Corona Virus Update: भारत में पिछले 24 घंटे में कोविड के 2,994 नए केस आए, 9 की मौत

भारत में शनिवार को पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 2,994 नए मामले दर्ज किए गए। वहीं, अब सक्रिय मामले 16,354 हैं।

Saurabh Dwivedi
Saurabh Dwivedi

हाइलाइट

  • विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने कोरोना के बढ़ रहे केस पर टिप्पणी करते हुए कहा, देश में बढ़ रहे कोविड के लिए नया ओमिक्रॉन वैरिएंट XBB.1.16 जिम्मेदार है।

Corona Virus Update: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, भारत में शनिवार को पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 2,994 नए मामले दर्ज किए गए। वहीं, अब सक्रिय मामले 16,354 हैं। भारत का कोविड-19 टैली 4.47 करोड़ है। इसी बीच 9 की मौतों के साथ मरने वालों की संख्या बढ़कर 5,30,876 हो गई है। 

ताजा आंकड़ों के अनुसार, देश में बीते 24 घंटे में कोविड-19 संक्रमण से दिल्ली, कर्नाटक और पंजाब में 2-2 लोगों की, जबकि गुजरात में एक लोगो की मौत हुई है। इसके अलावा, केरल द्वारा कोरोना से जान मरने वाले मरीजों के आंकड़ों को क्रॉसचेक करने के बाद पता चला  मरने वालें लिस्ट में दो और मामले जोड़े गए हैं। 

ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 98.77 प्रतिशत-
स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार, देश में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या संक्रमण के कुल मामलों का 0.04 प्रतिशत है। वहीं, कोविड-19 से स्वस्थ होने वालों की राष्ट्रीय दर 98.77 प्रतिशत दर्ज की गई है। 

कोरोना संक्रमण की दर 2.09 प्रतिशत-
आंकड़ों के अनुसार, संक्रमण की दैनिक दर 2.09 % और साप्ताहिक दर 2.03 % दर्ज की गई है। वहीं, कोविड-19 से बचने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 4,41,71,551 हो गई है। आंकड़ों के अनुसार, राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत देश में अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की 220.66 करोड़ खुराक लगाई जा चुकी हैं।

कल दर्ज हुए थे 3,095 नए केस-
जानकारी के लिए बता दें कि कल शुक्रवार को भारत में कोविड-19 संक्रमण के 3,095 नए केस देखने को मिले थे। जिसके बाद देश में संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 4,47,15,786 हो गई थी। वहीं, उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 15,208 पर पहुंच गई थी।

WHO ने कोविड को लेकर कहीं ये बात -
विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने कोरोना के बढ़ रहे केस पर टिप्पणी करते हुए कहा, देश में बढ़ रहे कोविड के लिए नया ओमिक्रॉन वैरिएंट XBB.1.16 जिम्मेदार है। WHO ने अपनी यह टिप्पणी 27 फरवरी से लेकर 26 मार्च 2023 तक के कोविड आंकड़ों को लेकर पर की है। वैश्विक स्वास्थ्य निकाय ने कहा है कि राहत की बात यह है कि इस दौरान अस्पताल में भर्ती होने या कोरोना से होने वाली मौतों में कोई वृद्धि नहीं देखी जा रही हैं। 

calender
01 April 2023, 02:05 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो