Rahul Gandhi Defamation Case: राहुल गांधी को 13 अप्रैल तक मिली जमानत, सजा पर सुनवाई 3 मई को होगी

कांग्रेस नेता राहुल गांधी को मानहानि मामले में मिली सजा को चुनौती देने के लिए आज गुजरात की सूरत कोर्ट पहुंचे थे। उनकी याचिका पर सुनवाई के बाद 13 अप्रैल तक जमानत दे दी गई है।

calender

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आज सोमवार को सूरत की सेशन कोर्ट से सोमवार को अर्जी लगाई थी। जिस पर सूरत सत्र न्यायालय ने मामले में सुनवाई की अगली तारीख यानी 13 अप्रैल तक राहुल गांधी की जमानत बढ़ा दी है। मानहानि के मामले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी की सजा को चुनौती देने वाले मामले की अगली सुनवाई 3 मई को सूरत की अदालत में होगी।

गुजरात के सूरत कोर्ट से राहुल गांधी को जमानत मिलने के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट किया है। जिस पर उन्होंने लिखा कि 'ये ‘मित्रकाल’ के विरुद्ध, लोकतंत्र को बचाने की लड़ाई है। इस संघर्ष में, सत्य मेरा अस्त्र है, और सत्य ही मेरा आसरा!'

सूरत की कोर्ट से कांग्रेस नेता राहुल गांधी को जमानत मिल गई है। कोर्ट ने कांग्रेस नेता की जमानत 13 अप्रैल तक बढ़ा दी है। इसी दिन राहुल की जमानत पर सुनवाई होगी। इसके साथ कांग्रेस नेता ने अपनी सजा को भी चुनौती दी है। जिस पर सुनवाई 3 मई को होगी

उनके सूरत रवाना होने से पहले उनके साथ कांग्रेस नेता और उनकी बहन प्रियंका गांधी उनसे मिलने के घर पहुंची थी मिली जानकारी के अनुसार आपको बता दें कि राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू भी उनके साथ कोर्ट गए थे। इस अलावा कांग्रेस के कई बड़े नेता भी राहुल गांधी के साथ कोर्ट गए थे।

क्या है मामला


कांग्रेस नेता राहुल गांधी को अभी कुछ दिन पहले मोदी सरनेम मानहानि मामले में 2 साल की सजा सुनाई गई है। जिसके बाद उनकी संसद सदस्यता से अयोग्य घोषित कर दिया गया। फिर उसके बाद उनको दिया गया सरकारी बाग्ला भी खाली कराने का नोटिस भेज दिया गया था। बता दें कि 2019 में राहुल गांधी ने अपने लोकसभा अभियान के दौरान एक भाषण दिया था। जिसके लिए उन्हें सूरत की अदालत में दोषी ठहराया गया था। First Updated : Monday, 03 April 2023