कैंब्रिज में राहुल के भाषण पर बवाल अनुराग ठाकुर ने किया पलटवार

कैंब्रिज में राहुल के भाषण पर बवाल अनुराग ठाकुर ने किया पलटवार

Jbt Desk
Edited By: Jbt Desk

कल तक कांग्रेस नेता राहुल गांधी अपने नए लुक को लेकर चर्चा में थे। भारत जोड़ो यात्रा के दौरान उन्होंने जो गेटअप रखा था 170 दिनों बाद उन्होंने दाढ़ी और मूंछें ट्रिम कराकर उस गेटअप को बदल डाला और इसी कूल लुक में वो लंदन पहुंचे थे। अब आज उनका कैम्ब्रिज यूनीवर्सिटी में दिया गया भाषण चर्चा में है। जिसमें उन्होंने पीएम मोदी पर जमकर हमला बोला है।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अपने ब्रिटेन के दौरे के दौरान कैंब्रिज यूनिवर्सिटी के बिजनेस स्कूल में छात्रों को संबोधित किया। इस दौरान राहुल गांधी ने देश की मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने पीएम मोदी पर लोकतांत्रिक संस्थाओं को कमजोर करने का आरोप लगाया तो भारत में उनकी जासूसी किए जाने की बात भी कही। हालांकि, इस दौरान एक मौका ऐसा भी आया, जब कांग्रेस नेता ने केंद्र की मोदी सरकार की नीतियों की तारीफ भी की।

अब राहुल के इस भाषण पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने पलटवार करते हुए कहा कि तीन विधानसभा चुनावों के नतीजे बताते हैं कि कांग्रेस का सूपड़ा साफ हो गया है। उन्होंने कहा कि ये नतीजे क्या आयेंगे, उन्हें पता था। अनुराग ठाकुर ने राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा कि पेगासस उनके मोबाइल में नहीं उनके दिलो-दिमाग में बैठा हुआ है। उन्होंने कहा कि पीएम  मोदी के नेतृत्व में दुनियाभर में भारत का मान-सम्मान बढ़ा है। उन्होंने राहुल गांधी को निशाने पर लेते हुए कहा कि इटली की पीएम जॉर्जिया मेलोनी ने क्या कहा, शायद उन्होंने सुना नहीं था।

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag