IPL Auction 2024 Live: IPL की नीलामी हुई खत्म, कुल 72 खिलाड़ियों पर लगाई गई बोली, पैट कमिंस-मिचेल स्टार्क ने तोड़े रिकॉर्ड
IPL Auction 2024: आज इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के लिए ऑक्शन का आयोजन दुबई में शुरू होने जा रहा है. कुल 10 टीमों के बीच ऑक्शन टेबल पर कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है. ऑक्शन के लिए भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (BCCI) ने 333 खिलाड़ियों को शॉर्टलिस्ट किया है.
IPL Auction 2024 Live Updates: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के लिए खिलाड़ियों की नीलामी दुबई में हुई. इस नीलामी में सभी 10 टीमों ने कुल 72 खिलाड़ियों को खरीदा. ऑस्ट्रेलिया के मिचेल स्टार्क इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी रहे, उन्हें कोलकाता नाइट राइडर्स ने 24.75 करोड़ रुपए में खरीदा. वहीं, ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज पैट कमिंस को सनराइजर्स हैदराबाद ने 20.50 करोड़ रुपए खर्च कर अपनी टीम का हिस्सा बनाया.
21:16 PM (1 year ago )
IPL Auction 2024 Live: नीलामी खत्म
इंडियन प्रीमियर लीग की नीलामी खत्म हो चुकी है. इस मिनी ऑक्शन में 333 खिलाड़ियों की किस्मत दांव पर लगी थी. हालांकि, उनमें से केवल 72 खिलाड़ियों पर ही बोली लगाई गई. ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क नीलामी के सबसे महंगे खिलाड़ी रहे, स्टार्क को कोलकाता नाइट राइडर्स ने 24.75 करोड़ रुपए में खरीदा. वहीं, पैट कमिंस को सनराइजर्स हैदराबाद ने 20.50 करोड़ रुपए में खरीदा.
इस नीलामी में 6 खिलाड़यों पर 10 करोड़ या उससे ऊपर की बोली लगी. वहीं, 39 खिलाड़ी करोड़पति बन गए है. भारत की तरफ से हर्षल पटेल नीलामी में सबसे महंगे बिके, हर्षल को पंजाब किंग्स ने 11.75 करोड़ रुपए में अपने साथ जोड़ा. वहीं इस नीलामी के सबसे महंगे अनकैप्ड प्लेयर समीर रिजवी रहे, समीर को चेन्नई सुपर किंग्स ने 8.40 करोड़ रुपए खर्च कर अपनी टीम में शामिल किया.
21:07 PM (1 year ago )
IPL Auction 2024 Live: इन खिलाड़ियों को भी मिल गए खरीददार
नीलामी के आखिरी राउंड में साउथ अफ्रीका के नांद्रे बर्गर को राजस्थान रॉयल्स ने 50 लाख रुपए में खरीदा. वहीं भारत के अनकैप्ड खिलाड़ी साकिब हुसैन को कोलकाता नाईट राइडर्स ने 20 लाख रुपए में खरीदा. इसके अलावा अरावले अवनीश को चेन्नई सुपर किंग्स ने 20 लाख रुपए में खरीदा. वहीं स्वप्निल सिंह को पंजाब ने 20 लाख रुपए और शिवालिक शर्मा को मुंबई इंडियंस ने 20 लाख रुपए खर्च कर अपनी टीम का हिस्सा बनाया.
21:00 PM (1 year ago )
IPL Auction 2024 Live: गस एटकिंसन को कोलकाता ने खरीदा
ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी गस एटकिंसन को कोलकाता नाईट राइडर्स ने 1 करोड़ में अपनी टीम से जोड़ा है.
Gus Atkinson from England is SOLD to @KKRiders for INR 1 Crore.#IPLAuction | #IPL
— IndianPremierLeague (@IPL) December 19, 2023
20:57 PM (1 year ago )
IPL Auction 2024 Live: दिल्ली ने शाई होप को खरीदा
नीलामी के आखिरी राउंड में वेस्टइंडीज के विकेटकीपर बल्लेबाज शाई होप भी बिक गए. होप को दिल्ली कैपिटल्स ने 75 लाख रुपए में खरीदा.
Shai Hope is SOLD to @DelhiCapitals for INR 75 Lakh 👏👏#IPLAuction | #IPL
— IndianPremierLeague (@IPL) December 19, 2023
20:55 PM (1 year ago )
IPL Auction 2024 Live: मुंबई ने मोहम्मद नबी को खरीदा
अफगानिस्तान के खिलाड़ी मोहम्मद नबी की बोली 1 करोड़ 50 लाख से शुरू हुई और पहली ही बोली में मुंबई इंडियंस ने उन्हें उनके बेस प्राइस में खरीद लिया.
Allrounder Mohammad Nabi from Afghanistan is SOLD to Mumbai Indians for INR 1.5 Crore 🙌#IPLAuction | #IPL
— IndianPremierLeague (@IPL) December 19, 2023
20:53 PM (1 year ago )
IPL Auction 2024 Live: लखनऊ ने अरशद खान को खरीदा
पिछले सीजन में मुंबई इंडियंस की तरफ से खेलने वाले अरशद खान को लखनऊ सुपर जायंट्स ने 20 लाख रुपए में अपनी टीम में शामिल किया है.
Mohd. Arshad Khan is SOLD to @LucknowIPL for INR 20 Lakh.#IPLAuction | #IPL
— IndianPremierLeague (@IPL) December 19, 2023
20:51 PM (1 year ago )
IPL Auction 2024 Live: लॉकी फर्ग्यूसन को RCB ने खरीदा
न्यूजीलैंड के खिलाड़ी लॉकी फर्ग्यूसन को उनके बेस प्राइज 2 करोड़ रुपए में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने खरीदा.
New Zealand pacer Lockie Ferguson is SOLD to @RCBTweets for INR 2 Crore 🔥#IPLAuction | #IPL
— IndianPremierLeague (@IPL) December 19, 2023
20:50 PM (1 year ago )
IPL Auction 2024 Live: मुजीब उर रहमान को कोलकाता ने खरीदा
बांग्लादेशी खिलाड़ी मुजीब उर रहमान की बोली 2 करोड़ से शुरू हुई और उन्हें कोलकाता नाईट राइडर्स ने उनके बेस प्राइज 2 करोड़ रुपए में अपने साथ जोड़ा.
Mujeeb Rahman is SOLD to @KKRiders for a base price of INR 2 Crore 👌👌#IPLAuction | #IPL
— IndianPremierLeague (@IPL) December 19, 2023
20:46 PM (1 year ago )
IPL Auction 2024 Live: राइली रूसो को दिल्ली ने खरीदा
राइली रूसो की बोली 2 करोड़ से शुरू हुई, दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स के बीच रूसों को लेकर रोमांचक मुकाबला देखने को मिला, लेकिन आखिर में पंजाब किंग्स ने बाजी मारी और रूसों को 6 करोड़ में खरीदा.
Rilee Rossouw is next and he's attracting bids from #DC & #PBKS 🔥
— IndianPremierLeague (@IPL) December 19, 2023
Current bid is INR 6 Crore with the Punjab Kings.#IPLAuction | #IPL
20:43 PM (1 year ago )
IPL Auction 2024 Live: मनीष पांडे को कोलकाता ने खरीदा
नीलामी के अंतिम चरण में भारतीय खिलाड़ी मनीष पांडे को उनके बेस प्राइज 50 लाख रुपए में कोलकाता नाइट राइडर्स ने खरीदा. वहीं करुण नायर को कोई खरीददार नहीं मिला.
Manish Pandey is next and the @KKRiders have him for INR 50 Lakh! 💜#IPLAuction | #IPL
— IndianPremierLeague (@IPL) December 19, 2023
20:21 PM (1 year ago )
IPL Auction 2024 Live: ब्रेक
अगला सेट बस कुछ ही देर में शुरू होगा, सभी टीमों को अपनी पसंद के खिलाड़ियों का नाम देने के लिए कहा गया है.
20:20 PM (1 year ago )
IPL Auction 2024 Live: अंशुल कंबोज को मुंबई ने खरीदा
एक्सेलरेटर राउंड में कई खिलाड़ियों की किस्मत चमकी. इसमें अनकैप्ड युवा खिलाड़ी अंशुल कंबोज को 20 लाख की बेस प्राइस में मुंबई इंडियंस ने खरीदा.
All-rounder Anshul Kamboj is SOLD to @mipaltan for INR 20 Lakh.#IPLAuction | #IPL
— IndianPremierLeague (@IPL) December 19, 2023
20:15 PM (1 year ago )
IPL Auction 2024 Live: रोबिन मिंज को गुजरात ने खरीदा
झारखंड के विकेटकीपर बल्लेबाज रॉबिन मिंज के लिए कई टीमों ने बढ़-चढ़कर बोली लगाई. लेकिन आखिर में गुजरात टाइटंस ने 20 लाख रुपए की बेस प्राइज वाले इस खिलाड़ी को 3.60 करोड़ रुपए में खरीद कर अपनी टीम का हिस्सा बनाया.
Robin Minz is next with a base price of INR 20 Lakh.
— IndianPremierLeague (@IPL) December 19, 2023
The uncapped wicketkeeper is SOLD to @gujarat_titans for INR 3.6 Crore 💰🔥#IPLAuction | #IPL
20:11 PM (1 year ago )
IPL Auction 2024 Live: विश्वनाथ प्रताप सिंह को पंजाब ने खरीदा
विश्वनाथ प्रताप सिंह, को 20 लाख की बेस प्राइस में पंजाब किंग्स ने खरीदा. वहीं शशांक सिंह और तनय त्यागराजन को 20 लाख की बेस प्राइस में पंजाब किंग्स ने खरीद कर अपनी टीम में शामिल किया.
20:08 PM (1 year ago )
IPL Auction 2024 Live: आशुतोष शर्मा को पंजाब ने खरीदा
भारतीय खिलाड़ी आशुतोष शर्मा को 20 लाख के बेस प्राइस में पंजाब किंग्स ने खरीद कर अपने खेमे में शामिल किया.
20:00 PM (1 year ago )
IPL Auction 2024 Live: सुमित कुमार को दिल्ली ने खरीदा
भारतीय ऑलराउंडर सुमित कुमार की बोली 20 लाख से शुरू हुई, जिसके बाद दिल्ली कैपिटल्स ने पहली बोली लगाई और आखिर में दिल्ली ने सुमित को 1 करोड़ में अपनी टीम का हिस्सा बनाया.
Sumit Kumar is SOLD to #DC for INR 1 Crore.#IPLAuction | #IPL
— IndianPremierLeague (@IPL) December 19, 2023
19:52 PM (1 year ago )
IPL Auction 2024 Live: नुवान तुषारा को मुंबई ने खरीदा
श्रीलंका के तेज गेंदबाज नुवान तुषारा पर मुंबई इंडियंस ने बड़ा दांव लगाया. 50 लाख बेस प्राइज वाले इस खिलाड़ी को मुंबई ने 4.80 करोड़ की मोटी रकम खर्च कर अपनी टीम में शामिल किया है.
Nuwan Thushara from Sri Lanka is next.
— IndianPremierLeague (@IPL) December 19, 2023
The battle to get the pacer is between #MI & #RCB!
..And he is SOLD to the @mipaltan for INR 4.80 Crore 👏#IPLAuction | #IPL
वहीं मुंबई ने अनकैप्ड ऑलराउंडर नमन धीर को भी 20 लाख रुपए में खरीदा है.
The Mumbai Indians acquire all-rounder Naman Dhir for a base price of INR 20 lakh.#IPLAuction | #IPL
— IndianPremierLeague (@IPL) December 19, 2023
19:48 PM (1 year ago )
IPL Auction 2024 Live: झाय रिचर्डसन को दिल्ली ने खरीदा
नीलामी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों का दबदबा साफ़ नजर आ रहा है. स्पेंसर जॉनसन को जहां गुजरात टाइटंस ने 10 करोड़ रुपए में खरीदा. वहीं झाय रिचर्डसन को दिल्ली कैपिटल्स ने 5 करोड़ रुपए में खरीद कर अपनी टीम का हिस्सा बनाया है.
He will play for the @DelhiCapitals for INR 5 Crore 👏👏#IPLAuction | #IPL
— IndianPremierLeague (@IPL) December 19, 2023
19:44 PM (1 year ago )
IPL Auction 2024 Live: मुस्तफिजुर रहमान को चेन्नई ने खरीदा
बांग्लादेश के खिलाड़ी मुस्तफिजुर रहमान को उनकी बेस प्राइज 2 करोड़ रुपए में चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने खेमे में शामिल कर लिया है.
Mustafizur Rahman is SOLD to @ChennaiIPL for a base price of INR 2 Crore 😎#IPLAuction | #IPL
— IndianPremierLeague (@IPL) December 19, 2023
19:42 PM (1 year ago )
IPL Auction 2024 Live: स्पेंसर जॉनसन गुजरात ने खरीदा
ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी स्पेंसर जॉनसन की बोली 50 लाख से शुरू हुई, कोलकाता और गुजरात के बीच उन्हें लेकर रोमांचक लड़ाई देखने को मिली, इसके बाद दिल्ली कैपिटल्स गेम में आई. लेकिन अंत में स्पेंसर जॉनसन को गुजरात टाइटंस ने 10 करोड़ रुपए में अपनी टीम का हिस्सा बनाया.
Massive!
— IndianPremierLeague (@IPL) December 19, 2023
Base Price: INR 50 Lakhs
Final Amount: INR 10 Crore 🙌
Spencer Johnson will play for the @gujarat_titans ⚡️#IPLAuction | #IPL
19:32 PM (1 year ago )
IPL Auction 2024 Live: लखनऊ ने डेविड विली को 2 करोड़ खरीदा
बता दें कि नीलामी के अंतिम राउंड में भी कई बड़े खिलाड़ी अनसोल्ड रहे. इस बीच इंग्लैंड के ऑलराउंडर डेविड विली को लखनऊ सुपर जायंट्स ने 2 करोड़ रुपए में खरीद कर अपनी टीम में शामिल किया है.
The Lucknow Super Giants get David Willey for INR 2 Crore 💪#IPLAuction | #IPL
— IndianPremierLeague (@IPL) December 19, 2023
19:30 PM (1 year ago )
IPL Auction 2024 Live: RCB ने टॉम कर्रन को खरीदा
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने इंग्लैंड के ऑलराउंडर टॉम कर्रन को 1 करोड़ 50 लाख रुपए में खरीदा. टॉम सैम कर्रन के भाई हैं और पहले भी IPL में खेल चुके हैं.
England's Tom Curran is SOLD to @RCBTweets for INR 1.5 Crore 🔨#IPLAuction | #IPL
— IndianPremierLeague (@IPL) December 19, 2023
19:27 PM (1 year ago )
IPL Auction 2024 Live: रासी वैन डर डुसेन को नहीं मिला खरीददार
साउथ अफ्रीका के मध्य क्रम के बल्लेबाज रासी वैन डर डुसेन को खरीदने में किसी भी टीम ने कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई. इस तरह रासी वैन डर डुसेन अनसोल्ड रहे.
Rassie Van Der Dussen from South Africa is UNSOLD.#IPLAuction | #IPL
— IndianPremierLeague (@IPL) December 19, 2023
19:25 PM (1 year ago )
IPL Auction 2024 Live: एश्टन टर्नर को लखनऊ ने खरीदा
ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी एश्टन टर्नर की बोली 1 करोड़ रुपए से शुरू हुई और उन्हें लखनऊ सुपर जायंट्स ने 1 करोड़ रुपए में खरीद कर अपने खेमे में शामिल किया है.
Australia's Ashton Turner is SOLD to @LucknowIPL for INR 1 Crore 👌👌#IPLAuction | #IPL
— IndianPremierLeague (@IPL) December 19, 2023
19:22 PM (1 year ago )
IPL Auction 2024 Live: शेरफेन रदरफोर्ड को कोलकाता ने खरीदा
वेस्टइंडीज के खिलाड़ी शेरफेन रदरफोर्ड को कोलकाता नाईट राइडर्स ने 1 करोड़ 50 लाख रुपए में खरीद कर अपनी टीम में शामिल किया.
Sherfane Rutherford is SOLD to @KKRiders for his base price of INR 1.5 Crore 🙌#IPLAuction | #IPL
— IndianPremierLeague (@IPL) December 19, 2023
19:08 PM (1 year ago )
IPL Auction 2024: अंतिम पड़ाव में पहुंची नीलामी, जानिए अभी तक क्या-क्या हुआ
इंडियन प्रीमियर लीग 2024 की नीलामी अब अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच गई है. अब तक ऑस्ट्रेलिया के मिचेल स्टार्क सबसे महंगे खिलाड़ी रहे. उन्हें कोलकाता ने 24.75 करोड़ रुपए में खरीदा है. वहीं हर्षल पटेल सबसे महंगे भारतीय खिलाड़ी रहे. हर्षल को पंजाब किंग्स ने 11.75 करोड़ रुपए में खरीदा है. इसके अलावा समीर रिजवी सबसे महंगे अनकैप्ड खिलाड़ी रहे. समीर को चेन्नई सुपर किंग्स ने 8.40 करोड़ रुपए खर्च कर अपनी टीम का हिस्सा बनाया.
18:48 PM (1 year ago )
IPL Auction 2024 Live: अनकैप्ड खिलाड़ियों पर हुई पैसों की बारिश
इंडियन प्रीमियर लीग 2024 की नीलामी में कई अनकैप्ड खिलाड़ियों की किस्मत चमक गई है. 20 लाख की बेस प्राइज वाले कई खिलाड़ी 5 करोड़ रुपए से ज्यादा की कीमत में बिके हैं.
* शुभम दुबे - 5.80 करोड़ रुपए, राजस्थान रॉयल्स.
* समीर रिजवी - 8.40 करोड़ रुपए, चेन्नई सुपर किंग्स.
* शाहरुख खान - 7.40 करोड़ रुपए, गुजरात टाइटंस.
* कुमार कुशाग्र - 7.20 करोड़ रुपए, दिल्ली कैपिटल्स.
* यश दयाल - 5 करोड़ रुपए, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर.
18:41 PM (1 year ago )
IPL Auction 2024: मनिमरन सिद्धार्थ को लखनऊ ने 2.40 करोड़ में खरीदा
अंडर-19 स्टार मनिमरन सिद्धार्थ पर भी नीलामी में पैसों की बारिश हुई. सिद्धार्थ की बेस प्राइज 20 लाख रुपए थी. इस अनकैप्ड युवा खिलाड़ी को लखनऊ सुपर जायंट्स ने 2 करोड़ 40 लाख रुपए में खरीदा.
M. Siddharth is next with a base price of INR 20 Lakh.
— IndianPremierLeague (@IPL) December 19, 2023
He is SOLD to Lucknow Super Giants for INR 2.4 Crore 💰#IPLAuction | #IPL
18:39 PM (1 year ago )
IPL Auction 2024: रसिख सलाम और मानव सुथार बेस प्राइज में बिके
तेज गेंदबाज रसिख डार सलाम को दिल्ली कैपिटल्स ने उनकी बेस प्राइज 20 लाख रुपए में अपने खेमे में शामिल कर लिया है. वहीं मानव सुथार को गुजरात टाइटंस ने 20 लाख रुपए में अपनी टीम का हिस्सा बनाया है.
18:37 PM (1 year ago )
IPL Auction 2024: गुजरात टाइटंस ने कार्तिक त्यागी को 60 लाख रुपए में खरीदा
इंडियन प्रीमियर लीग में राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेल चुके तेज गेंदबाज कार्तिक त्यागी को गुजरात टाइटंस ने सिर्फ 60 लाख रुपए में ही अपनी टीम का हिस्सा बना लिया.
Kartik Tyagi is next with a base price of INR 20 Lakh.
— IndianPremierLeague (@IPL) December 19, 2023
He is SOLD to the @gujarat_titans fir INR 60 Lakh ✅#IPLAuction | #IPL
18:34 PM (1 year ago )
IPL Auction 2024: गुजरात ने सुशांत मिश्रा को 2.20 करोड़ रुपए में खरीदा
अनकैप्ड युवा खिलाड़ी सुशांत मिश्रा पर गुजरात टाइटंस ने दिल खोलकर बोली लगाई. 20 लाख की बेस प्राइज वाले सुशांत मिश्रा को गुजरात टाइटंस ने 2 करोड़ 20 लाख रुपए खर्च कर अपनी टीम का हिस्सा बनाया.
Sushant Mishra is next and he is SOLD to the Gujarat Titans for INR 2.20 Crore 💪#IPLAuction | #IPL
— IndianPremierLeague (@IPL) December 19, 2023
18:31 PM (1 year ago )
IPL Auction 2024: यश दयाल RCB ने 5 करोड़ रुपए में खरीदा
पिछले सीजन गुजरात टाइटंस की ओर से खेलने वाले लेफ्ट आर्म के तेज गेंदबाज यश दयाल को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 5 करोड़ रुपए में खरीदा. यश दयाल कोलकाता नाइट राइडर्स के रिंकू सिंह के सामने आखिरी ओवर में पांच छक्के खाकर सुर्खियों में आए थे.
The @RCBTweets get Yash Dayal for INR 5 Crore 🔨🙌#IPLAuction | #IPL
— IndianPremierLeague (@IPL) December 19, 2023
18:28 PM (1 year ago )
IPL Auction 2024: कुमार कुशाग्र को दिल्ली ने खरीदा
झारखंड के लिए घरेलू क्रिकेट खेलने वाले 19 वर्षीय कुमार कुशाग्र को दिल्ली कैपिटल्स ने 7.20 करोड़ रुपए में खरीद कर अपने टीम में शामिल किया. इस खिलाड़ी के लिए दिल्ली ने जमकर बोली लगाई.
18:26 PM (1 year ago )
IPL Auction 2024: कोहलर कैडमोर 40 लाख और रमनदीप को मिले 20 लाख
इंग्लैंड के युवा अनकैप्ड खिलाड़ी टॉम कोहलर कैडमोर को राजस्थान रॉयल्स ने उनकी बेस प्राइज 40 लाख रुपए में खरीदा. वहीं कोलकाता नाइट राइडर्स ने रमनदीप सिंह को 20 लाख रुपए में अपनी टीम का हिस्सा बनाया.
17:58 PM (1 year ago )
IPL Auction 2024 Live: रमनदीप सिंह को कोलकाता ने खरीदा
रमनदीप सिंह की बेस प्राइस 20 रुपए थी, रमनदीप को कोलकाता नाईट राइडर्स ने उनकी बेस प्राइस 20 लाख रुपए में खरीदकर अपनी टीम का हिस्सा बनाया.
Ramandeep Singh is SOLD to @KKRiders for INR 20 Lakh.#IPLAuction | #IPL
— IndianPremierLeague (@IPL) December 19, 2023
17:51 PM (1 year ago )
IPL Auction 2024 Live: शाहरुख खान को गुजरात ने खरीदा
शाहरुख खान की बेस प्राइस 40 लाख है. शाहरुख के लिए पहली बोली गुजरात टाइटंस ने शुरू की, इसके बाद पंजाब किंग्स भी गेम में आई. दोनों में रोमांचक मुकाबला देखने को मिला. आखिर में गुजरात ने बाजी मारते हुए 7 करोड़ 40 लाख खर्च कर शाहरुख को अपनी टीम का हिस्सा बनाया.
SOLD for INR 7.40 Crore! 💰
— IndianPremierLeague (@IPL) December 19, 2023
Shahrukh Khan will play for the Gujarat Titans 🙌#IPLAuction | #IPL
17:44 PM (1 year ago )
IPL Auction 2024 Live: इन खिलाड़ियों को नहीं मिला खरीददार
मोहम्मद अरशद खान, सरफराज खान, राज अंगद बावा, विवरांत शर्मा और अतीत सेठ इन खिलाड़ियों की बेस प्राइस 20 लाख है. लेकिन किसी भी टीम ने इन खिलाड़ियों को खरीदने में दिलचस्पी नहीं दिखाई.
17:42 PM (1 year ago )
IPL Auction 2024 Live: KKR ने अंगक्रिश रघुवंशी को तो LSG अर्शिन कुलकर्णी को खरीदा
अनकैप्ड खिलाड़ी अंगक्रिश रघुवंशी और अर्शिन कुलकर्णी अपनी बेस प्राइज 20 लाख रुपए में खरीदे गए. अंगक्रिश रघुवंशी को कोलकाता नाईट राइडर्स ने 20 लाख रुपए खर्च कर अपनी टीम का हिस्सा बनाया.
Angkrish Raghuvanshi is SOLD to @KKRiders for INR 20 Lakh.#IPLAuction | #IPL
— IndianPremierLeague (@IPL) December 19, 2023
वहीं अर्शिन कुलकर्णी को लखनऊ सुपर जायंट्स ने 20 लाख रुपए खर्च कर अपने खेमे में शामिल किया.
Arshin Kulkarni is SOLD to Lucknow Super Giants for INR 20 Lakh.#IPLAuction | #IPL
— IndianPremierLeague (@IPL) December 19, 2023
17:38 PM (1 year ago )
IPL Auction 2024 Live: इन खिलाड़ियों को नहीं मिला खरीददार
रोहन कुन्नुम्मल, सौरव चौहान, प्रियांश आर्य और मनन वोहरा इन खिलाड़ियों की बेस प्राइस 20 लाख है. लेकिन किसी भी टीम ने इन खिलाड़ियों को खरीदने में दिलचस्पी नहीं दिखाई.
17:36 PM (1 year ago )
IPL Auction 2024 Live: समीर रिजवी को चेन्नई ने खरीदा
20 वर्षीय समीर रिजवी IPL 2024 की नीलामी में मालामाल हो गए. चेन्नई सुपर किंग्स ने समीर रिजवी को 8.40 करोड़ में खरीदा. समीर विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं.
Base Price: INR 20 Lakh
— IndianPremierLeague (@IPL) December 19, 2023
Winning Bid: INR 8.4 Crore 🔥
Sameer Rizvi will feature for the Chennai Super Kings!#IPLAuction | #IPL
17:24 PM (1 year ago )
IPL Auction 2024 Live: शुभम दुबे को राजस्थान ने खरीदा
घरेलू क्रिकेट में विदर्भ टीम के लिए खेलने वाले मध्य क्रम बल्लेबाज शुभम दुबे पर राजस्थान रॉयल्स ने बड़ा दांव खेला है. राजस्थान ने शुभम दुबे को 5 करोड़ 80 लाख रुपये में खरीद कर अपनी टीम में शामिल किया है.
What a start to the uncapped category 😎
— IndianPremierLeague (@IPL) December 19, 2023
Shubham Dubey is SOLD to Rajasthan Royals for INR 5.8 Crore 👏👏#IPLAuction | #IPL
17:15 PM (1 year ago )
IPL Auction 2024 Live: ब्रेक के बाद नीलामी फिर से शुरू
नीलामी के अगले राउंड की शुरुआत हो गई है. ब्रेक के बाद पहली बोली भारतीय खिलाड़ी शुभम दुबे पर लग रही है. शुभम की बेस प्राइस 20 लाख रुपए है.
16:56 PM (1 year ago )
IPL Auction 2024 Live: अब अनकैप्ड खिलाड़ियों पर लगेगी बोली
अब अनकैप्ड खिलाड़ियों का सेट आने वाला है, इस सेट में शाहरुख खान, सरफराज खान, राज बावा, हृतिक शौकीन, विवंत शर्मा समेत कई खिलाड़ियों पर बोली लगाई जाएगी.
16:29 PM (1 year ago )
IPL Auction 2024 Live: IPL 2024 ऑक्शन के अभी तक के सबसे महंगे टॉप 5 खिलाड़ी
* मिचेल स्टार्क - 24.75 करोड़ रुपए - कोलकाता नाईट राइडर्स
* पैट कमिंस - 20.50 करोड़ रुपए - सनराइजर्स हैदराबाद
* डेरिल मिचेल - 14 करोड़ रुपए - चेन्नई सुपर किंग्स
* हर्षल पटेल - 11.75 करोड़ रुपए - पंजाब किंग्स
* अल्जारी जोसेफ - 11.50 करोड़ रुपए - रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर
16:18 PM (1 year ago )
IPL Auction 2024 Live: ब्रेक जारी है
कैप्ड खिलाड़ियों की बोली लग चुकी है और अभी ब्रेक जारी है.
16:11 PM (1 year ago )
IPL Auction 2024 Live: तबरेज और मुजीब को भी अनसोल्ड रहे
साउथ अफ्रीका के गेंदबाज तबरेज शम्सी की बेस प्राइस 50 लाख रुपए थी. उन्हें कोई खरीददार नहीं मिला, वे अनसोल्ड रहे.
South Africa's Tabraiz Shamsi is next with a base price of INR 50 Lakh.
— IndianPremierLeague (@IPL) December 19, 2023
He remains UNSOLD.#IPLAuction | #IPL
इसके अलावा न्यूजीलैंड के गेंदबाज ईश सोढ़ी की बेस प्राइस 75 लाख रुपए थी. उन्हें भी कोई खरीददार नहीं मिला, वे भी अनसोल्ड रहे.
Ish Sodhi with a base price of INR 75 Lakh is next.
— IndianPremierLeague (@IPL) December 19, 2023
He is also UNSOLD.#IPLAuction | #IPL
वहीं अफगानिस्तान के गेंदबाज मुजीब उर रहमान की बेस प्राइस 2 करोड़ रुपए थी, उन्हें भी कोई खरीददार नहीं मिला, वे भी अनसोल्ड रहे.
Afghanistan's Mujeeb Rahman is next.
— IndianPremierLeague (@IPL) December 19, 2023
With a base price of INR 2 Crore, he remains UNSOLD.#IPLAuction | #IPL
16:05 PM (1 year ago )
IPL Auction 2024 Live: आदिल रशीद को नहीं मिला खरीददार
इंग्लैंड के स्पिनर आदिल रशीद को भी कोई खरीददार नहीं मिला. उनकी बेस प्राइस 2 करोड़ रुपए थी.
Adil Rashid from England is next with a base price of INR 2 Crore.
— IndianPremierLeague (@IPL) December 19, 2023
He remains UNSOLD.#IPLAuction | #IPL
इसके अलावा अफगानिस्तान के खिलाड़ी वकार सलामखिल की बेस प्राइस 50 लाख रुपए थी. लेकिन उन पर किसी भी टीम ने बोली नहीं लगाई. सलामखिल अनसोल्ड रहे.
We now move on to set 4 - Capped spinners.
— IndianPremierLeague (@IPL) December 19, 2023
Mohammad Waqar Salamkheil from Afghanistan is the first player from the set.
He remains UNSOLD.#IPLAuction | #IPL
वहीं वेस्टइंडीज के खिलाड़ी अकील हुसैन को भी कोई खरीददार नहीं मिला.
Akeal Hosein is next with a base price of INR 50 Lakh.
— IndianPremierLeague (@IPL) December 19, 2023
He is also UNSOLD.#IPLAuction | #IPL
16:00 PM (1 year ago )
IPL Auction 2024 Live: मदुशंका को मुंबई ने 4.60 करोड़ रुपए में खरीदा
श्रीलंका के गेंदबाज दिलशान मदुशंका की बेस प्राइस 50 लाख रुपए थी. मदुशंका पर पहली बोली लखनऊ ने लगाई. इसके बाद मुंबई इंडियंस ने बोली लगान शुरू किया. आखिर में मदुशंका को मुंबई ने 4.60 करोड़ रुपए में खरीद कर अपनी टीम का हिस्सा बना लिया.
Sri Lanka's Dilshan Madushanka is next.
— IndianPremierLeague (@IPL) December 19, 2023
Mumbai Indians & Lucknow Super Giants enter a bidding war 🔥
The Mumbai Indians have him for INR 4.6 Crore 👏👏#IPLAuction | #IPL
15:57 PM (1 year ago )
IPL Auction 2024 Live: हैदराबाद ने जयदेव उनादकट को खरीदा
भारतीय तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट की बेस प्राइस 50 लाख रुपए थी. उन उनादकट पर पहली बोली सनराइजर्स हैदराबाद ने लगाई. इसके बाद दिल्ली कैपिटल्स भी मैदान में आ गई. लेकिन आखिर में हैदराबाद ने बाजी मारी. हैदराबाद ने जयदेव को 1.60 करोड़ रुपए में खरीद कर अपने खेमे में शामिल कर लिया.
Jaydev Unadkat will play for #SRH 🙌
— IndianPremierLeague (@IPL) December 19, 2023
He is SOLD to @SunRisers 🧡 for INR 1.6 Crore.#IPLAuction | #IPL
15:51 PM (1 year ago )
IPL Auction 2024 Live: स्टार्क ने कमिंस को छोड़ा पीछे, बने IPL इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी
ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क पर पहली बोली दिल्ली कैपिटल्स ने लगाई. उनकी बेस प्राइस 2 करोड़ रुपए थी. मुंबई और दिल्ली के बीच 9.60 करोड़ रुपए तक की बोली लगाई गई. इसके बाद गुजरात टाइटंस और कोलकाता नाईट राडइर्स ने बोली लगाना शुरू किया.
आखिर में कोलकाता ने स्टार्क को 24.75 करोड़ रुपए में खरीदा. स्टार्क को खरीदने के लिए गुजरात और कोलकाता के बीच लंबी लड़ाई चली. इसके बाद गुजरात ने आखिरी बोली 24.50 करोड़ रुपए की लगाई. लेकिन कोलकाता ने इससे ज्यादा की बोली लगाते हुए स्टार्क को अपनी टीम का हिस्सा बना लिया.
The record created not long back is 𝘽𝙍𝙊𝙆𝙀𝙉! 🤯
— IndianPremierLeague (@IPL) December 19, 2023
Most expensive player of all time 👇
P̶a̶t̶ ̶C̶u̶m̶m̶i̶n̶s̶ Mitchell Starc 😎
Mitchell Starc is SOLD to #KKR for INR 24.75 Crore 💜#IPLAuction | #IPL
15:35 PM (1 year ago )
IPL Auction 2024 Live: शिवम मावी को लखनऊ सुपर जायंट्स ने खरीदा
भारतीय तेज गेंदबाज शिवम मावी की बेस प्राइस 50 लाख रुपए थी. मावी को लखनऊ सुपर जायंट्स ने 6.40 करोड़ में खरीदा. शिवम मावी को खरीदने के लिए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने भी 6.20 करोड़ रुपए तक की बोली लगाई थी. लेकिन आखिर में लखनऊ ने बाजी मारते हुए मावी को अपने खेमे में शामिल कर लिया.
The Lucknow Super Giants get Shivam Mavi!
— IndianPremierLeague (@IPL) December 19, 2023
He is SOLD for INR 6.4 Crore 🔥#IPLAuction | #IPL
15:31 PM (1 year ago )
IPL Auction 2024 Live: उमेश यादव को गुजरात टाइटंस ने खरीदा
भारतीय गेंदबाज उमेश यादव की बेस प्राइस 2 करोड़ रुपए थी. उमेश खरीदने के लिए शुरू में सनराइजर्स हैदराबाद और गुजरात टाइटंस के बीच लड़ाई हुई. इसके बाद दिल्ली कैपिटल्स भी गेम में आई. लेकिन में बाजी गुजरात ने मारी. गुजरात टाइटंस ने उमेश यादव को 5.80 करोड़ रुपए में खरीद कर अपनी टीम का हिस्सा बनाया.
Umesh Yadav is SOLD to Gujarat Titans for INR 5.8 Crore 🙌#IPLAuction | #IPL
— IndianPremierLeague (@IPL) December 19, 2023
15:27 PM (1 year ago )
IPL Auction 2024 Live: अल्जारी जोसेफ को बैंगलोर ने 11.50 करोड़ में खरीदा
वेस्टइंडीज के खिलाड़ी अल्जारी जोसेफ की बेस प्राइस 1 करोड़ रुपए थी. जोसेफ को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 11.50 करोड़ रुपए में खरीदा. जोसेफ को खरीदने के लिए लखनऊ सुपर जायंट्स ने 11.25 करोड़ रुपए तक की बोली लगाई. लेकिन आखिर में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने बाजी मारते हुए अपनी टीम का हिस्सा बनाया.
Alzarri Joseph is ready to Play BOLD with @RCBTweets!#RCB have him for INR 11.5 Crore 🔥🔥#IPLAuction | #IPL
— IndianPremierLeague (@IPL) December 19, 2023
15:25 PM (1 year ago )
IPL Auction 2024 Live: फर्ग्यूसन अनसोल्ड रहे
न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन की बेस प्राइस 2 करोड़ रुपए थी. लेकिन उन्हें कोई खरीदार नहीं मिला. इस तरह फर्ग्यूसन अनसोल्ड रहे.
Time for Set 4⃣ - Capped pacers
— IndianPremierLeague (@IPL) December 19, 2023
Lockie Ferguson is the first bowler from the set with a base price of INR 2 Crore. He is UNSOLD. #IPLAuction | #IPL
15:24 PM (1 year ago )
IPL Auction 2024 Live: कोलकाता ने चेतन साकरिया को खरीदा
भारत के तेज गेंदबाज चेतन साकरिया की बेस प्राइस 50 लाख रुपए थी. साकरिया को कोलकाता नाईट राइडर्स ने बेस प्राइस पर खरीदा.
Chetan Sakaria is SOLD to @KKRiders for INR 50 Lakh 💜#IPLAuction | #IPL
— IndianPremierLeague (@IPL) December 19, 2023
15:22 PM (1 year ago )
IPL Auction 2024 Live: अनसोल्ड रहे जोश इंग्लिश और कुसल मेंडिस
ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर बल्लेबाज जोश इंग्लिश अनसोल्ड रहे. उनकी बेस प्राइस 2 करोड़ रुपए थी.
Australia's Josh Inglis is next with a base price of INR 2 Crore.
— IndianPremierLeague (@IPL) December 19, 2023
He remains UNSOLD. #IPLAuction | #IPL
इसके अलावा श्रीलंकाई खिलाड़ी कुसल मेंडिस को भी कोई खरीददार नहीं मिला. मेंडिस की बेस प्राइस 50 लाख रुपए थी.
Sri Lankan wicketkeeper Kusal Mendis is next.
— IndianPremierLeague (@IPL) December 19, 2023
He is also UNSOLD.#IPLAuction | #IPL
15:20 PM (1 year ago )
IPL Auction 2024 Live: केएस भरत और स्टब्स को कोलकाता नाइट राइडर्स ने खरीदा
भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज केएस भरत की बेस प्राइस 50 लाख रुपए थी. उन्हें कोलकाता नाइट राइडर्स ने खरीदा.
Next up is KS Bharat with a base price of INR 50 Lakh.
— IndianPremierLeague (@IPL) December 19, 2023
The @KKRiders have him for the same amount!#IPLAuction | #IPL
इसके अलावा साउथ अफ्रीका के विकेटकीपर बल्लेबाज ट्रिस्टन स्टब्स की बेस प्राइस 50 लाख रुपए थी. उन्हें दिल्ली कैपिटल्स ने बेस प्राइस में खरीद कर अपनी टीम का हिस्सा बनाया.
Tristan Stubbs is up next.
— IndianPremierLeague (@IPL) December 19, 2023
He is SOLD to Delhi Capitals for INR 50 Lakh 👏#IPLAuction | #IPL
15:17 PM (1 year ago )
IPL Auction 2024 Live: फिलिप साल्ट नहीं मिला खरीददार
अगले राउंड की बोली शुरू हो चुकी है. इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज फिलिप साल्ट पर बोली लग रही है. उनकी बेस प्राइस 1.50 करोड़ रुपए है. लेकिन उन्हें किसी ने नहीं खरीदा. फिलिप साल्ट अनसोल्ड रहे.
Welcome back! It's time for Set 3 - Capped Wicketkeepers.
— IndianPremierLeague (@IPL) December 19, 2023
First player from the set is Philip Salt from England with a base price of INR 1.5 Crore
He remains UNSOLD.#IPLAuction | #IPL
15:13 PM (1 year ago )
IPL Auction 2024 Live: इन चार खिलाड़ियों को नहीं मिला कोई खरीददार
अगर अभी तक की नीलामी पर नजर डालें तो चार खिलाड़ी अनसोल्ड रहे हैं. ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी स्टीव स्मिथ अनसोल्ड रहे. स्मिथ के साथ-साथ मनीष पांडे, करुण नायर और राइली रूसो को भी कोई खरीददार नहीं मिला.
15:07 PM (1 year ago )
IPL Auction 2024 Live: इन खिलाड़ियों को खरीदा गया
वहीं अगर अब तक की नीलामी की बात करीं तो चेन्नई सुपर किंग्स ने 3 खिलाड़ियों को खरीदा है. चेन्नई ने डेरिल मिशेल को 14 करोड़ रुपए, रचिन रवींद्र को 1.80 करोड़ रुपए, वहीं शार्दुल ठाकुर को 4 करोड़ रुपए खर्च कर अपनी टीम का हिस्सा बनाया. सनराइजर्स हैदराबाद ने भी 3 खिलाड़ी खरीदे हैं. हैदराबाद ने पैट कमिंस को 20.50 करोड़ रुपए, ट्रेविस हेड को 6.80 करोड़ रुपए, वहीं वानिंदु हसरंगा को 1.50 करोड़ रुपए की मोटी रकम खर्च कर अपने खेमे में शामिल किया.
पंजाब ने क्रिस वोक्स और हर्षल पटेल को खरीदा. पंजाब ने क्रिस वोक्स को 4.2 करोड़ रुपए और हर्षल 11.75 करोड़ रुपए में खरीदा. वहीं राजस्थान रॉयल्स ने रोवमैन पॉवेल पर दांव खेलते हुए 7.4 करोड़ रुपए में खरीदा. इसके अलावा दिल्ली कैपिटल्स ने हैरी ब्रूक 4 करोड़ रुपए में और मुंबई इंडियंस ने गेराल्ड कोएट्जी को 5 करोड़ रुपए में खरीदकर अपने खेमे में शामिल किया.
14:52 PM (1 year ago )
IPL Auction 2024 Live: क्रिस वोक्स को पंजाब ने 4.20 करोड़ रुपए में खरीदा
इंग्लैंड के ऑलराउंडर खिलाड़ी क्रिस वोक्स की बेस प्राइस 2 करोड़ रुपए थी. वोक्स पर पहली बोली कोलकाता नाईट राइडर्स ने लगाई. लेकिन आखिर में पंजाब किंग्स ने बाजी मारी. पंजाब ने क्रिस वॉक्स को 4.20 करोड़ रुपए में खरीद कर अपने खेमे में शामिल किया.
Chris Woakes is SOLD to Punjab Kings for INR 4.2 Crore!#IPLAuction | #IPL
— IndianPremierLeague (@IPL) December 19, 2023
14:47 PM (1 year ago )
IPL Auction 2024 Live: डेरिल मिशेल को चेन्नई ने खरीदा
न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर डेरिल मिशेल की बेस प्राइस 1 करोड़ रुपए थी. मिशेल पर पहली बोली दिल्ली कैपिटल्स ने लगाई. इसके बाद पंजाब किंग्स ने बोली लगाना शुरू किया. इसके बाद चेन्नई ने बोली लगाना शुरू कर दिया. आखिर में चेन्नई सुपर किंग्स ने बाजी मारते हुए मिशेल को खरीद लिया. चेन्नई ने मिशेल को 14 करोड़ रुपए में खरीद कर अपनी टीम का हिस्सा बनाया.
The @ChennaiIPL enter the bidding war!@PunjabKingsIPL still going strong at the other end 💪
— IndianPremierLeague (@IPL) December 19, 2023
Current bid - INR 14 Crore with #CSK #IPLAuction | #IPL
14:29 PM (1 year ago )
IPL Auction 2024 Live: हर्षल पटेल को पंजाब किंग्स ने खरीदा
भारतीय खिलाड़ी हर्षल पटेल की बेस प्राइस 2 करोड़ रुपए थी. हर्षल पर पहली बोली गुजरात टाइटंस ने लगाई. गुजरात के बाद पंजाब किंग्स भी मैदान में आई. गुजरात और पंजाब के बीच आखिरी तक लड़ाई जारी रही. इसके बाद लखनऊ सुपर जायंट्स ने भी बोली लगाना शुरू कर दिया. लेकिन आखिर में पंजाब किंग्स ने बाजी मार ली. पंजाब ने हर्षल पटेल को 11.75 करोड़ रुपए में खरीद कर अपनी टीम में शामिल किया.
The Punjab Kings have Harshal Patel for a whopping price of INR 11.75 Crore 🔥🔥#IPLAuction | #IPL
— IndianPremierLeague (@IPL) December 19, 2023
14:21 PM (1 year ago )
IPL Auction 2024 Live: गेराल्ड कोएट्जी को मुंबई ने खरीदा
साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज गेराल्ड कोएट्जी की बोली 2 करोड़ से शूरू हुई और चेन्नई सुपर किंग ने पहली बोली लगाई, जिसके बाद मुंबई इंडियंस मैदान में आई. लखनऊ सुपर जायंट्स भी लड़ाई में शामिल हुई. लेकिन आखिर में मुंबई इंडियंस ने बाजी मारी और 5 करोड़ रुपए में खरीदकर अपने खेमे में शामिल कर लिया.
Gerald Coetzee will play for the Mumbai Indians!
— IndianPremierLeague (@IPL) December 19, 2023
He is SOLD for INR 5 Crore 👏👏#IPLAuction | #IPL
14:17 PM (1 year ago )
IPL Auction 2024 Live: पैट कमिंस को सनराइजर्स हैदराबाद ने 20.5 करोड़ में खरीदा
पैट कमिंस इंडियन प्रीमियर लीग की नीलामी के इतिहास में सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए हैं. उन्हें सनराइजर्स हैदराबाद ने 20 करोड़ 50 लाख में खरीदकर अपनी टीम का हिस्सा बनाया.
WOAH 🤯🤯
— IndianPremierLeague (@IPL) December 19, 2023
Pat Cummins is SOLD to Sunrisers Hyderabad 🧡 for a whopping INR 20.5 Crore 🔥🔥
Congratulations to the @SunRisers 🙌#IPLAuction | #IPL
14:08 PM (1 year ago )
IPL Auction 2024 Live: अजमतुल्लाह उमरजई को गुजरात ने खरीदा
अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के आलराउंडर अजमतुल्लाह उमरजई की बोली उनकी बेसप्राइज 50 लाख शुरू हुई और गुजरात टाइटंस ने उन्हें उनकी बेस प्राइस में ही अपने खेमे में शामिल कर लिया.
Azmatullah Omarzai from Afghanistan is next.
— IndianPremierLeague (@IPL) December 19, 2023
He is SOLD to @gujarat_titans for INR 50 Lakh!#IPLAuction | #IPL
14:05 PM (1 year ago )
IPL Auction 2024 Live: चेन्नई सुपर किंग्स को शार्दुल को 4 करोड़ रुपए में खरीदा
शार्दुल ठाकुर की नीलामी उनके बेस प्राइस 2 करोड़ से शुरू हुई और चेन्नई सुपर किंग्स ने शार्दुल पर पहली बोली लगाई. इसके बाद सनराइजर्स हैदराबाद मैदान में आई, लेकिन आखिर मरण चेन्नई सुपर किंग्स ने 4 करोड़ में शार्दुल को खरीदकर अपनी टीम में शामिल किया.
Back to Back winning bids for @ChennaiIPL!
— IndianPremierLeague (@IPL) December 19, 2023
Shardul Thakur returns to #CSK 💛 for INR 4 Crore 💰 #IPLAuction | #IPL
14:02 PM (1 year ago )
IPL Auction 2024 Live: रचिन रवींद्र को दिल्ली ने खरीदा
दूसरे आलराउंडर रचिन रवींद्र की बोली 50 लाख से शुरू हुई, पहली बोली चेन्नई सुपर किंग्स ने उनके बेस प्राइस से शुरू की. उसके बाद दिल्ली कैपिटल्स ने बोली को आगे बढाया. चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बाद पंजाब किंग्स बीच में कूद पड़ी, लेकिन आखिर में चेन्नई सुपर किंग्स ने 1 करोड़ 80 लाख में रचिन रवींद्र को खरीदा.
Rachin Ravindra will play for the Chennai Super Kings!
— IndianPremierLeague (@IPL) December 19, 2023
He is SOLD to #CSK for INR 1.8 Crore 👏👏#IPLAuction | #IPL | @ChennaiIPL
13:58 PM (1 year ago )
IPL Auction 2024 Live: वानिंदु हसरंगा को सनराइजर्स हैदराबाद ने खरीदा
श्रीलंका के वानिंदु हसरंगा की बोली 1 करोड़ 50 लाख से शुरू हुई और सनराइजर्स हैदराबाद ने पहली बोली लगाई, हैदराबाद ने हसरंगा को उनकी बेस प्राइस में टीम में शामिल किया.
We're back with Set 2 which will feature Capped Allrounders!
— IndianPremierLeague (@IPL) December 19, 2023
First player from the set is Wanindu Hasaranga with a base price of INR 1.5 Crore#IPLAuction | #IPL
13:56 PM (1 year ago )
IPL Auction 2024 Live: दूसरे सेट की बोली शुरू
दूसरे सेट में कैप्ड आल-राउंडर की नीलामी शुरू हो गई है.
13:44 PM (1 year ago )
IPL Auction 2024 Live: मनीष पांडे और करुण नायर रहे अनसोल्ड
भारतीय खिलाड़ी करुण नायर और मनीष पांडे को कोई खरीददार नहीं मिला. करुण नायर की बेस प्राइस 50 लाख रुपए थी.
Karun Nair is next and he is UNSOLD.#IPLAuction | #IPL
— IndianPremierLeague (@IPL) December 19, 2023
वहीं मनीष पांडे की बेस प्राइस भी 50 लाख रुपए थी. अब अगले सेट से पहले एक छोटा सा ब्रेक लिया गया है.
Manish Pandey is next with a base price of INR 50 Lakh.
— IndianPremierLeague (@IPL) December 19, 2023
He remains UNSOLD.#IPLAuction | #IPL
13:41 PM (1 year ago )
IPL Auction 2024 Live: सनराइजर्स हैदराबाद ने ट्रेविस हेड को खरीदा
ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ट्रेविस हेड की बेसप्राइस 2 करोड़ रुपए थी. सनराइजर्स हैदराबाद ने हेड पर बोली की शुरुआत की. इसके बाद चेन्नई सुपर किंग्स ने भी हेड दाम लगाया. चेन्नई ने आखिरी बोली 6.60 करोड़ रुपए की लगाई और फिर कीमत नहीं बधाई. लेकिन इसके बाद हेड सनराइजर्स हैदराबाद ने खरीद कर अपने खेमे में शामिल कर लिया. हैदराबाद ने हेड को 6.80 करोड़ रुपए खर्च कर खरीदा.
The current bid now is INR 6.8 Crore💥
— IndianPremierLeague (@IPL) December 19, 2023
....And Travis Head is SOLD to the Sunrisers Hyderabad for INR 6.8 Crore 🧡#IPLAuction | #IPL | @SunRisers
13:33 PM (1 year ago )
IPL Auction 2024 Live: हैरी ब्रूक को दिल्ली ने 4 करोड़ रुपए में खरीदा
हैरी ब्रूक को दिल्ली कैपिटल्स ने 4 करोड़ रुपए में खरीद कर अपनी टीम का हिस्सा बनाया. ब्रूक की बेस प्राइस 2 करोड़ रुपए थी. ब्रूक को राजस्थान रॉयल्स भी खरीदना चाह रही थी. वह आखिर तक बोली में रही, लेकिन 3.80 करोड़ रुपए के बाद उसने दाम नहीं बढ़ाया.
Harry Brook will play for the @DelhiCapitals 🙌
— IndianPremierLeague (@IPL) December 19, 2023
He is SOLD to #DC for INR 4 Crore 🔥#IPLAuction | #IPL
13:29 PM (1 year ago )
IPL Auction 2024 Live: अनसोल्ड रहे राइली रूसो
साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज राइली रूसो अनसोल्ड रहे. उनकी बेस प्राइस 2 करोड़ रुपए थी. अब इंग्लैंड के बल्लेबाज हैरी ब्रूक पर बोली लगाई जा रही है. ब्रूक की बेस प्राइस 2 करोड़ रुपए है.
Next up is Rilee Rossouw and he remains UNSOLD.#IPLAuction | #IPL
— IndianPremierLeague (@IPL) December 19, 2023
13:27 PM (1 year ago )
IPL Auction 2024 Live: रोवमैन पॉवेल को राजस्थान रॉयल्स ने खरीदा
IPL नीलामी की पहली बोली वेस्टइंडीज के खिलाड़ी रोवमैन पॉवेल पर लगी. उन्हें राजस्थान रॉयल्स ने बेस प्राइस से 7 गुना ज्यादा रुपए खर्च कर खरीदा. राजस्थान ने पॉवेल को 7.40 करोड़ रुपए में खरीदा. पॉवेल का बेस प्राइस 1 करोड़ रुपए था.
SOLD! What a start 🙌
— IndianPremierLeague (@IPL) December 19, 2023
Base Price: INR 1 Crore
Final Price: INR 7.4 Crore 🔥🔥
Rovman Powell will play for @rajasthanroyals!#IPLAuction | #IPL
13:22 PM (1 year ago )
IPL Auction 2024 Live: रोवमैन पॉवेल पर लगाई जा रही पहली बोली
बता दें कि पहले सेट में बल्लेबाजों पर बोली लगाई जा रही है. पहली बोली रोवमैन पॉवेल पर लग रही है. पॉवेल की बेस प्राइस 1 करोड़ रुपए है.
Let's GO! 🔨
— IndianPremierLeague (@IPL) December 19, 2023
The first player to go under the hammer in #IPLAuction 2024 is - Rovman Powell. His base price is INR 1 Crore#IPL
13:20 PM (1 year ago )
IPL Auction 2024 Live: IPL नीलामी की शुरुआत हुई
IPL 2024 की मिलामी की शुरुआत हो चुकी है. अरुण कुमार धूमल को संबोधित करने के लिए आमंत्रित किया गया है. सभी फ्रेंचाइजी के लोग कोकाकोला एरिना में पहुंच चुके हैं. अब से कुछ देर बाद पहली बोली लगाई जाएगी.
It's time for LIVE Action 😎
— IndianPremierLeague (@IPL) December 19, 2023
Head to https://t.co/4n69KTSZN3 and follow the latest updates of the #IPLAuction 🔨#IPL pic.twitter.com/xZzTXB137f
13:17 PM (1 year ago )
IPL Auction 2024 Live: गौतम गंभीर के साथ नजर आए ऋषभ पंत
ऋषभ पंत और गौतम गंभीर नीलामी से ठीक पहले एकसाथ नजर आए. गंभीर के साथ-साथ पंत भी दुबई पहुंच चुके हैं. वे दोनों लखनऊ सुपर जायंट्स के चेयरपर्सन संजीव गोयनका के साथ नजर आए. लखनऊ सुपर जायंट्स ने एक्स पर एक तस्वीर साझा की है.
𝘕𝘢𝘺𝘦 𝘳𝘢𝘯𝘨, 𝘱𝘶𝘳𝘢𝘢𝘯𝘦 𝘺𝘢𝘢𝘳 💜❤️💙 pic.twitter.com/FyvXS0ENIx
— Lucknow Super Giants (@LucknowIPL) December 19, 2023
13:16 PM (1 year ago )
IPL Auction 2024 Live: कुछ देर में होगी IPL नीलामी की शुरुआत
इंडियन प्रीमियर लीग 2024 की नीलामी की शुरुआत कुछ देर में होगी. इसके पहले सेट में करुण नायर, मनीष पांडे, हैरी ब्रूक, ट्रेविस हेड, रोवमैन पॉवेल, राइली रूसो और स्टीव स्मिथ मौजूद हैं. इसमें हैरी ब्रूक, ट्रेविस हेड, स्टीव स्मिथ और राइली रूसो की बेस प्राइस 2 करोड़ रुपए है.
13:12 PM (1 year ago )
IPL Auction 2024 Live: चेन्नई सुपर किंग्स के पर्स में हैं 31 करोड़ रुपए
चेन्नई सुपर किंग्स ने भी अपने आधिकारिक X हैंडल पर वेन्यू की फोटो शेयर की है. टीम को नीलामी में कुल 6 खिलाड़ी खरीदने हैं, जिसमें से 3 विदेशी खिलाड़ी भी शामिल हैं. चेन्नई सुपर किंग्स के पर्स में कुल 31.4 करोड़ रुपए है.
Super Six for the D-Day! 👋🏻🦁#iplauction2024 pic.twitter.com/soKdi7ABxW
— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) December 19, 2023
13:05 PM (1 year ago )
IPL Auction 2024 Live: KKR के लिए गौतम गंभीर लेंगे ऑक्शन में हिस्सा
कोलकाता नाईट राइडर्स की तरफ से गौतम गंभीर इस नीलामी में हिस्सा ले सकते हैं. गंभीर दुबई पहुंच चुके हैं. गंभीर की काफी लंबे समय के बाद कोलकाता नाईट राइडर्स में वापसी हुई है. कोलकाता नाईट राइडर्स की टीम को विदेशी तेज गेंदबाज और भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज की आवश्यकता है. कोलकाता नाईट राइडर्स के पर्स में 32.7 करोड़ रुपए हैं.
GG is here! 💜 pic.twitter.com/sypmU4ui9e
— KolkataKnightRiders (@KKRiders) December 19, 2023
12:58 PM (1 year ago )
IPL Auction 2024 Live: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने तय किए टॉप 4 बल्लेबाज
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने नीलामी से ठीक पहले एक अपडेट दिया है. रिपोर्ट्स के अनुसार RCB ने टॉप 4 का बैटिंग ऑर्डर अभी से तय कर लिया है. जिसमें विराट कोहली, फाफ डू प्लेसिस, रजत पाटीदार और ग्लेन मैक्सवेल को शामिल किया है. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के पर्स में कुल 23.25 करोड़ रुपए हैं. इन पैसों से उसे 6 खिलाड़ी खरीदने हैं, जिसमें 3 विदेशी खिलाड़ी भी शामिल है.
The stage is set 🔨🏟️
— Royal Challengers Bangalore (@RCBTweets) December 19, 2023
Let's get down to business 👊#PlayBold #IPLAuction #ನಮ್ಮRCB #BidForBold pic.twitter.com/mpAiSzudCz
12:53 PM (1 year ago )
IPL Auction 2024 Live: IPL ने शेयर किया वीडियो
IPL ने नीलामी से ठीक पहले सोशल मीडिया एक वीडियो शेयर किया है. इसमें दुबई के कोकाकोला एरीना का नजारा नजर आ रहा है. ऑक्शन का आयोजन यहीं होना है. इसकी शुरुआत दोपहर 1:00 बजे से होगी. ऐसा पहली बार है जब ऑक्शन भारत से बाहर आयोजित किया जा रहा है.
Hello and Welcome to the #IPLAuction 2024 👋
— IndianPremierLeague (@IPL) December 19, 2023
We are all ready to rock and roll at the Coca Cola Arena in Dubai 👌
Watch till the end for a glimpse of the magnificent auction arena 😍 pic.twitter.com/QDheLqjxoi
12:49 PM (1 year ago )
IPL Auction 2024 Live: मुंबई को खरीदने है 6 खिलाड़ी जिसमें 2 विदेशी भी शामिल
मुंबई इंडियंस में हार्दिक पांड्या की वापसी हुई है. हार्दिक ने गुजरात टाइटंस का साथ छोड़ दिया है. हार्दिक की वापसी के साथ ही उन्हें टीम की कमान सौंप दी गई है. रोहित शर्मा को कप्तानी के पद से हटा दिया गया है. मुंबई इंडियंस नीलामी में करीब 17.75 करोड़ रुपए खर्च करेगी. उसे 6 खिलाड़ी खरीदने हैं. इसमें 2 विदेशी खिलाड़ी भी शामिल हैं.
12:46 PM (1 year ago )
IPL Auction 2024 Live: नीलामी में कुल 333 खिलाड़ियों पर बोली लगेगी
IPL 2024 की नीलामी में कुल 333 खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं. इसमें 214 भारतीय खिलाड़ी और 119 विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं. नीलामी में अधिकतम 77 खिलाड़ी ही खरीदे जा सकेंगे. इन 77 खिलाड़ियों पर 262.95 करोड़ रुपए खर्च होंगे.