कोच्चि में बोले पीएम मोदी- पहले की सरकारों ने हर सेक्टर में घोटाले किए

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को दो दिवसीय दौरे पर केरल पहुंचे। उन्होंने कोच्चि में पहले पैदल रोड शो किया और बाद में गाड़ी में बैठकर लोगों के बीच गए। इस दौरान वे केरल के पारंपरिक परिधान में नजर आए। पीएम का स्वागत करने के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंचे।

हाइलाइट

  • कोच्चि में बोले पीएम मोदी- पहले की सरकारों ने हर सेक्टर में घोटाले किए

PM Modi Kerala Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को दो दिवसीय दौरे पर केरल पहुंचे। उन्होंने कोच्चि में पहले पैदल रोड शो किया और बाद में गाड़ी में बैठकर लोगों के बीच गए। इस दौरान वे केरल के पारंपरिक परिधान में नजर आए। पीएम का स्वागत करने के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंचे। यहां उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा आज हमारा देश अमृतकाल की यात्रा शुरू कर रहा है। युवम के जरिए केरल के युवाओं का ये संकल्प बहुत अहम है। मैं आप सभी को इस भव्य आयोजन के लिए बधाई देता हूं।

पीएम मोदी ने कहा, आज हर कोई ये कह रहा है कि 21वीं सदी भारत की सदी है। भारत वो देश है जिसके पास युवा शक्ति का भरपूर भंडार है। पहले सोच थी की भारत बदलेगा ही नहीं लेकिन अब सोच है कि हमारा ये देश अब पूरी दुनिया को बदल सकता है। उन्होंने आगे कहा, कुछ हफ्ते पहले मैं केरल के एक 99 वर्षीय युवा से मिला। वह एक प्रसिद्ध गांधीवादी श्री वी. पी. अप्पुकुट्टा पोडुवल हैं, जिन्हें पद्म पुरस्कार से सम्मानित किया गया था। हमें केरल की हर प्रतिभा से सीखने को मिलता है। 

पीएम मोदी ने कहा, केरल के लोगों का वैश्विक गतिविधियों के प्रति रुझान अद्भुत है। केरल में होने वाली जी20 की बैठकों के लिए मैं केरल के युवाओं का आभार व्यक्त करता हूं, क्योकिं आपके सहयोग के कारण दुनिया में भारत की छवि बनने में बहुत मदद मिली है।

उन्होंने आगे कहा, पहले की सरकारों ने हर सेक्टर में घोटाले किए वहीं भाजपा की सरकार हर सेक्टर में युवाओं के लिए नए अवसर बना रही है। भाजपा की सरकार ने आत्मनिर्भर भारत अभियान चलाकर युवाओं को नए अवसर दिए हैं। भाजपा की सरकार ने वोकल फॉर लोकल के मंत्र से स्थानीय उत्पादन को बढ़ावा दिया है।

पीएम मोदी ने कहा, आज भाजपा और देश के युवा एक ही वेवलेंथ और विजन साझा करते हैं। हम सुधार लाते हैं और युवा परिणाम लाते हैं। यह सरकार और युवाओं के बीच एक मजबूत साझेदारी है। भाजपा ने इस युग को युवा नेतृत्व वाले विकास का युग बनाया है।

पीएम मोदी ने कहा, केंद्र सरकार की योजनाओं से देश में रोजगार और स्वरोजगार के मौके लगातार बढ़ रहे हैं। इसके अलावा हमारी सरकार युवाओं को परमानेंट सरकारी नौकरी देने के लिए रोजगार मेलों का आयोजन भी कर रही है। जहां-जहां भाजपा की राज्य सरकारें हैं वहां भी युवाओं को सरकारी नौकरी देने का अभियान तेज गति से चल रहा है।

उन्होंने आगे कहा, एक तरफ भाजपा की सरकार देश का निर्यात बढ़ाने के लिए, केरल से पारंपरिक दवाइयां दुनिया में जाए उसके लिए दिन रात मेहनत कर रह हैं। वहीं केरल में कुछ लोग दूसरा ही खेल चला रहे हैं। यहां पर दिन-रात कुछ लोग सोने की तस्करी के लिए मेहनत करते रहते हैं। केरल के युवाओं से कोई सच्चाई छिपी नहीं है। वे जानते हैं कि सत्ता में बैठे कुछ लोग कैसे यहां के युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं।

calender
24 April 2023, 09:05 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो