Corona Updates : देश में तेजी से पैर पसार रहा कोरोना, पिछले 24 घंटे में मिले 6 हजार से ज्यादा मामले
बीते 24 घंटे में कोरोना ने 6 हजार का आंकड़ा पार कर लिया है। इसी के साथ देश में कोविड के एक्टिव केस की संख्या अब 28,303 हो गई है।
भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित मामले एक बार फिर तेजी से बढ़ने लगे हैं। महाराष्ट्र समेत देश के कई राज्यों में कोविड की स्पीड बेकाबू होती जा रही है। पिछले चार दिनों में कोरोना का प्रकोप अधिक देखने को मिला है। इसके साथ ही संक्रमण दर में भी इजाफा देखने को मिला है। आपको बता दें कि स्वास्थ्य मंत्रालय ने आज सुबह कोविड का नया अपडेट जारी कर दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 6,050 नए केस सामने आए हैं। कोविड देश के कई हिस्सों में अपने पैर तेजी से पसार रहा है। मरीजों की सख्या बढ़ने से सरकार और जनता दोनों चिंता में हैं।
एक्टिव केस की संख्या में हुई बढ़ोत्तरी
बीते 24 घंटे में कोरोना ने 6 हजार का आंकड़ा पार कर लिया है। इसी के साथ देश में कोविड के एक्टिव केस की संख्या अब 28,303 हो गई है। वहीं गुरुवार 6 अप्रैल को देश में कोरोना के सक्रिय मामले 25,587 थे। 5 अप्रैल देश में 4,435 एक्टिव केस थे। 4 अप्रैल की बात करें तो देश में 3038 सक्रिय केस दर्ज किए गए।
आपको बता दें कि देश में सक्रिय मामले की संख्या 28,303 हो गई है। वहीं देश में 24 घंटे में कोरोना वायरस से 3,329 मरीज ठीक हुए हैं। देश में कोरोना से अब तक 44185858 लोग रिकवर हुए हैं। इसके बाद रिकवरी रेट 98.75 फीसदी पहुंच गया है। बता दें कि पिछले 24 घंटें में कोविड से 13 लोगों की मौत हो गई है।
इन राज्यों में कोरोना अपडेट
पिछले 24 घंटे में देश के कई राज्यों में कोरोना के मामले बढ़े है। देश की राजधानी दिल्ली में 24 घंटे के अंदर 606 नए मामले सामने आए हैं। महाराष्ट्र में कोविड के 803 नए मामले सामने आए हैं। मध्य प्रदेश में 24 घंटे में 26 नए केस मिले हैं और भोपाल में 12 केस मिले हैं। आपको बता दें कि इसी के साथ सक्रिय मामलों की संख्या 90 हो गई है। इसके अलावा छत्तीसगढ़ में कोविड के 102 नए मामले सामने आए हैं।