IND vs PAK: भारत ने दर्ज की वनडे में सबसे बड़ी जीत, पाकिस्तान को 228 रनों से हराया, कुलदीप ने झटके 5 विकेट

India vs Pakistan Asia Cup 2023: एशिया कप 2023 के सुपर-4 राउंड में भारत-पाकिस्तान के

Sunday, 10 September 2023

India vs Pakistan Asia Cup 2023: एशिया कप 2023 के सुपर-4 राउंड में भारत-पाकिस्तान के के बीच मुकाबला खेला जा रहा है. कोलंबो के आर प्रेमदासा स्‍टेडियम में रविवार को बारिश के चलते मुकाबला पूरा नहीं खेला जा सका था, जिसके बाद आज रिजर्व-डे पर मैच खेला जा रहा है. एशियन क्रिकेट काउंसिल ने पहले ही इस मुकाबले के लिए रिजर्व डे निर्धारित किया था. ऐसे में आज इस मैच को पूरा किया जाएगा. शाम 4.40 बजे मैच की शुरुआत हुई. भारत ने 24.1 ओवर से आगे खेलना शुरू किया और निर्धारित 50 ओवर में 356 रन बनाए. विराट और राहुल ने शतकीय पारियां खेलीं.

23:05 PM (2 years ago )

IND vs PAK Full Match Highlights: भारत ने पाकिस्तान को 228 रनों से दी मात

कोलंबो में खेले गए एशिया कप 2023 के सुपर-4 मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 228 रनों से मात दे दी है. भारत ने पहले खेलने के बाद केएल राहुल और विराट कोहली के शतकों के दम पर 50 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 356 रन बनाए थे. इसके जवाब में पाकिस्तान की पूरी टीम 32 ओवर में 128 रन पर ढेर हो गई. हालांकि पाकिस्तान के 8 विकेट ही गिरे, उसके दो खिलाड़ी चोटिल थे. इस वजह से उन्हें ऑलआउट दिया गया. भारत के लिए गेंदबाजी में कुलदीप यादव ने कमाल कर दिया. कुलदीप ने 25 रन खर्च करते हुए पांच विकेट अपने नाम किए.

22:50 PM (2 years ago )

IND vs PAK Live: कुलदीप ने इफ्तिखार को भेजा पवेलियन

कुलदीप यादव ने भारतीय टीम को सातवीं सफलता भी दिलाई. उन्होंने 30वें ओवर की चौथी गेंद पर इफ्तिखार अहमद को आउट किया. इफ्तिखार का कैच खुद कुलदीप ने लिया. इफ्तिखार ने 35 गेंद पर 23 रन बनाकर पवेलियन लौटा.

22:43 PM (2 years ago )

IND vs PAK Live: पाकिस्तान को लगा छठा झटका

पाकिस्तान ने 28वें ओवर में 110 के स्कोर पर अपना छठा विकेट गंवा दिया. कुलदीप यादव ने शादाब खान को पवेलियन की राह दिखाई. शादाब 06 रन बनाकर आउट हुए. कुलदीप यादव की यह तीसरी सफलता है. 

22:33 PM (2 years ago )

IND vs PAK Live: पाकिस्तान का स्कोर 104 रन

26वां ओवर कुलदीप यादव ने फेंका, इस ओवर में मात्र 3 रन आए. इफ्तिखार 14 रन और शादाब 2 रन बनाकर खेल रहे हैं. 26 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर 104 रन है.

22:28 PM (2 years ago )

IND vs PAK Live: सलमान आगा हुए आउट

24वें ओवर में 96 के स्कोर पर पाकिस्तान को पांचवां झटका लगा है. कुलदीप यादव ने सलमान आगा को LBW आउट किया. सलमान आगा ने 32 गेंदों का सामना कर 2 चौकों की मदद से 23 रन बनाए.

22:20 PM (2 years ago )

IND vs PAK Live: रवींद्र जडेजा की गेंद पर चोटिल हुए सलमान आगा

22:08 PM (2 years ago )

IND vs PAK Live: फखर जमान हुए आउट

20वें ओवर में 77 के स्कोर पर पाकिस्तान को चौथा झटका लगा है. कुलदीप यादव ने फखर जमान को बोल्ड आउट किया. फखर जमान ने 50 गेंदों में 27 रन की पारी खेली. अब आगा सलमान और इफ्तिखार अहमद क्रीज पर मौजूद हैं.

21:49 PM (2 years ago )

IND vs PAK Live: आग उगल रहे भारतीय गेंदबाज

17 ओवर के बाद पाकिस्कान का स्कोर 3 विकेट पर 69 रन है. फखर जमान 21 और आगा सलमान 10 बनाकर खेल रहे हैं. पाकिस्तान के बल्लेबाजों के लिए रन बनाना बेहद मुश्किल हो रहा है. भारतीय गेंदबाज सटीक लाइन लेंथ पर गेंदबाजी कर रहे हैं.

21:46 PM (2 years ago )

IND vs PAK Live: शार्दुल के ओवर में आए 3 रन

16वां ओवर शार्दुल ठाकुर लेकर आए. इस ओवर में महज 3 मिले. फखर जमान 20 रन और आगा सलमान 10 रन बनाकर खेल रहे हैं. पाकिस्तान का स्कोर 16 ओवर के बाद 68 रन है.

21:42 PM (2 years ago )

IND vs PAK Live: पाकिस्तान का स्कोर 50 रन के पार

तीन विकेट के नुकसान पर पाकिस्तान का स्कोर 50 रन के पार जा चुका है. आगा सलमान और फखर जमान क्रीज पर हैं. ये दोनों ये दोनों खिलाड़ी एक अच्छी साझेदारी कर मुकाबले में अपनी टीम को वापस लाने का प्रयास करेंगे. 15 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर तीन विकेट के नुकसान पर 65 रन है.

21:32 PM (2 years ago )

IND vs PAK Live: पाकिस्तान को लगा तीसरा झटका

मुकाबला शुरू होते ही पाकिस्तान को तीसरा और बड़ा झटका लगा है. शार्दुल ठाकुर ने मोहम्मद रिजवान को पवेलियन वापस भेजा. 12 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर तीन विकेट के नुकसान पर 47 रन है.

21:26 PM (2 years ago )

IND vs PAK Live Score: दोबारा शुरू हुआ मुकाबला

मुकाबला दोबारा शुरू हो गया है. पाकिस्तान 11 ओवर में 44 रन से आगे पारी बढ़ाएगा. पाकिस्तान के दो विकेट गिर चुके हैं. भारत जल्द 20 ओवर पूरे करने का  प्रयास करेगा. अभी तक मुकाबला पूरी तरह से भारत के कब्जे में दिखाई दे रहा है.

21:18 PM (2 years ago )

IND Vs PAK Live: 9:20 पर शुरू होगा मुकाबला

बता दें कि विराट कोहली समेत दोनों टीमों के खिलाड़ी मैदान पर मौजूद हैं. खिलाड़ियों ने अभ्यास शुरू कर दिया है. 9:20 पर मुकाबला शुरू होगा.

21:00 PM (2 years ago )

IND Vs PAK Live: डकवर्थ लुइस से बढ़ेगी पाकिस्तान की मुश्किल

अगर मुकाबला जल्दी शुरू नहीं होता है तो पाकिस्तान के लिए मुश्किल और बढ़ जाएगी. डकवर्थ लुइस लागू होने की स्थिति में पाकिस्तान को 20 ओवर में 200 रन का लक्ष्य मिलेगा. 22 ओवर में 216 रन, 24 ओवर में 230 और 26 ओवर में 244 रनों का लक्ष्य होगा.

20:58 PM (2 years ago )

IND vs PAK Live: मैदान से हटाए जा रहे हैं कवर

मैदान से कवर हटाए जा रहे हैं. मुकाबला जल्द ही दोबारा शुरू हो सकता है. फिलहाल के लिए ओवर्स में किसी तरह की कटौती नहीं होगी.

20:18 PM (2 years ago )

IND vs PAK Live Score: एक बार फिर बारिश ने रोका खेल

बारिश की वजह से एक बार फिर खेल रुक गया है. बारिश ज्यादा तेज नहीं है. पाकिस्तान का स्कोर 11 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर 44 रन है. मैदान को कवर किया जा रहा है.

20:07 PM (2 years ago )

IND vs PAK Live Score: हार्दिक ने बाबर को किया क्लीन बोल्ड

हार्दिक पांड्या ने अपने पहले ओवर में ही भारत को बड़ी कामयाबी दिलाई है. पाकिस्तान को दूसरा झटका लगा है. बाबर आजम 10 रन बनाकर बोल्ड हुए. पाकिस्तान ने 43 रन पर दो वकेट गंवा दिए हैं.

20:02 PM (2 years ago )

IND vs PAK Live Score: 10 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर 43 रन

10वां ओवर मोहम्मद सिराज ने फेंका. बाबर 10 रन और जमान 14 रन बनाकर खेल रहे हैं. पाकिस्तान का स्कोर 10 ओवर के बाद एक विकेट के नुकसान पर 43 रन है.

19:49 PM (2 years ago )

IND vs PAK Live Score: बुमराह-सिराज की धारदार गेंदबाजी

जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज सटीक लाइन पर गेंदबाजी कर रहे हैं. दोनों गेंदबाजों को अच्छी स्विंग भी हासिल हो रही है. 7 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर एक विकेट के नुकसान पर 21 रन है. बाबर आजम अभी तक खाता नहीं खोल पाए हैं.

19:41 PM (2 years ago )

IND vs PAK Live Score: पाकिस्तान को लगा पहला झटका

पाकिस्तान को पहला झटका लग चुका है. बुमराह ने भारत को पहली सफलता दिलाई. इमाम उल हक वापस पवेलियन लौट चुके हैं. इमाम उल हक 9 रन बनाकर आउट हुए. 6 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर एक विकेट के नुकसान पर 20 रन है.

19:35 PM (2 years ago )

IND vs PAK Live Score: पाकिस्तान की शुरुआत धीमी

पाकिस्तानी पारी के चार ओवर का खेल पूरा हो चुका है. चार ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर बिना किसी नुकसान के 17 रन है. इमाम उल हक 9 रन बनाकर खेल रहे हैं. फखर जमां ने खाता भी नहीं खोला है. बुमराह और सिराज धारदार गेंदबाजी कर रहे हैं.

19:28 PM (2 years ago )

IND vs PAK Live Score: पाकिस्तान की पारी हुई शुरू

पाकिस्तान की पारी का आगाज हो गया है. पाकिस्तान के सामने 357 रन की विशाल चुनौती है. भारत की तरफ से बुमराह और सिराज गेंदबाजी की शुरुआत कर रहे हैं. 2 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर बिना किसी नुकसान के 11 रन है.

18:48 PM (2 years ago )

IND vs PAK Live Score: पकिस्तान के सामने 357 रनों की विशाल चुनौती

भारत ने 50 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर 356 रन स्कोरबोर्ड पर लगाए हैं. पाकिस्तान के सामने 357 रन का विशाल लक्ष्य है. विराट कोहली ने 94 गेंद में 9 चौके और तीन छक्के की मदद से 122 रन की पारी खेली. केएल राहुल ने 111 रन बनाए. पाकिस्तान की तरफ से शादाब और शाहीन अफरीदी ने एक-एक विकेट हासिल किया.

18:31 PM (2 years ago )

IND Vs PAK Live: विराट कोहली ने रचा इतिहास

विराट कोहली ने इतिहास रच दिया है. विराट कोहली ने वनडे क्रिकेट में 47वां शतक लगाया. इसके साथ ही विराट कोहली ने 13000 रन भी पूरे कर लिए हैं. विराट कोहली ने सबसे कम पारियों में वनडे में 13000 रन पूरे किए हैं.

18:27 PM (2 years ago )

IND Vs PAK Live: केएल राहुल का पूरा किया शतक

केएल राहुल का शतक पूरा हो गया है. राहुल 5 महीने के बाद मैदान पर वापसी कर रहे हैं. राहुल ने 100 गेंद में शतक पूरा किया. भारत का स्कोर दो विकेट के नुकसान पर 319 रन है. विराट कोहली भी शतक के करीब हैं.

18:18 PM (2 years ago )

IND Vs PAK Live: भारत के 300 के पार

भारत का स्कोर 300 रनों के पार हो गया है. 5 ओवर का खेल बाकी है. राहुल और कोहली दोनों ही शतक के करीब पहुंच चुके हैं.

18:09 PM (2 years ago )

IND Vs PAK Live: नसीम के ओवर में आए 6 रन

44वां ओवर नसीम शाह ने फेंका. इस ओवर में 6 रन आए. भारत का स्कोर 44 ओवर के बाद 2 विकेट के नुकसान पर 286 रन है.

18:04 PM (2 years ago )

IND Vs PAK Live: विराट कोहली ने बदले गियर

43वां ओवर लेकर आए इफ्तिखार को विराट ने निशाने पर लिया. इस ओवर में दोनों बल्लेबाजों ने मिलकर 16 रन कूटे. विराट 76 रन और राहुल 82 रन बनाकर खेल रहे हैं. भारत का स्कोर 43 ओवर के बाद 2 विकेट के नुकसान पर 280 रन है.

17:53 PM (2 years ago )

IND Vs PAK Live: विराट कोहली का अर्धशतक

विराट कोहली ने अर्धशतक पूरा कर लिया है. विराट कोहली 57 रन और राहुल 73 रन बनाकर खेल रहे हैं. 40 ओवर के बाद भारत का स्कोर दो विकेट के नुकसान पर 251 रन है.

17:23 PM (2 years ago )

IND Vs PAK Live: केएल राहुल ने पूरा किया अर्धशतक

केएल राहुल ने 60 गेंदों का सामना कर अपना अर्धशतक पूरा किया. इस दौरान उनके बल्ले से 5 चौके और 1 छक्का निकला. केएल राहुल 51 रन और विराट कोहली 38 रन बनाकर खेल रहे हैं. 34 ओवर के बाद भारत का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 211 रन है.

17:15 PM (2 years ago )

IND Vs PAK Live: इफ्तिखार की गेंद पर राहुल ने लगाया छक्का

बता दें कि केएल राहुल ने पाकिस्तान के गेंदबाजों को निशाने पर ले लिया है. राहुल ने इफ्तिखार के ओवर में एक चौका और छक्का लगाया है. राहुल 41 रन और कोहली 22 रन बनाकर खेल रहे हैं.

17:08 PM (2 years ago )

IND Vs PAK Live: राहुल और कोहली के बीच अर्धशतकीय साझेदारी

विराट कोहली और लोकेश राहुल के बीच तीसरे विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी हो चुकी है. दोनों बल्लेबाज अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं और 71 गेंद में 50 रन जोड़ चुके हैं. अब इन दोनों की कोशिश तेजी से रन बनाने की होगी. 30 ओवर के बाद भारत का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 175 रन है.

17:00 PM (2 years ago )

IND Vs PAK Live: विराट ने लगाई पहली बाउंड्री

बता दें कि विराट कोहली ने दिन की पहली बाउंड्री लगाई है. विराट ने नसीम की गेंद पर चौका लगाया. भारत का स्कोर 28 ओवर के बाद दो विकेट के नुकसान पर 163 रन है. विराट 19 और राहुल 22 रन बनाकर खेल रहे हैं.

16:56 PM (2 years ago )

IND vs PAK Live Score: शुरू हुआ मुकाबला

मुकाबला दोबारा शुरू हो गया है. केएल राहुल और विराट कोहली की जोड़ी क्रीज पर है. शादाब गेंदबाजी कर रहे हैं. भारतीय टीम 24.1 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर 147 रन से आगे पारी बढ़ा रही है.

16:32 PM (2 years ago )

IND vs PAK Live Score: जारी हुआ नया अपडेट

बता दें कि अंपायर्स ने पिच का मुआयना करने के बाद 4:40 पर मुकाबला शुरू करवाने का फैसला किया है. खिलाड़ी फिलहाल मैदान पर अभ्यास कर रहे हैं. भारतीय टीम 24.1 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 147 रन से आगे अपनी पारी बढ़ाएगी. अभी फिलहाल ओवर्स में किसी तरह की कटौती नहीं हुई है.

16:28 PM (2 years ago )

IND Vs PAK Live: खिलाड़ियों ने शुरू किया अभ्यास

बता दें कि विराट कोहली समेत दोनों टीमों के खिलाड़ी मैदान पर मौजूद हैं. खिलाड़ियों ने अभ्यास शुरू कर दिया है. मुकाबला शुरू होने को लेकर जल्द ही अपडेट मिल सकता है.

15:19 PM (2 years ago )

IND vs PAK Live: समय पर शुरू नहीं हुआ मुकाबला

एक बार फिर से बारिश ने मुकाबले का मजा बिगाड़ दिया है. मुकाबला तीन बजे शुरू नहीं हो पाया. कोलंबो में अभी बारिश हो रही है. मैदान को कवर किया गया है. फिलहाल मुकाबले के शुरू होने की कोई उम्मीद दिखाई नहीं दे रही है.

15:09 PM (2 years ago )

IND vs PAK Live: हटाए जा रहे कवर्स

फिलहाल कोलंबो में बारिश रुक चुकी है. ग्राउंडस्टाफ कवर्स हटाने में लगे हुए हैं. कल से लगातार आज तक कोलंबो में भारी बारिश हुई है. ऐसे में मैदान को खेलने की स्थिति में लाना थोड़ा मुश्किल होगा. मुकाबला का देर से शुरू होना तय है. पहले तीन बजे इस मुकाबला की शुरुआत होने वाली थी.

14:59 PM (2 years ago )

IND vs PAK Live: देरी से शुरू होगा मुकाबला

भारतीय टीम को दोपहर तीन बजे अपनी पारी को 24.1 ओवर से आगे बढ़ाना है. लेकिन एक घंटे तक हुई बारिश ने पूरा खेल बिगाड़ दिया है. मैदान में पानी भरा हुआ है. कवर हटाए जा रहे हैं. फिलहाल के लिए मुकाबला शुरू होने की कोई उम्मीद दिखाई नहीं दे रही है.

14:47 PM (2 years ago )

IND vs PAK Live: समय पर शुरू नहीं होगा मुकाबला

कोलंबो में लगातार हो रही बारिश ने फिर से मुकाबले का मजा खराब कर दिया है. मुकाबला तीन बजे शुरू नहीं हो पाएगा. सारे खिलाड़ी ड्रेसिंग रूम में बैठे हैं. मैदान पानी से भरा हुआ है.

20:54 PM (2 years ago )

IND vs PAK Live: अब कल खेला जाएगा भारत-पाक मुकाबला, 3 बजे शुरू होगा मुकाबला

लगातार बारिश और खराब आउटफील्ड के चलते भारत-पाकिस्तान मुकाबला रिजर्व डे में खेला जाएगा. कल दोपहर तीन बजे से मुकाबला शुरू होगा. आपको बता दें कि कल पूरे 50 ओवर का खेल खेला जाएगा. यानी भारतीय टीम 24.1 ओवर से आगे खेलेगी. बारिश आने तक 24.1 ओवर का खेल हो चुका था. इस दौरान भारतीय टीम ने 2 विकेट के नुकसान पर 147 रन बनाए. केएल राहुल 17 रन और विराट कोहली 08 बनाकर नाबाद हैं. इससे पहले रोहित शर्मा 56 रन और शुभमन गिल 58 रन बनाकर आउट हुए. रोहित को शादाब खान ने आउट किया, तो वहीं गिल को शाहीन अफरीदी ने पवेलियन की राह दिखाई.

20:00 PM (2 years ago )

IND vs PAK Live: 8 बजे फिर से निरीक्षण करेंगे अंपायर्स

बता दें कि 7:30 बजे अंपायर्स ने पहला निरीक्षण किया. अंपायर्स ने पहले मैदान को अच्छी तरह देखा, फिर सारे पैचेस चेक किए. इसके बाद अंपायर्स ने दोनों टीमों के कप्तान से बातचीत की. अब 8 बजे अंपायर्स दोबारा निरीक्षण करेंगे.

19:00 PM (2 years ago )

IND vs PAK Live: जल्द शुरू हो सकता है मुकाबला

कोलंबो में बारिश रुक गई है और मौसम भी अब साफ हो गया है. हालांकि ग्राउंड्समैन मैदान को सुखाने में जुटे हुए हैं. जल्द मुकाबला दोबारा फिर शुरू हो सकता है.

18:39 PM (2 years ago )

IND vs PAK Live: सुखाया जा रहा है मैदान

कोलंबो में बारिश पूरी तरह से रुक गई है. हालांकि मैदान के कुछ पैचेस चिंता का विषय हैं. फिलहाल ग्राउंड्समैन मैदान को सुखाने के कार्य में जुटे हुए हैं. मुकाबला शुरू होने को लेकर अभी कोई अपडेट नहीं आया है.

18:17 PM (2 years ago )

IND vs PAK Live: खराब आउटफील्ड के कारण रुका है मुकाबला

कोलंबो में फिलहाल बारिश रुक गई है. हालांकि, खराब आउटफील्ड के कारण मुकाबला अभी तक शुरू नहीं हुआ है. मैदान से कवर्स हटा दिए गए हैं.

18:08 PM (2 years ago )

IND vs PAK Live: मैदान से हटाए जा रहे कवर्स

कोलंबो में फिलहाल बारिश रुक गई है. मैदान से कवर्स हटाए जा रहे हैं. अभी मुकाबला शुरू होने में कुछ समय लग सकता है, क्योंकि आउटफील्ड गीला हो गया है. आपको बता दें कि बारिश शुरू होने तक 24.1 ओवर का खेल हुआ था. इस दौरान भारतीय टीम ने 2 विकेट के नुकसान पर 147 रन बना लिए हैं.

17:46 PM (2 years ago )

IND vs PAK Live: कोलंबो में रुकी बारिश

फैंस के लिए अच्छी खबर सामने आई है. कोलंबो में बारिश रुक गई है. हालांकि अभी कवर्स नहीं हटाए गए हैं. लेकिन अब मुकाबला जल्द ही शुरू हो सकता है.

17:01 PM (2 years ago )

IND vs PAK Live: बारिश की वजह से रुका खेल

25वें ओवर के दौरान अचानक तेज बारिश शुरू हो गई. जिसकी वजह से खेल रुक गया है. मैदान कवर्स से ढक दिया गया है. 24.1 ओवर में भारतीय टीम का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 147 रन है. विराट कोहली 08 और केएल राहुल 17 बनाकर खेल रहे हैं. इससे पहले रोहित शर्मा 56 रन और शुभमन गिल 58 रन बनाकर पवेलियन वापस लौटे.

16:49 PM (2 years ago )

IND vs PAK Live: शादाब खान ने डाला मेडन ओवर

शादाब खान ने मेडन ओवर डाला. 23वें ओवर में कोई रन नहीं आया. केएल राहुल शादाब खान के सामने असहज नजर आए. 23 ओवर के बाद भारतीय टीम का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 140 रन है.

16:46 PM (2 years ago )

IND vs PAK Live: 22 ओवर के बाद भारत का स्कोर 140

22 ओवर के बाद भारतीय टीम का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 140 रन है. केएल राहुल 13 और विराट कोहली 06 रन बनाकर खेल रहे हैं. अब तक दोनों बल्लेबाजों के बीच 25 गेंदों में 17 रनों की साझेदारी हो चुकी है.

16:41 PM (2 years ago )

IND vs PAK Live: शादाब के ओवर में आए दो रन

21वें ओवर में शादाब खान ने सिर्फ दो रन दिए. 21 ओवर के बाद भारतीय टीम का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 137 रन है. केएल राहुल 10 रन और विराट कोहली 06 रन बनाकर खेल रहे हैं.

16:35 PM (2 years ago )

IND vs PAK Live: 19 ओवर के बाद भारत का स्कोर 131 रन

19 ओवर के बाद भारतीय टीम का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 131 रन है. विराट कोहली 05 और केएल राहुल 05 बनाकर खेल रहे हैं. इससे पहले रोहित 56 रन और गिल 58 रन बनाकर आउट हुए.

16:31 PM (2 years ago )

IND vs PAK Live: भारत का दूसरा विकेट गिरा

18वें ओवर में भारत का दूसरा विकेट गिरा. शुभमन गिल 52 गेंदों पर 58 रन बनाकर आउट हुए. इस दौरान गिल के बल्ले से 10 चौके निकले. उन्हें शाहीन अफरीदी ने आउट किया. अब विराट कोहली और केएल राहुल क्रीज पर मौजूद हैं.

16:24 PM (2 years ago )

IND vs PAK Live: भारत का पहला विकेट गिरा

17वें ओवर में भारतीय टीम को पहला झटका लगा है. रोहित शर्मा 49 गेंदों पर 56 रन बनाकर आउट हुए. उनकी इस पारी में 6 चौके और 4 छक्के शामिल रहे. शादाब खान ने रोहित को आउट किया.

16:19 PM (2 years ago )

IND vs PAK Live: 16 ओवर के बाद भारत का स्कोर 118 रन

हारिस रऊफ ने 18वां ओवर फेंका. इस ओवर से सिर्फ तीन रन आए. 16 ओवर के बाद भारतीय टीम का स्कोर बिना किसी नुकसान के 118 रन है. गिल 55 रन और रोहित 56 रन बँकारा क्रीज पर मौजूद हैं.

16:14 PM (2 years ago )

IND vs PAK Live: 15 ओवर के बाद भारत का स्कोर 115 रन

15 ओवर के बाद भारतीय टीम का स्कोर बिना किसी नुकसान के 115 रन हो गया है. इस ओवर में छक्का लगाकर रोहित शर्मा ने अपना अर्धशतक पूरा किया. रोहित 55 रन और गिल 53 रन बनाकर खेल रहे हैं.

16:09 PM (2 years ago )

IND vs PAK Live: भारत का स्कोर 100 के पार

14 ओवर के बाद भारतीय टीम का स्कोर बिना किसी नुकसान के 103 रन हो गया है. शुभमन गिल 52 रन और रोहित शर्मा 44 रन बनाकर खेल रहे हैं.

16:04 PM (2 years ago )

IND vs PAK Live: 13 ओवर के बाद भारत का स्कोर 96

13 ओवर के बाद भारतीय टीम का स्कोर बिना किसी नुकसान के 96 रन हो गया है. गिल 50 रन और रोहित 44 रन बनाकर खेल रहे हैं. शादाब खान के इस ओवर में रोहित ने 2 छक्के और एक चौका जमाया.

16:01 PM (2 years ago )

IND vs PAK Live: 12 ओवर के बाद भारत का स्कोर 77 रन

12 ओवर के बाद भारतीय टीम का स्कोर बिना किसी नुकसान के 77 रन हो गया है. रोहित शर्मा और शुभमन गिल दोनों बेहद आसानी से रन बना रहे हैं. गिल 48 और रोहित 27 बनाकर खेल रहे हैं.

15:54 PM (2 years ago )

IND vs PAK Live: 11 ओवर के बाद भारत का स्कोर 69 रन

11 ओवर के बाद भारतीय टीम का स्कोर बिना किसी नुकसान के 69 रन है. 11वें ओवर में आठ रन आए. गिल 34 गेंदों पर 47 रन और रोहित 32 गेंदों पर 20 रन बनाकर खेल रहे हैं.

15:50 PM (2 years ago )

IND vs PAK Live: भारत की शानदार शुरुआत

पहले 10 ओवर में शुभमन गिल और रोहित शर्मा का बोलबाला नजर आया. रोहित और गिल ने भारतीय टीम को शानदार शुरुआत दिलाई है. 10 ओवर के बाद भारत का स्कोर बिना किसी नुकसान के 61 रन है. गिल 41 रन और रोहित 18 बनाकर खेल रहे हैं.

15:45 PM (2 years ago )

IND vs PAK Live: 9 ओवर के बाद भारत का स्कोर 53 रन

9 ओवर के बाद भारतीय टीम का स्कोर बिना किसी नुकसान के 53 रन हो गया है. 9वें ओवर में फहीम अशरफ ने 6 रन खर्च किए. इस ओवर में भी गिल ने एक चौका लगाया. गिल 41 और रोहित 10 बनाकर खेल रहे हैं.

15:41 PM (2 years ago )

IND vs PAK Live: पाकिस्तान खराब फील्डिंग की बदौलत बाल-बाल बचे शुभमन गिल

नसीम शाह की बाहर जाती गेंद पर शुभमन गिल ने ऑफ साइड पर खेलना चाहा. गेंद बल्ले का किनारा लगकर स्लिप की तरफ चली गई. हालांकि स्लिप में खड़े दोनों खिलाड़ियों ने हाथ नहीं बढ़ाया. 8 ओवर के बाद भारत का स्कोर बिना किसी नुकसान के 47 रन है. गिल 35 रन और रोहित शर्मा 10 बनाकर खेल रहे हैं.

15:36 PM (2 years ago )

IND vs PAK Live: फहीम अशरफ के ओवर से आए 1 रन

सातवां ओवर फहीम अशरफ ने डाला. फहीम ने इस ओवर में महज एक रन दिया. 7 ओवर के बाद भारतीय टीम का स्कोर बिना किसी नुकसान के 38 रन है.

15:32 PM (2 years ago )

IND vs PAK Live: नसीम शाह ने डाला मेडन ओवर

नसीम शाह ने छठा ओवर मेडन डाला. रोहित शर्मा को इस ओवर में कोई रन बनाने का मौका नहीं मिला. नसीम शाह को विकेट से अच्छा बाउंस मिल रहा है. उन्हें खेलना काफी मुश्किल हो रहा है. 6 ओवर के बाद भारतीय टीम का स्कोर बिना किसी नुकसान के 37 रन है.

15:27 PM (2 years ago )

IND vs PAK Live: शाहीन के ओवर में आए 13 रन

एक बार फिर शाहीन शाह अफरीदी के ओवर में शुभमन गिल ने तीन चौके लगाए. पांच ओवर के बाद भारतीय टीम का स्कोर बिना किसी नुकसान के 37 रन हो गया है. गिल 25 रन तो वहीं कप्तान रोहित शर्मा 10 रन बनाकर खेल रहे हैं.

15:21 PM (2 years ago )

IND vs PAK Live: चौथे ओवर में आया सिर्फ एक रन

4 ओवर के बाद भारतीय टीम का स्कोर बिना किसी नुकसान के 24 रन है. चौथे ओवर में नसीम शाह ने एक वाइड फेंकी और एक्स्ट्रा के रूप में एक रन मिला.

15:16 PM (2 years ago )

IND vs PAK Live: शुभमन गिल ने शाहीन पर लगाए तीन चौके

तीन ओवर के बाद भारतीय टीम का स्कोर बिना किसी नुकसान के 23 रन है. तीसरे ओवर में शाहीन शाह अफरीदी की गेंद पर शुभमन गिल ने तीन चौके जड़े. गिल 13 और रोहित 10 बनाकर खेल रहे हैं.

15:13 PM (2 years ago )

IND vs PAK Live: नसीम शाह के ओवर रोहित शर्मा ने लगाया बेहतरीन चौका

दो ओवर के बाद भारतीय टीम का स्कोर बिना किसी नुकसान के 11 रन है. नसीम शाह ने दूसरा ओवर किया और इस ओवर में रोहित शर्मा ने एक बेहतरीन चौका लगाया. 

15:10 PM (2 years ago )

IND vs PAK Live Score: पहले ओवर में रोहित शर्मा ने लगाया शानदार छक्का

पहले ओवर में 6 रन आए. रोहित शर्मा ने शाहीन शाह अफरीदी की आखिरी गेंद पर लेग साइड में शानदार छक्का लगाया. रोहित शर्मा ने छक्का लगाकर अपना खाता खोला. एक ओवर के बाद भारतीय टीम का स्कोर बिना किसी नुकसान के छह रन है.

15:06 PM (2 years ago )

IND vs PAK Live: चोट की वजह से नहीं खेल रहे श्रेयस अय्यर

टॉस के समय भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने बताया कि श्रेयस अय्यर के पीठ में दर्द है और इसके चलते पाकिस्तान के खिलाफ नहीं खेल रहे हैं. अय्यर की जगह केएल राहुल की टीम में वापसी हुई है. 

14:48 PM (2 years ago )

दोनों टीमों की प्लेइंग XI

भारत -

रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज.

पाकिस्तान -

फखर जमान, इमाम-उल-हक, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), आगा सलमान, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, फहीम अशरफ, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, हारिस रऊफ.

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो