल क्रीज पर आए हैं.
17:17 PM (1 year ago )
IND Vs NZ Live Score: विराट कोहली ने जड़ा 50वां शतक
सेमीफाइनल मुकाबले में वानखेड़े के मैदान पर किंग कोहली ने इतिहास रच दिया. सचिन तेंदुलकर के सामने विराट कोहली ने वनडे क्रिकेट में 50वां शतक जड़ दिया. ऐसा करने वाले विराट दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए हैं. 42 ओवर के बाद भारत का स्कोर एक विकेट के नुकसान पर 303 रन हो गया है.
17:07 PM (1 year ago )
IND Vs NZ Live Score: 41 ओवर के बाद भारत का स्कोर 292/1
41 ओवर के बाद भारतीय टीम का स्कोर 1 विकेट के नुकसान पर 292 रन हो गया है. विराट कोहली 97 रन और श्रेयस अय्यर 65 रन बनाकर खेल रहे हैं. दोनों के बीच 129 रन की साझेदारी हो चुकी है.
17:05 PM (1 year ago )
IND Vs NZ Live Score: कोहली को भागने में हो रही दिक्कत
विराट कोहली भी क्रैम्प का शिकार हो गए हैं. उन्हें अब रन लेने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. 40 ओवर के बाद भारत का स्कोर एक विकेट के नुकसान पर 287 रन हो गया है. विराट कोहली 95 और श्रेयस अय्यर 61 बनाकर खेल रहे हैं. अब भारतीय टीम की निगाहें अंतिम पावरप्ले में ज्यादा से ज्यादा रन बनाने पर होगी.
17:01 PM (1 year ago )
IND Vs NZ Live Score: मिचेल सैंटनर के ओवर में आए दो रन
पिछले तीन ओवर में महज 12 रन बने हैं. मिचेल सैंटनर ने 39वें ओवर में मात्र दो रन खर्च किया. 39 ओवर के बाद भारतीय टीम का स्कोर एक विकेट के नुकसान पर 278 रन है. कोहली 92 रन और अय्यर 55 बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं.
16:53 PM (1 year ago )
IND Vs NZ Live Score: 38 ओवर के बाद भारत का स्कोर 275/1
38 ओवर के बाद भारतीय टीम का स्कोर 1 विकेट के नुकसान पर 275 रन है. विराट कोहली 92 रन और श्रेयस अय्यर 53 रन बनाकर खेल रहे हैं. दोनों के बीच 92 गेंदों पर 111 रनों की साझेदारी हो चुकी है.
16:46 PM (1 year ago )
IND Vs NZ Live Score: अय्यर ने पूरा किया अर्धशतक
श्रेयस अय्यर ने अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है. उन्होंने 35 गेंदों में फिफ्टी जड़ी. इस दौरान उनके बल्ले से 2 चौके और 4 छक्के लगाए. 37 ओवर के बाद भारत का स्कोर एक विकेट के नुकसान पर 270 है. विराट 88 रन और अय्यर 51 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं.
16:42 PM (1 year ago )
IND Vs NZ Live Score: विराट-अय्यर के बीच शतकीय साझेदारी
36 ओवर के बाद भारतीय टीम का स्कोर 1 विकेट के नुकसान पर 263 रन हो गया है. विराट कोहली 86 रन और श्रेयस अय्यर 49 रन बनाकर खेल रहे हैं. दोनों के बीच 80 गेंदों में 101 रनों की साझेदारी हो चुकी है.
16:36 PM (1 year ago )
IND Vs NZ Live Score: विराट ने रचा इतिहास
विराट कोहली ने इतिहास रच दिया है. विराट विश्व कप के एक एडीशन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. इस मामले में उन्होंने सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ दिया है. 34 ओवर के बाद भारत का स्कोर एक विकेट के नुकसान पर 248 रन है. विराट 80 रन और अय्यर 38 रन बनाकर खेल रहे हैं.
16:28 PM (1 year ago )
IND Vs NZ Live Score: भारत का स्कोर 226/1
32 ओवर के बाद भारतीय टीम का स्कोर 1 विकेट के नुकसान पर 226 रन है. विराट कोहली 77 गेंदों में 7 चौके और 1 छक्के की मदद से 74 रन और श्रेयस अय्यर 19 गेंदों में 1 चौके और 1 छक्के की मदद से 22 रन बनाकर खेल रहे हैं. दोनों के बीच 62 रन की साझेदारी हो चुकी है.
16:16 PM (1 year ago )
IND Vs NZ Live Score: विराट-अय्यर के बीच अर्धशतकीय साझेदारी
अब तक 30 ओवर का खेल पूरा हो चुका है. भारत का स्कोर 1 विकेट के नुकसान पर 214 रन है. विराट कोहली 65 रन और श्रेयस अय्यर 19 रन बनाकर खेल रहे हैं. दोनों के बीच 50 रन की साझेदारी हो चुकी है.
16:13 PM (1 year ago )
IND Vs NZ Live Score: भारत का स्कोर 200 के पार
29 ओवर के बाद भारत का स्कोर 1 विकेट के नुकसान पर 203 रन हो गया है. विराट कोहली 57 रन और श्रेयस अय्यर 16 रन बनाकर खेल रहे हैं. दोनों के बीच 39 रन की साझेदारी हो चुकी है.
16:04 PM (1 year ago )
IND Vs NZ Live Score: विराट ने पूरा किया अर्धशतक
विराट कोहली ने अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है. उन्होंने 59 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया. इस दौरान उन्होंने 4 चौके लगाए. भारत का स्कोर 27 ओवर के बाद 1 विकेट के नुकसान पर 194 रन हो गया है. विराट 50 रन और अय्यर 15 रन बनाकर खेल रहे हैं.
16:00 PM (1 year ago )
IND Vs NZ Live Score: 26 के बाद भारत का स्कोर 181/1
26 ओवर के बाद भारतीय टीम का स्कोर 1 विकेट के नुकसान पर 181 रन है. विराट कोहली 48 रन और श्रेयस अय्यर 4 रन बनाकर खेल रहे हैं.
15:52 PM (1 year ago )
IND Vs NZ Live Score: भारत का स्कोर 173/1
24 ओवर के बाद भारतीय टीम का स्कोर 1 विकेट के नुकसान पर 173 रन है. विराट कोहली 42 रन और श्रेयस अय्यर 3 रन बनाकर खेल रहे हैं.
15:51 PM (1 year ago )
IND vs NZ Live Score: हेमस्ट्रिंग के कारण पवेलियन लौटे गिल
23वें ओवर में शुभमन गिल हेमस्ट्रिंग के चलते पवेलियन लौट गए हैं. दरअसल, वह दर्द में थे. ऐसे में कप्तान रोहित शर्मा ने उन्हें वापस बुलाने का फैसला लिया. कमेंटेटर हरभजन सिंह कह रहे हैं कि वह विकेट गिरने के बाद दोबारा बल्लेबाजी के लिए आ सकते हैं. अब उनकी जगह क्रीज पर श्रेयस अय्यर आए हैं.
15:44 PM (1 year ago )
IND Vs NZ Live Score: वानखेड़े में नजर आ रहा नीला समंदर
वानखेड़े स्टेडियम पूरा नीला नजर आ रहा है. पूरा स्टेडियम दर्शकों से खचाखच भरा हुआ है. हर शॉट पर दर्शक तालियां बजाकर बल्लेबाजों का हौसला बढ़ा रहे हैं. 22 ओवर के बाद भारतीय टीम का स्कोर एक विकेट के नुकसान पर 157 रन है.
15:37 PM (1 year ago )
IND Vs NZ Live Score: भारत का स्कोर 153/1
21 ओवर के बाद भारतीय टीम का स्कोर 1 विकेट के नुकसान पर 153 रन है. शुभमन गिल 76 रन और विराट 27 रन बनाकर खेल रहे हैं. दोनों के बीच 82 रन की साझेदारी हो चुकी है.
15:33 PM (1 year ago )
IND Vs NZ Live Score: 20 ओवर के बाद भारत का स्कोर 150/1
20 ओवर के बाद भारतीय टीम का स्कोर 1 विकेट के नुकसान पर 150 रन हो गया है. शुभमन गिल 8 चौके और 3 छक्कों की मदद से 74 रन और विराट 26 रन बनाकर खेल रहे हैं. दोनों के बीच 79 रन की साझेदारी हो चुकी है.
15:26 PM (1 year ago )
IND Vs NZ Live Score: भारत का स्कोर 138/1
18 ओवर के बाद भारतीय टीम का स्कोर 1 विकेट के नुकसान पर 138 रन हो गया है. शुभमन गिल 65 रन और विराट 23 रन बनाकर खेल रहे हैं. दोनों के बीच 67 रन की साझेदारी हो चुकी है.
15:21 PM (1 year ago )
IND Vs NZ Live Score: भारत का स्कोर 132/1
17 ओवर के बाद भारतीय टीम का स्कोर 1 विकेट के नुकसान पर 132 रन हो गया है. शुभमन गिल 49 गेंदों में 8 चौके और 2 छक्के की मदद से 63 रन और विराट 24 गेंदों में 2 चौके की मदद से 19 रन बनाकर खेल रहे हैं. दोनों के बीच 52 गेंदों में 61 रन की साझेदारी हो चुकी है.
15:14 PM (1 year ago )
IND Vs NZ Live Score: 15 ओवर के बाद भारत का स्कोर 118/1
15 ओवर के बाद भारतीय टीम का स्कोर 1 विकेट के नुकसान पर 118 रन हो गया है. शुभमन गिल 44 गेंदों में 7 चौके और 1 छक्के की मदद से 52 रन और विराट 17 गेंदों में 2 चौके की मदद से 16 रन बनाकर खेल रहे हैं. दोनों के बीच 40 गेंदों में 47 रन की साझेदारी हो चुकी है.
15:08 PM (1 year ago )
IND Vs NZ Live Score: शुभमन ने पूरा किया अर्धशतक
शुभमन गिल ने अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है. उन्होंने 41 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया. इस दौरान उन्होंने 7 चौके और 1 छक्का जड़ा. भारत का स्कोर 14 ओवर के बाद 1 विकेट के नुकसान पर 114 रन हो गया है. गिल 41 गेंदों में 50 रन और विराट 14 गेंदों में 14 रन बनाकर खेल रहे हैं.
15:04 PM (1 year ago )
IND Vs NZ Live Score: भारत का स्कोर 104/1
13 ओवर के बाद भारतीय टीम का स्कोर 1 विकेट के नुकसान पर 104 रन हो गया है. शुभमन गिल 40 गेंदों में 49 रन और विराट 10 गेंदों में 7 रन बनाकर खेल रहे हैं.
14:57 PM (1 year ago )
IND Vs NZ Live Score: भारत का स्कोर 89/1
11 ओवर के बाद भारतीय टीम का स्कोर 1 विकेट के नुकसान पर 89 रन हो गया है. शुभमन गिल 30 गेंदों में 35 रन और विराट 7 गेंदों में 4 रन बनाकर खेल रहे हैं.
14:52 PM (1 year ago )
IND Vs NZ Live Score: 10 ओवर के बाद भारत का स्कोर 84/1
पहले 10 ओवर का खेल समाप्त हो चुका है. 10 ओवर के बाद भारतीय टीम का स्कोर 1 विकेट के नुकसान पर 84 रन है. शुभमन गिल 26 गेंदों में 30 रन और विराट 5 गेंदों में 4 रन बनाकर खेल रहे हैं.
14:46 PM (1 year ago )
IND Vs NZ Live Score: भारत का पहला विकेट गिरा
71 के स्कोर पर भारत को पहला झटका लगा है. कप्तान रोहित शर्मा 29 गेंद में 47 रन बनाकर आउट हो गए हैं. टिम साउदी की गेंद पर छक्का लगाने की कोशिश में वे केन विलियम्सन को कैच थमा बैठे. यह काफी मुश्किल कैच था, लेकिन विलियम्सन ने शानदार तरीके से कैच पकड़ा. अब शुभमन गिल का साथ देने के लिए विराट कोहली क्रीज पर आए हैं.
14:40 PM (1 year ago )
IND Vs NZ Live Score: स्टेडियम में दिख रहा अद्भुत नजारा
मुंबई के वानखेड़े क्रिकेट स्टेडियम में गजब का नजारा दिखाई दे रहा है. रोहित शर्मा और शुभमन गिल के हर शॉट पर दर्शक तालियां बजा रहे हैं. तालियों की गड़गड़ाहट स्टेडियम में गूंज रही है. 8 ओवर के बाद भारत का स्कोर बिना किसी नुकसान के 70 हो गया है. रोहित शर्मा अपने अर्धशतक के बेहद करीब हैं.
14:34 PM (1 year ago )
IND Vs NZ Live Score: 7 ओवर के बाद भारत का स्कोर 61/0
7 ओवर के बाद भारतीय टीम ने बिना किसी नुकसान 61 रन बना लिए हैं. रोहित 28 गेंदों पर 4 चौके और 4 छक्कों की मदद से 47 रन और 14 गेंदों में 2 चौकों की मदद से 11 रन बनाकर खेल रहे हैं.
14:28 PM (1 year ago )
IND Vs NZ Live Score: भारत की धमाकेदार शुरुआत
6 ओवर के बाद भारत का स्कोर बिना किसी नुकसान के 50 के पार हो गया है. रोहित 23 गेंदों पर 4 चौके और 4 छक्कों की मदद से 45 रन और 14 गेंदों में 2 चौकों की मदद से 11 रन बनाकर खेल रहे हैं.
14:24 PM (1 year ago )
IND Vs NZ Live Score: 5 ओवर के बाद भारत का स्कोर 47 रन
5 ओवर के बाद भारतीय टीम ने बिना किसी नुकसान 47 रन बना लिए हैं. रोहित 18 गेंदों पर 3 चौके और 3 छक्कों की मदद से 27 रन और 12 गेंदों में 2 चौकों की मदद से 11 रन बनाकर खेल रहे हैं.
14:20 PM (1 year ago )
IND Vs NZ Live Score: रोहित-शुभमन की शानदार शुरुआत
4 ओवर के बाद भारतीय टीम ने बिना किसी नुकसान 38 रन बना लिए हैं. रोहित 15 गेंदों पर 27 रन और 9 गेंदों में 9 बनाकर खेल रहे हैं.
14:15 PM (1 year ago )
IND Vs NZ Live Score: 3 ओवर के बाद भारत का स्कोर 25 रन
3 ओवर के बाद भारतीय टीम का स्कोर बिना किसी नुकसान 25 रन हो गया है. रोहित ने बोल्ट पर शानदार छक्का लगाया. रोहित 12 गेंदों पर 2 चौके और 1 छक्के की मदद से 16 रन बनाकर खेल रहे हैं. वहीं शुभमन गिल 6 गेंदों में 2 चौकों की मदद से 8 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं.
14:09 PM (1 year ago )
IND Vs NZ Live Score: भारत का स्कोर 18 रन
2 ओवर के बाद भारतीय टीम का स्कोर बिना किसी नुकसान 18 रन हो गया है. शुभमन ने टिम साउदी पर 2 शानदार चौके लगाए. रोहित 6 गेंदों पर 10 रन बनाकर खेल रहे हैं. वहीं शुभमन गिल 6 गेंदों में 8 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं.
14:05 PM (1 year ago )
IND Vs NZ Live Score: पहले ओवर में आए 10 रन
भारतीय टीम ने पहले ओवर में बिना किसी नुकसान 10 रन बना लिए हैं. रोहित शर्मा ने बोल्ट पर 2 शानदार चौके जड़े. रोहित 6 गेंदों पर 10 रन बनाकर खेल रहे हैं, वहीं शुभमन गिल को अपनी बारी का इंतजार है.
14:01 PM (1 year ago )
IND Vs NZ Live Score: भारतीय पारी का हुआ आगाज
सभी खिलाड़ी मैदान पर पहुंच गए हैं. भारत की ओर से पारी का आगाज रोहित शर्मा और शुभमन गिल कर रहे हैं. न्यूजीलैंड की ओर से गेंदबाजी का आगाज ट्रेंट बोल्ट कर रहे हैं.
13:42 PM (1 year ago )
IND Vs NZ Live Score: भारत और न्यूजीलैंड की प्लेइंग XI
भारत -
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज.
न्यूजीलैंड -
डेवोन कॉन्वे, रचिन रवींद्र, केन विलियम्सन (कप्तान), डेरिल मिचेल, मार्क चैपमैन, ग्लेन फिलिप्स, टॉम लाथम (विकेटकीपर), मिचेल सैंटनर, टिम साउदी, लॉकी फर्ग्यूसन, ट्रेंट बोल्ट.
13:39 PM (1 year ago )
IND Vs NZ Live Score: भारत ने जीता टॉस
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. भारतीय फैंस के लिए यह अच्छी खबर है. भारत की प्लेइंग XI में कोई बदलाव नहीं है. न्यूजीलैंड की प्लेइंग XI में भी किसी तरह का कोई बदलाव नहीं हुआ है.