PM मोदी ने केंद्रीय जांच ब्यूरो उद्घाटन कर, बोले- CBI न्याय के लिए ब्रांड के रुप में जाना जाता है

आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार यानी 3 अप्रैल को केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) के डायमंड जुबली समारोह का उद्घाटन किया और शिलांग, पुणे और नागपुर में CBI के नवनिर्मित कार्यालय परिसरों का उद्घाटन कर कहा कि CBI इंसाफ के एक ब्रांड के रूप में CBI हर जुबान पर है।

Sagar Dwivedi
Sagar Dwivedi

हाइलाइट

  • PM मोदी- CBI को और मजबूत किया जा रहा है।
  • पीएम मोदी- न्याय के, इंसाफ के एक ब्रांड के रूप में CBI हर जुबान पर है

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज यानी सोमवार 3 अप्रैल को केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) के डायमंड जुबली समारोह का उद्घाटन किया और शिलांग, पुणे और नागपुर में CBI के नवनिर्मित कार्यालय परिसरों का उद्घाटन किया। पीएम मोदी ने आगे कहा कि 'देश की प्रीमियम इन्वेस्टिगेशन एजेंसी के रूप में 60 वर्ष का सफर आपने (CBI) पूरा किया है। ये 6 दशक निश्चित रूप से अनेक उपलब्धियों के रहे हैं। आज यहां CBI के मामलों से जुड़े सुप्रीम कोर्ट का संग्रह भी जारी किया गया है। ये CBI के बीते वर्षों के सफर को दिखाता है।'

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि 'CBI ने अपने काम से, अपने कौशल से सामान्यजन को एक विश्वास दिया है। आज भी जब किसी को लगता है कि कोई केस असाध्य है तो आवाज उठती है कि मामला CBI को दे देना चाहिए। लोग आंदोलन करते हैं कि केस उनसे लेकर CBI को दे दो। यहां तक कि पंचातय स्तर पर भी कोई मामला आता है तो लोग कहते हैं कि इसे CBI को दे देना चाहिए। न्याय के, इंसाफ के एक ब्रांड के रूप में CBI हर जुबान पर है।'

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि 'कोटि-कोटि भारतीयों ने आने वाले 25 सालों में भारत को विकसित बनाने का संकल्प लिया है और विकसित भारत का निर्माण professional और efficient institutions के बिना संभव नहीं है। इसलिए CBI पर बहुत बड़ी जिम्मेदारी है। अपनी कार्यप्रणाली, कार्यकुशलता और क्षमताओं से सीबीआई ने लोगों में अपने प्रति गहरी आस्था का भाव जगाया है। सत्य, न्याय के ब्रांड के रूप में उभरी है सीबीआई! आम लोगों से इस हद तक आस्था और विश्वास जीतना कोई साधारण बात नहीं है।'

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि पिछले 6 दशक में CBI ने Multi Dimensional और Multi Disciplinary जांच एजेंसी के तौर पर अपनी पहचान बनाई है, आज CBI का दायरा बहुत बड़ा हो चुका है। महानगर से लेकर जंगल तक CBI को दौड़ना पड़ रहा है। मुख्य रूप से CBI की जिम्मेदारी भ्रष्टाचार से देश को मुक्त करने की है। भ्रष्टाचार कोई सामान्य अपराध नहीं होता। भ्रष्टाचार, गरीब से उसका हक छीनता है, अनेक अपराधों को जन्म देता है। भ्रष्टाचार, लोकतंत्र और न्याय के रास्ते में सबसे बड़ा रोड़ा होता है। 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि 'जहां भ्रष्टाचार होता है, वहां युवाओं को उचित अवसर नहीं मिलते। वहां सिर्फ एक विशेष ecosystem ही फलता-फूलता है। भ्रष्टाचार प्रतिभा का सबसे बड़ा दुश्मन होता है और यहीं से भाई-भतीजावाद, परिवारवाद को बल मिलता है। जब भाई-भतीजावाद और परिवारवाद बढ़ता है, तो समाज का, राष्ट्र का सामर्थ्य कम होता है। जब राष्ट्र का सामर्थ्य कम होता है तो विकास प्रभावित होता है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि 'पिछले छह दशकों में, सीबीआई ने 'बहु-आयामी' और 'बहु-अनुशासनात्मक' जांच एजेंसी के रूप में पहचान अर्जित की है। इसका दायरा, आज, बड़े पैमाने पर विस्तृत हो गया है; महानगरों से लेकर जंगलों तक, बैंकों से लेकर वन्यजीव संरक्षण तक, लगभग हर पहलू पर सीबीआई जांच करती रही है. साथ ही, साइबर क्राइम भी इस एजेंसी द्वारा निपटाए जा रहे हैं। साल 2014 के बाद हमारा पहला दायित्व, व्यवस्था में भरोसे को फिर कायम करने का रहा। इसलिए हमने काले धन को लेकर, बेनामी संपत्ति को लेकर मिशन मोड पर एक्शन शुरु किया।'

Topics

calender
03 April 2023, 01:15 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो