Astro Tips: क्या पूजा करते समय इन इन बातों का ध्यान रखते हैं आप..

पूजा करते समय हमेशा ध्यान रखें कि आप पूर्व की तरफ मुख करके बैठे हों और अपने लेफ्ट साइड ही घंटा, घूप और राइड साइड शंख, जलपात्र और पूजन सामग्री रखें। इस तरह पूजा करने से पुण्य की प्राप्ति होती है। साथ ही यह भी ध्यान रखें कि जो व्यक्ति पूजा कर रहा हो, उसके माथे पर तिलक होना चाहिए

calender

पूजा करते समय हमेशा ध्यान रखें कि आप पूर्व की तरफ मुख करके बैठे हों और अपने लेफ्ट साइड ही घंटा, घूप और राइड साइड शंख, जलपात्र और पूजन सामग्री रखें। इस तरह पूजा करने से पुण्य की प्राप्ति होती है। साथ ही यह भी ध्यान रखें कि जो व्यक्ति पूजा कर रहा हो, उसके माथे पर तिलक होना चाहिए।

आराध्य को प्रसन्न करने के लिए पूजा -

अपने आराध्य देवी-देवताओं को प्रसन्न करने के लिए हर शख्स पूजापाठ करता है। क्या आपको पता है पूजा के दौरान किन बातों का ध्यान रखना चाहिए।

नियमों का पालन करना जरूरी -

ज्योतिषों का कहना है कि हर देवी-देवता की पूजा का अपना नियम है और उसी के अनुसार पूजा करनी चाहिए।

जमीन पर न रखें चीजें -

जानकारों का कहना है कि पूजा में उपयोग में आने वाली सामग्री को जमीन पर नहीं रखना चाहिए।

फर्श पर ना रखें प्रतिमा -

पूजा करते समय इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि स्नान अथवा पोशाक पहनाने के दौरान प्रतिमा को फर्श पर नहीं रखना चाहिए।

दीपक को भी न रखें फर्श पर -

जानकारों का कहना है कि पूजा के दौरान जलाए जाने वाले दीपक को भी जमीन पर नहीं रखना चाहिए। यह अशुभ होता है।

मंदिर अथवा पूजा स्थल ईशान कोण में -

ज्योतिषियों की यह राय है कि घर में मंदिर अथवा पूजा स्थल ईशान कोण अर्थात उत्तर दिशा में ही होना चाहिए।

आसन के बगैर पूजा नहीं -

मंदिर अथवा पूजा स्थल पर देवी-देवताओं की पूजा में बैठने के दौरान आसन का उपयोग अवश्य करना चाहिए। First Updated : Friday, 30 December 2022