गधी के दूध से नहाती थी रानी क्लियोपेट्रा, खूबसूरती देख कई राजा प्यार में थे पागल

क्लियोपेट्रा प्राचीन मिस्र की रानी थी. कहा जाता है कि वह दुनिया की सबसे खूबसूरत रानी थी, उसकी खूबसूरती देखकर कई राजा उसके प्यार में पागल थे. वह खुद को खूबसूरत बनाए रखने के लिए पानी की जगह दूध से नहाती थीं. ये दूध एक ऐसे जानवर का था जिसकी आप कल्पना भी नहीं कर सकते. आइए जानते हैं उनके ब्यूटी सीक्रेट्स.

JBT Desk
Edited By: JBT Desk

क्लियोपेट्रा प्राचीन मिस्र की रानी थी. कहा जाता है कि वह दुनिया की सबसे खूबसूरत रानी थी, उसकी खूबसूरती देखकर कई राजा उसके प्यार में पागल थे. वह खुद को खूबसूरत बनाए रखने के लिए पानी की जगह दूध से नहाती थीं. ये दूध एक ऐसे जानवर का था जिसकी आप कल्पना भी नहीं कर सकते. आइए जानते हैं उनके ब्यूटी सीक्रेट्स.

ऐसा कहा जाता है कि क्लियोपेट्रा रोजाना गधी के दूध, शहद और इत्र की कुछ बूंदों से नहाती थी. अपनी त्वचा की देखभाल के लिए वह मोम, जैतून के तेल और पौधों के अर्क से बनी क्रीम का इस्तेमाल करती थीं. क्लियोपेट्रा के मेकअप ने उनके लुक को और भी रॉयल बना दिया. उन्होंने कोहल आईलाइनर, मैलाकाइट आईशैडो और रेड आयरन ऑक्साइड लिप कलर का इस्तेमाल किया. ऐसा कहा जाता है कि उनका पसंदीदा इत्र लोबान, दालचीनी और गुलाब से बनाया जाता था.

क्लियोपेट्रा के होठों पर लगी लिपस्टिक

क्लियोपेट्रा के होठों पर लगी लिपस्टिक उनके बोल्ड फिगर को और निखारती थी. वह अपनी ताकत और सुंदरता का प्रतीक मानी जाती थीं. आइए जानते हैं कैसे बनी थी उनकी लिपस्टिक.

कैसे बनी थी उनकी लिपस्टिक

लिपस्टिक बनाने के लिए प्रयुक्त सामग्री लाल आयरन ऑक्साइड थी. इससे होंठ लाल हो जायेंगे. इसमें मोम, जैतून का तेल, पौधों के अर्क और कोरेलियन को मिलाया गया था. गीला करने के लिए मोम और जैतून के तेल का उपयोग किया जाता था. जबकि पौधों के अर्क का उपयोग स्वाद और रंग के लिए किया जाता था.

ऐसे रखती थीं बालों का ध्यान

क्लियोपेट्रा ने अपने बाल धोने के लिए पानी, जैतून का तेल और देवदार के तेल के मिश्रण का इस्तेमाल किया. कंडीशनिंग मास्क बनाने के लिए वह मेहंदी, कसूरी, मेथी, गुलाब की पंखुड़ियां और एलोवेरा का मिश्रण तैयार करती थीं. उसके बालों को सुखाने के लिए धूप या गर्म पत्थरों का इस्तेमाल किया जाता था.

calender
23 September 2024, 02:38 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो